Category Archives: National

कर्नाटक में 9वीं क्लास की छात्रा ने बच्चे को दिया जन्म, हॉस्टल वार्डन सस्पेंड

9वीं क्लास में पढ़ने वाली एक छात्रा ने एक बच्चे को जन्म दिया… मामला कर्नाटक का चिक्कबल्लापुरहै, जहां ये छात्रा बीते एक साल से समाज कल्याण विभाग के एक हॉस्टल में रह रही थी दल।

मामला कर्नाटक के चिक्कबल्लापुर  का है, जहां ये छात्रा बीते एक साल से समाज कल्याण विभाग के एक हॉस्टल में रह रही थी. मिली सूचना के मुताबिक, छात्रा अक्सर अपने एक रिश्तेदार से मिलने के नाम पर हॉस्टल से गायब रहती थी. फिलहाल घटना की जानकारी पर पुलिस ने पोक्सो एक्ट (Pocso Act) के तहत मामला दर्ज कर लिया है।

साथ ही, उचित कार्रवाई के तहत हॉस्टल के वार्डन को निलंबित कर दिया गया है. मालूम हो कि, पिछले साल अगस्त में उसका मेडिकल चेकअप भी हुआ था, बावजूद इसके उसकी प्रेगनेंसी का खुलासा नहीं हो सका. हैरान करने वाली बात है कि, इसपर किसी का ध्यान भी नहीं गया।

पुलिस पड़ताल में अबतक मिली जानकारी के अनुसार, छात्रा एक साल पहले, जब वह कक्षा 8 में पढ़ती थी तब हॉस्टल में शामिल हुई थी. एक न्यूज चैनल के सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, लड़की का 10वीं क्लास के एक लड़के से भी कनेक्शन था. दोनों छात्र एक ही स्कूल में पढ़ते थे. हालांकि, स्कूल पूरा करने के बाद, लड़के ने ट्रांसफर सर्टिफिकेट (टीसी) प्राप्त किया और बैंगलोर चला गया।

तुमकुर के समाज कल्याण विभाग के संयुक्त निदेशक, कृष्णप्पा एस ने घटना पर टिप्पणी करते हुए बताया कि, “बच्ची लंबे समय से हॉस्टल में नहीं आ रही थी. वह बागेपल्ली शहर के काशापुरा की रहने वाली है. वह पेट की शिकायत के साथ अस्पताल गई थी.” दर्द हुआ और तभी गर्भावस्था के बारे में सबको पता चला.” कृष्णप्पा एस ने आगे कहा कि, “हम मामले की जांच के लिए यहां हैं, हम जांच रिपोर्ट सरकार को सौंपेंगे।”

वहीं मामले में पुलिस का कहना है कि, वे लड़के की तलाश कर रहे हैं. साथ ही मामले में आगे की जांच जारी है. जल्द ही बड़े खुलासे की उम्मीद है।

कौन है सबसे महंगा कप्तान? यहां जान लें सभी 10 कप्तानों की सैलरी

क्या आप जानते हैं इंडियन प्रीमियर लीग 2024 का सबसे महंगा कप्तान कौन है? आइए आपको सभी 10 कैप्टंस की सैलरी के बारे में बताते हैं।

इंडियन प्रीमियर लीग 2024 की तैयारियां जोरों-शोरों से चल रही हैं. अपकमिंग सीजन के लिए ऑक्शन भी हो चुका है, जहां सभी फ्रेंचाइजियों ने खुद को मजबूत करने के लिए जमकर खरीददारी की. इतना ही नहीं आईपीएल 2024 (IPL 2024) से पहले कभी टीमें अपने सपोर्ट स्टाफ में बदलाव कर रही हैं, तो कोई फ्रेंचाइजी कप्तान बदल रही है. मुंबई इंडियंस, गुजरात टाइटंस जैसी टीमों ने तो अपने कप्तान भी बदल दिए हैं. तो आइए इस आर्टिकल में आपको सभी 10 टीमों के कप्तानों के बारे में बताते हैं…. ना केवल उनके नाम बल्कि फ्रेंचाइजी द्वारा मिल रही सैलरी के बारे में भी जानते हैं… कि आखिर आईपीएल 2024 में कौन सा कप्तान सबसे महंगा होगा और कौन सी टीम अपने कप्तान को सबसे कम सैलरी दे रही है।

