Category Archives: Delhi

दिल्ली में 6 अप्रैल से लगेगा धर्म संसद, विश्व गुरु- भारत के लिए होगा महायज्ञ: अश्विनी चौबे

केंद्रीय पर्यावरण, वन एवं जलवायु परिवर्तन तथा उपभोक्ता मामले, खाद्य एवं सार्वजनिक वितरण राज्यमंत्री अश्विनी कुमार चौबे ने कहा कि दिल्ली में 6 अप्रैल से 10 अप्रैल तक धर्म संसद व विश्व गुरु- भारत तथा विश्व शांति के लिए महायज्ञ होगा।

इसका आयोजन दिल्ली के छत्तरपुर मंदिर परिसर में होगा। देश के विभिन्न राज्यों से संत महात्मा सनातन संस्कृति समागम में आ रहे हैं।

उक्त जानकारी केंद्रीय राज्य मंत्री श्री चौबे ने दिल्ली स्थित अपने सरकारी आवास पर आयोजित प्रेस वार्ता में दी। उन्होंने बताया कि पांच दिवसीय सनातन संस्कृति समागम में पहले दिन धर्म संसद लगेगा। साथ ही 4 दिनों तक पांच तत्वों पर आधारित हवन कुंड में यज्ञ एवं पूजन होगा। कार्यक्रम के पूर्व 11 सौ महिलाएं शोभायात्रा निकालेंगी। साथ ही 6 अप्रैल को भव्य हनुमान चालीसा पाठ का भी आयोजन किया गया। सनातन संस्कृति समागम का आयोजन श्रीराम कर्मभूमि न्यास सिद्धाश्रम बक्सर एवं नमो सद्भावना समिति हैदराबाद के संयुक्त तत्वावधान में होगा।

केंद्रीय राज्यमंत्री श्री चौबे ने बताया कि प्रकृति व संस्कृति के संरक्षण तथा संवर्धन के लिए भी लोक मंथन का भी आयोजन किया गया है। श्री अन्न के प्रति लोगों में जागरूकता आए, इसे ध्यान में रखकर प्रदर्शनी भी लगाई जाएगी। नमो सद्भावना समिति के महासचिव मुरली कृष्ण ने बताया कि कोरोना महामारी से विश्व की रक्षा के लिए 2 साल से विश्व शांति महायज्ञम का आयोजन किया जा रहा था।

भारत ने कोरोना काल में आगे बढ़कर पूरे विश्व की मदद की। इस बार विश्व में शांति समृद्धि के साथ-साथ भारत विश्व गुरु बने इसके लिए यह महायज्ञ हो रहा है। दक्षिण और उत्तर भारत से बड़ी संख्या में प्रकांड विद्वान यज्ञ कराएंगे। इसमें धर्म संसद का आयोजन होगा। 10 हजार से अधिक श्रद्धालु समागम में आएंगे। समागम के संरक्षक केंद्रीय मंत्री श्री चौबे हैं। पत्रकार वार्ता के दौरान विश्व हिंदू परिषद के दिल्ली प्रांत के अध्यक्ष कपिल खन्ना, बाबा नंद मिश्रा जी आदि प्रमुख रूप से उपस्थित थे।

तेजस्वी से CBI की पूछताछ खत्म, मीसा भारती भी ED दफ्तर से निकलीं

दिल्ली: लैंड फॉर जॉब’ घोटाला मामले में सीबीआई के समन पर बिहार के डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव सीबीआई ऑफिस में पूछताछ हुई. सीबीआई के सवालों का सामना करके तेजस्वी यादव केंंद्रीय जांच अन्वेषण ब्यूरो के दफ्तर से बाहर निकल चुके हैं. सीबीआई उनसे रेलवे में जमीन के बदले नौकरी देने के मामले में पूछताछ कर रही थी. सीबीआई आफिस रवाना होने से पहले मीडिया को दिए बयान में तेजस्वी ने कहा कि इस देश में झुकना बहुत आसान है और लड़ना बहुत कठिन है. उन्होंने कहा कि उन्होंने लड़ने का फैसला किया है.

 

वहीं ईडी ने लालू यादव की बड़ी बेटी मीसा भारती से पूछताछ कर चुकी है. लालू यादव की बड़ी लड़की और छोटे बेटे से पूछताछ खत्म हो चुकी है।

