Category Archives: Bollywood

बॉलीवुड अभिनेत्री नेहा शर्मा महागठबंधन के कांग्रेस प्रत्याशी अजीत शर्मा और उनकी पत्नी ने किया मतदान

भागलपुर आम निर्वाचन 2024 को लेकर भागलपुर में तकरीबन 3 घंटे के बाद वोटिंग 9% पहुंच गया है, इसी बीच महागठबंधन के प्रत्याशी अजीत शर्मा उनकी पत्नी विवाह शर्मा और बॉलीवुड अभिनेत्री नेहा शर्मा ने भी अपना वोट भागलपुर के कृषि विभाग में डाला।

एक तरफ जहां अभिनेत्री नेहा शर्मा ने अपने पिता के लिए जीत सुनिश्चित की बात कही वही अजीत शर्मा ने कहा जनता सब कुछ जानती है और रिजल्ट भी पॉजिटिव ही आएगा वही नेहा शर्मा की मां विभा शर्मा ने कहा रिजल्ट जनता बताएगी।

बॉलीवुड अभिनेता सलमान खान के घर के बाहर फायरिंग मामले में बड़ी सफलता, तापी नदी में मिली इस्तेमाल की गई बंदूक

बॉलीवुड एक्टर सलमान खान के घर के बाहर गोलीबारी की घटना की पड़ताल कर रही मुंबई पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है। मुंबई पुलिस ने सोमवार को गुजरात के सूरत में तापी नदी में तलाशी अभियान चलाया और सलमान के घर के बाहर फायरिंग में इस्तेमाल की गई बंदूक को बरामद कर लिया है। आपको बता दें कि बीते 14 अप्रैल को अभिनेता सलमान खान के आवास के बाहर फायरिंग की घटना हुई थी। इस घटना में लॉरेंस बिश्नोई ग्रुप का नाम सामने आया है।

दूसरे बंदूक की तलाश जारी

मुंबई क्राइम ब्रांच ने बताया है कि उन्होंने सूरत की तापी नदी से सलमान खान के घर के बाहर फायरिंग में इस्तेमाल की गई बंदूक और कुछ जिंदा कारतूस बरामद किए हैं। हालांकि, पुलिस को अब भी दूसरी बंदूक की तलाश है। सलमान के घर पर गोली चलाने वाले युवकों विक्की गुप्ता और सागर पाल ने पूछताछ के दौरान बताया है कि वो सलमान के घर गोलीबारी को अंजाम देकर मुंबई से सड़क के रास्ते सूरत पहुंचे थे। यहां से वे ट्रेन से भुज की ओर गए जहां यात्रा के दौरान उन्होंने पिस्तौल को एक रेलवे पुल से तापी नदी में फेंक दिया था।

शूटरों के पास दो बंदूकें थीं 

सलमान खान के घर पर फायरिंग करने वाले शूटरों के पास दो बंदूकें थीं और उन्हें 10 राउंड गोलियां चलाने का आदेश दिया गया था। आरोपियों ने पूछताछ में बताया है कि वारदात को अंजाम देने के बाद उन्होंने बंदूक को सूरत की तापी नदी में फेंक दिया था। पुलिस ने फायरिंग करने वाले दोनों आरोपियों को गुजरात के भुज से गिरफ्तार कर लिया था। पकड़े गए दोनो आरोपियों के नाम विकी गुप्ता (24) और सागर पाल (21) हैं। दोनों आरोपी शूटर्स बिहार के मसीही, पश्चिम चंपारण के रहने वाले है। मुंबई क्राइम ब्रांच आरोपी विक्की गुप्ता को अपने साथ सूरत तापी नदी ले गई है। अब तक इस मामले में 10 लोगों के बयान दर्ज किए जा चुके हैं। पुलिस इस मामले में अन्य धाराएं भी जोड़ सकती है।

