Category Archives: Begusarai

बेकाबू वाहन ने 2 सगी बहनों को कुचला, मौत के बाद आक्रोशित लोगों ने किया सड़क जाम

बिहार के बेगूसराय में पिकअप वैन से कुचलकर दो सगी बहनों की मौत गई। इस घटना के बाद गुस्साए लोगों ने शव को एनएच 31 पर रखकर हंगामा किया है। घटना की सुचना के बाद पहुंची पुलिस ने लोगों को समझा-बुझाकर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। जबकि घंटों सड़क जाम रहने से दोनों ओर गाड़ियों की लम्बी लंबी कतारें लगी रही। इस वजह से लोगों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ा। यह मामला लाखो सहायक थाना क्षेत्र का बताया जा रहा है।

मिली जानकारी के अनुसार दोनों बहनें मॉर्निंग वॉक के लिए आई थी, उसी दौरान किसी अज्ञात वाहन ने दोनों को ठोकर मार दिया। जिसमें मौके पर ही मौत हो गई। दोनों मृतक बच्चियों की पहचान लाखों पचपन टोल के रहने वाले मनीष कुमार की पुत्री रूही कुमारी और रुचि कुमारी के रूप में की गई है। इस संबंध में परिजन दिनेश कुमार ने बताया कि अज्ञात पिकअप वैन से कुचलकर दोनों की मौत हो गई। इस घटना के बाद लोगों ने लगभग दो घंटे तक सड़क को जाम रखा।

वहीं,परिजनों ने बताया कि अन्य दिनों की तरह रोज सुबह सुबह दोनों बहनें  टहलने के लिए घर से निकली थी तभी हाईवे पर अज्ञात वाहन ने दोनों को एक साथ कुचल डाला और मौके से फरार हो गया। एक साथ दो लोगों की मौत की सूचना मिलते ही लाखों थाने की पुलिस घटनास्थल पहुंच गए और आक्रोशित ग्रामीणों को काफ़ी समझाने का प्रयास किया।

उधर, इस घटना को लेकर अधिकारियों ने पोस्टमार्टम के बाद आवश्यक कार्रवाई का भरोसा दिया। इसको लेकर सदर डीएसपी सुबोध कुमार ने बताया कि लाखो पचपन टोल की रहने वाली दो सगी बहनों को अज्ञात अनियंत्रित पिकअप वैन ने सड़क पार करते वक्त कुचल दिया है, जिससे दोनों बच्ची को मौके पर मौत हो गई।

राहुल गांधी की बात सुनकर लोगों को आती है हंसी, बोले गिरिराज सिंह …. जिनके नाना से लेकर पापा तक रहे OBC समाज के विरोधी वो करते हैं आरक्षण की बात

कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने बु एक सम्मेलन को संबोधित किया और कहा कि खुद को देशभक्त कहने वाले एक्स-रे से डरते हैं। दरअसल, पीएम मोदी ने चुनावी रैली में कांग्रेस के घोषणापत्र पर निशाना साधते हुए कहा था कि वो कहते हैं वो देश का एक्स-रे करेंगे।  राहुल ने कहा, जैसे मैंने जातीय जनगणना की बात की, एक्स-रे की बात की…सब कहने लगे देश में जाति नहीं है। इसके बाद अब इस मामले में भाजपा नेता और केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने जोरदार हमला बोला है। उन्होंने कहा है कि राहुल गांधी जब भी कुछ बोलते हैं तो जनता सिर्फ हंसती है।

गिरिराज सिंह ने कहा कि राहुल गांधी बोलते क्या है यह सुनकर देश की जनता हंसने लगती है। जब वह बोलते हैं कि हम जातीय गणना करेंगे तो स्टूडेंट हंसते हैं कि जिनके नाना जी नेहरू से लेकर पिता जी तक ओबीसी समाज के विरोधी रहे और आज इसके हितेषी कैसे हो गए। राहुल गांधी बस झूठ और झूठी बातों को अधिक रखने में मसजूल रखते हैं। इसलिए लोग अब उनकी बातों पर हंसते हैं।

