Category Archives: Hajipur

हाजीपुर में बेखौफ अपराधियों ने दो युवक को मारी गोली, इलाके में मचा हड़कंप

बिहार में अपराधिक घटनाएं चरम पर है। बेखौफ अपराधी आए दिन आपराधिक घटनाओं को अंजाम दे रहे हैं। ताजा मामला हाजीपुर के वैशाली का है। जहां अपराधियों ने दो युवक को गोली मार दी है। वहीं घटना के बाद इलाके में हड़कंप मच गया। आनन-फानन में दोनों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। दोनों की हालत गंभीर बताई जा रही है।

दरअसल, पूरा मामला बिदुपुर थाना क्षेत्र के चेचर पंचायत स्थित चेचर मंदिर के निकट का है। जहां दो बाइक पर सवार चार बदमाशों ने दो युवक को गोली मारकर जख्मी कर दिया। घायल युवक चेचर बाग टोला निवासी लाल बहादुर राय के पुत्र अविनाश कुमार है। दोनों युवक को इलाज के लिए प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र बिदुपुर भर्ती कराया गया। डॉक्टर ने प्राथमिक उपचार के बाद बेहतर इलाज के लिए अविनाश को सदर अस्पताल हाजीपुर रेफर कर दिया।

वहीं सदर अस्पताल में डॉक्टर ने प्राथमिक उपचार के बाद बेहतर इलाज के लिए पीएमसीएच पटना रेफर कर दिया। अविनाश को एक गोली दाहिने साइड पेट में मारी गई है। अविनाश ने बताया कि तूफानी कुमार एवं अंशुमन कुमार अपने चार साथियों के साथ आया और गोली मारकर मौके से फरार हो गया। उन्होंने बताया सभी लोग शराब के नशे में थे।

स्थानीय लोगों के मुताबिक दो बाइक पर सवार चार अपराधी चेचर मंदिर के निकट पहुंचे और अविनाश कुमार को गोली मार दिया वहीं मौके पर मौजूद एक अन्य व्यक्ति को भी गोली लगी है। स्थानीय लोगों ने दोनों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया है। घटना की जानकारी मिलते ही बिदुपुर थाना अध्यक्ष विकास कुमार मौके पर पहुंचकर मामले की जांच पड़ताल में जुटे हैं। पुलिस के मुताबिक दो व्यक्ति को गोली लगी है।

 

हाजीपुर लोकसभा से अपनी मां को चुनाव लड़वाने की योजना बना रहे हैं चिराग पासवान? जानें राजनीतिक समीकरण

लोक जनशक्ति पार्टी (रामविलास) के अध्यक्ष चिराग पासवान ने मंगलवार को अपनी मां रीना को हाजीपुर लोकसभा सीट से चुनाव लड़ाने के संकेत दिए हैं। गौरतलब है कि हाजीपुर लोकसभा सीट चिराग के दिवंगत पिता राम विलास पासवान का गढ़ है, जहां से उनके चाचा पशुपति कुमार पारस वर्तमान सांसद हैं और वह इस सीट को छोड़ने को तैयार नहीं है।

चिराग के मन में क्या?

चिराग ने हाजीपुर में एक विशाल रैली को संबोधित किया, जहां उनकी मां रीना को भीड़ के सामने ‘माताजी’ के रूप में पेश किया गया और सम्मानित किया गया। वह रीना को 2024 में इस सीट से चुनाव लड़ाना चाहते हैं।

जमुई से सांसद ने मीडिया से बातचीत के दौरान कहा कि उन्हें उम्मीद है कि हाजीपुर के लोग इस बार एक नया रिकॉर्ड बनाएंगे जब वे लोक जनशक्ति पार्टी (रामविलास) को वोट देंगे। हालांकि उन्होंने रैली के दौरान अपनी मां को चुनावी मैदान में उतारने के अपने इरादे पर स्पष्ट रूप से कुछ भी कहने से परहेज किया।

मुझे खत्म करने की कोशिश हुई: चिराग

हाजीपुर में रैली के दौरान चिराग ने कहा, ‘इस भूमि को मेरे पिता ने अपनी मां का दर्जा दिया। मैं अगर जीवित हूं तो उसकी वजह आप सबका आशीर्वाद है। मुझे खत्म करने की कोशिश की गई। परिवार तोड़ा गया, फिर पार्टी तोड़ी गई। लेकिन आप लोगों के आशीर्वाद की वजह से चिराग खत्म नहीं हुआ।’

