Category Archives: Sports

प्रो कबड्डी के लिए तैयारी शुरू, पाटलिपुत्र खेल परिसर का इंडोर स्टेडियम हो रहा तैयार

बिहार की राजधानी पटना में प्रो कबड्डी लीग की तैयारी जोर शोर से चल रही है. पटना पाइरेट्स की टीम अपने होम ग्राउंड पर 26 जनवरी को बंगाल वारियर्स के खिलाफ मुकाबला करेगी. प्रो कबड्डी लीग मैच को लेकर पटना पाइरेट्स की टीम प्रतिदिन 4 घंटे पसीना बहा रही है. प्रो कबड्डी लीग को लेकर इंडोर स्टेडियम में बड़ा-बड़ा लाइट लगाया जा रहा है. बिहार के लोगो को इस प्रो कबड्डी लीग मैच देखने का बेसब्री से इंतजार है . नीरज कुमार के कंधे पर पटना पाइरेट्स की टीम प्रदर्शन करेगी।

लीग में संदीप कुमार होंगे आकर्षण का केंद्र : इस टीम में शामिल बिहार के लाल संदीप कुमार आकर्षण का केंद्र रहेंगे. बिहार सरकार और खेल विभाग प्रो कबड्डी लीग मैच का आयोजक है. जिसके लिए खेल विभाग के तरफ से तमाम तैयारी पूर्ण की जा रही है. खेल विभाग के डीजी रवींद्रण शंकरण ने जानकारी दिया कि बिहार में खेल का माहौल बदल गया है और बिहार के लाल संदीप कुमार पटना पाइरेट्स टीम में शामिल है. बिहार के युवाओं के लिए प्रेरणा स्रोत है।

“इनडोर स्टेडियम अब देश का पहला इनडोर स्टेडियम हो गया है. जहां सात लेयर का वुडन फ्लोर है. रिनोवेशन के बाद कई मैच इंडोर स्टेडियम में कराया गया. 26 जनवरी से यहां प्रो कबड्डी लीग का मुकाबला होना है. इंडोर स्टेडियम का फ्लोर खराब हो चुका था. जिसको लेकर विभाग में पहल करते हुए वियतनाम से मंगाए गए मेपल वुड के अलावा पाइन व अन्य सामग्रियों से सात लेयर का वुडन फ्लोर बनाया गया है.” – रवींद्रण शंकरण, डीजी, खेल

मेपलवुड से तैयार हो रहा फर्श : खेल डीजी ने बताया कि सबसे खास है कि जिस एजेंसी से काम करवाया गया है वो एजेंसी हैदराबाद में पुलेला गोपीचंद बैडमिंटन अकादमी का इनडोर स्टेडियम बनाया है. उसी एजेंसी से तैयार करवाया गया है. इस स्टेडियम को बनाने के लिए बिहार के अलावा राजस्थान और गुजरात से भी मजदूर को बुलाया गया था. पूरे फर्श को नई मेपल की लकड़ी से बदल दिया गया. इसमें कबड्डी, बैडमिंटन, टेबल टेनिस, वॉलीबॉल, बास्केटबॉल, कुश्ती, कैरम, शतरंज, भारोत्तोलन, जूडो, कराटे, ताइक्वांडो, शूटिंग और अन्य इनडोर खेलों जैसे खेलों की सुविधा है।

कई कटेगरी के टिकट उपलब्ध : प्रो कबड्डी लीग मैच देखने वाले लोगों के लिए श्रेणी वाइज टिकट दर रखा गया है. वीआईपी 1500 वीवीआईपी 2500, वीवीआईपी हॉस्पिटैलिटी 5000, वीवीआईपी प्लेयर्स गैलरी के लिए 1800, वीआईपी बालकनी के लिए 1200 और प्रीमियम स्टैंड के लिए 1100 और जनरल ₹800 रखा गया है. जो लोग भी ऑनलाइन टिकट खरीदारी करना चाहते हैं. वह बुक माई शो से टिकट ले सकते हैं और इसके साथ ही 25 जनवरी को ऑफलाइन के लिए काउंटर भी लगाया जाएगा।