इसके आगे उन्होंने कहा कि वह जानते हैं कि देश कानून से चलेगा तुष्टीकरण से नहीं। इसके बाद भी उनके नेता कहते हैं कि यदि हमारी सरकार आई तो 55% संपति मुसलमानों को दे दिया जाएगा। ये लोग इतने नीचले स्तर पर उतर गए हैं कि देश की महिलाओं की आधी संपत्ति लेने पर तुल गए हैं। इसलिए अब इनलोगों पर कोई भरोसा नहीं करता है। कांग्रेस कर्नाटक में और उनकी मिलीजुली सरकार तमिलनाडु में तुष्टिकरण की राजनीति कर रही है।आरक्षण वापस से देने की बात करना। इससे लगता है कि कांग्रेस हताशा में है और वह तुष्टिकरण की राजनीति कर रहा है।

उधर, ओवैसी को लेकर गिरिराज सिंह ने कहा कि आजकल ओबेसी खुद मुसलमानों की संख्या बताने के लिए कह रहे हैं कि मुस्लिम महिला अपने बच्चों को लेकर मतदान केंद्र पर जाएं। तो मैं उनसे पूछना चाहता हूं कि क्या किसी को डराने के लिए वह ऐसी बातें कर रहे हैं? वो कह रहे हैं कि जुम्मे के दिन भाजपा खत्म हो जाएगी। लेकिन देश की जनता से अपना मन बना लिया है की उन्हें क्या करना है। संतोषी माता ऐसे सारे लोगों को जल्द ही डब्बा में बंद कर लेंगी वो अधिक चिंता वह नहीं करें।

बिहार की इस टीचर को सलाम! स्नेहा को मिली पहली सैलरी तो 120 बच्चों के बीच बांटा स्कूल बैग

बिहार के बेगूसराय की बीपीएससी शिक्षिका ने अपनी पहली सैलरी से झुग्गी-झोपड़ी में रहने वाले बच्चों के बीच पाठ्य सामग्री का वितरण किया. बच्चों को बैग, कलम, कॉपी, वाटर बोतल आदि का वितरण किया गया. स्नेहा की इस कोशिश की आज हर तरफ लोग तारीफ कर रहें है।

पहली कमाई बच्चों में बांटीः बताते चलें कि श्रीकृष्ण नगर निवासी राजेश कुमार की बेटी स्नेहा शर्मा ने बीपीएससी परीक्षा में सफलता हासिल कर शिक्षिका बनीं. स्नेहा शर्मा राधा देवी कन्या मध्य विद्यालय नावकोठी में नियुक्त हुई है. शिक्षिका बनने के बाद स्नेहा शर्मा ने अपने जीवन की पहली कमाई को इधर-उधर खर्च खर्च करने के बदले पहले महीने की कमाई को बच्चों की पाठशाला के बच्चों के बीच कलम कॉपी, स्कूल बैग, वाटर बोतल आदी का वितरण कर किया।

“ये मेरा सौभाग्य है कि मुझे इन जरूरतमंद के बीच कुछ करने का सौभाग्य प्राप्त हुआ. अपने लिए तो सब जीते हैं लेकिन अपने आमदनी का कुछ हिस्सा जरूरतमंद बच्चों के बीच बांटकर मैं बहुत खुश हूं.” -स्नेहा, शिक्षिका

झुग्गी झोपड़ी के बच्चों को पढ़ाती है संस्थाः बताते चलें कि बच्चों की पाठशाला के संचालक झुग्गी झोपड़ी के बच्चों को पढ़ाने का काम करते हैं. यह संस्था माया कौशल्या फाउंडेशन द्वारा जनसहयोग से पिछले 5 मई 2019 से संचालित है. संध्या के समय 90 मिनट बच्चों को पढाया जाता है और सुबह में 90 मिनट ताइक्वांडो की ट्रेनिंग दी जाती है. इस पाठशाला में लोहिया नगर ओवरब्रिज के नीचे रहने वाले झुग्गी झोपड़ी के सैकड़ों बच्चों को पढ़ाने का काम किया जाता है।

बच्चों में खुशी का माहौलः पाठ्य सामग्री मिलने से बच्चों में खुशी दिखने को मिली. इस संबन्ध में पाठशाला के संचालक रौशन कुमार ने कहा कि स्वेच्छा से किया गया दान पाठशाला परिवार को उत्साहित करता है. स्नेहा शर्मा जैसे लोगों की वजह से ही बच्चों की पाठशाला का संचालन अब तक हो रहा है. ऐसे मददगार मिलते रहे तो सामाजिक गतिविधियों को बढ़ावा मिलेगा. इस पर मौके पर विक्की भाटिया, मृत्युंजय कुमार आदि मौजुद थे।