लैंड फॉर जॉब स्कैम में लालू प्रसाद यादव और उनके परिवार वालों पर रेलवे में नौकरी दिलाने के बदले जमीन लेने का आरोप है. इस मामले में CBI ने पिछले साल मई में लालू और उनके परिवार के सदस्यों पर भ्रष्टाचार का नया केस दर्ज किया था. CBI ने पिछले साल मई में लालू के अलावा उनकी पत्नी राबड़ी देवी, दो बेटियों मीसा भारती और हेमा यादव समेत लालू के करीबियों और परिजनों के 17 ठिकानों पर छापेमारी की थी. CBI ने इस मामले में पिछले साल मई में लालू प्रसाद यादव, उनकी पत्नी और पूर्व CM राबड़ी देवी, उनकी बेटियों मीसा यादव और हेमा यादव के अलावा नौकरी पाने के बदले में कम कीमत में जमीन देने वाले कुछ अयोग्य उम्मीदवारों समेत 16 लोगों को आरोपी बनाते हुए उनके खिलाफ FIR दर्ज की थी।

राहुल की लोकसभा में अयोग्यता पर नीतीश के करीबी सहयोगी ने कहा- ‘अच्छी मिसाल नहीं’

नई दिल्ली: बिहार (Bihar) के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार(CM Nitish Kumar) के एक करीबी सहयोगी ने राहुल गांधी (Rahul Gandhi) को लोकसभा की सदस्यता से अयोग्य ठहराए जाने पर कड़ा रुख अख्तियार करते हुए कहा इससे ‘‘अच्छी मिसाल कायम नहीं हुई है”.जनता दल (यूनाइटेड) (जद-यू) के वरिष्ठ नेता और वित्त एवं संसदीय कार्य मंत्री विजय कुमार चौधरी ने बिहार विधानसभा परिसर में पत्रकारों से बातचीत में राहुल को लेकर आए अदालत के फैसले के बाद उन्हें आयोग्य ठहराए जाने पर आश्चर्य व्यक्त करते हुए कहा, ‘‘राहुल गांधी की अयोग्यता की खबर सुनकर मैं खुद अचंभित और आश्चर्यचकित हूं तथा बिहार और पूरे देश के लोग क्या महसूस कर रहे होंगे यह भी सभी को पता है.”

उन्होंने कहा, ‘‘इस तरह की प्रकिया आनन-फानन में कैसे अपनायी जा सकती है. कहीं कोई फैसला आता है तो उसकी स्वभाविक प्रक्रिया भी होती है और न्याय स्वभाविक लगना भी चाहिए.”चौधरी ने कहा कि कर्नाटक में किसी पुराने चुनावी भाषण को लेकर एक बड़े राजनेता को गुजरात की एक अदालत द्वारा सजा सुना दिया जाना, अपने आप में स्वभाविक नहीं दिखता है और आज आनन-फानन में लोकसभा की सदस्यता समाप्त कर दिया जाना पूरे देश को चकित कर देने वाली और आश्चर्य में डालने वाली घटना है. यह कोई बेहतर परंपरा या अच्छा संकेत नहीं है.

राष्ट्रीय जनता दल (राजद) अध्यक्ष लालू प्रसाद के बड़े बेटे और बिहार में मंत्री तेजप्रताप यादव ने भी राहुल गांधी की अयोग्यता को लेकर प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए आरोप लगाया कि गांधी को केंद्र में सत्तारूढ़ भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) द्वारा साजिश के तहत फंसाया गया है.

तेज प्रताप ने आरोप लगाया, ‘‘भाजपा इसी तरह से अपने सभी विरोधियों को निशाना बनाती है. मेरा परिवार इसका सबसे बड़ा उदाहरण है.” यादव के पिता लालू प्रसाद एक दशक पहले चारा घोटाला मामले में दोषी करार दिए जाने के बाद अयोग्य घोषित किए गए थे जबकि उनके छोटे भाई एवं बिहार के उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) और केंद्रीय अन्वेषण ब्यूरो (सीबीआई) द्वारा दर्ज मामलों का सामना कर रहे हैं.

देश के पिछड़ा वर्ग से माफी मांगें राहुल : नित्यानंद राय

इस बीच केंद्रीय मंत्री और भाजपा के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष नित्यानंद राय ने एक बयान में कहा कि गांधी को अति पिछड़ा वर्ग (ओबीसी) को नीचा दिखाने वाले अपने बयानों के लिए माफी मांगनी चाहिए, जिसे कांग्रेस द्वारा हमेशा अपमानित किया गया जैसा कि इसके पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष सीताराम केसरी के साथ किया गया था. उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी देश के गौरव हैं, उनके खिलाफ कांग्रेस की जातिवादी मानसिकता गलत है.