1- चेन्नई सुपर किंग्स : CSK के कप्तान महेंद्र सिंह धोनी हैं और उनकी सैलरी 12 करोड़ रुपये है।

2- मुंबई इंडियंस : MI ने आईपीएल 2024 से पहले रोहित शर्मा को हटाकर हार्दिक पांड्या को टीम की कप्तानी सौंपी है. खबरों की मानें, तो मुंबई ने हार्दिक को कैश डील में अपने साथ जोड़ा और 15 करोड़ रुपये में खरीदा. यानि अपकमिंग सीजन में वह सैलरी के रूप में 15 करोड़ रुपये लेंगे।

3- दिल्ली कैपिटल्स : DC के कप्तान ऋषभ पंत हैं, जिनकी सैलरी 16 करोड़ रुपये है।

4- रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर : RCB ने आईपीएल 2022 में फाफ डु प्लेसिस को कप्तान बनाया था और उनकी सैलरी 7 करोड़ रुपये है।

5- पंजाब किंग्स : PBKS की कमान शिखर धवन के हाथों में है और उनकी सालाना सैलरी 8.25 करोड़ रुपये है।

6- सनराइजर्स हैदराबाद : SRH के कप्तान साउथ अफ्रीकी स्टार एडेन मार्करम हैं, जिनकी सैलरी 2.60 करोड़ रुपये है।

7- लखनऊ सुपर जायंट्स : LSG के कप्तान केएल राहुल हैं, जिन्हें फ्रेंचाइजी सालाना 17 करोड़ रुपये सैलरी देती है. केएल फिलहाल सबसे अधिक सैलरी लेने वाले कैप्टन हैं।

8- कोलकाता नाइट राइडर्स : KKR के कप्तान श्रेयस अय्यर हैं, जिन्हें फ्रेंचाइजी सैलरी के रूप में सालाना 12.25 करोड़ रुपये देती है।

9- राजस्थान रॉयल्स : RR की कमान विकेटकीपर-बल्लेबाज संजू सैमसन के पैस है और उनकी सैलरी 14 करोड़ रुपये है।

10- गुजरात टाइटंस : हार्दिक पांड्या के जाने के बाद GT ने IPL 2024 से पहले शुभमन गिल को कप्तानी सौंपी. गिल की सालाना सैलरी 8 करोड़ है।

कल होगी INDIA गठबंधन की वर्चुअल बैठक, 14 दलों के शीर्ष नेता चुनेंगे संयोजक

खबरें हैं कि नीतीश कुमार को संयोजक बनाने पर गठबंधन में कई दल सहमत हैं।हालांकि, टीएमसी चीफ और बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी का इस पर अभी रूख साफ नहीं हुआ है।

28 विपक्षी दलों के इंडिया गठबंधन की अगली बैठक शनिवार को होने जा रही है. यह बैठक ऑनलाइन होगी. जानकारी के मुताबिक, यह बैठक आज शाम होने वाली थी, लेकिन कांग्रेस नेताओं की व्यस्तता के चलते बैठक टाल दी गई, अब ये बैठक शनिवार की सुबह 11 बजे वर्चुअल होगी. वर्चुअल बैठक का संचालन कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे करेंगे. संभव है कि जेडीयू प्रमुख और बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को गठबंधन का संयोजक बनाने की घोषणा हो सकती है.  बैठक में आरजेडी प्रमुख लालू यादव, तेजस्वी यादव के अलावा उद्धव ठाकरे, संजय राउत भी शामिल होंगे. खबरें हैं कि नीतीश कुमार को संयोजक बनाने पर गठबंधन में कई दल सहमत हैं. हालांकि, टीएमसी चीफ और बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी का इस पर अभी रूख साफ नहीं हुआ है. दिल्ली में हुई बैठक में ममता बनर्जी ने मल्लिकार्जुन खड़गे को पीएम चेहरा का प्रस्ताव रखा था. ममता के प्रस्ताव पर अरविंद केजरीवाल समेत 12 दलों ने समर्थन किया था।