कांग्रेस नेता की स्कॉर्पियो चोरी : घर के सामने से ले उड़े चोर, नेता जी परेशान, जांच में जुटी पुलिस

बेगूसराय में बेखौफ बदमाशों ने कांग्रेस नेता की स्कॉर्पियो घर के सामने से चोरी कर ली। स्कॉर्पियो की चोरी की पूरी घटना सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई है।

घटना रतनपुर थाना क्षेत्र के रतनपुर मोहल्ले की है। बताया जा रहा है कि स्कॉर्पियो घर के आगे लगी हुई थी और रात के करीब 3 बजे एक युवक पहले ड्राइविंग सीट के पास पहुंचकर गेट खोलकर अंदर दाखिल होता है और फिर फिर दूसरा युवक स्कॉर्पियो वाहन के दूसरे हिस्से में पहुंचकर स्कॉर्पियो पर बैठता है और फिर वहां से लेकर चला जाता है।

गाड़ी मालिक रतनपुर निवासी कांग्रेस के वरिष्ठ नेता अनुपम कुमार अन्नू के घर के सामने लगी सफेद रंग की स्कॉर्पियो को करीब 3 बजे चोरों ने चोरी करके ले भागा। स्कॉर्पियो चोरी की सारी घटना उनके घर मे लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई है। घटना की जानकारी मिलते ही रतनपुर थाना पुलिस दल -बल के साथ घटनास्थल पर पहुंचकर पूरे मामले की जांच पड़ताल की।

इस दौरान पुलिस ने सीसीटीवी कैमरा के फुटेज खंगाले। घटना को लेकर कांग्रेस नेता अन्नू ने बताया कि सुबह जब उठे तो घर के सामने में लगी स्कॉर्पियो गायब थी। जब सीसीटीवी फुटेज खंगाला गया तो पता चला कि चोरों ने उनकी गाड़ी चोरी कर ली है। उसके बाद घटना की सूचना रतनपुर थाना प्रभारी को दी गयी, जिसके बाद पुलिस घटना स्थल पर पहुंचकर अभी जांच में जुटी है।

बेगूसराय में हाल के दिनों में चोरी की घटनाओं में भी बेतहाशा वृद्धि हुई है लेकिन किसी भी चोरी के मामले का खुलासा पुलिस नहीं कर पायी है। अब देखना होगा कि मामले में पुलिस कब तक स्कॉर्पियो को बरामद कर पाती है।

बेगूसराय से कन्हैया कुमार का नाम कटा, CPI ने उतार दिया अपना उम्मीदवार, भाजपा कैंडिडेट से होगी टक्कर

महागठबंधन में सीट शेयरिंग की घोषणा नहीं हुई है, लेकिन अपनी ओर से सभी दल प्रत्याशियों की घोषणा करने लगे हैं. राजद इसकी शुरुआत कर चुका है और अपने चार प्रत्याशियों को सिंबल भी दे दिए हैं. वहीं अब वाम दलों ने भी अपने कैंडिडेट के नाम घोषित करने शुरू कर दिए हैं. आगाज सीपीआई ने किया है और बिहार की एक सीट पर अपने उम्मीदवार के नाम का ऐलान कर दिया है।

सीपीआई के राष्ट्रीय महासचिव डी राजा ने बेगूसराय के लिए सीपीआई उम्मीदवार के नाम की घोषणा की है. सीपीआई ने अवधेश कुमार राय को बेगूसराय से अपना उम्मीदवार बनाया है. बता दें कि बेगूसराय सीट से पिछली बार कन्हैया कुमार सीपीआई में थे और पार्ट के टिकट पर बेगूसराय से ही लोकसभा चुनाव लड़ा था. अब वह कांग्रेस में हैं और इस बार उनके कांग्रेस के टिकट पर लड़ने की संभावना थी, लेकिन सीपीआई की घोषणा के साथ ही उनकी उम्मीदें धराशायी हो गईं हैं।

बता दें कि महागठबंधन में सीट शेयरिंग के बिना ही लोकसभा चुनाव को लेकर प्रत्याशियों का नाम सामने आने लगे हैं. राजद ने पहले से ही अपने प्रत्याशियों को सिंबल देने शुरू कर दिए हैं. इस क्रम में राजद अध्यक्ष लालू यादव ने कुमार सर्वजीत को गया संसदीय सीट के लिए स्वयं ही पार्टी का सिंबल दिया है. वहीं, जदयू छोड़ राजद में आए अभय कुशवाहा को औरंगाबाद से RJD का सिंबल मिला है. जबकि, सुरेंद्र यादव को जहानाबाद से RJD प्रत्याशी बनाए जाने की खबर है।

