Category Archives: National

वडोदरा नाव हादसे को लेकर 18 के खिलाफ FIR दर्ज, 10 दिनों के अंदर जांच रिपोर्ट सौंपने के निर्देश

नाव में 27 लोग सवार थे, इनमें से 23 विद्यार्थी और चार शिक्षक थे।गुजरात सरकार ने इस घटना की उच्च स्तरीय जांच के आदेश दिए हैं।

HIGHLIGHTS

  • नाव में सवार 12 विद्यार्थियों और दो शिक्षकों की मौत हो गई
  • जिला कलेक्टर को दस दिनों के भीतर  जांच रिपोर्ट सौंपने को कहा
  • नाव में 27 लोग सवार थे, इनमें से 23 विद्यार्थी और चार शिक्षक थे

गुजरात के वडोदरा में हुए नाव हादसे के बाद पुलिस एक्शन में है. इस मामले में 18 लोगों के खिलाफ एफआईआर दर्ज की गई है. आपको बता दें कि यहां की हरनी झील में गुरुवार को नाव पलटने से 14 लोगों की मौत हो गई. नाव में सवार 12 विद्यार्थियों और दो शिक्षकों की मौत हो गई. ये छात्र पिकनिक मनाने के लिए पहुंचे थे. ये झील में नाव की सवारी कर रहे थे, तभी दोपहर बाद ये हादसा हो गया. अधिकारियों का कहना है कि नाव में क्षमता से अधिक यात्री सवार थे. नाव में 27 लोग सवार थे, इनमें से 23 विद्यार्थी और चार शिक्षक थे. गुजरात सरकार ने इस घटना की उच्च स्तरीय जांच के आदेश दिए हैं. वडोदरा जिला कलेक्टर को दस दिनों के भीतर जांच रिपोर्ट सौंपने को कहा है।

लाइफ जैकेट के बिना नाव में सवार थे बच्चे

गुजरात के गृह राज्य मंत्री सांघवी ने मीडिया से बातचीत में कहा, नौका पलटने की घटना में 12 छात्र और दो शिक्षकों की मौत हो गई. वहीं कुल 18 छात्रों और दो शिक्षकों को बचाया जा चुका है. नौका में सवार 10 यात्रियों के पास ही लाइफ जैकेट थी. इसे भारी लापरवाही मानी जा रही है. सांघवी के अनुसार, भारतीय दंड संहिता (आईपीसी) की धारा 304 (गैर इरादतन हत्या) और 308 (गैर इरादतन हत्या का प्रयास) के तहत एक प्राथमिकी दर्ज की गई है. दो लोगों को गिरफ्तार किया गया है. उन्होंने बताया कि अन्य दोषियों को पकड़ने को लेकर टीम का गठन किया गया है।

दस दिनों के अंदर जांच रिपोर्ट सौंपनी होगी

गुजरात सरकार ने घटना की उच्च स्तरीय जांच के आदेश दिए हैं. वडोदरा जिला कलेक्टर को 10 दिनों के अंदर जांच रिपोर्ट सौंपने का निर्देश दिया. राज्य के गृह विभाग की ओर से जारी एक अधिसूचना के अनुसार, कलेक्टर को उन कारणों और परिस्थितियों की पूरी जांच करने का निर्देश दिया है. इसकी वजह से यह त्रासदी हुई. पता किया जा रहा है कि कहीं लापरवाही ठेकेदार या किसी अधिकारी की ओर से हुई थी. ऐसी घटनाओं से भविष्य में किस तरह से बचा जा सकता है, इसके लिए भी दिशा-निर्देश जारी होंगे।

महाराष्ट्र, तमिलनाडु और कर्नाटक के दौरे पर आज पीएम मोदी, देंगे हजारों करोड़ रुपये की सौगात

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज 19 जनवरी को महाराष्ट्र, कर्नाटक और तमिलनाडु के दौरे पर रहेंगे. पीएम मोदी इन तीनों राज्यों में विभिन्न विकास परियोजनाओं का उद्घाटन करेंगे. पीएम कार्यालय की ओर से जारी बयान के अनुसार, पीएम मोदी सुबह 10:45 बजे महाराष्ट्र के सोलापुर में विभिन्न विकास परियोजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास करेंगे. पीएम मोदी सोलापुर के एक सार्वजनिक कार्यक्रम में महाराष्ट्र के लिए लगभग 2,000 करोड़ रुपये की आठ अमृत परियोजनाओं की आधारशिला रखेंगे।