चिराग ने कहा, ‘हाजीपुर से मेरे पिता रामविलास पासवान की पहचान रही है। मुझे विश्वास है कि आप लोगों के सहयोग से रिकॉर्ड टूटेगा।’

आधी रात को अचानक हाजीपुर सदर अस्पताल पहुंचे तेजस्वी यादव, सोते मिले गार्ड, कई डॉक्टर नदारद

बिहार के डिप्टी सीएम और स्वास्थ्य मंत्री तेजस्वी यादव आधी रात को जिले के सबसे बड़े सदर अस्पताल हाजीपुर पहुंचे. यहां उन्होंने स्वास्थ्य व्यवस्था का जायजा लिया. स्वास्थ्य मंत्री के पहुंचते ही स्वास्थ्य कर्मियों में हड़कंप मच गया. तेजस्वी यादव ने सदर अस्पताल के लेबर वार्ड, इमरजेंसी विभाग, SNCU, डायलिसिस सेंटर, सर्जिकल वार्ड, नई बिल्डिंग समेत अन्य जगहों पर औचक निरीक्षण किया और स्वास्थ्य व्यवस्था के विषय में मरीज के परिजन, स्वास्थ्य कर्मियों से जानकारी ली. तेजस्वी यादव ने औचक निरीक्षण के दौरान कुछ कमियां पाई और स्वास्थ्य कर्मियों को फटकार लगाई।

सदर अस्पताल परिसर में सुरक्षा में तैनात गार्ड भी मौजूद नहीं थे. इसे देखकर स्वास्थ्य मंत्री ने जमकर फटकार लगाई. तेजस्वी यादव ने अस्पताल निरीक्षण के दौरान मीडिया से कहा कि सारण जिला के सोनपुर अस्पताल भी गए जहां निरीक्षण किया है. उन्होंने कहा कि हम लोग जो पैसा खर्च करते हैं सही से इसका इस्तेमाल किया जा रहा है या नहीं, लोगों को स्वास्थ्य सेवा का फायदा हो रहा है या नहीं, जब तक जमीनी स्तर पर देखेंगे नहीं तब तक पता नहीं चलेगा।

तेजस्वी यादव ने कहा कि हम लोगों की ड्यूटी ही जनता की सेवा के लिए है. लोगों को फायदा हो रहा है कि नहीं यह जानना काफी जरूरी है. जो कमियां है उसे ढूंढ कर कमियों को पूरा करने की जरूरत है. उन्होंने कहा कि सदर अस्पताल ऐसा बने कि जो पटना में जो इलाज हो रहा है वह सदर अस्पताल में भी संभव हो पाए. ऐसे में पटना में लोड कम होगा।

उन्होंने कहा कि ईमानदारी से डॉक्टरों को ड्यूटी करनी चाहिए. ईमानदारी से काम न करें तो कहीं ना कहीं कमी नजर आता ही है. इसी कमी को ढूंढने हम आए हैं. तेजस्वी यादव ने सदर अस्पताल में करीब एक घंटे तक विभिन्न वार्ड, विभागों का औचक निरीक्षण किया।

हाजीपुर में बेकाबू स्कॉर्पियो ने 5 को रौंदा, ग्रामीणों ने किया आग के हवाले

बिहार में सड़क हादसों के मामलों में बढ़ोतरी देखने को मिल रही है. परिवहन नियम को अनदेखा करने का परिणाम यह हो रहा है कि आए दिन सड़क दुर्घटना में किसी ना किसी की मौत हो जा रही है. ताजा मामला बिहार के वैशाली जिले से सामने आ रहा है. जहां हाजीपुर में एक तेज रफ्तार कार ने पांच लोगों को रौंद दिया है।

अनियंत्रित स्कार्पियो ने मारी टक्कर:मिली जानकारी के अनुसार, वैशाली जिले के हाजीपुर स्थित महनार मुख सड़क मार्ग पर एक अनियंत्रित स्कार्पियो गुमटी से जा टकराई है. जहां गुमटी के पास मौजूद पांच लोगों कार की चपेट में आ गए. इस हादसे में घायल सभी लोगों को बिदुपुर के प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया है. जहां चार की हालत गंभीर बताई जा रही है।

चालक मौके से फरार:घटना के बाद मौेके पर मौजूद स्थानीय लोग आक्रोशित हो गए. उन्होंने वाहन को आग के हवाले कर दिया. साथ ही सड़क जाम कर प्रदर्शन करने लगे. बताया जा रहा कि दुर्घटना के बाद स्कॉर्पियो चालक मौके से फरार हो गया है, जिसके बाद लोगों ने स्कॉर्पियो को आग के हवाले कर दिया।