 

तेजस्वी यादव की पत्नी को देर रात हॉस्पिटल में एडमिट कराया गया, ईडी की टीम रात 2 बजे लौटी पूछताछ के बाद…

लैंड फॉर जॉब मामले में ईडी के द्वारा शुक्रवार को लालू यादव के परिवार और करीबियों बड़ी कार्रवाई की गयी. राजद के पूर्व विधायक अबृ दोजाना के अलावा तेजस्वी प्रसाद यादव, रागिनी यादव, हेमा यादव, चंदा यादव, अमित कत्याल, नव सरदाना, प्रवीण जैन और अजय कुमार के यहां छापेमारी की गयी. जांच एजेंसी ने पटना, दिल्ली, रांची, मुंबई, यूपी व हरियाणा में ईडी ने एक साथ करीब 25 ठिकानों पर छापेमारी की. बताया जा रहा है कि इस छापेमारी में लालू यादव की बेटियों और तेजस्वी यादव के घर पर 70 लाख कैश, दो किलो सोना और 1900 डॉलर मिले. बरामद सोने में डेढ़ किलो जेवर और 540 ग्राम सोने का सिक्का है।

वहीं छापेमारी के दौरान तेजस्वी यादव की पत्नी की तबीयत बिगड़ गई है. ED की टीम ने लगभग तेजस्वी यादव और उनकी पत्नी से 17 घंटे तक पुछताछ की है. जिसके बाद तेजस्वी की पत्नी की देर रात तबीयत बिगड़ गई. जिसके बाद उनका तबीयत बिगड़ गई. तेजस्वी यादव की पत्नी गर्भवती है. जिसके बाद उनका तबीयत खराब हो गई. गर्भवती अवस्था में इतने देर तक बैठना बहुत मुश्किल होता है।

वही राजद सुप्रीमो ने अपने अपने ट्विटर अकाउंट से ट्वीट कर लिखा कि हमने आपातकाल का काला दौर भी देखा है. हमने वह लड़ाई भी लड़ी थी. आधारहीन प्रतिशोधात्मक मामलों में आज मेरी बेटियों, नन्हें-मुन्ने नातियों और गर्भवती पुत्रवधु को भाजपाई ED ने घंटों से बैठा रखा है. क्या इतने निम्नस्तर पर उतर बीजेपी हमसे राजनीतिक लड़ाई लड़ेंगी? लालू याद लिखा कि संघ और भाजपा के विरुद्ध मेरी वैचारिक लड़ाई रही है और रहेगी. इनके समक्ष मैंने कभी भी घुटने नहीं टेके हैं और मेरे परिवार एवं पार्टी का को भी व्यक्ति आपकी राजनीति के समक्ष नतमस्तक नहीं होगा।

16 घंटे तक ईडी का सामना करने के बाद अब तेजस्वी सीबीआई के सामने होंगे पेश, पूछताछ के लिए बुलाया

NEW DELHI : लालू प्रसाद के गद्दी के दावेदार और बिहार के डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव की परेशानी लगातार बढ़ती जा रही है। जहां बीते शुक्रवार को ईडी ने तेजस्वी के दिल्ली स्थित आवास पर 16 घंटे तक जांच करती रही, वहीं अब तेजस्वी को सीबीआई के सवालों का सामना करना पड़ेगा। डिप्टी सीएम से पूछताछ के लिए जांच एजेंसी ने समन जारी किया है।

बता दें कि रेलवे में नौकरी के बदले जमीन घोटाले पर सीबीआई ने तेजस्वी को पिछले माह 4 फरवरी को भी समन जारी किया था. लेकिन किसी कारण से वह जांच एजेंसी के सामने नहीं पेश हो सके थे। ऐसे में अब सीबीआई ने एक बार फिर से समन जारी किया है। बता दें कि रेलवे में नौकरी के बदले जमीन घोटाले में पिछले कुछ दिनों में सीबीआई ने लालू प्रसाद, राबडड़ी देवी, और मीसा भारती से भी पूछताछ कर चुकी है।

दिल्ली में तेजस्वी यादव से पूछताछ करने पहुंची ED, लालू परिवार पर भी ताबड़तोड़ छापेमारी!

पटना: लालू प्रसाद यादव से जुड़े लैंड फॉर जॉब स्कैम केस में सीबीआई के बाद अब ईडी की टीम एक्शन में है. इसी केस में आज ईडी की टीम ने एक साथ कई राज्यों में छापेमारी की. ईडी की टीम ने दिल्ली, बिहार और हरियाणा में छापेमारी की है. इस छापेमारी से आरजेडी सकते में है, क्योंकि बिहार में डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव के दिल्ली स्थित न्यू फ्रेंड्स कॉलोनी आवास पर भी ईडी की टीम पहुंची है. वहीं दिल्ली में ही लालू प्रसाद यादव की तीन बेटियों के घर पर भी रेड चल रही है।

जमीन के बदले नौकरी मामले में लालू यादव की मुश्किलें बढ़ती जा रही हैं. अभी दो दिन पहले सीबीआई की टीम ने लालू यादव से दिल्ली में पूछताछ की थी. वहीं शुक्रवार को ईडी ने 3 राज्यों में छापेमारी कार्रवाई की है. जानकारी है कि लालू यादव की तीन बेटियों के घर भी रेड की गई है. हेमा, रागिनी और चंदा का घर दिल्ली में है, जिनके घर पर ईडी की टीम मौजूद है।