कल होने वाली बैठक अहम
शनिवार को होने वाली विपक्षी गठबंधन की बैठक को काफी अहम माना जा रहा है. क्योंकि गठबंधन में सीट शेयरिंग पर अंतिम मुहर लगेगी. साथ ही संयोजक के नाम का ऐलान किया जाएगा. कांग्रेस की राष्ट्रीय गठबंधन समिति आए दिन सीट बंटवारे को लेकर राज्यवार चर्चा कर रही है।

यूपी में 22 जनवरी को सार्वजनिक अवकाश, योगी सरकार का ऐलान

अयोध्या में 22 जनवरी को भव्य राम मंदिर का उद्घाटन होने जा रहा है।प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की उपस्थिति में रामलला की प्राण-प्रतिष्ठा समारोह का आयोजन किया जाएगा।

अयोध्या में 22 जनवरी को भव्य राम मंदिर का उद्घाटन होने जा रहा है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की उपस्थिति में रामलला की प्राण-प्रतिष्ठा समारोह का आयोजन किया जाएगा. इस दौरान उत्तर प्रदेश में सार्वजनिक अवकाश घोषित किया गया है. उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने आज यानी शुक्रवार को 22 जनवरी को राज्य में सार्वजनिक अवकाश की घोषणा की है. इस दौरान सीएम योगी ने राम मंदिर उद्घाटन कार्यक्रम को लेकर समीक्षा बैठक भी की।

इस दौरान मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि 22 जनवरी को रामलला प्राण-प्रतिष्ठा का समारोह है. इस दौरान देश विदेश से अलग-अलग क्षेत्र (कला, सिनेमा, राजनीति, साहित्य और विज्ञान)के लोग अयोध्या पहुंचेंगे और रामलला प्राण-प्रतिष्ठा के साक्षा बनेंगे. आपको बता दें कि 22 जनवरी को भव्य मंदिर में प्राण प्रतिष्ठा के दिन लोग देव मंदिरों में पूजा-पाठ और भजन-कीर्तन करेंगे. जबसि शाम को दीप जलाकर श्रीरामज्योति दोपोत्सव मनाएंगे. उन्होंने कहा कि विपुल आस्था और आनंद के इस ऐतिहासिक अवसर पर पूरे प्रदेश में सार्वजनिक अवकाश रहेगा. राज्य में शराब और मीट के दुकाने बंद रहेंगे।

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने बताया कि 22 जनवरी को रामलला प्राण-प्रतिष्ठा के दिन अयोध्या में दो से तीन लाख श्रद्धालुओं के आने की संभावना है. इसके लिए अयोध्या प्रशासन को युद्ध स्तर पर तैयारी करनी होगी.  इसके साथ ही पार्किंग और सार्वजनिक जगहों पर स्वच्छता का विशेष ध्यान रखना होगा. परिवहन विभाग को कम से कम 500 अतिरिक्त बसों की व्यवस्था करनी होगी. इस दौरान अयोध्या में होटलों, धर्मशालाओं और होम स्टे की सुविधा बेहतर करने की जरूरत है।

देश के सबसे लंबे पुल का शुभारंभ, अब सिर्फ 20 मिनट में पहुंचेंगे मुंबई से नवी मुंबई

पीएम मोदी ने देश के सबसे बड़े पुल का उद्घाटन कर दिया है, जिसके इस्तेमाल से आमजन मुंबई से नवी मुंबई के बीच 2 घंटे का सफर, महज 20 मिनट में तय कर सकते हैं। आज ही से जनता इस पुल का इस्तेमाल कर पाएगी।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शुक्रवार को महाराष्ट्र में आधिकारिक उद्घाटन किया. इस पुल को भारत का सबसे लंबा और देश का सबसे लंबा समुद्री पुल होने का गौरव प्राप्त है. इसका उद्देश्य कनेक्टिविटी को बढ़ाना है, मुंबई अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे और नवी मुंबई अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे दोनों तक तेज पहुंच प्रदान करना है, साथ ही साथ मुंबई से पुणे, गोवा और दक्षिण भारत की यात्रा के समय में कटौती करना है।