जनता को सौपेंगे 90,000 से अधिक घर

प्रधानमंत्री महाराष्ट्र में पीएमएवाई-शहरी के तहत तैयार किए गए 90,000 से अधिक घरों को जनता को सौपेंगे. इसके अलावा, वह सोलापुर में रायनगर हाउसिंग सोसाइटी को 15,000 घर भी सौंपेंगे, जिसके लाभार्थियों में हजारों हथकरघा श्रमिक, विक्रेता, पावरलूम श्रमिक, कूड़ा बीनने वाले, बीड़ी श्रमिक, ड्राइवर और अन्य शामिल हैं.पीएम कर्नाटक की राजधानी बेंगलुरु में नए अत्याधुनिक बोइंग इंडिया इंजीनियरिंग एंड टेक्नोलॉजी सेंटर (BIETC) परिसर का उद्घाटन करेंगे. बता दें कि 1,600 करोड़ रुपये के निवेश से निर्मित 43 एकड़ का यह परिसर बोइंग का अमेरिका के बाहर सबसे बड़ा निवेश है।

खेलो इंडिया यूथ गेम्स के कार्यक्रम में होंगे शामिल

भारत में बोइंग का नया परिसर भारत के जीवंत स्टार्टअप, पर्सनल और गर्वमेंट इकोसिस्टम के साथ साझेदारी का आधार बन जाएगा और वैश्विक एयरोस्पेस और रक्षा उद्योग के लिए नेक्स्ट जनरेशन के प्रोडक्टों और सेवाओं को विकसित करने में हेल्प करेगा.इसके बाद पीएम मोदी शाम करीब 6 बजे तमिलनाडु के चेन्नई में छठे खेलो इंडिया यूथ गेम्स के उद्घाटन कार्यक्रम का हिस्सा बनेंगे. पीएम यहां मुख्य अतिथि के तौर पर शामिल होंगे. आपको बता दें कि यह कार्यक्रम चेन्नई के जवाहरलाल नेहरू स्टेडियम में आयोजित किया जाएगा।

EPFO का बड़ा अपडेट, अब आधार कार्ड नहीं होगा डेट ऑफ बर्थ प्रूफ

 अगर आप नौकरीपेशा हैं तो ये खबर आपके बहुत काम की है।क्योंकि भविष्य निधि संगठन यानि ईपीएफओ ने बड़ा फैसला लिया है।

HIGHLIGHTS

  • ‘आधार’ को वैलिड डॉक्यूमेंट मानने से इनकार, सर्कुलर किया जारी
  •  22 दिसंबर, 2023 को किया गया था सर्कुलर जारी
  • सिर्फ आईडेंटिफिकेशन टूल के रूप में एक्सेप्ट किया जाएगा आधार

अगर आप नौकरीपेशा हैं तो ये खबर आपके बहुत काम की है. क्योंकि भविष्य निधि संगठन यानि ईपीएफओ ने बड़ा फैसला लिया है. जिसमें ईपीएफओ ने अब आधार कार्ड (Aadhaar Card ) को डेट ऑफ बर्थ (DoB) प्रूफ मानने से इनकार कर दिया है. साथ ही वैलिड प्रूफ का नाम जोड़ते हुए सर्कुलर भी जारी कर दिया है. जानकारी के मुताबिक अब आधार सिर्फ आईडेंटिफिकेशन टूर के रूप में ही एक्सेप्ट किया जाएगा. ईपीएफओ के इस बड़े बदलाव से शुरूआत में लोगों को परेशानी आना लाजमी है. क्योंकि अभी तक बर्थ ऑफ प्रूफ के  लिए आधार को ही वैलिड माना गया था।।