यह मामला लालू प्रसाद के 2004 से 2009 के बीच रेल मंत्री रहने के दौरान उनके परिवार को तोहफे में जमीन दे कर या जमीन बेचने के बदले में रेलवे में कथित तौर पर ‘ग्रुप-डी’ की नौकरी दिए जाने से संबंधित है. प्राथमिकी में आरोप लगाया गया है कि कुछ लोगों को मुंबई, जबलपुर, कोलकाता, जयपुर और हाजीपुर में स्थित रेलवे के विभिन्न जोन में 2004-2009 के दौरान ग्रुप-डी पदों पर नियुक्त किया गया और इसके बदले में उन लोगों ने या उनके परिवार के सदस्यों ने लालू यादव और एके इंफोसिस्टम्स प्राइवेट लिमिटेड नामक कंपनी के नाम पर अपनी जमीन दी।

मुश्किल में मनीष सिसोदिया, CBI के बाद अब ED ने गिरफ्तार किया

DELHI: इस वक्त की बड़ी खबर राजधानी दिल्ली के सियासी गलियारे से आ रही है। शराब घोटाले से जुड़े मामले में CBI के बाद अब ED ने केजरीवाल सरकार के पूर्व डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया को गिरफ्तार कर लिया है। गुरुवार को 8 घंटे तक पूछताछ करने के बाद ईडी की टीम ने सिसोदिया को गिरफ्तार कर लिया। ईडी पिछले दो दिनों से मनीष सिसोदिया से पूछताछ कर रही थी। सवालों का संतोषजनक जवाब नहीं मिलने के बाद ईडी ने सिसोदिया को अरेस्ट कर लिया है।

सीबीआई ने दिल्ली के पूर्व डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया को बीते 26 फरवरी को गिरफ्तार किया था। दिल्ली की अदालत ने सोमवार को सिसोदिया को 20 मार्च तक न्यायिक हिरासत में भेज दिया था। सीबीआई मामले में मनीष सिसोदिया की बेल पर शुक्रवार को सुनवाई भी होनी है। इसी बीच ईडी ने सिसोदिया से पूछताछ के लिए कोर्ट से अनुमतिलेकर मंगलवार को ईडी के अधिकारी धन शोधन रोकथाम कानून के तहत सिसोदिया का बयान दर्ज करने के लिए तिहाड़ जेल पहुंचे थे।

बीते 7 मार्च को ईडी ने सिसोदिया से करीब 6 घंटे तक पूछताछ की थी। बुधवार को होली के कारण सिसोदिया से किसी तरह की पूछताछ नहीं हुई लेकिन गुरुवार को एक बार फिर ईडी की टीम जेल पहुंची और करीब 8 घंटों तक मनीष सिसोदिया से सवाल किए। इस दौरान सिसोदिया ने संतोषजनक जवाब नहीं दिए, जिसके बाद उन्हें अरेस्ट कर लिया गया।

वहीं ईडी द्वारा मनीष सिसोदिया को गिरफ्तार करने पर दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल ने बीजेपी पर जोरदार हमला बोला है। अरविंद केजरीवाल ने ट्वीट किया कि, ‘मनीष को पहले CBI ने गिरफ़्तार किया.CBI को कोई सबूत नहीं मिला, रेड में कोई पैसा नहीं मिला.कल बेल पर सुनवाई है.कल मनीष छूट जाते.तो आज ED ने गिरफ़्तार कर लिया.इनका एक ही मक़सद है.. मनीष को हर हालत में अंदर रखना.रोज़ नये फ़र्ज़ी मामले बनाकर.जनता देख रही है.जनता जवाब देगी’।

सतीश कौशिक की पोस्टमार्टम रिपोर्ट आई सामने, जानें क्या बताया गया मौत का कारण

सतीश कौशिक की पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट सामने आई है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट से खुलासा हुआ है कि बॉलीवुड एक्टर-डायरेक्टर की मौत कार्डियक अटैक के कारण हुई है। सूत्रों के अनुसार, प्रारंभिक पोस्टमार्टम रिपोर्ट के अनुसार शरीर पर चोट के कोई निशान नहीं मिले हैं।

सूत्रों ने कहा, “सतीश कौशिक की मौत के कारण कार्डिएक अरेस्ट है। शरीर पर कोई चोट के निशान नहीं मिले हैं। उनके शरीर में अल्कोहल की मात्रा भी नहीं पाई गई है। ब्लड और विसरा सैंपल संरक्षित किए गए हैं और जांच के लिए भेजे गए हैं।”