केंद्रीय मंत्री के काफिले को संसदीय क्षेत्र में ही भाजपा कार्यकर्ताओं ने दिखाए काले झंडे; मची अफरा-तफरी

केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह को एक बार फिर अपने ही संसदीय क्षेत्र में विरोध का सामना करना पड़ा। दरअसल, भाजपा नेता गिरिराज सिंह अपने समर्थकों के साथ बछवाड़ा एक कार्यक्रम में जा रहे थे। इस दौरान भाजपा के कार्यकर्ताओं द्वारा ही गिरिराज सिंह को काले झंडे दिखा कर उनके काफिले को रोक दिया गया। इस दौरान कार्यकर्ताओं ने ‘गिरिराज सिंह वापस जाओ’ के नारे लगाए। इस घटना के बाद मौके पर काफी देर तक अफरा-तफरी का माहौल बना रहा। यह पूरा मामला बछवाड़ा क्षेत्र का है।

जानकारी के मुताबिक, केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह आज रविवार को बछवाड़ा इलाके में एक कार्यक्रम में शामिल होने के लिए जा रहे थे। तभी भाजपा के कार्यकर्ताओं ने ही गिरिराज सिंह को काले झंडे दिखाकर जमकर उनके खिलाफ नारेबाजी की। इस घटना की कई तस्वीरें सामने आईं हैं।

बताया जा रहा है कि भाजपा कार्यकर्ताओं ने काले झंडे दिखाने के बाद ‘गिरिराज सिंह मुर्दाबाद’ और ‘गिरिराज सिंह गो बैक’ के नारे लगाते हुए उनके काफिले को रोक दिया। इस घटना के बाद मौके पर काफी देर तक अफरा-तफरी का माहौल उत्पन्न हो गया। वहीं, किसी तरह लोगों ने मामला शांत कराकर वहां से मंत्री के काफिले को आगे बढ़ाया। फिलहाल इस घटना के बाद काफी लोगों में आक्रोश देखा जा रहा है।

देर शाम बेगूसराय पहुंची तेजस्वी यादव की जन विश्वास यात्रा, दोपहर से सड़क किनारे खड़े थे कार्यकर्ता

बेगूसराय: पूर्व उप मुख्यमंत्री तेजस्वी यादव गुरुवार को जन विश्वास यात्रा के तहत बेगूसराय पहुंचे. खगड़िया के बाद बेगूसराय की सीमा मे घुसते ही साहेबपुर कमाल में तेजस्वी यादव और तेज प्रताप यादव का लोगों ने गर्म जोशी से स्वागत किया. निर्धारित समय से काफी लेट से तेजस्वी यादव की यात्रा पहुंची थी. तेजस्वी यादव बिना रुके कार्यकर्ताओं का अभिवादन करते हुए आगे बढ़ते रहे।

कार्यकर्ताओं में था उत्साहः जगह जगह कार्यकर्ता अपने नेता के स्वागत में खड़े रहे. कहीं बैंड बाजा के साथ भी खड़े थे. इस दौरान तेजस्वी और तेज प्रताप यादव के गुजरने के वक्त लालू यादव जिंदाबाद और राबड़ी देवी जिंदाबाद के नारे लगते रहे. तेजस्वी यादव के इंतजार में कार्यकर्ता दोपहर से ही सड़क किनारे खड़े रहे. निर्धारित कार्यक्रम के तहत तेज प्रताप और तेजस्वी यादव को कई जगहों पर रुकना था, लेकिन वे लोगों का अभिवादन स्वीकाकर करते हुए आगे बढ़ते रहे।

लोगों का अभिवादन स्वीकार कियाः तेज प्रताप यादव के इंतजार में शहर के ट्रैफिक चौक, कपसिया चौक, जीरो माइल आदि जगहों पर बड़ी संख्या में कार्यकर्ता सड़क किनारे दोपहर से ही अपने नेता के इंतजार मे अंत तक खड़े रहे. इस दौरान शहर के ट्रैफिक चौक पर हजारों की संख्या में कार्यकर्ता मौजूद थे. जिसमे कांग्रेस, राजद और सीबीआई के कार्यकर्ता शामिल थे. कार्यकर्ताओं को उम्मीद थी कि तेजस्वी यादव ट्रैफिक चौक पर रुकेंगे और कार्यकर्ताओं को संबोधित करेंगे. इस दौरान तेज प्रताप यादव गाड़ी की छत पर चढ़कर लोगों का अभिवादन करते हुए दिखाई पड़े।