सर्कुलर हुआ जारी
इस सर्कुलर के अनुसार “ईपीएफओ से संबंधित कामकाज के दौरान जन्मतिथि या डेट ऑफ बर्थ में करेक्शन करने के लिए अब आधार कार्ड को वैलिड प्रूफ नहीं माना जाएगा.  साथ ही डेट ऑफ प्रूफ की लिस्ट से आधार को हटाया जा रहा है.अभी तक जिसे कई लाभार्थियों द्वारा डेट ऑफ बर्थ प्रूफ माना जा रहा था. अब आधार को सिर्फ आइडेंटिटी वेरिफिकेशन टूल के रूप में ही मान्य किया जाएगा. न कि बर्थ प्रूफ,,. इसके लिए एक सर्कुलर 22 दिसंबर, 2023 को ही जारी कर दिया गया था.  जिसमें साफ कहा गया था कि आने वाले दिनों में ईपीएफओ डेट ऑफ प्रूफ की लिस्ट से आधार कार्ड को बाहर करने वाला है. इसे सिर्फ आइडेंटिफिकेशन टूल के रूप में ही मान्य किया जाएगा.  हाल ही में एक और नोटिफिकेशन जारी किया गया है.  आधार को डेट ऑफ प्रूफ की लिस्ट से हटा ही दिया गया है. साथ ही वैलिड डॅाक्यूमेंट्स की लिस्ट भी जारी की गई है।

अब ये डॅाक्यूमेंट्स होंगे डेट ऑफ प्रूफ के लिए मान्य 

किसी मान्यता प्राप्त सरकारी बोर्ड या यूनिवर्सिटी द्वारा जारी मार्कशीट
स्कूल  लिविंग सर्टिफिकेट या एसएलसी (SLC)/स्कूल ट्रांसफर सर्टिफिकेट यानी टीसी (TC)/SSC सर्टिफिकेट जिसमें नाम और जन्म तिथि शामिल हो
सर्विस रिकॉर्ड बेस्ड सर्टिफिकेट
पैन कार्ड
केंद्रीय/राज्य पेंशन पेमेंट ऑर्डर
सरकार द्वारा जारी किया गया डोमिसाइल सर्टिफिकेट
पासपोर्ट
सरकारी पेंशन
सिविल सर्जन द्वारा जारी मेडिकल सर्टिफिकेट

इंसान की हैवानियत देख कांप जाएगी रूह, शव के साथ दस मिनट तक किया रेप

लुधियाना के डाबा में हुई घटना की परतें एक-एक कर सामने आ रही है जिन्हें सुनकर हर किसी की रूह कांप जाएगी। आरोपी को उत्तर प्रदेश के फतेहपुर से गिरफ्तार कर लिया गया है।

HIGHLIGHTS

  • उत्तर प्रदेश के फतेहपुर से किया आरोपी हैवान को गिरफ्तार
  • लुधियाना में चार साल की बच्ची को गल दबाकर उतार दिया था मौत के घाट
  •  उसके  बाद शव के साथ किया था दुष्कर्म,आरोपी को सजाए मौत देने की मांग

 लुधियाना के डाबा में हुई घटना की परतें एक-एक कर सामने आ रही है. जिन्हें सुनकर हर किसी की रूह कांप जाएगी. आरोपी को उत्तर प्रदेश के फतेहपुर से गिरफ्तार कर लिया गया है. पूछताछ में आरोपी ने कई दिल दहला देने वाले खुलासे किये हैं. जिन्हें जानकर आपके पैरों तले से जमीन निकल जाएगी. आरोपी हैवान को फांसी की सजा दिये जाने की मांग उठने लगी है.. आरोपी ने कबूल किया है कि पहले उसने चार साल की बच्ची की गला दबाकर हत्या कर दी. उसके बाद शव के साथ दुष्कर्म किया।

तीन दिन की रिमांड पर भेजा
बच्ची के साथ घिनौनी घटना को सुनकर आम आदमी ही नहीं बल्कि पुलिस के भी रोंगटे खड़े हो गए. फिलहाल आरोपी को अदालत में पेश करने के बाद 3 दिन के रिमांड पर भेजा गया है.ज्वाइंट पुलिस कमिश्नर जसकिरणजीत सिंह तेजा के मुताबिक आरोपी उत्तर प्रदेश के फतेहपुर का रहने वाला है. घिनौने क्राइम को अंजाम देने से सिर्फ तीन दिन पहले वह लुधियाना के डाबा में अपने भाई  से मिलने आया था. बताया जा रहा है कि आरोपी अव्वल दर्जे का शराबी था. जब उसने दिल दहला देने वाली  घटना को अंजाम दिया तब भी शराब के नशे में था।।।