मुम्बई क्राइम ब्रांच के मुताबिक, शूटर्स को हथियार मुहैया कराने में दो व्यक्ति शामिल हैं। दोनों आरोपी सागर पाल और विक्की गुप्ता ट्रेनिंग के लिए बिहार गए थे। एक हथियार साथ लेकर गए थे। क्राइम ब्रांच शूटर्स को फाइनेंस करने वाले और गन देने वाले दोनों व्यक्ति की तलाश कर रही है। दोनों की पहचान अभी तक नहीं हुई है।

सलमान के घर से बांद्रा के लिए लॉरेंस बिश्नोई के नाम पर बुक की कार, युवक गिरफ्तार

बॉलीवुड एक्टर सलमान खान के घर पर हुई गन फायरिंग की घटना से हर कोई सकते में है। मुंबई पुलिस ने मामले में दो मुख्य आरोपियों को गिरफ्तार किया है। इस घटना का कनेक्शन गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई से बताया जा रहा है। हालांकि, अब इस मामले में एक अजीबो-गरीब घटना देखने को मिली है। उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद के रहने वाले एक युवक ने सलमान खान के घर से बांद्रा पुलिस स्टेशन तक गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई के नाम से कैब बुक की। अब मुंबई पुलिस इस युवक को गिरफ्तार कर लिया है। आइए जानते हैं पूरा मामला।

क्या है पूरा मामला?

मुंबई पुलिस ने जानकारी दी है कि रोहित त्यागी नाम के युवक ने गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई के नाम पर अभिनेता सलमान खान के घर गैलेक्सी अपार्टमेंट से बांद्रा पुलिस स्टेशन तक एक कार बुक की थी। पुलिस द्वारा यूपी के गाजियाबाद के रहने वाले 20 साल के आरोपी रोहित त्यागी को गिरफ्तार किया गया है। पुलिस ने बताया है कि आरोपी को दो दिन के लिए बांद्रा पुलिस की हिरासत में भेज दिया गया है। जानकारी के मुताबिक, युवक ने प्रैंक किया था।

शूटर हो चुके गिरफ्तार

बता दें कि बॉलीवुड के सुपरस्टार सलमान खान के घर गैलेक्सी अपार्टमेंट के बाहर बीते 14 अप्रैल को सुबह 5 बजे के करीब फायरिंग की गई थी।  उनके घर के बाहर 5 राउंड गोलियां चली थीं। । पुलिस ने फायरिंग करने वाले दोनों आरोपियों को गुजरात के भुज से गिरफ्तार कर लिया था। पकड़े गए दोनो आरोपियों के नाम विकी गुप्ता (24) और सागर पाल (21) हैं। दोनों आरोपी शूटर्स बिहार के मसीही, पश्चिम चंपारण के रहने वाले है।

लॉरेंस बिश्नोई के भाई का नाम आ रहा सामने 

सलमान के घर पर फायरिंग के मामले में जेल में बंद गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई के भाई का नाम सामने आ रहा है। एक पोस्ट सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है, जिसमें ये दावा किया जा रहा है कि सलमान के घर पर हमला लॉरेंस विश्नोई के भाई अनमोल विश्नोई ने करवाई है। बता दें कि पिछले साल मार्च में सलमान के ऑफिस में एक ईमेल आया था, जिसमें बिश्नोई गैंग ने उन्हें जान से मारने की धमकी दी थी।

बॉलीवुड अभिनेता पंकज त्रिपाठी पर टूटा दुखों का पहाड़, सड़क हादसे में जीजा की मौत; बहन गंभीर रूप से घायल

मैं अटल हूं फिल्म में मुख्य किरदार निभाने वाले फिल्म अभिनेता पंकज त्रिपाठी के बहनोई राकेश तिवारी की मौत शनिवार की शाम करीब चार बजे धनबाद जिले के निरसा चौक के समीप एनएचटू पर सड़क दुर्घटना में हो गई।