दिल्ली पुलिस यह पता लगाने के लिए भी नियमित जांच पड़ताल में जुटी है कि सतीश कौशिक की मौत रहस्यमय परिस्थितियों में या अप्राकृतिक कारणों से हुई थी? बता दें कि सतीश कौशिक का 66 साल की उम्र में बुधवार देर रात निधन हो गया। पुलिस मामले में CrPC की धारा 174 के तहत कार्रवाई में जुटी है।

मुंबई में किया जाएगा अंतिम संस्कार

बता दें कि दिल्ली के दीन दयाल अस्पताल में पोस्टमार्टम के बाद सतीश कौशिक का शव परिजनों को सौंप दिया गया है। सूत्रों ने बताया कि दिवंगत एक्टर के पार्थिव शरीर को एयर एंबुलेंस के जरिए अंतिम संस्कार के लिए मुंबई लाया जाएगा।

बताया जा रहा है कि सतीश कौशिक बुधवार को दिल्ली में एक दोस्त के घर होली मनाने आए थे। देर रात उनकी तबीयत बिगड़ गई थी। इसके बाद उन्हें अस्पताल ले जाया गया जहां उनकी मौत की पुष्टि हुई। 13 अप्रैल, 1956 को हरियाणा के महेंद्रगढ़ में जन्मे सतीश कला के प्रति गहरे प्रेम के साथ बड़े हुए। उन्होंने 1972 में किरोड़ीमल कॉलेज, दिल्ली से स्नातक की उपाधि प्राप्त की और भारतीय फिल्म और टेलीविजन संस्थान के साथ राष्ट्रीय नाट्य विद्यालय के पूर्व छात्र थे।

बहुमुखी प्रतिभा के धनी थे सतीश कौशिक

सतीश कौशिक एक बहुमुखी अभिनेता, लेखक, निर्देशक और निर्माता थे। उन्होंने अपनी दमदार एक्टिंग और कॉमिक सेंस के जरिए बॉलीवुड में अलग पहचान बनाई। उन्होंने 1980 और 1990 के दशक में ‘मिस्टर इंडिया’, ‘साजन चले ससुराल’ और ‘जुदाई’ जैसी लोकप्रिय फिल्मों में अपने काम के लिए पहचान हासिल की।

उन्हें एक लेखक और निर्देशक के रूप में उनके काम के लिए भी जाना जाता था, उन्होंने ‘रूप की रानी चोरों का राजा’, ‘हम आपके दिल में रहते हैं’, तेरे नाम, तेरे संग जैसी फिल्मों का निर्देशन किया था।

बड़ी खबर: मीसा भारती के आवास पहुंची CBI की टीम, दिल्ली में लालू से करेगी पूछताछ

DELHI: इस वक्त की बड़ी खबर राजधानी दिल्ली से आ रही है, जहां आरजेडी सुप्रीमो लालू प्रसाद और उनकी बेटी मीसा भारती से पूछताछ करने के लिए सीबीआई की टीम मीसा भारती के दिल्ली स्थित आवास पर पहुंती है। सीबीआई की टीम के पहुंचने के बाद मीसा भारती के घर के बाहर सुरक्षा बढ़ा दी गई है। बता दें कि सोमवार को सीबीआई की टीम ने पूर्व सीएम राबड़ी देवी से घंटों पूछताछ की थी। जमीन के बदले नौकरी देने के मामले में सीबीआई की टीम राबड़ी देवी से पूछताछ करने के बाद लालू और उनकी बेटी मीसा भारती से आज पूछताछ करेगी।

मनीष सिसोदिया और सत्येंद्र जैन ने दिल्ली सरकार से दिया इस्तीफा, मुख्यमंत्री केजरीवाल ने किए मंजूर

दिल्ली सरकार के दो मंत्री मनीष सिसोदिया और स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन ने इस्तीफा दे दिया है। आम आदमी पार्टी संयोजक और दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने दोनों के इस्तीफ मंजूर कर लिए हैं।

मनीष सिसोदिया आबकारी घोटाले में फंसे हुए हैं, वहीं सत्येंद्र जैन पर मनी लॉन्ड्रिंग का आरोप है। जैन को प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने बीते साल 30 मई को गिरफ्तार किया था। तब से वे तिहाड़ जेल में हैं। जैन बिना विभाग के मंत्री पद पर थे।

सरकार में सिसोदिया की हैसियत नंबर दो की रही

मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने सत्येंद्र जैन की गिरफ्तारी के बाद उनके सभी विभाग मनीष सिसोदिया को सौंप दिए थे। सिसोदिया के पास इस समय 18 मंत्रालयों को संभालने की जिम्मेदारी थी। मुख्यमंत्री केजरीवाल के बाद वही पार्टी और सरकार में दूसरे सबसे प्रभावशाली मंत्री थे।

नहीं बनेगा कोई नया मंत्री: सूत्र

सूत्रों का दावा है कि दिल्ली सरकार में कोई नया मंत्री नहीं बनाया जाएगा। मनीष सिसोदिया के पास रहे कुछ विभाग राजकुमार आनंद और कुछ विभाग कैलाश गहलोत को दिए जाएंगे। गहलोत सरकार में सड़क और पर्यावरण मंत्री हैं। वहीं राजकुमार आनंद समाज कल्याण मंत्री हैं।

जानिए क्यों गिरफ्तार हुए थे सत्येंद्र जैन?