गौरतलब है कि, इस पुल का नाम पूर्व प्रधानमंत्री और दिवंगत बीजेपी दिग्गज अटल बिहारी वाजपेयी के नाम पर रखा गया है. 21.8 किलोमीटर लंबे छह लेन वाले पुल का निर्माण 18,000 करोड़ रुपये की लागत से किया गया है. इसके निर्माण में 500 बोइंग हवाई जहाजों के वजन के बराबर और एफिल टॉवर के वजन का 17 गुना 177,903 मीट्रिक टन स्टील का उपयोग किया गया है।

बता दें कि अटल सेतु मुंबई के सेवरी और रायगढ़ जिले के उरण तालुका के न्हावा शेवा को जोड़ता है. इससे मुंबई और नवी मुंबई के बीच यात्रा का समय घटकर सिर्फ 20 मिनट रह जाएगा, जिसमें पहले 2 घंटे लगते थे. इससे नवी मुंबई और आसपास के अन्य इलाकों में आर्थिक विकास को बढ़ावा मिलने की उम्मीद है. अधिकारियों का मानना ​​है कि इससे क्षेत्र में ट्रैफिक जाम की समस्या का भी समाधान हो जाएगा।

यह पुल मुंबई और पुणे एक्सप्रेसवे के बीच की दूरी भी कम कर देगा और निर्माणाधीन नवी मुंबई अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे जैसे क्षेत्रों को कनेक्शन प्रदान करेगा. प्रतिदिन 70,000 वाहनों के पुल का उपयोग करने की उम्मीद है।

देशभर में COVID-19 के नए वैरिएंट JN.1 का खतरा, 1000 के पार पहुंची मामलों की संख्या

कोरोना के नए वैरिएंट JN.1 के बाद, प्रतिदिन आने वाले कोरोना मरीजों की संख्या में इजाफा दर्ज किया गया है।साथ ही साथ ठंड का मौसम का भी बढ़ते आंकड़ों पर काफी असर पड़ रहा है।

देशभर में कोरोना का कहर बढ़ता जा रहा है… नए वैरिएंट JN.1 के मामलों की बढ़ती संख्या अब डराने लगी है. स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक आज देशभर में कोविड के 609 नए मामले दर्ज किए गए हैं, जबकि संक्रमण के एक्टिव मामलों की संख्या घटकर 3,368 हो गई है. वहीं बीते 24 घंटे में तीन लोगों की मौत हो चुकी है, जिसमें दो केरल के और एक मरीज कर्नाटक का है. इस बीच जारी COVID-19 के नए वैरिएंट JN.1 के हालिया आंकड़ों के मुताबिक, इसकी संख्या 1,000 के पार पहुंच गई है।

गौरतलब है कि, कोरोना के नए वैरिएंट JN.1 के बाद, प्रतिदिन आने वाले कोरोना मरीजों की संख्या में इजाफा दर्ज किया गया है. साथ ही साथ ठंड का मौसम का भी बढ़ते आंकड़ों पर काफी असर पड़ रहा है।

आइसोलेशन से हो रहा इलाज…

कोरोना के बढ़ते मामलों के बीच एक अच्छी खबर ये है कि, ज्यादातर सक्रिय मामले घर में आइसोलेशन के दौरान ही ठीक हो रहे हैं. इसके लिए अस्पताल में जाने या भर्ती होने की जरूरत नहीं है. साथ ही जानकारों की मानें तो कोरोना का नया वैरिएंट जेएन.1 न अस्पताल में भर्ती होने और न मृत्यु दर में वृद्धि कर रहा है।

बढ़ाई जा सकती है किसानों की धनराशि, 6000 के स्थान पर 12 हजार करने की चर्चा

प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि सरकार की महत्वकांशी योजनाओं में से एक है।योजना की अब तक 15 किस्त पात्र किसानों के खाते में भेजी जा चुकी है।

प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि सरकार की महत्वकांशी योजनाओं में से एक है. योजना की अब तक 15 किस्त पात्र किसानों के खाते में भेजी जा चुकी है. 16वीं किस्त को लेकर लाभार्थियों की सूची तैयार की जा रही है. इससे पहले एक चर्चा ने जोर पकड़ा है कि केन्द्र सरकार किसानों की धनराशि में इजाफा कर सकती है. हालांकि अभी तक सरकार की ओर से इसकी कोई आधिकारिक घोषणा नहीं हुई है. आपको बता दें कि अभी तक साल में तीन किस्त 2000-2000 रुपए की पात्र किसानों के खाते में क्रेडिट की जाती है. पीएम निधि की मानिटरिंग स्वयं प्रधानमंत्री मोदी करते हैं।