इसमें उनकी बहन सविता तिवारी भी गंभीर रूप से घायल हो गई है। उसका इलाज धनबाद के एसएनएमएमसीएच में चल रहा है। स्थिति गंभीर बनी हुई है। घटना की खबर पाकर पंकज त्रिपाठी मुंबई से कोलकाता एयरपोर्ट उतरकर निजी कार से धनबाद के लिए रवाना हो गए हैं।

ऐसे हुआ हादसा

पंकज त्रिपाठी के बहनोई राजेश तिवारी पत्नी सविता तिवारी के साथ कार संख्या डब्ल्यूबी 44 डी-2899 से बिहार के गोपालगंज से चितरंजन जा रहे थे। वे चितरंजन रेल कारखाना में काम करते थे। निरसा चौक पर एक आटो को बचाने के दौरान उन्होंने नियंत्रण खो दिया और उनकी कार तीन फीट ऊंचे डिवाइडर पर चढ़ गई। कार काफी तेज रफ्तार में थी।

इस दुर्घटना में कार चला रहे राकेश तिवारी व उनकी पत्नी गंभीर रूप से घायल हो गए और हादसे में राजेश को सिर पर गंभीर चोट लगी थी। सूचना पाकर पहुंची निरसा थाने की पुलिस ने स्थानीय लोगों की मदद से दोनों को इलाज के लिए एंबुलेस से धनबाद एसएनएमएमसीएच भेज दिया। जहां राकेश तिवारी की इलाज के दौरान मौत हो गई।

बहन की स्थिति चिंताजनक

वहीं सविता तिवारी की स्थिति चिंताजनक बनी हुई है। इधर बिहार के गोपालगंज जिले के रहने वाले अभिनेता पंकज त्रिपाठी के बहनोई की सड़क दुर्घटना में मौत होने की खबर से क्षेत्र में सनसनी फैल गई। काफी संख्या में उनके समर्थक व कलाकार एसएनएमएमसीएच पहुंच गए हैं। वे लोग पंकज त्रिपाठी के आने का इंतजार कर रहे हैं।

मृतक राजेश के भांजे भी बोकारो से अस्पताल पहुंच गए हैं। जख्मी सविता तिवारी को बेहतर इलाज के लिए कोलकाता ले जाने की तैयारी की जा रही है।

 

बॉलीवुड अभिनेता सलमान खान फायरिंग मामले में बड़ा खुलासा, हमलावारों ने ली थी खास ट्रेनिंग

सलमान खान फायरिंग मामले में दोनों आरोपियों से मुंबई क्राइम ब्रांच की पूछताछ के बाद कई नए खुलासे सामने आ रहे हैं। अब सलमान खान फायरिंग मामले के शूटर्स को लेकर बड़ी अपडेट आई है। क्राइम ब्रांच ने इस मामले में बड़ा खुलासा किया है, जिसे सुन आप भी हैरान होने वाले हैं। क्राइम ब्रांच को पूछताछ में शूटर सागर पाल ने नई जानकारी दी है। हमलावारों ने सलमान खान के घर के बाहर फायरिंग करने पहले खास ट्रेनिंग ली थी। गैलेक्सी अपार्टमेंट के बाहर फायरिंग से पहले शूटर्स ने बिहार में गोली चालने की प्रैक्टिस की थी।

शूटर्स ने ली थी खास ट्रेनिंग

सलमान खान फायरिंग मामले में पूछताछ के बाद क्राइम ब्रांच ने बताया है कि शूटर सागर पाल ने बिहार के पश्चिमी चंपारण जिले में अपने गांव के पास कहीं से बंदूक चलाने की ट्रेनिंग ली थी। जांच में यह भी पता चला है कि आरोपियों ने मुंबई में फायरिंग से 4-5 दिन पहले सलमान खान के पनवेल फार्महाउस की रेकी भी की थी।  हालांकि, फायरिंग की योजना पहले से ही मुंबई में ही तय की गई थी। शुरुआती जांच से साफ है कि उनका मकसद दहशत फैलाना था क्योंकि मुंबई में सलमान के घर पर फायरिंग से ज्यादा मीडिया कवरेज और पब्लिसिटी मिलती।