जांच पड़ताल में जुटी पुलिस: वहीं, घटना की सूचना मिलते ही बीदुपुर थाने की पुलिस दल बल के साथ मौके पर पहुंची. हालांकि पुलिस जब तक पहुंची तब तक गाड़ी जलकर राख हो गई थी. घटना के बाद पुलिस मामले की जांच पड़ताल में जुट गई है।

पान की दुकान पर बात कर रहे थे सभी:बता दें कि गुमटी में पान का दुकान चलता था. जहां लोग सुबह जमा होकर बातचीत कर रहे थे. तभी अनियंत्रित स्कार्पियो ने उन्हें टक्कर मार दी. सभी घायल बिदुपुर थाना क्षेत्र के चेचर के रहने वाले है. वहीं मौके पर पहुंचकर पुलिस मामले की छांव में जुट गई है।

हाजीपुर स्थित महनार मुख सड़क मार्ग पर अनियंत्रित स्कार्पियो द्वारा गुमटी नुमा दुकान में ठोकर मार दिया था, जिसके बाद आक्रोशित लोगों ने स्कॉर्पियो को आग के हवाले कर दिया है. फिलहाल मामले की जांच की जा रही है.” – विकास कुमार, बिदुपुर थाना अध्यक्ष, हाजीपुर

बिहार में तेज रफ्तार ट्रक ने बाइक सवार को रौंदा, मौके पर BPSC शिक्षक की दर्दनाक मौत

बिहार में हर दिन सड़क हादसों में असमय ही लोगों की जान जा रही है। ताजा मामला हाजीपुर से सामने आया है, जहां तेज रफ्तार ट्रक की चपेट में आने से एक बीपीएससी शिक्षक की दर्दनाक मौत हो गई। घटना लालगंज-वैशाली मुख्य मार्ग पर प्रखंड कार्यालय से कुछ ही दूरी पर स्थित थुकहियां की है।

मृतक की पहचान लालगंज थाना क्षेत्र के रिखर निवासी रामजतन साह के 25 वर्षीय बेटे इंद्रभूषण कुमार के रूप में हुई है। बताया जा रहा है कि हाल ही में इंद्रभूषण कुमार का चयन बीपीएससी परीक्षा के बाद शिक्षक में हुआ था।  नियुक्ति के बाद से शिक्षक रिखर से पारू बाइक से ही आया जाया करते थे।

इंद्रभूषण शुक्रवार की सुबह बाइक पर सवार होकर स्कूल के लिए निकले थे। सड़क पर घना कोहरा छाया हुआ था। कोहरे के कारण इंद्रभूषण एक ट्रक की चपेट में आ गए और घटनास्थल पर ही मौत हो गई। घटनास्थल से ट्रक को वैशाली पुलिस ने जब्त कर लिया है और शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया है।

हाजीपुर के RN कॉलेज में बीबीए के चार छात्रों को पुलिस ने शराब पार्टी करते पकड़ा, भेजा गया जेल

हाजीपुर के राज नारायण महाविद्यालय के बीबीए संकाय के चार छात्र शराब के नशे में गिरफ्तार किये गए थे। शराब पार्टी किये जाने की सूचना RN कॉलेज के प्राचार्य ने पुलिस को दिया था। गिरफ्तार किए गए छात्र बीबीए संकाय के फिफ्थ सेमेस्टर के दो छात्र है जबकि फर्स्ट सेमेस्टर के दो छात्र है। चारों छात्रों को नगर थाने की पुलिस अधिकारी ने आवश्यक कार्रवाई करते हुए न्यायायिक हिरासत में भेज दिया है।

पुलिस ने बताया कि गिरफ्तार छात्र जीतन कुमार, सत्यम कुमार,हर्ष कुमार और राहुल कुमार है जो कि सभी हाजीपुर के ही रहने वाले हैं। चारो छात्र शराब के नशे में थे। एक तरफ कॉलेज में एग्जाम चल रहा था वही दूसरे तरफ चार छात्र मिलकर शराब पार्टी कर रहे थे। यह लोग लगातार शराब पार्टी कर रहा था जिसको लेकर प्रिंसिपल भी परेशान थे।