चिल्लाने की आवाज सुनकर दबाया गला
पहले आरोपी बच्ची को दुकान से खाने की चीज दिलाने के नाम पर अपने साथ ले गया. साथ ही उसके साथ गलत हरकत करने लगा. बच्ची ने जैसे ही चिल्लाना शुरू किया तो उसका गला दबाकर उसे मौत के घाट उतार दिया. साथ ही शव के साथ 10 मिनट तक दुष्कर्म करता रहा. आरोपी ने शव को बैड बाक्स में रखा और बिना किसी को बताए वहां से फरार हो गया. जब बच्ची देर शाम तक घऱ नहीं पहुंची तो परिजनों ने उसे खोजना शुरू किया. सीसीटीवी कैमरे के जरिये पता चला कि आरोपी सोनू बच्ची को लेकर इलाके में नाजायज तौर पर सिलेंडर भरने वाले अशोक के घर ले गया है. जब अशोक को पता चला तो वह भी दुकान छोड़कर फरार हो गया।

मोबाइल बेचकर पहुंचा था अंबाला
जब आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर पूछताछ शुरू की तो उसने बताया कि वह वारदात को अंजाम देकर वापस फतेहपुर जाने के लिए स्टेशन पहुंच गया. जहां उसने पैसों की तंगी के चलते 250 रुपए में अपना मोबाइल बेच दिया. साथ ही कई दिनों तक अंबाला में ही घूमकर मांगता-खाता रहा. इसके बाद वह हरिद्वार और फिर दिल्ली पहुंच गया. अंत में वह अपने गृह जनपद उत्तर प्रदेश के फतेहपुर पहुंच गया. लेकिन फिर भी अपने घर नहीं पहुंचा, बल्कि जंगल मे ही घूमनता रहा।।

‘प्रेम की जंजीर में जकड़ा हुआ संसार…’, पीएम मोदी ने शेयर किया एक और राम भजन, आप भी सुनें

पीएम नरेंद्र मोदी ने अयोध्या में रामलला की प्राण प्रतिष्ठा से पहले राम मंदिर को लेकर आए कई भजनों को सोशल मीडिया पर शेयर किया है। इसमें से कुछ भजन विदेशों में बनाए गए हैं।

अयोध्या में राम मंदिर का उद्घाटन 22 जनवरी, 2024 को है. रामलला की प्राण प्रतिष्ठा के साथ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी मंदिर का उद्घाटन करेंगे, जबकि फिलहाल वह विशेष अनुष्ठान पर हैं. उन्होंने इस बीच शुक्रवार (19 जनवरी, 2024) को माइक्रो ब्लॉगिंग साइट एक्स (पहले ट्विटर) पर कुछ भजन शेयर किए।

पीएम मोदी ने मशहूर गायक सुरेश वाडेकर और आर्या आंबेकर का राम भजन को लेकर एक पोस्ट किया. पीएम मोदी ने किए पोस्ट में लिखा, “अयोध्या में होने वाली रामलला की प्राण प्रतिष्ठा को लेकर पूरा देश प्रभु श्रीराम की भक्ति के रंग में सराबोर है. इसी भाव को सुरेश वाडेकर जी और आर्या आंबेकर जी ने अपने सुमधुर सुरों में पिरोया है।”

इंडिया के बाहर भी लोगों पर चढ़ा राम का रंग

राम धुन का रंग सिर्फ देश में ही नहीं बल्कि विदेशों में भी देखने को मिला. सूरीनाम और त्रिनदाद-टोबैगो जैसे देशों में भी राम मंदिर को लेकर कई राम भजन लॉन्च किए गए. पीएम मोदी ने ऐसे ही कुछ भजनों की जानकारी एक्स हैंडल पर पोस्ट के जरिए दी. उन्होंने इन भजनों के लिंक्स साझा करते हुए लिखा, “रामायण के संदेश ने दुनिया भर के लोगों को प्रेरित किया है. यहां सूरीनाम और त्रिनिदाद और टोबैगो से कुछ भजन हैं।”

राम भजन  पहले भी कर चुके हैं शेयर

वैसे, पीएम नरेंद्र मोदी इससे पहले भी कई और गायकों के राम भजन शेयर कर चुके हैं. सबसे पहले उन्होंने 5 जनवरी 2024 को जुबिन नौटियाल का गाना शेयर करते हुए एक्स पर लिखा था, “भगवान राम की प्राण-प्रतिष्ठा के सुअवसर पर अयोध्या के साथ पूरा देश राममय हो रहा है. राम लला की भक्ति से ओतप्रोत जुबिन नौटियाल, पायल देव और मनोज मुंतशिर का यह स्वागत भजन दिल को छू लेने वाला है…”. पीएम ने उसी रोज हंसराज रघुवंशी की ओर से गाए गए राम भजन को भी शेयर किया था और इस राम भजन की तारीफ की थी।