आरोपियों की 14 दिन की पुलिस हिरासत मांग

आरोपी विक्की गुप्ता के भाई सोनू गुप्ता से भी पूछताछ की जा रही है। सोनू चंडीगढ़ में रहता था। वह मजदूरी करता था और फोन रिकॉर्ड से पता चला है कि विक्की गुप्ता ने 13 अप्रैल की देर रात तक अपने भाई से बात की थी और एक बार नहीं बल्कि कई बार फोन पर बात की थी। दोनों आरोपियों विक्की गुप्ता और सागर पाल को मंगलवार को मुंबई की किला कोर्ट में पेश किया गया और दोनों आरोपी 25 अप्रैल तक पुलिस हिरासत में रहेंगे। पुलिस ने दोनों आरोपियों की 14 दिन की पुलिस हिरासत मांगी।

कैसे गिरफ्तार हुए आरोपी?

पुलिस ने इस मामले में अदालत को बताया कि इसके अंतरराष्ट्रीय संबंध हो सकते हैं और पुलिस इस बात की और जांच करना चाहती है कि आरोपियों को बाइक और अन्य सामान किसने मुहैया कराया था। एक्टर के घर के बाहर खुलेआम फायरिंग के लिए इस्तेमाल किए गए हथियार अभी भी गायब है। पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज की जांच के बाद दो शूटरों की पहचान की और उन्हें गुजरात के भुज से गिरफ्तार कर लिया। दोनों आरोपियों को पकड़ने के लिए भुज पुलिस से मदद ली गई। इन दोनों को भुज से करीब 40 किमी दूर गिरफ्तार किया गया था।

बॉलीवुड अभिनेता सलमान खान के घर पर हुई फायरिंग में सामने आया लॉरेंस बिश्नोई के भाई का नाम

बॉलीवुड के सुपरस्टार सलमान खान को लेकर सुबह-सुबह ऐसी खबर आई थी, जिसने हर किसी को सकते में डाल दिया था। दरअसल, सुबह 5 बजे के करीब भाईजान के घर गैलेक्सी अपार्टमेंट के बाहर फायरिंग की गई थी। 2 हमलवार बाइक पर सवार होकर आए थे और हवा में गोली चलाकर फरार हो गए थे। इस घटना के बाद से ही मुंबई पुलिस मामले की जांच और गोली चलाने वालों की तलाश में जुटी हुई है। इसी बीच अब सलमान खान के घर पर हुई फायरिंग में लॉरेंस बिश्नोई के भाई का नाम सामने आ रहा है।

वायरल पोस्ट में लिखी गई ये बात

इस वक्त  सलमान खान के घर पर हुए हमले को लेकर एक पोस्ट सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है, जिसमें ये दावा किया जा रहा है कि सलमान के घर पर हमला लॉरेंस विश्नोई के भाई अनमोल विश्नोई ने करवाई है। वायरल पोस्ट में लिखा गया है ‘हम अमन चाहते है, जुल्म के खिलाफ फैसला अगर जंग से हो तो जंग ही सही। सलमान खान हमने यह तुम्हें ट्रेलर दिखाने के लिए किया है। ताकि तुम समझ जाओ हमारी ताकत को और हमें मत परखो। यह पहली और आखरी वार्निंग है। इसके बाद गोलियां खाली घर पर नही चलेगी।’