गिरफ्तार छात्र के पास से शराब की बोतल साथ साथ खाने पीने का समान भी बरामद किया गया है।  पूर्व में इनलोगो के द्वारा कालेज के स्टूडेंट के साथ गंदी गंदी गालियां भी देने का मामला प्रकाश में आया था। ये सब छात्र कालेज के आस पास के ही रहने वाले है। प्राचार्य रवि कुमार वर्मा के द्वारा नगर थाने को पुलिस को सूचना देने पर इन लोगों को गिरफ्तार किया गया

कुछ छात्रों के द्वारा यह बतलाया गया कि ये लोग नए छात्र के साथ जबरदस्ती की रैंगिंग व छेड़खानी जैसे मामले बराबर करते है और सही से पढ़ने भी नही देते है।

पूर्व मध्य रेलवे, हाजीपुर में एमएसएमई मंत्रालय द्वारा दो दिवसीय सीपीएसई विक्रेता विकास कार्यक्रम सह औद्योगिक प्रदर्शनी का आयोजन

भारत सरकार के एमएसएमई मंत्रालय के अंतर्गत एमएसएमई–विकास कार्यालय, पटना द्वारा पूर्व मध्य रेलवे, हाजीपुर के साथ संयुक्त रूप से पूर्व मध्य रेलवे मुख्यालय, रेल मंत्रालय, भारत सरकार, हाजीपुर के सभागार में दो दिवसीय ( 19 एवं 20.12.2023) बिहार राज्य के उद्योग संघों, चैम्बर्स एवं समीपवर्ती जिले में कार्यरत उद्यमियों के सहयोग से सीपीएसई स्तर विक्रेता विकास कार्यक्रम सह औद्योगिक प्रदर्शनी का कार्यक्रम का उद्घाटन मंगलवार (19.12.2023) को किया गया।

कार्यक्रम का उद्घाटन समीर कुमार महासेठ, मंत्री, उद्योग विभाग, बिहार सरकार द्वारा किया गया एवं कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में हेमंत कुमार, प्रधान मुख्य सामाग्री प्रबन्धक, पूर्व मध्य रेलवे मुख्यालय, रेल मंत्रालय, भारत सरकार, हाजीपुर सम्मलित हुए I कार्यक्रम में विशिस्ठ अतिथि के रूप में सुमन कुमार गुप्ता, वैज्ञानिक ई व निदेशक, भारतीय मानक बिउरो, पटना, सत्यप्रकाश, उप-महाप्रबंधक भारतीय स्टेट बैंक, पटना, इंडियन ऑइल कार्पोरेशन लिमिटेड, बरौनी, पावरग्रिड, पटना, व्हील प्लांट, बेला , एनटीपीसी, रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया के वरिष्ठ अधिकारिगण, अन्य संबन्धित राज्य सरकार, केंद्र सरकार , बैंक, उद्योग संघो इत्यादि के वरिष्ठ अधिकारिगण की गरिमामय उपस्थिती व सहभागिता रहीI कार्यक्रम की अध्यक्षता कार्यालय के निदेशक प्रदीप कुमार , आई॰ई॰डी॰एस॰ द्वारा की गई I कार्यक्रम में अन्य अतिथि के रूप में श्याम भीमसरिया, अध्यक्ष, लघु उद्योग भारती, पटना, आशीष रोहतगी, उपाध्यक्ष, बिहार उद्योग संघ , पटना, साधना झा, ट्रज़रर, बिहार महिला उद्योग संघ , पटना एवं अन्य एमएसएमई हितधारक कार्यक्रम मे सम्मलित कार्यक्रम मे सम्मलित हुए एवं उनके द्वारा कार्यक्रम को संबोधित किया गया।

कार्यक्रम के उदघाटन समारोह को संबोधित करते हुए समीर कुमार महासेठ, मंत्री, उद्योग विभा , बिहार सरकार ने बिहार राज्य के एमएसएमई उद्यमियों के लिए कार्यक्रम को लाभकारी बताया एवं वर्तमान वैश्विक परिस्थिति में प्रतिस्पर्धा में अपने को सक्षम बनाने हेतु एक कदम बताया। कार्यक्रम के उदघाटन सत्र को संबोधित करते हुए कार्यालय के निदेशक प्रदीप कुमार ने कहा कि एमएसएमई के विपणन के आवश्यकता को देखते हुई पीएमएस योजना बहुत ही लाभकारी साबित होगी जो उनके विनिर्मित अथवा प्रदान की गई सेवा के मार्केटिंग हेतु एक मौका देगा जिसमे स्टॉल चार्जेस के व्यय को विभाग द्वारा प्रतिपूर्ति की जाएगी। साथ ही उन्होंने इस योजना के अन्य कंपोनेंट्स के बारे में भी विस्तार से बताया एवं इस योजना के अंतर्गत वित्तीय वर्ष 2022 – 23 में आयोजित तीन सफल औद्योगिक एक्सपो के सितंबर ,दिसंबर 2022 व फ़रवरी 2023 के बारे में बताया।