26 से 31 जनवरी तक होगा प्रो कबड्डी लीग : बता दें कि 26 से 31 के बीच में कुल 11 प्रो कबड्डी लीग मैच खेला जाएगा. पटना पाइरेट्स की टीम 26 जनवरी को बंगाल वारियर्स के खिलाफ मैच खेलेगी. 27 जनवरी को पुनेरी पलटन के खिलाफ मैच होगा. 29 जनवरी को गुजरात जायंट्स के खिलाफ होगा. 31 जनवरी को बेंगलुरु बुल्स के खिलाफ मैच होगा।

शोएब मलिक ने एक ओवर में फेंकीं 3 नो बॉल, फैंस बोले ‘सना जावेद का असर शुरू’

पूर्व पाकिस्तानी क्रिकेटर शोएब मलिक ने हाल ही में अपनी तीसरी शादी पाकिस्तानी अभिनेत्री सना जावेद से की। जिसके बाद सोशल मीडिया पर शोएब मलिक को काफी ट्रोल भी किया जा रहा है। शोएब मलिक फिलहाल बांग्लादेश प्रीमियर लीग (बीपीएल) में फॉर्च्यून बरिशल टीम के लिए खेल रहे हैं।

जिसके एक मैच में शोएब मलिक ने बेहद खराब प्रदर्शन किया। इस बीच शोएब मलिक को सोशल मीडिया पर सना जावेद को लेकर काफी ट्रोल किया जाने लगा। यहां तक कि शोएब मलिक पर कुछ सोशल मीडिया यूजर्स ने मैच फिक्सिंग तक के आरोप लगा दिए।

‘सना जावेद का असर शुरू’

बांग्लादेश प्रीमियर लीग 2024 में फॉर्च्यून बरिशल की तरफ से गेंदबाजी करते हुए शोएब मलिक ने खुलना टाईगर्स के खिलाफ मैच में काफी खराब गेंदबाजी की। इस मैच के दौरान शोएब मलिक ने एक ओवर में तीन नो बॉल फेंकीं। इस एक ओवर में शोएब मलिक ने 18 रन लुटाए। इसके अलावा इस मैच में बल्लेबाजी करते हुए शोएब मलिक महज 5 रन ही बना सके थे। उनके इस खराब प्रदर्शन को देखते हुए सोशल मीडिया पर यूजर्स ने शोएब मलिक को ट्रोल करना शुरू कर दिया।

एक यूजर ने पोस्ट शेयर करके लिखा कि शोएब पर सना जावेद का असर शुरू। इस उम्र में एक स्पिनर के रूप में 3 नो बॉल फेंकना अपराध है। वहीं दूसरे यूजर ने पोस्ट शेयर करके लिखा बीपीएल 2024 में स्पष्ट मैच फिक्सिंग के सबूत, 4 गेंदों में 3 नो बॉल वो भी एक स्पिनर शोएब मलिक द्वारा। वहीं एक अन्य यूजर ने लिखा एक ओवर में शोएब मलिक की 3 नो बॉल। किंग मलिक अपने सर्वश्रेष्ठ 3/3 स्तर पर हैं।

बीते दिनों सना जावेद से की थी शादी

शोएब मलिक ने बीते कुछ दिनों पहले पाकिस्तानी अभिनेत्री सना जावेद से अपनी तीसरी शादी की थी। शादी के बाद शोएब काफी चर्चाओं में आ गए थे, क्योंकि शादी से पहले उनके तलाक की कोई खबर सामने नहीं आई थी। शोएब मलिक ने अपनी दूसरी शादी भारतीय महिला टेनिस खिलाड़ी सानिया मिर्जा से की थी।

IND Vs ENG: भारतीय टीम की बढ़ी मुश्किलें, प्रैक्टिस के दौरान चोटिल होकर मैदान से बाहर गया खिलाड़ी