कई बार विश्नोई गैंग दे चुका है धमकी

बता दें पिछले साल मार्च में सलमान के ऑफिस में एक ईमेल आया था, जिसमें विश्नोई गैंग ने उन्हें जान से मारने की धमकी दी थी। ईमेल में कहा गया था कि सलमान ने लॉरेंस बिश्नोई द्वारा एक समाचार चैनल को दिया गया इंटरव्यू देखा होगा और अगर नहीं देखा है तो उन्हें वह देखना चाहिए। अगर खान इस मामले (काला हिरण केस) को बंद करना चाहते हैं, तो उन्हें गोल्डी भाई से आमने-सामने बात करनी चाहिए। इससे पहले भी सलमान खान को इस तरह से कई बार धमकियां दी जा चुकी हैं। वहीं इस बार उनके घर पर हुई फायरिंग ने लोगों को दहला दिया है। सलमान के गैलेक्सी अपार्टमेंट के जिस फर्स्ट फ्लोर की बालकनी पर वह अक्सर ईद के मौके पर फैंस को अपनी झलक दिखाते हैं। ठीक उसी के बगल की दीवार पर लगे AC के पास एक बुलेट फायर का स्पॉट मिला है। इस मामले में फोरेंसिक की टीम जांच कर रही है। फिलहाल मुंबई की बांद्रा पुलिस ने 2 अज्ञात शख्स के खिलाफ आईपीसी की धारा 307 और आर्म्स एक्ट के तहत मामला दर्ज किया। ये मामला सलमान ख़ान की सिक्योरिटी गार्ड के बयान के आधार पर दर्ज किया गया है।

सलमान खान के घर के बाहर फायरिंग, बाइक से आए थे दो शूटर लॉरेंस बिश्नोई गैंग पर शक

बॉलीवुड अभिनेता सलमान खान (Salman Khan) के बांद्रा स्थित गैलेक्सी आपार्टमेंट के बाहर चार राउंड फायरिंग की गई है. यह हवाई फायरिंग सुबह लगभग 4.50 बजे दो अज्ञात लोगों ने की. दोनों शूटर बाइक से आए थे और चार राउंड फायरिंग करने के बाद भाग गए. फिलहाल किसी के घायल होने की सूचना नहीं है. पुलिस ने सलमान खान के आवास पर सुरक्षा बढ़ा दी है.

इस फायरिंग के बाद मुंबई क्राइम ब्रांच के साथ बांद्रा पुलिस की टीम मौके पर पहुंची है. साथ ही फोरेंसिक टीम भी मौके पर जांच के लिए पहुंच गई है. वहीं गैलेक्सी अपार्टमेंट के बाहर सड़क के दोनों तरफ लगे सीसीटीवी फुटेज को पुलिस ने अपने कब्जे में लेकर जांच कर रही है. बताया जा रहा है कि डीसीपी भी मौके पर पहुंचे हैं.

बता दें गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई ने कई बार सलमान खान को जान से मारने की धमकी दे चुका है. हाल ही में लॉरेंस बिश्नोई ने एक्टर-सिंगर गिप्पी ग्रेवाल के कनाडा स्थित आवास पर भी हमला करवाया था. इस हमले के बाद कहा गया था कि सलमान खान के साथ उनके करीबी संबंध हैं, इस वजह से यह हमला किया गया.

पहले मिली थी धमकी
बता दें साल 2023 में भी सलमान के ऑफिस में लॉरेंस बिश्नोई गैंग से एक धमकी भरा ईमेल भेजा गया था. लॉरेंस बिश्नोई की धमकी के बाद मुंबई पुलिस ने सलमान खान की सुरक्षा बढ़ा दी थी. फिलहाल सलमान को अभी वाई प्लस सुरक्षा दी गई है.

दरअसल मोहित गर्ग की आईडी से सलमान खान के ऑफिस में भेजे गए ईमेल में कहा गया था कि ‘तेरे बॉस सलमान खान से गोल्डी भाई (गोल्डी बरार) को बात करनी है. लॉरेंस बिश्नोई का इंटरव्यू तो देख ही लिया होगा, नहीं देखा हो तो बोल देना कि देख लें.’