चुनाव से पहले घोषणा होने की चर्चा
आपको बता दें कि यह चुनावी साल है. अंतरिम बजट के तुरंत बाद किसानों के खाते में 16वीं किस्त के पैसे ट्रांसफर करने की सूचना है. ऐसे में अब इस बात की चर्चा है कि किसानों को 6 000 रुपए सालाना के स्थान पर 12 हजार रुपए की धनराशि दी जाएगी. इसका लाभ महिला किसानों को मिल सकता है. जिसकी घोषणा एक बजट को पेश होने वाले बजट में हो सकती है. हालांकि अभी ये सिर्फ संभावनाओं के आधार पर ही कहा जा सकता है. आधिकारिक रूप से इसकी कोई  घोषणा नहीं हुई है… इसलिए अभी इसकी सिर्फ चर्चा है. वैसे बजट में इसकी घोषणा होती है तो किसानों को नकद मिलने वाले पैसों में दोगुना इजाफा हो जाएगा।

ये काम कराना जरूरी
आपको बता दें कि सरकार ने योजना में फर्जीवाड़े को  रोकने के लिए तीन नियम लागू किये थे. लेकिन अभी भी करोड़ों किसान ऐसे हैं. जिन्होने सरकार द्वारा जारी नियमों को फॅालो नहीं किया है. जैसे ई-केवाईसी, भूलेख सत्यापन, या खाते को आधार से लिंक. जिसकी वजह से करोड़ों किसान 16वीं किस्त से वंचित रह सकते हैं. आपको बता दें कि पीएम मोदी ने 27 नवंबर को 15वीं किस्त किसानों के खाते में ट्रांसफर की थी. जिसमें 4 करोड़ किसानों को योजना के लाभ से वंचित कर दिया गया था. लेकिन अभी भी काफी किसान ऐसे हैं जिन्होने इन नियमों को पूरा नहीं किया है. इसलिए 16 किस्त से पहले अपना जरूरी काम पूरा कर लें.अन्यथा इस बार भी किस्त से वंचित कर दिया जाएगा।

Big Boss में आकर इस कंटेस्टेंट की छूटी शराब, पत्नी ने किया एक और बड़ा खुलासा, पढ़े पूरी रिपोर्ट

‘बिग बॉस 17’ में फैमिली वीक चल रहा है। इस दौरान अंकिता लोखंडे से लेकर विक्की कौशल के परिवार वाले आए हैं। इसी बीच शो में अरुण माशेट्टी की पत्नी भी आईं। उनका घर में आना सभी कंटेस्टेंट को काफी पसंद आया। मलक को देखते ही अरुण काफी इमोशनल हो गए। इतना ही नहीं अरुण की वाइफ के साथ ही उनकी क्यूट सी बेटी भी ‘बिग बॉस 17’ के घर में आई थी। अरुण की बेटी के साथ ‘बिग बॉस 17’ के सभी कंटेस्टेंट खेलते नजर आए। गार्डन एरिया में अरुण की पत्नी ने कई खुलासे किए, जिसे बाद घर का माहौल थोड़ा नम हो गया। इस सबके बीच अंकिता लोखंडे मलक और अरुण हिम्मत देती भी नजर आईं।

मिसकैरेज पर बोलीं अरुण माशेट्टी की पत्नी 

कंटेस्टेंट अरुण माशेट्टी की पत्नी ने शो में एंट्री की और एक बड़ा खुलासा किया। अरुण को कन्फेशन रूम के अंदर आने के लिए कहा गया, जहां उनकी पत्नी मलक उनका इंतजार करती नजर आईं। इसके बाद उन्होंने बताया कि उनका मिसकैरेज हो गया था। ये सुनकर अरुण रोने लगते हैं। इसके बाद बिग बॉस ने बताया कि यह जानकारी अरुण को इसलिए नहीं बतायी गई क्योंकि उनका परिवार नहीं चाहता था कि उन्हें पता चले और वे चाहते थे कि वह खेल पर फोकस करें। इस खबर के सामने आने के बाद अरुण माशेट्टी फूट-फूटरकर रोते नजर आए। ये खबर उनके लिए बड़े शॉक थी।