भारत और इंग्लैंड के बीच होने वाली 5 मैचों की टेस्ट सीरीज से पहले टीम इंडिया की मुश्किलें कम होने का नाम नहीम ले रही है। पहले टीम इंडिया के स्टार बल्लेबाज विराट कहोली सीरीज के पहले दो मैचों से बाहर हो गए हैं। वहीं अब नेट्स पर प्रैक्टिस के दौरान एक और स्टार खिलाड़ी चोटिल हो गया है।

टीम इंडिया के मीडिय ऑर्डर के बल्लेबाज श्रेयस अय्यर नेट्स पर प्रैक्टिस के दौरान चोटिल हो गए जिसके बाद उनको मैदान से बाहर जाना पड़ा। हालांकि उनकी चोट कितनी गंभीर है इसको लेकर अभी कुछ कहा नहीं जा सकता है। श्रेयस अय्यर के चोटिल होने ने से टीम इंडिया की मुश्किल थोड़ी बढ़ने लगी है।

https://x.com/ganeshcee/status/1749723341655871889?s=20

विराट कोहली दो मैचों से हो चुके हैं बाहर

मैच से दो दिन पहले टीम इंडिया को एक बड़ा झटका लगा था, जब खबर सामने आई थी कि विराट कोहली सीरीज के पहले दो मैचों से बाहर हो गए हैं। व्यक्तिगत कारणों के चलते विराट कोहली पहले दो मैचों में नहीं खेल पाएंगे। इसके बाद अब श्रेयस अय्यर का चोटिल होना टीम के लिए परेशानी खड़ी कर रहा है। नेट्स पर प्रैक्टिस करते हुए श्रेयस अय्यर के दाहिने हाथ पर चोट लग गई थी, चोट लगने के बाद अय्यर ने बल्लेबाजी की कोशिश जरूर की लेकिन वो बल्लेबाजी करने में सफल नहीं हो पाए।

जिसके बाद श्रेयस अय्यर को मैदान से बाहर जाना पड़ा। विराट कोहली की गैरमौजूदगी में श्रेयस अय्यर का टीम इंडिया की प्लेइंग इलेवन में रहना काफी अहम हो जाता है। लेकिन मैच से दो दिन पहले अय्यर के चोटिल होने से ये कह पाना अभी मुश्किल है कि वो प्लेइंग अलेवन में शामिल हो पाएंगे या नहीं। सीरीज का पहला मैच हैदराबाद के राजीव गांधी स्टेडियम में 25 जनवरी से खेला जाएगा।

ICC ने किया टेस्ट टीम ऑफ द ईयर का ऐलान, 11 साल बाद इस देश का खिलाड़ी बना कप्तान, जानें नाम

इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल ने साल 2023 के लिए टेस्ट टीम ऑफ द ईयर का ऐलान कर दिया है। इस टीम में ऑस्ट्रेलिया के सबसे ज्यादा 5 खिलाड़ी शामिल किए गए हैं। वहीं, भारत के 2 खिलाड़ियों को इस टीम में जगह मिली है। इंग्लैंड के भी 2 खिलाड़ी इस टीम में अपनी जगह बनाने में कामयाब रहे हैं। दूसरी ओर श्रीलंका और न्यूजीलैंड का एक-एक खिलाड़ी इस टीम में शामिल है।

ये खिलाड़ी बना टेस्ट टीम ऑफ द ईयर का कप्तान 

ऑस्ट्रेलिया ने पिछले साल वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप का फाइनल जीता था। ऑस्ट्रेलिया के कप्तान पैट कमिंस को इस शानदार प्रदर्शन के दम पर टेस्ट टीम ऑफ द ईयर का भी कप्तान बनाया गया है। बता दें 11 साल बाद ऐसा मौका आया है जब ऑस्ट्रेलिया के किसी खिलाड़ी को टेस्ट टीम ऑफ द ईयर का कप्तान बनाया गया है। इससे पहले 2012 में माइकल क्लार्क ने ये उपलब्धि हासिल की थी। आईसीसी की टीम में कंगारू टीम का दबदबा साफ नजर आ रहा है। पैट कमिंस के अलावा उस्मान ख्वाजा, ट्रेविस हेड, एलेक्स कैरी और मिचेल स्टार्क भी इस टीम का हिस्सा बनने में कामयाब रहे हैं।