‘मैटर क्लोज करना है तो बात करवा देना. फेस टू फेस बात करनी हो वो बता देना. अब समय रहते सूचित कर दिया है, अगली बार झटका ही देखने को मिलेगा.’ इसके बाद सलमान खान के मैनेजर प्रशांत गुंजालकर की शिकायत पर मुंबई पुलिस ने गैंगस्टर गोल्डी बरार और लॉरेंस बिश्नोई के खिलाफ IPC की धारा 120 (B), 34 और 506 (2) के तहत मामला दर्ज किया था.

जब अपनी शानदार एक्टिंग से छा गईं स्वरा भास्कर, ये हैं एक्ट्रेस की 5 बेस्ट परफॉर्मेंस

दिल्ली में जन्मी स्वरा भास्कर आज 9 अप्रैल को अपना बर्थडे सेलिब्रेट कर रही हैं।एक्टिंग से ज्यादा स्वरा राजनीतिक बयानबाजी के लिए फेमस रही हैं।

बॉलीवुड एक्ट्रेस स्वरा भास्कर इंडस्ट्री की बेहतरीन अभिनेत्रियों में से एक हैं. उन्होंने फिल्मों में अपने हर किरदार से अपनी काबिलियत साबित की है. आज 9 अप्रैल को स्वरा भास्कर का जन्मदिन है. स्वरा का जन्म 9 अप्रैल 1988 को नई दिल्ली में हुआ है. उनके पिता भारतीय नौसेना में एक अधिकारी थे, जबकि माँ इरा भास्कर JNU में सिनेमा अध्ययन की प्रोफेसर रही हैं. स्वरा ने थिएटर ग्रप ज्वॉइन करने के बाद एक्टिंग में करियर बनाया और सफल रहीं. उन्होंने 2009 में फिल्म ‘मोधोलाल कीप वॉकिंग’ से डेब्यू किया था.बॉलीवुड में अपने 14 साल के करियर में वो कई शानदार फिल्मों का हिस्सा रही हैं. हम उनकी 5 बेस्ट परफॉर्मेंस बता रहे हैं।

रांझणा की बिंदिया
आनंद एल राय की रोमांटिक ड्रामा रांझणा में साउथ स्टार धनुष के साथ स्वरा भास्कर की केमिस्ट्री बेहद पसंद की गई थी. उन्होंने फिल्म में धनुष की बचपन की दोस्त बिंदिया का रोल प्ले किया था. लंबे समय तक लोग स्वरा को बिंदिया के नाम से जानते थे. इस फिल्म ने स्वरा को मेनस्ट्रीम सिनेमा में खास पहचान दिलाई थी।

निल बटे सन्नाटा की चंदा
2017 में आई स्वरा भास्कर की फिल्म निल बटे सन्नाटा एक कॉमेडी-ड्रामा थी. इसमें उन्होंने हाई स्कूल ड्रॉपआउट चंदा सहाय का रोल प्ले किया. चंदा एक कामवाली बाई है जो अपनी बेटी को पढ़ा-लिखाकर काबिल बनाना चाहती है. फिल्म में स्वरा भास्कर ने शानदार एक्टिंग से सबका दिल जीत लिया था. इस फिल्म के लिए स्वरा ने क्रिटिक्स च्वॉइस बेस्ट एक्ट्रेस का फिल्मफेयर अवॉर्ड जीता था।

अनारकली ऑफ आरा
बिहार के छोटे से शहर आरा में की स्टेज डांसर अनारकली बनकर स्वरा जैसे हिट हो गई थीं. उन्होंने इस रोल में जान डाल दी थी. न सिर्फ डांस, एक्टिंग बल्कि अपने साहस से स्वरा ने पर्दे पर जादू कर दिया था.’अनारकली ऑफ आरा’ के लिए स्वरा को बेस्ट एक्ट्रेस क्रिटिक्स च्वाइस के लिए फिल्मफेयर पुरस्कार में नॉमिनेट किया गया था।

तनु वेड्स मनु की पायल
माधवन और कंगना रनौत की फिल्म तनु वेड्स मनु में स्वरा भास्कर ने सपोर्टिंग एक्ट्रेस का रोल प्ले किया था. हालांकि, साइड रोल में भी वो लोगों का ध्यान खींचने में कामयाब रही थीं. आनंद एल राय के डायरेक्शन में स्वरा भास्कर ने पायल बनकर कमाल कर दिखाया था।