कार्यक्रम के उद्घाटन समारोह के पश्चात, मंत्री महोदय एवं पूर्व मध्य रेलवे हाजीपुर के महाप्रबंधक महोदय के द्वारा, इस अवसर पर लगाए गए औद्योगिक प्रदर्शनी का निरीक्षण किया गया, जिसमे केंद्र सरकार के विभिन्न उपक्रमों द्वारा भाग लिया गया एवं उनके द्वारा जरूरी प्रोडक्ट्स को प्रदर्शित किया गया।

कार्यक्रम के प्रथम दिवस में, इंडियन ऑइल कार्पोरेशन लिमिटेड, बरौनी, पावरग्रिड, पटना, पूर्व मध्य रेलवे मुख्यालय,रेल मंत्रालय, भारत सरकार, हाजीपुर, व्हील प्लांट, बेला, एनटीपीसी, के वेंडर पंजीकरण प्रक्रिया एवं रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया द्वारा एमएसएमई हेतु किए जा रहे प्रयासों, भारतीय मानक ब्यूरो (बीआईएस) की योजना, राष्ट्रीय लघु उद्योग निगम, पटना की योजना, जेम पोर्टल, सार्वजनिक खरीद नीति इत्यादि विषयों पर प्रतिभागियों के लिए प्रस्तुतीकरण संबन्धित विशेषज्ञों द्वारा दी गई एवं सेमिनार भी आयोजित की गई I कार्यक्रम में 150 से अधिक एमएसएमई प्रतिभागियों ने भाग लिया।

कार्याक्रम का मुख्य उद्देश्य एमएसएमई मंत्रालय द्वारा एमएसएमई इकाईयों को नए बाजार सुविधा, नए बाजार श्रृजन, पब्लिक प्रॉक्यूरमेंट पॉलिसी 2012 के बारे मे जागरूकता, विभिन्न सीपीएसई / केंद्र सरकार के कार्यालयों के वेंडर रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया के बारे मे जागरूकता, बेहतर पैकेजिंग, राष्ट्रीय एवं अंतर्राष्ट्रीय बाजार में नवीनतम चलन,राष्ट्रीय एवं अंतर्राष्ट्रीय प्रदर्शनी में भाग लेना, जेडईडी प्रमाणीकरण, स्फूर्ति योजना, क्लस्टर विकास योजना, इत्यादि के बारे में वृहद रुप से जागरुक करना है।

 

कार्यक्रम का संयोजन, समन्वयन, संचालन एवं पीएमएस योजना के ऊपर प्रस्तुतिकरण कार्यालय के सहायक निदेशक सम्राट एम. झा, आई॰ई॰डी॰एस॰ द्वारा किया गया। कार्यक्रम के उद्घाटन सत्र का धन्यवाद ज्ञापन कार्यालय के सहायक निदेशक रविकांत द्वारा किया गया।

कार्यक्रम के तकनीकी सत्र का धन्यवाद ज्ञापन कार्यालय के सहायक निदेशक संजीव आज़ाद, आई॰ई॰डी॰एस॰ द्वारा किया गया। कार्यक्रम के द्वितीय दिवस का आयोजन दिनांक 20.12.2023 को पूर्व मध्य रेलवे मुख्यालय, रेल मंत्रालय, भारत सरकार, हाजीपुर के सभागार में किया जायेगा, जिसमें एमएसएमई उद्यमियों के लिए जेम की प्रक्रिया, खादी ग्रामोद्योग, सिडबी की एमएसएमई उद्यमियों के सबंधित योजनायें, उद्योग विभाग, बिहार सरकार के योजनायें, लीड बैंक की योजनाएँ विषय पर सत्र व समापन समारोह का आयोजन किया जायेगा।

बिहार में शराबबंदी फेल: मांझी का बड़ा बयान..मंत्री-विधायक-ठेकेदार-कलेक्टर-एसपी सब रात में पीते हैं..पकड़ा जाता हैं सिर्फ गरीब