CM नीतीश कुमार ने बेगूसराय को सौगात, सिमरिया धाम में करोड़ों की योजनाओं का किया लोकार्पण

बेगुसराय: मुख्यमंत्री ने शनिवार को बेगूसराय जिले के सिमरिया धाम में 115 करोड़ रुपये की विभिन्न योजनाओं का लोकार्पण किया. सीएम नीतीश कुमार ने सिमरिया धाम स्थल में विभिन्न योजनाओं का फीता काटकर और शिलापट्ट अनावरण कर लोकार्पण किया. बता दें कि बेगूसराय के सिमरिया धाम को हरकी पौड़ी की तर्ज पर जल संसाधन विभाग की ओर से लगभग 115 करोड़ की लागत से श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए 550 मीटर में सीढ़ी घाट, चेंजिंग रूम, गंगा आरती स्थान, शौचालय, तीन मंजिला धर्मशाला, पार्किंग, पार्क, वॉच टावर सहित कल्पवास क्षेत्र को आधुनिक तरीके से बनाने का काम चल रहा है।

पिछले साल नवंबर 2022 में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार सिमरिया गंगा धाम पहुंचे थे. जहां उन्होंने कल्पवासियों और श्रद्धालुओं से मुलाकात की थी. इसके बाद मुख्यमंत्री ने सिमरिया के कायाकल्प करने का निर्देश जल संसाधन मंत्री विभाग को दिया था. इसके बाद सिमरिया में युद्ध स्तर पर निर्माण कार्य मार्च 23 मे शुरू किया गया. इसी सिलसिले मे आज मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के द्वारा शुरू किया गया. इससे बेगूसराय के लोगों में काफी खुशी देखी जा रही है. इस दौरान सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम देखे गए।

इस मौके पर उपमुख्यमंत्री विजय सिन्हा ने मिडिया से बात करते हुए कहां कि उत्तर बिहार ही नहीं पूरे बिहार के लिए काफी ऐतिहासिक महत्व रखता है. यह स्थान कल्पवास और कुंभ का महत्पूर्ण स्थान है. इसके विकास को लेकर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार आज यहां आए थे. वहीं, इस मौके पर विजय सिन्हा ने लालू यादव पर निशाना साधते हुए कहा कि 15 साल का मौका मिला था पर कुछ नहीं कर पाए. वहीं, एनडीए ने सारे विकास के विजन और विकास की नींव को रखी जो आज फलित हो रहा है जो दिखाई पड़ रहा है।

बेगूसराय में बेखौफ हुए बदमाश, लूटपाट का विरोध करने पर नाबालिग को सरेआम मार दी गोली

बिहार में बेखौफ बदमाश लोगों को अपनी गोली का निशाना बना रहे हैं। ताजा मामला बेगूसराय से सामने आया है जहां लूटपाट का विरोध करने पर बदमाशों ने दिनदहाड़े एक नाबालिग लड़के को गोली मार दी। घटना मुफस्सिल थाना क्षेत्र के आठवां ढाला के पास कोरिया की है।

अपराधियों की गोली से घायल हुए नाबालिग लड़के की पहचान मुफस्सिल थाना क्षेत्र के कोरिया गांव के वार्ड-1 निवासी अशोक महतो के 15 वर्षीय बेटे राधे कृष्ण के रूप में की गई है। घायल राधे कृष्ण ने बताया कि वह कोरिया और आठवां ढ़ाला के बीच में गन्ना का जूस बेचता है। मंगलवार की दोपहर बाइक सवार दो नकाबपोश बदमाश उसके ठेले के पास पहुंचे और उसका रुपया एवं मोबाइल छीनने लगे।

जब उसने इसका विरोध किया तो बदमाशों ने उसे गोली मार दी। गोली की आवाज सुनकर लोग घटना स्थल की ओर दौड़े, तो अपराधी वहां से फरार हो गए। घटना की जानकारी मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने घायल नाबालिग लड़के को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया है। पुलिस ने बदमाशों को जल्द ही गिरफ्तार कर लेने का भरोसा दिलाया है।