इन दो भारतीय खिलाड़ियों को मिली जगह 

टेस्ट टीम ऑफ द ईयर में भारत के  रवींद्र जडेजा और रविचंद्रन अश्विन अपनी जगह बनाने में कामयाब रहे हैं। वहीं, टेस्ट क्रिकेट से संन्यास ले चुके स्टुअर्ट ब्रॉड को भी टीम में मौका दिया गया है। न्यूजीलैंड के कप्तान केन विलियमसन और श्रीलंका के स्टार बल्लेबाज दिमुथ करुणारत्ने भी टीम में चुने गए हैं। इंग्लैंड के जो रूट को भी पिछले साल शानदार प्रदर्शन करने का इनाम मिला है। वह टीम टेस्ट टीम ऑफ द ईयर का हिस्सा बनने में कामयाब रहे हैं।

2023 टेस्ट टीम ऑफ द ईयर: 

उस्मान ख्वाजा (ऑस्ट्रेलिया) दिमुथ करुणारत्ने (श्रीलंका), केन विलियमसन (श्रीलंका), जो रूट (इंग्लैंड), ट्रेविस हेड (ऑस्ट्रेलिया), रविंद्र जडेजा (भारत), एलेक्स कैरी (विकेटकीपर, ऑस्ट्रेलिया), पैट कमिंस (ऑस्ट्रेलिया, कप्तान), रविचंद्रन अश्विन (भारत), मिचेल स्टार्क (ऑस्ट्रेलिया) और स्टुअर्ट ब्रॉड (इंग्लैंड)।

Test Team का हुआ ऐलान, कोहली के अलावा रोहित और बुमराह भी बाहर! किन खिलाड़ियों को मिला मौका

कोहली और रोहित के फैंस को बड़ा झटका लगा है। दोनों दिग्गजों को नई टेस्ट टीम में जगह नहीं मिली है। इस टीम से कई दिग्गज खिलाड़ियों का पत्ता कट गया है। किसी को यकीन नहीं हो रहा है कि कोहली के अलावा रोहित शर्मा को भी टीम से बाहर कर दिया जाएगा। यहां तक की जसप्रीत बुमराह भी अपनी जगह टीम में नहीं बना पाए हैं। यह फैंस के लिए किसी झटके से कम नहीं है। आईसीसी ने इस टीम का ऐलान किया है। चलिए आपको बताते हैं इस टीम में किन खिलाड़ियों को शामिल किया गया है।

रोहित-कोहली टीम से बाहर

आईसीसी ने टेस्ट टीम ऑफ द ईयर अनाउंस कर दिया है। इस टीम से भारत के कई दिग्गज खिलाड़ियों को बाहर कर दिया गया है। किसी को यकीन नहीं हो रहा है कि भारत के दिग्गज खिलाड़ी रोहित शर्मा और विराट कोहली दोनों को टीम से बाहर का रास्ता दिखा दिया गया है। विश्व टेस्ट चैंपियनशिप 2021-23 में खेलने वाली टीमों के खिलाड़ियों को इस टीम में जगह दी गई है। बता दें कि इस टीम में भारत के सिर्फ 2 खिलाड़ियों को ही जगह मिल पाई है।