सपा विधायकों के बीच नजर आए ओम प्रकाश राजभर, कुछ BJP विधायक भी दिखे, देखें तस्वीरें

सुभासपा प्रमुख ओम प्रकाश राजभर और कुछ बीजेपी विधायकों के साथ समाजवादी पार्टी के विधायकों की तस्वीरें सामने आई हैं।ये तस्वीर एक कार्यक्रम की है।

यूपी में विधानसभा का बजट सत्र अगले महीने शुरू होने वाला है. इस सत्र के दौरान वार्षिक बजट पेश किया जाएगा. इस पहले विधानसभा अध्यक्ष सतीश महाना क्षेत्रवार विधायकों के साथ बैठक कर रहे हैं. जिसकी तस्वीरें लगातार सामने आ रही है. ऐसी ही कुछ तस्वीरें गुरुवार को भी सामने आई है. ये तस्वीरें ‘छेत्रवार संवाद कार्यक्रम’ की हैं, जिसमें पूर्वांचल के विधायक नजर आ रहे हैं।

लखनऊ में गुरुवार को विधानसभा अध्यक्ष सतीश महाना ने पूर्वांचल के विधायकों के साथ बैठक की. इस बैठक में सभी पार्टियों के विधायक शामिल हुए. इस दौरान सुभासपा प्रमुख ओम प्रकाश राजभर भी हिस्सा लेने के लिए पहुंचे थे. बैठक खत्म होने के बाद सभी विधायकों की ग्रुप फोटो हुई, इस फोटो में सपा और बीएसपी विधायक भी थे. इसी तस्वीर में बीजेपी विधायक और ओपी राजभर भी नजर आ रहे हैं।

इस कार्यक्रम में नजर आए सभी
तस्वीरों को साझा करते हुए स्पीकर सतीश महाना ने लिखा, ‘अगले महीने होने वाले विधानसभा के बजट सत्र से पूर्व पूर्वांचल क्षेत्र के विधायकों के साथ “छेत्रवार संवाद कार्यक्रम” का आयोजन किया.’ वहीं पूर्व मंत्री और सपा विधायक ओम प्रकाश सिंह ने तस्वीरें शेयर करते हुए लिखा, ‘अगले महीने होने वाले विधानसभा के बजट सत्र से पूर्व आज लखनऊ में विधानसभा अध्यक्ष सतीश महाना द्वारा आयोजित पूर्वांचल क्षेत्र के विधायकों के साथ “छेत्रवार संवाद कार्यक्रम” एवं मध्याह्न भोजन के आयोजन में शामिल हुआ।’

बता दें कि योगी सरकार के पहले कार्यकाल में ओम प्रकाश राजभर मंत्री थे. लेकिन बाद में एनडीए से अलग होकर सपा गठबंधन में चले गए थे. यूपी विधानसभा चुनाव में भी सुभासपा ने सपा गठबंधन के साथ ही लड़ा था. लेकिन विधानसभा चुनाव के बाद सपा के साथ सुभासपा की बात बिगड़ी और सुभासपा गठबंधन से बाहर हो गई. बीते साल जुलाई में सुभासपा ने एनडीए में शामिल होने का एलान कर दिया था. जिसके बाद उनकी बीजेपी के साथ नजदीकियां बढ़ी हैं।

2024 टी20 वर्ल्ड कप में रोहित शर्मा करेंगे कप्तानी? टीम भी कर ली है फाइनल! खुद दिए संकेत

अफगानिस्तान का सूपड़ा साफ करने के बाद रोहित शर्मा ने संकेत दिए कि 2024 टी20 वर्ल्ड कप में टीम की कमान उनके हाथों में ही होगी। साथ ही उन्होंने वर्ल्ड कप टीम भी लगभग फाइनल कर ली है।

क्रिकेट में रोमांच का तड़का डालने के लिए करीब 18 साल पहले टी20 क्रिकेट की शुरुआत हुई थी. इस फॉर्मेट की लोकप्रियता को देखते हुए 2007 में पहली बार टी20 विश्व कप का आयोजन हुआ, जिसे भारत ने जीता. इसके बाद से अब तक 8 टी20 विश्व कप खेले जा चुके हैं. हालांकि, टीम इंडिया दोबारा खिताब नहीं जीत सकी है. अब इस सीजन फिर टी20 विश्व कप खेला जाना है. हालांकि, अभी तक यह साफ नहीं हो पाया है कि 2024 टी20 वर्ल्ड कप में टीम इंडिया की कमान किसके हाथों में होगी।