वीरे दी वेडिंग की साक्षी
एकता कपूर की ‘वीरे दी वेडिंग’ में स्वरा भास्कर ने एक हाई प्रोफाइल साक्षी सोनी का किरदार निभाया था. ये उनके करियर की पहली बड़े बजट की फिल्म थी. फिल्म में स्वरा का मास्टरबेशन सीन काफी चर्चा में रहा था. इसके लिए उन्हें काफी ट्रोल किया गया था. हालांकि, फिल्म के लिए स्वरा ने सपोर्टिंग रोल में कई नॉमिनेशन भी जीते थे. इस फिल्म ने स्वरा के स्टारडम में बढ़ोत्तरी कर दी थी।

अल्लू अर्जुन के स्वागत में हो जाइए तैयार, इस दिन रिलीज होगा पुष्पा 2 का धमाकेदार टीजर

आज मेकर्स ने अल्लू अर्जुन स्टारर पुष्पा 2 का एक नया पोस्टर रिलीज किया है।

साउथ की ब्लॉकबस्टर फिल्म ‘पुष्पा’

आज भी चर्चा में हैं. साल 2021 में इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस ताबड़तोड़ कमाई की थी. फिलहाल दर्शक इस फिल्म के सीक्वल का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं. फिल्म में दिग्गज एक्टर अल्लू अर्जुन  लीड रोल में हैं. उन्होंने इस फिल्म में अपनी शानदार परफॉर्मेंस के लिए नेशनल अवॉर्ड भी जीता था. आज मेकर्स ने ‘पुष्पा 2’ को लेकर ताजा अपडेट दिया है. जी हां, इंतजार की घड़ियां खत्म होने वाली हैं. जल्द ही पुष्पा 2 का टीज0र रिलीज किया जाएगा. अल्लू अर्जुन के जनम्दिन पर मेकर्स टीजर रिलीज करने की तैयारी में हैं।

इस दिन रिलीज होगा टीजर
अल्लू अर्जुन 8 अप्रैल, 2024 को 42 साल के हो जाएंगे. इसी दिन मेकर्स ‘पुष्पा 2: द रूल'(Pushpa: The Rule) का टीजर रिलीज करने वाले हैं. आज इसकी घोषा कर दी गई है. निर्माता भी फैंस की तरह अल्लू अर्जुन के बर्थडे को लेकर एक्साइटेड हैं. ऐसे में उन्होंने कुछ दिन पहले ही ये खुशखबरी दे डाली है. अपना अपडेट देते हुए, निर्माता फिल्म के आधिकारिक अपडेट के साथ एक ताजा पोस्टर भी शेयर किया है.पोस्टर में पैर में घुंघरू बांधे अल्लू अर्जुन की एक झलक है।

टीजर में हमें पुष्पा 2 की कहानी और अल्लू अर्जुन के नये लुक की पहली झलक देखने को मिलेगी. इस बार एक्टर कुछ अनोखे अवतार में नजर आने वाले हैं. लाल चंदन की तस्करी पर बनी इस फिल्म की कहानी को लेकर भी सस्पेंस बना हुआ है. दर्शक कन्फयूजन में है आखिर पुष्पराज आगे क्या करेगा?

15 अगस्त को होगी रिलीज
‘पुष्पा 2: द रूल’ दुनिया भर में 15 अगस्त 2024 को ग्रैंड रिलीज होने वाली है. पहली फिल्म में रश्मिका मंदाना ने श्रीवल्ली का किरदार निभाया था. वहीं सामंथा रुथ प्रभु एक आइटम सॉन्ग में नजर आई थीं. जयदीप पार्थव, अनुसुइया भारद्वाज और फहाद फासिल ने भी फिल्म में अहम किरदार निभाए थे।