https://x.com/Satya_Prakash08/status/1749728697479987209?s=20

रवींद्र जडेजा और अश्विन शामिल

भारत के ऑलराउंडर खिलाड़ी रविचंद्रन अश्विन और रवींद्र जडेजा को इस टीम में शामिल किया गया है। इसके अलावा भारत के एक भी खिलाड़ी को टीम में जगह नहीं मिली है। किसी ने सोचा नहीं होगा कि विराट कोहली और रोहित शर्मा जैसे दिग्गज खिलाड़ियों को भी टेस्ट टीम ऑफ द ईयर से बाहर का रास्ता दिखा दिया जाएगा।

https://x.com/ICC/status/1749720099617919095?s=20

इन विदेशी खिलाड़ियों को मिला मौका

इस टीम में ऑस्ट्रेलिया के 5 खिलाड़ियों को जगह मिली है, जिसमें उस्मान ख्वाजा, ट्रैविस हेड, एलेक्स कैरी, पैट कमिंस और मिशेल स्टार्क को शामिल किया गया है। इसके अलावा आईसीसी ने इस टीम में इंग्लैंड के 2 खिलाड़ियों को टीम में जगह दी है, जिसमें जो रूट और स्टुअर्ट ब्रॉड का नाम आता है। वहीं, श्रीलंका के खिलाड़ी दिमुथ करुणारत्ने को भी टेस्ट टीम ऑफ द ईयर में जगह मिली है। इस टीम में अपनी जगह पक्की करने वाले एक अन्य खिलाड़ी न्यूजीलैंड के कप्तान केन विलियमसन हैं। इस टीम का कप्तान पैट कमिंस को बनाया गया है।

बल्लेबाज Kl राहुल को लेकर हो गया फैसला, हेड कोच राहुल द्रविड़ ने किया ऐलान

भारतीय टीम अब से महज 2 दिन बाद इंग्लैंड के खिलाफ पहला टेस्ट मैच खेलती हुई नजर आएगी। भारत और इंग्लैंड के बीच होने वाली 5 टेस्ट मैचों की सीरीज का पहला मुकाबला हैदराबाद में है। इसके लिए तैयारी और रणनीति बनाने का काम अब आखिरी चरण में है। इस बीच भारतीय टीम की प्लेइंग इलेवन को लेकर अभी तक सस्पेंस है। वहीं केएल राहुल किस भूमिका में नजर आएंगे, इसका भी खुलासा नहीं हुआ था, लेकिन अब पत्ते खुलते से नजर आ रहे हैं।

केएल राहुल इंग्लैंड के खिलाफ नहीं करेंगे कीपिंग 

भारत बनाम इंग्लैंड टेस्ट मुकाबले से पहले अब ये करीब करीब साफ हो गया है कि केएल राहुल टेस्ट सीरीज में विकेटकीपर बल्लेबाज नहीं होंगे। अगर उन्हें प्लेइंग इलेवन में जगह मिलती है तो वे स्पेशलिस्ट बल्लेबाज के तौर पर खेलेंगे। इसका खुलासा टीम इंडिया के हेड कोच खुद राहुल द्रविड़ ने किया है। मीडिया रिपोर्ट के अनुसार हेड कोच ने साफ कहा है कि केएल राहुल टेस्ट सीरीज मे बतौर कीपर नहीं खेलेंगे। सीरीज की कंडीशन और ड्यूरेशन को ध्यान में रखते हुए ये फैसला किया गया है। यानी ऐसे में कीपर के लिए दरवाजे टीम की प्लेइंग इलेवन में खुल गए हैं।

केएस भरत और धु्रव जुरैल में से किसी एक को मिल सकता है मौका 

टीम में कीपर बल्लेबाज के तौर पर केएस भरत और ध्रुव जुरैल का सेलेक्शन बीसीसीआई की ओर से किया गया है। केएस भरत तो इससे पहले भी भारतीय टेस्ट टीम के लिए डेब्यू कर मैच खेल चुके हैं। लेकिन पिछले करीब सात महीने से उन्हें टीम में जगह नहीं दी गई है। ऐसे में हो सकता है कि कोना भरत को एक और मौका दिया जाए। वहीं अगर धु्रव जुरैल को मौका दिया जाता है तो उनके लिए ये इंटरनेशनल डेब्यू का मौका होगा। दोनों में से कौन खेलेगा, इसका खुलासा 25 जनवरी को सुबह नौ बजे होगा, जब कप्तान रोहित शर्मा टॉस के लिए हैदराबाद के मैदान पर उतरेंगे।

इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट में केएल राहुल के शानदार आंकड़े 

इस बीच अगर केएल राहुल की बात की जाए और इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट में उनके आंकड़ों को देखें तो वे काफी अच्छे कहे जा सकते हैं। केएल राहुल ने इंग्लैंड के खिलाफ अब तक 12 मैचों में 847 रन बनाए हैं। उनका औसत 38.50 का है और उन्होंने 53.84 के स्ट्राइक रेट से बल्लेबाजी की है। राहुल ने इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट में तीन शतक और एक अर्धशतक लगाया है। उनका सर्वाधिक स्कोर इस टीम के खिलाफ 199 रनों का है। इस तरह से देखें तो स्पेशलिस्ट बल्लेबाज के तौर पर भी राहुल को भारतीय टीम की प्लेइंग इलेवन में मौका दिया जा सकता है।

टेस्ट सीरीज से पहले इंग्लैंड की बढ़ी टेंशन, टीम में शामिल ‘पाकिस्तानी’ खिलाड़ी को नहीं मिला भारत का वीजा

इंग्लैंड टीम के ऑफ स्पिनर शोएब बशीर को भारत आने का अभी तक विजा नहीं मिला है।बता दें कि उनके माता-पिता पाकिस्तानी मूल के हैं।

इंग्लैंड क्रिकेट टीम 25 जनवरी से शुरू होने वाली पांच मैचों की टेस्ट सीरीज के लिए रविवार (22 जनवरी) को भारत पहुंच गई है. लेकिन इंग्लैंड टीम में शामिल ऑफ स्पिनर शोएब बशीर टीम के साथ भारत नहीं पहुंचे. दरअसल, बशीर को अब तक भारत का वीजा नहीं मिल सका है. बशीर काउंटी क्रिकेट क्लब सोमरसेट के लिए खेलते हैं और वो अनकैप्ड खिलाड़ी हैं. बशीर का जन्म तो इंग्लैंड में हुआ था, लेकिन उनके माता-पिता पाकिस्तानी मूल के हैं. फिलहाल वीजा न मिल पाने के कारण बशीर UAE में ही हैं।

इंग्लिश कोच ब्रेंडन मैक्कुलम ने बशीर को लेकर कहा कि उन्हें वीजा से जुड़ी कुछ दिक्कतें हैं. ईसीबी ने भारत सरकार सहित संबंधित अधिकारियों के साथ इस मामले को उठाया है. उम्मीद है कि बशीर कल हमें ज्वाइन कर लेंगे. बता दें कि इंग्लैंड टीम ने हैदराबाद पहुंचने से पहले अबू धाबी में ट्रेनिंग कैंप किया था. वहीं मैक्कुलम ने कहा कि उन्हें उम्मीद है कि बशीर 25 जनवरी से शुरू होने वाले पहले टेस्ट के लिए उपलब्ध रहेंगे।

हैदराबाद में खेला जाएगा पहला टेस्ट, मार्च तक चलेगी सीरीज़ 

बता दें कि भारत और इंग्लैंड के बीच खेली जाने वाली टेस्ट सीरीज का पहला मुकाबला हैदराबाद के राजीव गांधी इंटरनेशनल स्टेडियम में खेला जाएगा, जिसकी शुरुआत 25 जनवरी से होगी. वही सीरीज का आखिरी मुकाबला 07 मार्च से शुरू होगा, जिसका आखिरी यानी पांचवां दिन 11 मार्च होगा।