कुछ दिन पहले तक हर कोई यह सोच रहा था कि स्टार ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या 2024 टी20 वर्ल्ड कप में टीम इंडिया के कप्तान होंगे. हालांकि, फिर अफगानिस्तान के खिलाफ टी20 सीरीज में करीब 14 महीनों बाद टी20 में रोहित शर्मा और विराट कोहली की वापसी हुई. इस सीरीज में रोहित ने कप्तानी की और मेहमान टीम का सूपड़ा साफ कर दिया।

तीसरे टी20 में रोहित शर्मा ने तूफानी शतक लगाया और भारत की जीत के बाद लगभग साफ कर दिया कि वह ही 2024 टी20 वर्ल्ड कप में टीम इंडिया के कप्तान होंगे. उन्होंने इसका खुलासा भी कर दिया कि टी20 वर्ल्ड कप के लिए 8 से 10 खिलाड़ियों के नाम उन्होंने तैयार कर लिए हैं।

मैच के बाद ब्रॉडकास्टर्स से बातचीत में रोहित शर्मा ने कहा, “आने वाले टी20 विश्व कप में कुछ काबिल खिलाड़ी बाहर बैठेंगे. यह इस खेल का हिस्सा है. हमने टी20 में कई खिलाड़ियों का आजमाया, उनमें से कुछ ने शानदार प्रदर्शन किया, लेकिन जब मुख्य टीम चुनी जाती है तो उन्हें बाहर बैठना होता है।”

भारतीय कप्तान ने आगे कहा कि आगामी विश्व कप के लिए हमारे पास 25 से 30 खिलाड़ियों का पूल है. हालांकि, हमने अभी वर्ल्ड कप की टीम फाइनल नहीं की है, लेकिन मेरे ज़हन में 8 से 10 नाम हैं. वे इस टूर्नामेंट में खेलते नज़र आएंगे. रोहित के इस बयान से साफ होता है कि 2024 टी20 वर्ल्ड कप में टीम इंडिया के कप्तान वही होंगे और उन्होंने अपनी टीम भी लगभग तैयार कर ली है।

एक्शन और रोमांच देने की कोशिश में हल्का सा चूक गए रोहित शेट्टी, कैसी है ‘इंडियन पुलिस फोर्स’?

सीरीज में रोहित शेट्टी ने पूरे मसाले डाले हैं। थ्रिल पैदा करने की उनकी कोशिश साफ पता चलती है, लेकिन फिर भी ये फोर्स कई जगह लड़खड़ाती दिखती है।

रोहित शेट्टी की पहली ओटीटी सीरीज ‘इंडियन पुलिस फोर्स’ अमेजन प्राइम पर 18 तारीख को रिलीज हो चुकी है. ये सीरीज रोहित शेट्टी के कॉप यूनिवर्स का ही हिस्सा है, जिसमें पहले से ही सिंहम, सिम्बा और सूर्यवंशी शामिल हैं।

कहानी: कहानी देश के अलग-अलग शहरों में बम धमाके के पीछे के मास्टरमाइंड की ‘हंटिंग’ की है. दिल्ली, जयपुर, गोवा जैसी जगहों में सीरियल बम ब्लास्ट करने वाले टेरिरिस्ट ग्रुप को पकड़ने दिल्ली पुलिस के सबसे बेहतरीन पुलिस ऑफिसर्स एक साथ आते हैं. कहानी देश में धर्म के नाम पर फैल रही नफरत और दंगों का दर्द दिखाने की भी है. टेरिरिस्ट्स को पकड़ने की ये जंग सिर्फ इंडिया ही नहीं, इंडिया के बाहर तक जाती है।

कैसी है सीरीज? सीरीज की कहानी सीधी-सीधी है. कहानी में ऐसा कुछ भी नहीं है, जो पहले न देखा गया हो. ऐसी कहानियों पर इसके पहले भी कई बॉलीवुड फिल्में बन चुकी हैं. सीरीज की खासियत रोहित शेट्टी इफेक्ट है. जिसकी वजह से 7 एपीसोड की ये सीरीज देखने लायक बन जाती है. धर्म और कौम के नाम पर युवाओं को भटकाने वालों को बेनकाब करने की कोशिश की गई है. पूरी सीरीज में मैसेजेस की भरमार है. कुल मिलाकर सीरीज कौमी एकता का मैसेज एक्शन के तड़के के साथ देती है।