बिहार में सात साल से पूर्ण शराबबंदी लागू है। बिहार के पूर्व सीएम व हिन्दुस्तानी आवाम मोर्चा के संरक्षक जीतन राम मांझी इसे लेकर लगातार सरकार पर हमलावर है। मांझी ने एक बार फिर शराबबंदी को लेकर सरकार से सवाल किया है। उन्होंने कहा है कि बिहार में शराबबंदी फेल है। नीतीश कुमार में थोड़ी भी नैतिकता बची है तो गुजरात मॉडल बिहार में लागू करें। शराबबंदी के नाम पर गरीबों को टारगेट किया जा रहा है। 70% गरीब बिहार के विभिन्न जेलों में बंद हैं ये लोग केस में फंसे हुए हैं।

जीतन राम मांझी ने कहा कि गरीब लोग देशी पीते हैं तो पकड़े जाते हैं जबकि बड़े लोग शराब पीने के बाद भी नहीं पकड़े जाते हैं। गरीबों पर कार्रवाई की जाती है जबकि अमीर बच निकलते हैं। जीतन राम मांझी ने शराबबंदी को लेकर बड़ी बात कही उन्होंने कहा कि शराब पीने वाले बड़े-बड़े ठेकेदार, विधायक, मंत्री, जज, कलेक्टर,एसपी,पुलिस ऑफिसर ये सब लोग रात में शराब पीते हैं लेकिन इन लोगों को कोई नहीं पकड़ता। सिर्फ गरीबों को ही पकड़ा जाता है।

इसीलिए हमने सरकार से कहा था कि शराबबंदी पर समीक्षा होनी चाहिए और गुजरात से सीख लेनी चाहिए। मांझी ने नीतीश सरकार से बिहार में गुजरात मॉडल शराबबंदी लागू करने की मांग की। बता दें कि बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने 2016 में शराबबंदी लागू की लेकिन पूर्ण शराबबंदी आज तक बिहार में लागू नहीं हुआ। जिसे लेकर अब नीतीश कुमार शराबबंदी की समीक्षा करने के मूड में है। जीतन राम मांझी ने शराब की समीक्षा का समर्थन भी किया है। बता दें कि जीतन राम मांझी हाजीपुर पहुंचे थे। कार्यकर्ता सम्मेलन को संबोधित करने के बाद मीडिया से बातचीत करते हुए उन्होंने यह बातें कही।

अचानक स्कूल पहुंच गए केके पाठक, ACS को सामने देख शिक्षकों में मचा हड़कंप; टीचर्स और छात्रों को दी ये हिदायत

HAJIPUR: बिहार की शिक्षा व्यवस्था को ठीक करने का बीड़ा उठा चुके शिक्षा विभाग के एसीएस केके पाठक शुक्रवार को अचानक वैशाली पहुंच गए और यहां कई स्कूलों का औचक निरीक्षण किया। लालगंज के राजकीय मध्य विद्यालय घटारों में अचानक केके पाठक को सामने देख शिक्षकों में हड़कंप मच गया। इस दौरान केके पाठक ने शिक्षकों और छात्र-छात्राओं को कई निर्देश दिए।

दरअसल, शिक्षा विभाग के अपर मुख्य सचिव केके पाठक शुक्रवार को अचानक वैशाली के लालगंज स्थित राजकीय मध्य विद्यालय घटारों पहुंच घए और स्कूल का औचक निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने पूरे स्कूल का जायजा लिया और क्लासरूम में घूम घूमकर छात्र-छात्राओं से बात की और स्कूल में पढ़ाई की जानकारी लेने लगे। केके पाठक के निरीक्षण के दौरान स्कूल के शिक्षक सहमें रहे।

निरीक्षण के दौरान उन्होंने बच्चों से कहा कि अगर उन्हें नहीं पढ़ना है तब भी साढ़े तीन बजे तक उन्हें स्कूल में ही रहना है। इसके साथ ही उन्होंने शिक्षकों और बच्चों को समय पर स्कूल पहुंचने की हिदायत दी। केके पाठक ने शिक्षकों को निर्देश देते हुए कहा कि बच्चों की शत प्रतिशत उपस्थिति अनिवार्य हो तथा जो बच्चे नहीं आ रहे उनका नाम स्कूल से काट दिया जाए। इसके साथ ही उन्होंने दक्ष मिशन के अंतर्गत पढ़ाई में कमजोर बच्चों को अतिरिक्त समय में भी पढ़ाने का भी निर्देश दिया।