प्रवर्तन निदेशालय ने 30 मई को सत्येंद्र जैन को स्वास्थ्य मंत्री रहते हुए गिरफ्तार किया था। ईडी अब तक उनकी 4.81 करोड़ की संपत्ति जब्त कर चुकी है। जांच में सामने आया था कि 2015-16 के दौरान जब सत्येंद्र जैन लोक सेवक थे, तब उन पर अधिकारों के दुरुपयोग के कई आरोप लगे थे। वहीं जैन परिवार के लोग कुछ ऐसी फर्मों से जुड़े थे, जो PMLA यानी मनी लॉन्ड्रिंग के तहत जांच के दायरे में हैं। सत्येंद्र जैन ने बेटी सौम्या को मोहल्ला क्लीनिक का सलाहकार नियुक्त कर दिया था। इसके बाद मामले की जांच सीबीआई को दी गई थी।

सोमवार को गिरफ्तार हुए मनीष सिसोदिया

सोमवार यानी 27 फरवरी को शराब नीति मामले में 8 घंटे की पूछताछ के बाद गिरफ्तार कर लिया था। इसके बाद कोर्ट में पेश किया गया, जहां से 5 दिन की रिमांड पर भेज दिया गया।

सुप्रीम कोर्ट ने केस में दखल देने से किया इंकार

गिरफ्तारी के खिलाफ मनीष सिसोदिया सुप्रीम कोर्ट मंगलवार को पहुंचे। लेकिन राहत नहीं मिली। चीफ जस्टिस डीवाई चंद्रचूड़ ने उन्हें परंपरा निभाने की सलाह दी है। साथ ही इस केस में दखल देने से भी इंकार कर दिया।

सीजेआई ने पूछा कि आप यहां क्यों आए? पहले आप को हाईकोर्ट जाना चाहिए। जमानत वहीं से लीजिए। आम आदमी पार्टी की तरफ से कहा गया है कि वे मनीष सिसोदिया की गिरफ्तारी के विरोध में हाईकोर्ट का रुख करेंगे।

Adani Group ने निवेशकों को दिया भरोसा, कहा – हमारे पास कर्जों को चुकाने के लिए ‘पर्याप्त पैसा’ उपलब्ध

नई दिल्ली: अडाणी ग्रुप (Adani Group) का एशिया रोड शो (Asia Road Show) 27 फरवरी से शुरू हो चुका है. BQ PRIME की रिपोर्ट के अनुसार, यह रोड शो कल यानी सोमवार को सिंगापुर (Singapore) में आयोजित हुआ. इस दौरान रोड शो में भाग लेने वाले निवेशकों को अडाणी ग्रुप के अधिकारियों ने आश्वस्त किया है. एशिया रोड शो (Adani Asia Road Show) के पहले दिन वहां मौजूद लोगों के अनुसार, अडाणी ग्रुप के अधिकारियों ने आने वाले सालों में अपने दायित्वों और कंपनी की क्षमताओं पर पूरा जोर दिया है।

इस शो के दौरान अडाणी ग्रुप के अधिकारियों ने निवेशकों को बताया कि अगले तीन साल तक मैच्योर होने वाले कर्जों को चुकाने के लिए हमारे पास पर्याप्त पैसा उपलब्ध है. इतना ही नहीं, अडाणी ग्रुप के पास 800 मिलियन डॉलर की क्रेडिट फैसिलिटी (Credit Facility) भी मौजूद है।

आपको बता दें कि निवेशकों की तरफ से अडाणी ग्रुप के एशिया रोड शो (Adani Asia Road Show) को शानदार रिस्पॉन्स मिल रहा है. अडाणी ग्रुप के अधिकारियों की यह प्राइवेट थी. इसलिए इस बैठक में मौजूद लोगों ने नाम न छापने की शर्त पर ब्लूमबर्ग को ये जानकारी दी है. हालांकि, जब ब्लूमबर्ग की ओर से इस मुद्दे को लेकर अडाणी ग्रुप से संपर्क किया गया तो उनकी ओर से फिलहाल कोई टिप्पणी नहीं की गई है।

CBI की रिमांड में मनीष सिसोदिया को SC से राहत नहीं, CJI बोले- परंपरा निभाइए, जमानत के लिए पहले HC जाइए