एक्टिंग: सीरीज में लीड रोल सिद्धार्थ मल्होत्रा ने निभाया है. कई जगह वो फ्लैट चेहरे के साथ दिखते हैं. लेकिन कई जगहों उनकी एक्टिंग में विस्तार देखने को मिलता है. एक सीन में रोते हुए सिद्धार्थ दिल जीत लेते हैं. उन्हें देखकर ऐसा बिल्कुल भी नहीं लगता कि वो एक्टिंग कर रहे हैं, बल्कि ऐसा लगता है कि वो सच में दुखी हैं. उनका साथ देने के लिए शिल्पा शेट्टी और विवेक ओबेरॉय भी हैं, जिन्होंने अपना-अपना काम ठीक से किया है. शिल्पा शेट्टी एक्शन करती अच्छी लगती हैं. उनकी फिल्म ‘दस’ के करीब 18 साल बाद उन्हें इस तरह के एक्शन सीन करते देखना अच्छा फील देता है. इसके अलावा, काफी दिनों बाद दिखे मुकेश ऋषि सधे हुए लगे हैं. नेगेटिव किरदार में मयंक टंडन जमे हैं।

डायरेक्शन: रोहित दो तरह की फिल्में बनाते हैं. एक कॉमेडी और दूसरी एक्शन. दोनों में उनका अलग-अलग स्टाइल देखने को मिलता है. धरपकड़ के सीन से लेकर कोवर्ट ऑपरेशन से जुड़े सीन्स दिखाने में उन्होंने वही रोहित शेट्टी तरीका दिखाया है, जिनमें लाखों की गाड़ियां हवा में उड़ती नजर आती हैं. सीरीज देखते समय आपको सिंहम और सूर्यवंशी की याद आती रहेगी।

एक्शन: एक्शन रोहित शेट्टी वाला ही है. लेकिन थ्रिल नहीं पैदा होता. कुछ जगह सिद्धार्थ मल्होत्रा पर फिल्माए गए एक्शन सीन बेहतरीन लगते हैं, लेकिन उन्हें देखकर साफ पता चलता है कि उन्हें अट्रैक्टिव बनाने के लिए स्पीड को 1 से बढ़ाकर 1.25 कर दिया गया हो. हालांकि, गाड़ियों के टकराने और उड़ने के सीन अच्छे हैं, लेकिन नए नहीं हैं।

कमियां: देश प्रेम का मैसेज देना बुरी बात नहीं है, लेकिन बार-बार एक जैसे तरीके से देना बोर करता है. पूरी सीरीज में ये इस्टैब्लिश करने के लिए कि कोई धर्म हिंसा को बढ़ावा नहीं देता, बार-बार एक जैसे डायलॉग घूम घूमकर आते रहते हैं. एक उदाहरण से समझते हैं- ‘तुम्हारे जैसे लोगों की वजह से पूरी कौम बदनाम है’. ये डायलॉग कितनी ही जगह कितनी फिल्मों में आपने सुना ही होगा।

इसके अलावा, कई जगह साफ पता चलता है कि सीरीज की शूटिंग किसी सेट पर की गई है. सेट पर शूट होना तो लाजमी है लेकिन वो पता नहीं चलना चाहिए. कई जगह स्पेशल इफेक्ट और वीएफएक्स का कमजोर इस्तेमाल भी साफ पता चलता है. सीरीज के डायलॉग्स में भी समस्या है. वो पूरी तरह से फिल्मी लगते हैं।

3 दिनों बाद लौटी हरियाली, घरेलू बाजार की शानदार वापसी, खुलते ही 550 अंक चढ़ा सेंसेक्स

घरेलू बाजार पिछले 3 दिनों से नुकसान में जा रहा था. बीते 3 दिनों में बीएसई सेंसेक्स में 2000 अंकों से ज्यादा बड़ी गिरावट दर्ज की गई थी।।।।