भारत-इंग्लैंड टेस्ट सीरीज का पूरा शेड्यूल

पहला टेस्ट: भारत बनाम इंग्लैंड, 25-29 जनवरी, हैदराबाद (राजीव गांधी इंटरनेशनल स्टेडियम)
दूसरा टेस्ट: भारत बनाम इंग्लैंड, 2-6 फरवरी, विशाखापट्टनम (डॉ. वाईएस राजशेखर क्रिकेट स्टेडियम)
तीसरा टेस्ट: भारत बनाम इंग्लैंड, 15-19 फरवरी, राजकोट (सौराष्ट्र क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम)
चौथा टेस्ट: भारत बनाम इंग्लैंड, 23-27 फरवरी, रांची (जेएससीए इंटरनेशनल स्टेडियम)
पांचवां टेस्ट: भारत बनाम इंग्लैंड, 7-11 मार्च, धर्मशाला (हिमांचल प्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम)

टेस्ट सीरीज के लिए इंग्लैंड की टीम: 

बेन स्टोक्स (कप्तान), जैक क्रॉली, बेन डकेट, रेहान अहमद, डेन लॉरेंस, जॉनी बेयरस्टो (विकेटकीपर), शोएब बशीर, बेन फोक्स (विकेटकीपर), जेम्स एंडरसन, गस एटकिन्सन, टॉम हार्टली, जैक लीच, ओली पोप, ऑली रोबिन्सन, जो रूट, मार्क वुड।

कोहली के बाहर होते ही इस खिलाड़ी की लगी लॉटरी, टेस्ट सीरीज में खेलना तय, जानें नाम

भारत और इंग्लैंड के बीच 25 जनवरी से 5 टेस्ट मैचों की सीरीज खेली जाएगी। सीरीज का पहला मैच हैदराबाद और दूसरा टेस्ट विशाखापट्टनम में खेला जाएगा। टीम इंडिया के स्टार बल्लेबाज विराट कोहली इन 2 मैचों से बाहर हो गए हैं। विराट कोहली ने पर्सनल कारणों के चलते सीरीज के शुरुआती दो मैचों से बाहर होने का फैसला लिया है। बता दें बीसीसीआई ने अभी तक उनके रिप्लेसमेंट का ऐलान भी नहीं किया है। ऐसे में स्क्वॉड में मौजूद एक खिलाड़ी का खेलना लगभग तय हो गया है।

विराट के बाहर होते ही इस खिलाड़ी को मौका मिलना तय!

बीसीसीआई ने विराट कोहली को लेकर एक प्रेस रिलीज जारी की है। जिसमें बताया गया है कि विराट ने निजी कारणों का हवाला देते हुए बीसीसीआई से इंग्लैंड के खिलाफ आगामी टेस्ट सीरीज के शुरुआती दो मुकाबलों से नाम वापस लेने की गुजारिश की है। बता दें विराट टेस्ट में चौथे नंबर पर खेलते हैं। उनके बाहर होने से अब श्रेयस अय्यर का खेलना लगभग तय हो गया है। टीम इंडिया ने अपनी पिछली सीरीज साउथ अफ्रीका के खिलाफ खेली थी। इस सीरीज में श्रेयस अय्यर फ्लॉप रहे थे। श्रेयस अय्यर इस सीरीज में 31, 6, 0 और 4 के स्कोर के साथ कोई प्रभाव छोड़ने में असफल रहे थे। इसके बाद से ही उनकी जगह पर सवाल उठ रहे थे।

श्रेयस अय्यर की जगह पर मंडरा रहा था खतरा

रिपोर्ट्स के मुताबिक, केएल राहुल पांच टेस्ट मैचों की सीरीज में विकेटकीपर की भूमिका नहीं निभाएंगे। ऐसे में प्लेइंग 11 में केएस भरत को बतौर विकेटकीपर शामिल किया जा सकता है। इस स्थिति में श्रेयस अय्यर की जगह प्लेइंग 11 में नहीं बन रही थी। लेकिन विराट के बाहर हो जाने के बाद वह इस टेस्ट सीरीज में खेलने के प्रबल दावेदार बन गए हैं।