दिल्ली आबकारी घोटाला केस (Delhi Liquor Scam) में गिरफ्तार उप मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया को सुप्रीम कोर्ट से राहत नहीं मिली है। मंगलवार को चीफ जस्टिस (CJI) डीवाई चंद्रचूड़ ने उन्हें परंपरा निभाने की सलाह दी है। साथ ही इस केस में दखल देने से भी इंकार कर दिया।

सीजेआई ने पूछा कि आप यहां क्यों आए? पहले आप को हाईकोर्ट जाना चाहिए। जमानत वहीं से लीजिए। आम आदमी पार्टी की तरफ से कहा गया है कि वे मनीष सिसोदिया की गिरफ्तारी के विरोध में हाईकोर्ट का रुख करेंगे।

5 दिन की रिमांड पर हैं सिसोदिया

आबकारी घोटाले में मनीष सिसोदिया राउज एवेन्यू कोर्ट के आदेश पर सोमवार से 5 दिन के लिए रिमांड पर हैं। उनकी गिरफ्तारी के विरोध में कांग्रेस नेता और वरिष्ठ वकील अभिषेक मनु सिंघवी ने सुप्रीम कोर्ट में याचिका लगाई थी। जिस पर सुनवाई के लिए सुप्रीम कोर्ट राजी हो गया था।

यह अच्छी परंपरा नहीं है

मामले की सुनवाई सीजेआई डीवाई चंद्रचूड़ और जस्टिस पीएस नरसिम्हा की बेंच में हुई। सीजेआई ने कहा, ‘आपको हाईकोर्ट में जाना चाहिए था। सीधे सुप्रीम कोर्ट से जमानत क्यों मांग रहे हैं। आप अनुच्छेद 32 के तहत यहां क्यों आए, यह अच्छी और स्वस्थ्य परंपरा नहीं है।

सिंघवी ने मांगा समय, मगर सीजेआई का इंकार

इस पर वरिष्ठ वकील ने अदालत से बोलने के लिए तीन मिनट का समय मांगा। लेकिन सीजेआई ने सुनवाई करने से इंकार कर दिया। उन्होंने कहा कि आप जो भी कहना चाह रहे हैं, वह हाईकोर्ट को कहिए। हम नहीं सुनेंगे। जस्टिस नरसिम्हा ने कहा कि मामला दिल्ली का है। इसका मतलब यह नहीं कि आप सीधे सुप्रीम कोर्ट आ जाएं।

8 घंटे की पूछताछ के बाद सिसोदिया हुए थे गिरफ्तार

सीबीआई मनीष सिसोदिया से पूछताछ कर रही है। सोमवार को शराब नीति मामले में सीबीआई ने 8 घंटे की पूछताछ के बाद गिरफ्तार कर लिया था। इसके बाद कोर्ट में पेश किया गया, जहां से 5 दिन की रिमांड पर भेज दिया गया।

केजरीवाल कैबिनेट का अभी नहीं होगा विस्तार, सिसोदिया का विभाग संभालेंगे कैलाश गहलोत और राजकुमार आनंद

नई दिल्ली: दिल्ली सरकार के सामने इन दिनों बड़ी चुनौती है. मनी लॉन्ड्रिंग केस में पहले सत्येंद्र जैन और अब आबकारी केस में मनीष सिसोदिया की गिरफ्तारी से हड़कंप मचा हुआ है. जैन जहां 9 महीने से जेल में बंद हैं. वहीं, सिसोदिया को 4 मार्च तक सीबीआई की रिमांड पर भेजा गया है. मंगलवार को मनीष सिसोदिया और सत्येंद्र जैन ने दिल्ली कैबिनेट से इस्तीफा भी दे दिया. सीएम अरविंद केजरीवाल ने दोनों का इस्तीफा स्वीकार कर लिया है. सूत्रों की मानें तो मनीष सिसोदिया के विभाग कैलाश गहलोत और राजकुमार आनंद को दिए जाएंगे. दिल्ली में अभी कोई नया मंत्री नहीं बनेगा।

अरविंद केजरीवाल के बाद AAP में नंबर 2 नेता हैं सिसोदिया

दरअसल, सीएम अरविंद केजरीवाल के बाद आम आदमी पार्टी में मनीष सिसोदिया ही सबसे बड़े नेता है. फरवरी 2020 में मुख्यमंत्री केजरीवाल के अपने बाकी विभाग छोड़ दिए थे. इसके बाद सिसोदिया इन विभागों को भी देख रहे थे. सिसोदिया के पास दिल्ली सरकार के कुल 33 में से 18 विभाग हैं. उनके पास शिक्षा, लोक निर्माण, वित्त, आबकारी, ऊर्जा, जल, स्वास्थ्य जैसे सबसे अहम विभाग थे।

सत्येंद्र जैन के विभाग की जिम्मेदारी भी थी सिसोदिया के पास

सत्येंद्र जैन पहले से तिहाड़ जेल में हैं. सिसोदिया अपने विभागों के साथ ही सत्येंद्र जैन के विभागों का काम भी देख रहे थे. ऐसे में सिसोदिया की गिरफ्तारी और इस्तीफे के बाद आप सरकार के सामने दिक्कत यही है कि उनका काम कौन संभालेगा? क्या पार्टी कुछ पुराने चेहरों पर भरोसा जताएगी या नए चेहरों को मौका देगी?