घरेलू शेयर बाजार में पिछले तीन दिनों से आ रही लगातार गिरावट पर आज सप्ताह के अंतिम दिन ब्रेक लग गया. लो लेवल पर लौटी खरीदारी और ग्लोबल मार्केट की रिकवरी से आज बाजार को सपोर्ट मिल रहा है. इसके दम पर सेंसेक्स और निफ्टी ने 0.80 फीसदी तक की तेजी के साथ कारोबार की शानदार शुरुआत की।

शुरुआती सेशन में शानदार रिकवरी

शुरुआती सेशन में जैसे-जैसे कारोबार बढ़ने लगा, बाजार की रिकवरी भी मजबूत होती गई. सुबह 9 बजकर 20 मिनट पर सेंसेक्स 620 अंक मजबूत हो चुका था और 71,800 अंक के पार निकल गया था. वहीं निफ्टी 190 अंक की बढ़त लेकर 21,650 अंक के स्तर के पार निकल गया था।

बाजार खुलने से पहले गिफ्ट सिटी में निफ्टी का वायदा मजबूती में था, जिससे बाजार में रिकवरी के संकेत मिल रहे थे. प्री-ओपन सेशन में दोनों प्रमुख सूचकांक बीएसई सेंसेक्स और एनएसई निफ्टी 50 शानदार रिकवरी के संकेत दे रहे थे. प्री-ओपन में सेंसेक्स करीब 600 अंक चढ़ा हुआ था, जबकि निफ्टी 50 में 150 अंकों से ज्यादा की मजबूती दिख रही थी।

3 दिनों में इतना गिरा था बाजार

इससे पहले बीते 3 दिनों में बाजार में जबरदस्त बिकवाली देखी गई थी. गुरुवार को सेंसेक्स 313.90 अंक (0.44 फीसदी) गिरकर 71,186.86 अंक पर आ गया था. एनएसई का निफ्टी 50 भी 109.70 अंक (0.51 फीसदी) के नुकसान के साथ 21,462.25 अंक पर रहा था. बुधवार को बाजार में करीब डेढ़ साल की सबसे बड़ी एक दिनी गिरावट देखी गई थी. सप्ताह के तीसरे दिन सेंसेक्स में 1628.01 अंक यानी 2.23 फीसदी की और निफ्टी में 459.20 अंक (2.08 फीसदी) की गिरावट आई थी।

ग्लोबल मार्केट भी हुए रिकवर

गुरुवार के कारोबार में अमेरिकी बाजार में भी अच्छी रिकवरी देखी गई थी. वॉल स्ट्रीट में डाउ जोन्स इंडस्ट्रियल एवरेज 200 अंक से ज्यादा मजबूत हुआ था. टेक स्टॉक्स पर फोकस्ड अमेरिकी इंडेक्स नास्डैक भी 200 अंकों से ज्यादा मजबूत हुआ था. एसएंडपी 500 में 42 अंकों की रिकवरी देखी गई थी।

एशियाई बाजारों में शानदार रैली

सप्ताह के अंतिम दिन के कारोबार में एशियाई बाजार मजबूत दिख रहे हैं. शुरुआती सेशन में जापान का निक्की 1.4 फीसदी की रैली में था. टॉपिक्स भी करीब 1 फीसदी चढ़ा हुआ था. दक्षिण कोरिया के कोस्पी में 1.15 फीसदी की और कोस्डैक में 1.37 फीसदी की तेजी देखी जा रही थी. फ्यूचर ट्रेड में हांगकांग का हैंगसेंग मजबूत कारोबार के संकेत दे रहा था।

बड़ी कंपनियों के शेयर दिखा रहे दम

आज की रिकवरी में बड़ी कंपनियों के शेयर शानदार तेजी दिखा रहे हैं. शुरुआती कारोबार में सेंसेक्स पर सिर्फ इंडसइंड बैंक को छोड़ बाकी सारे 29 बड़े शेयर ग्रीन जोन में थे. टेक शेयरों में नास्डैक की तेजी से जबरदस्त रिकवरी देखी जा रही है. टेक महिंद्रा सबसे ज्यादा करीब 2.20 फीसदी मजबूत था. विप्रो, एचसीएल टेक, इंफोसिस और टीसीएस भी 1-1 फीसदी से ज्यादा के फायदे में थे. टाइटन, एक्सिस बैंक, एनटीपीसी, बजाज फाइनेंस, आईसीआईसीआई बैंक, जेएसडब्ल्यू स्टील, आईटीसी, भारती एयरटेल जैसे शेयर भी 1 फीसदी से ज्यादा के फायदे में थे।