पहले 2 टेस्ट के लिए टीम इंडिया का स्क्वॉड-

रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, यशस्वी जयसवाल, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल (विकेटकीपर), केएस भरत (विकेटकीपर), ध्रुव जुरेल (विकेटकीपर), रविचंद्रन अश्विन, रवींद्र जडेजा , अक्षर पटेल, कुलदीप यादव, मोहम्मद सिराज, मुकेश कुमार, जसप्रीत बुमराह (उप कप्तान), आवेश खान।

विराट कोहली के निशाने पर बड़ा रिकॉर्ड, सिर्फ गावस्कर और सचिन कर पाए ऐसा

भारतीय टीम के धाकड़ बल्लेबाज विराट कोहली का कद क्रिकेट की दुनिया में ऐसा हो चुका है कि वह जब भी फील्ड पर उतरते हैं, कोई ना कोई रिकॉर्ड उनका इंतजार कर रहा होता है। ऐसा ही कुछ आगामी इंग्लैंड टेस्ट सीरीज में होने वाला है। विराट कोहली के निशाने पर एक बड़ा रिकॉर्ड है। खास बात यह है कि अभी तक भारत के लिए सिर्फ दो दिग्गज सुनील गावस्कर और सचिन तेंदुलकर ही ऐसा कर पाए हैं। यानी विराट इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज में एक बड़ा मुकाम हासिल करने के बेहद करीब हैं। आपको बता दें कि हैदराबाद टेस्ट में ही विराट कोहली इस रिकॉर्ड को सिर्फ 9 रन बनाकर ही हासिल कर सकते हैं।

बस 9 रन दूर हैं विराट

भारत और इंग्लैंड के बीच पांच मैचों की टेस्ट सीरीज का आगाज 25 जनवरी से होना है। इसका पहला मुकाबला हैदराबाद के राजीव गांधी इंटरनेशनल स्टेडियम में होगा। इस मुकाबले के लिए दोनों टीमें हैदराबाद पहुंच चुकी हैं। जबकि विराट कोहली भी हैदराबाद पहुंच गए थे लेकिन राम मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा के लिए वह अयोध्या गए हैं लेकिन जल्द ही वह टीम के साथ वापस फिर जुड़ जाएंगे। यहां वह भगवान राम का आशीर्वाद लेकर अपने करियर को और ऊंचाइयों तक ले जाने की कामना करेंगे। विराट कोहली के निशाने पर जो रिकॉर्ड होगा वो है इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट क्रिकेट में 2000 रन पूरे करने। अगर विराट 9 रन और बनाते हैं तो वह सचिन और गावस्कर के क्लब में शामिल हो जाएंगे।

इंग्लैंड के खिलाफ सबसे ज्यादा टेस्ट रन (भारतीय बल्लेबाज)

सचिन तेंदुलकर- 2535

सुनील गावस्कर- 2483

विराट कोहली- 1991 (2000 से 9 रन दूर)

राहुल द्रविड़- 1950

विराट कोहली का इंग्लैंड के खिलाफ प्रदर्शन

विराट की बात करें तो उनका प्रदर्शन इंग्लैंड के खिलाफ शानदार रहा है। उन्होंने अंग्रेज टीम के खिलाफ अभी तक कुल 28 टेस्ट मैच खेले हैं और 42.3 की औसत से 1991 रन बनाए हैं। उन्होंने इंग्लिश टीम के खिलाफ टेस्ट में पांच शतक भी ठोके हैं। उनका बेस्ट स्कोर 235 रन का है जो वानखेड़े में उन्होंने बनाया था। आगामी सीरीज में वह 9 रन बनाते ही इंग्लैंड के खिलाफ 2000 टेस्ट रन बनाने वाले तीसरे भारतीय बन जाएंगे। वह मौजूदा समय में सिर्फ इस मामले में द ग्रेट सचिन तेंदुलकर और सुनील गावस्कर से ही पीछे हैं।