किन धाराओं में हुई मनीष सिसोदिया की गिरफ्तारी, कितनी हो सकती है सजा

Manish Sisodia News: सीबीआई ने शराब घोटाला मामले में डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया को शाम 7:15 बजे अरेस्ट कर लिया. उन्हें आईपीसी की धारा 120-B (आपराधिक साजिश), 477-A (धोखाधड़ी करने का इरादा) और भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम की धारा-7 के तहत गिरफ्तार किया गया है. जानिए इन धाराओं में कितनी सजा का प्रावधान है.

सीबीआई ने शराब घोटाला मामले में दिल्ली के डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया से 8 घंटे की लंबी पूछताछ की. इसके बाद शाम 7:15 बजे अरेस्ट कर लिया. उन्हें आईपीसी (Indian Penal Code) की धारा 120-B (आपराधिक साजिश), 477-A (धोखाधड़ी करने का इरादा) और भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम की धारा-7 के तहत गिरफ्तार किया गया है.

 

इन धाराओं में कितनी सजा का प्रावधान

धारा 120-B के तहत छह महीने से अधिक की कैद या जुर्माना या दोनों से दंडित करने का प्रावधान, भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम की धारा-7 में अधिकतम पांच साल और कम से कम 6 महीने की कैद और जुर्माने का प्रावधान और आईपीसी की धारा 477-A में 7 साल की कैद या जुर्माने या दोनों से दंडित करने का प्रावधान है. इसमें कहा गया है कि अगर कोई लोकसेवक पद पर रहते हुए वैध पारिश्रमिक के अलावा कोई परितोषण या इनाम लेता है तो इसके तहत दंडनीय होगा.

इन पर सिसोदिया कोई जवाब नहीं दे सके

सूत्रों का कहना है कि सीबीआई ने घोटाला मामले में पूछताछ के दौरान उनके खिलाफ कई सबूत रखे. इसमें कुछ दस्तावेज और डिजिटल एविडेंस (Digital Evidence) थे. इन पर सिसोदिया कोई जवाब नहीं दे सके. इतना ही नहीं सीबीआई ने मनीष सिसोदिया को सबूतों को नष्ट करने का भी आरोपी पाया है. इसमें उनकी मिलीभगत सामने आई है.

 

दिल्ली के डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया को सीबीआई ने किया गिरफ्तार, शराब मामले में बड़ी कार्रवाई

दिल्ली के मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया हुए गिरफ्तार : सीबीआई ने कहा-पूछताछ में नहीं किया सहयोग ● सबूतों पर आधारित सवालों के जवाब नहीं दिए ● उपमुख्यमंत्री बोले, जेल जाने से कोई डर नहीं ● केंद्रीय जांच एजेंसी आज अदालत में पेश करेगी

शराब नीति से जुड़े कथित भ्रष्टाचार मामले में सीबीआई ने रविवार रात दिल्ली के उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया को गिरफ्तार कर लिया। इससे पहले उनसे करीब आठ घंटे तक पूछताछ की गई। अधिकारियों का दावा है कि सिसोदिया सवालों पर टालमटोल कर जांच में सहयोग नहीं कर रहे हैं। रातभर सीबीआई मुख्यालय में रखने के बाद सोमवार सुबह उनका मेडिकल होगा। इसके बाद कोर्ट में पेश किया जाएगा।

जवाब नहीं मिला सीबीआई ने पूछताछ के दौरान 17 अक्तूबर 2022 को सिसोदिया से पूछे गए उन सवालों को एक बार फिर पूछा, जिनके आधार पर पूरे मामले में उनकी भूमिका जांच एजेंसी को संदिग्ध लग रही थी। जांच एजेंसी का कहना है कि पिछली पूछताछ के दौरान सिसोदिया द्वारा टाले गए विभिन्न प्रश्नों का उत्तर नहीं मिला।

डिजिटल सबूत पर पूछे सवाल सूत्रों ने कहा, सीबीआई ने सिसोदिया से कई सवाल डिजिटल सबूत को आधार बनाकर पूछे। मसलन, जो प्रावधान आबकारी नीति में जोड़े गए वह पहले ड्राफ्ट में शामिल नहीं थे। इन्हें बाद में अनुचित लाभ और कमीशन की वजह से जोड़ा गया। कई सबूत सिसोदिया को दिखाए गए और उनके बारे में पूछा गया तो सिसोदिया जवाब नहीं दे पाए।