उत्तर रेलवे के लखनऊ मंडल के बाराबंकी जंक्शन स्टेशन पर नॉन इंटरलॉक कार्य के कारण गाड़ियों का मार्ग परिवर्तन किया जाएगा। 08 से 11 जनवरी तक होने वाले इस परिवर्तन के चलते दिल्ली से दरभंगा जाने वाली बिहार संपर्क क्रांति गोरखपुर के बजाय वाराणसी से जाएगी। वहीं कई अन्य ट्रेनों का भी मार्ग और स्टापेज बदलेगा। इसलिए घर से निकलने से पहले अपने ट्रेन का रूट जरूर चेक कर लें।

मार्ग परिवर्तन…

दरभंगा से 08 से 11 जनवरी, 2024 तक चलने वाली 12565 दरभंगा-नई दिल्ली एक्सप्रेस निर्धारित मार्ग छपरा-गोरखपुर-गोण्डा-बाराबंकी-मल्हौर-ऐशबाग-मानकनगर-कानपुर सेन्ट्रल के स्थान पर परिवर्तित मार्ग छपरा-वाराणसी सिटी-वाराणसी-माँ बेल्हा देवी धाम प्रतापगढ़-लखनऊ-मानकनगर-कानपुर सेन्ट्रल के रास्ते चलायी जायेगी। मार्ग परिवर्तन के फलस्वरूप यह गाड़ी सीवान, देवरिया सदर, गोरखपुर, बादशाहनगर, ऐशबाग स्टेशनों पर नही रूकेगी तथा इस गाड़ी का वाराणसी एवं लखनऊ स्टेशनों पर ठहराव प्रदान किया जाएगा।

नई दिल्ली से 08 से 11 जनवरी तक चलने वाली 12566 नई दिल्ली-दरभंगा एक्सप्रेस निर्धारित मार्ग कानपुर सेंट्रल-मानकनगर-ऐशबाग-मल्हौर-बाराबंकी-गोंडा-गोरखपुर-छपरा के स्थान पर परिवर्तित मार्ग कानपुर सेंट्रल-मानकनगर-लखनऊ-मां बेल्हा देवी धाम प्रतापगढ-वाराणसी-वाराणसी सिटी़-छपरा के रास्ते चलाई जाएगी। यह गाड़ी ऐशबाग, बादशाहनगर, गोरखपुर, देवरिया सदर एवं सीवान स्टेशनों पर नहीं रुकेगी तथा इस गाड़ी का लखनऊ एवं वाराणसी स्टेशनों पर ठहराव प्रदान किया जाएगा।

बरौनी से 08 से 11 जनवरी तक चलने वाली 19038 बरौनी-बांद्रा एक्सप्रेस निर्धारित मार्ग गोरखपुर-गोण्डा-बाराबंकी-मल्हौर-ऐशबाग-मानकनगर-कानपुर सेन्ट्रल के स्थान पर परिवर्तित मार्ग गोरखपुर-शाहगंज-जौनपुर-जौनपुर सिटी-सुलतानपुर-लखनऊ-कानपुर सेंट्रल के रास्ते चलाई जाएगी। यह गाड़ी सहजनवा, मगहर, खलीलाबाद, बस्ती, बभनान, स्वामी नारायण छपियां, मसकनवा, मनकापुर, गोण्डा, करनैलगंज, जरवल रोड, बुढ़वल, बाराबंकी, गोमतीनगर, बादशाहनगर, लखनऊ सिटी एवं ऐशबाग स्टेशनों पर नहीं रुकेगी। इस गाड़ी का शाहगंज, जौनपुर, सुलतानपुर, लखनऊ स्टेशनों पर ठहराव प्रदान किया जाएगा।

बांद्रा से 08 से 10 जनवरी तक चलने वाली 19037 बांद्रा-बरौनी एक्सप्रेस निर्धारित मार्ग कानपुर सेन्ट्रल-मानकनगर-ऐशबाग-मल्हौर-बाराबंकी-गोण्डा-गोरखपुर के स्थान पर परिवर्तित मार्ग कानपुर सेन्ट्रल-मानकनगर-लखनऊ-सुलतानपुर-जौनपुर सिटी-जौनपुर-शाहगंज-गोरखपुर के रास्ते चलाई जाएगी। यह गाड़ी ऐशबाग, लखनऊ सिटी, बादशाहनगर, गोमतीनगर, बाराबंकी, बुढ़वल, जरवल रोड, करनैलगंज, गोण्डा, मनकापुर, मसकनवा, स्वामी नारायण छपियां, बभनान, बस्ती, खलीलाबाद, मगहर, सहजनवा स्टेशनों पर नहीं रुकेगी। इस गाड़ी काे लखनऊ, सुलतानपुर, जौनपुर एवं शाहगंज स्टेशनों पर ठहराव प्रदान किया जाएगा।


Discover more from The Voice Of Bihar

Subscribe to get the latest posts to your email.

Adblock Detected!

Our website is made possible by displaying online advertisements to our visitors. Please consider supporting us by whitelisting our website.