अरुण माशेट्टी की पत्नी ने शराब छोड़ने पर भी की बात

अरुण की पत्नी ने यह भी बताया कि अब शो में उन्हें देखने के बाद उनसे नफरत करने वाले भी उनके दोस्त बन जाएंगे। बाद में गार्डन एरिया में उनकी पत्नी को अरुण से शराब छोड़ने के बारे में बात करते देखा गया। उन्होंने इसे छोड़ने में मदद करने के लिए बिग बॉस को धन्यवाद देने के लिए भी कहा। अरुण माशेट्टी और उनकी पत्नी मलक के बीच में काफी प्यार देखने को मिला। वो लगातार अपनी पत्नी को पैंपर करते नजर आए। वॉशरूम एरिया में भी वो उनकी हेल्प करते दिखे। वहीं बेटी करे लिए भी अरुण शेट्टी का प्यार बीबी हाउस में देखने को मिला।

कांग्रेस के पास ना सीट शेयरिंग प्लान और ना कोई रणनीति, सपा के साथ बैठक टली

लोकसभा चुनाव में अब कुछ ज्यादा समय नहीं बचा है। जहां एक ओर सभी पार्टियों ने अपनी कमर कसना शुरू कर दी है तो वहीं सबसे बड़ी विपक्षी पार्टी ने अभी तक देश के सबसे अहम प्रदेश के लिए ना हो कोई रणनीति तैयार कर पाई और ना ही कोई सीट शेयरिंग प्लान बना पाई। दरअसल,  आज समाजवादी पार्टी के साथ कांग्रेस की एक अमह बैठक होनी थी जो टल गई है। इस बैठक में समाजवादी पार्टी और कांग्रेस के बीच सीट शेयरिंग को लेकर अहम चर्चा होनी थी। बैठक टलने को लेकर कांग्रेस ने सपा को जो सफाई दी है, वह कांग्रेस की कमजोर चुनावी तैयारी को साफ दिखाता है।

मीटिंग टलने को लेकर कांग्रेस ने दी ये सफाई

बताया जा रहा है कि समाजवादी पार्टी ने कांग्रेस से उन सीटों की लिस्ट मांगी है जहां उत्तर प्रदेश में कांग्रेस लोकसभा चुनाव में अपने उम्मीदवार खड़ा करना चाहती है। साथ ही सपा ने कांग्रेस से ये भी पूछा है कि पिछले लोकसभा चुनाव में तो उसे सिर्फ एक ही सीट मिली थी, तो इस बार वह चुनाव किस रणनीति से लड़ेगी, ये भी साझा करे। सपा के इन सभी सवालों के जवाब में कांग्रेस के नेताओं को आज की मीटिंग में अपनी रणनीति और सीट शेयरिंग प्लान रखना था। लेकिन कांग्रेस की तरफ से मीटिंग टलने को लेकर कहा गया है कि यूपी के कांग्रेस के नेता अभी यात्राओं में बिजी थे, इसलिए ये लिस्ट (सीट शेयरिंग) अभी तैयार नहीं हो पाई है। इसके बाद आज की बैठक टाल दी गई है।

समाजवादी पार्टी के पैनल में शामिल हैं ये नेता 

सूत्रों के मुताबिक इंडी गठबंधन में सीट शेयरिंग को लेकर लोकसभा चुनाव के लिए समाजवादी पार्टी के पैनल को बातचीत फाइनल करनी है। इसके लिए अखिलेश यादव ने कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे को पत्र लिखकर जानकारी दी थी। कांग्रेस के साथ इस मीटिंग में सपा के पैनल की ओर से पार्टी के महासचिव रामगोपाल यादव , राज्यसभा सांसद जावेद अली, सपा विधायक लालजी वर्मा और सपा विधायक संग्राम सिंह यादव, पूर्व एमएलसी उदयवीर सिंह शामिल होने वाले थे। बता दें कि इससे पहले सपा और कांग्रेस के बीच 9 जनवरी को एक बैठक हो चुकी है। अगली बैठक आज यानी 12 जनवरी को होनी थी, लेकिन अब ये मीटिंग टल गई है।