Category Archives: Sports

भारतीय टीम से अचानक क्यों गायब हुए बिहार के लाल ईशान किशन, रिपोर्ट में किए गए ये दावे

अफगानिस्तान के खिलाफ टी20 सीरीज में सेलेक्टर्स ने विकेटकीपर के तौर पर अनुभवी संजू सैमसन और जितेश शर्मा को चुना है। जबकि ईशान किशन को टी20 टीम में नहीं रखा गया है। वह पिछले कुछ समय से अच्छा नहीं कर पाए हैं।। इससे उनके टी20 वर्ल्ड कप 2024 में खेलने पर भी सस्पेंस बढ़ गया है। टी20 टीम से उनका बाहर साफ संकेत है कि टी20 फॉर्मेट में भारतीय सेलेक्टर अब संजू और जितेश पर ही निर्भर रहना चाहते हैं। टेस्ट और वनडे टीमों में भी उनका स्थान केएल राहुल ने ले लिया है, जो अब उन फॉर्मेट में पहली पसंद के विकेटकीपर हैं। भारतीय टीम में पंत की वापसी के बाद ईशान के लिए टीम में जगह बनाना और मुश्किल हो सकता है। अब ईशान के भारतीय टीम से बाहर होने से कई दावे किए जा रहे हैं।

रिपोर्ट में किए गए ये दावे 

क्रिकबज की रिपोर्ट के अनुसार उन्हें बिना अनुमति के किसी टेलीविजन शो में भाग लेने के लिए उन्हें अनुशासित किया गया होगा। लेकिन अभी तक इसकी पुष्टि नहीं हुई है। वहीं रिपोर्ट में यह भी कहा गया है कि  17 दिसंबर को दक्षिण अफ्रीका में टीम छोड़ने की अनुमति लेने के बाद उन्होंने अभी भी बीसीसीआई को अपनी उपलब्धता के बारे में सूचित नहीं किया है। इस वजह से उन्हें बाहर किया गया हो, लेकिन अभी तक किसी भी दावे की पुष्टि नहीं हो पाई है। अभी तक यह भी पता नहीं चल पाया है कि उनकी छुट्टी कितनी लंबी हो सकती है।

साउथ अफ्रीका सीरीज से मांगा था ब्रेक 

ईशान किशन ने साउथ अफ्रीका दौरे से व्यक्तिगत कारणों का हवाला देते हुए बीसीसीआई से ब्रेक मांगा था। इसके बाद वह टेस्ट टीम से हट गए। उनकी जगह केएस भरत को मौका मिल गया। वह पिछले कुछ समय से बड़ी पारियां नहीं खेल पाएं हैं। साउथ अफ्रीका के खिलाफ टी20 टीम में वह नहीं थे। उन्होंने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ आखिरी टी20 मैच खेला था। उन्हें अफगानिस्तान के खिलाफ टी20 सीरीज के लिए टीम में नहीं चुना गया है। वह अचानक ही नेशनल टीम से गायब हो गए हैं।

इसके अलावा 25 साल के ईशान किशन ने सौराष्ट्र के खिलाफ रणजी ट्रॉफी के पहले दौर में अपने राज्य झारखंड की तरफ से नहीं खेलने का फैसला किया है। राज्य संघ के अधिकारियों ने क्रिकबज को सूचित किया है कि वे किशन से संपर्क करेंगे और मंगलवार शाम तक उनके चयन पर निर्णय लेंगे। ईशान भारत में है, लेकिन कोई उससे संपर्क नहीं कर पाया है। यहां तक ​​कि उनके झारखंड टीम के कुछ साथियों ने भी उनसे संपर्क करने की कोशिश की लेकिन कोई खास सफलता नहीं मिली।

भारत के लिए खेले तीनों फॉर्मेट 

ईशान किशन ने टीम इंडिया के लिए तीनों फॉर्मेट में क्रिकेट खेला है। उन्होंने भारत के लिए 2 टेस्ट में 78 रन, और 27 वनडे मैचों में 933 रन और 32 टी20 मैचों में 796 रन बनाए हैं। तीनों फॉर्मेट में उनके नाम सिर्फ एक शतक दर्ज है।

भारतीय कप्तान रोहित शर्मा रचेंगे नया इतिहास, अब तक कोई नहीं कर पाया, पढ़े पूरी रिपोर्ट

रोहित शर्मा टी20 इंटरनेशनल में एक बार फिर से धमाका करने के लिए तैयार हैं। करीब 15 महीने बाद उनकी वापसी इस फॉर्मेट में हो रही है। अफगानिस्तान के खिलाफ 11 जनवरी से जब मोहाली में पहला मुकाबला होगा तो सभी की नजर विराट कोहली के साथ ही रोहित शर्मा पर भी रहने वाली है। जिस तरह का प्रदर्शन उन्होंने वनडे विश्व कप 2023 के दौरान किया था, उसके बाद माना जा सकता है कि वे ताबड़तोड़ बल्लेबाजी जारी रखेंगे। इस बीच रोहित शर्मा एक बड़े कीर्तिमान के करीब खड़े हैं। रोहित शर्मा एक ऐसे मुहाने पर हैं, जहां अब तक दुनिया का कोई भी बल्लेबाज पहुंच ही नहीं पाया है।

टी20 इंटरनेशनल में सबसे ज्यादा ​छक्के लगा चुके हैं रोहित शर्मा

टी20 इंटरनेशनल में सबसे ज्यादा छक्के लगाने वाले बल्लेबाज रोहित शर्मा ही हैं। उनसे आगे कोई है ही नहीं। इतना ही नहीं रोहित शर्मा के बाद भी जो ​बल्लेबाज हैं, वे इंटरनेशनल क्रिकेट से रिटायरमेंट ले चुके हैं, यानी उनका ये कीर्तिमान जल्द टूटते हुए भी नजर नहीं आता। रोहित शर्मा ने अब तक टी20 इंटरनेशनल में 148 मैचों की 140 पारियों में कुल मिलाकर 182 छक्के लगाए हैं। लेकिन वो​ कीर्तिमान क्या है, जो रोहित शर्मा सबसे पहले हासिल कर सकते हैं। दरअसल टी20 इंटरनेशनल में अब तक 200 छक्के किसी ने भी नहीं लगाए हैं। अगर रोहित शर्मा अफगानिस्तान के खिलाफ खेली जानी वाली तीन मैचों की टी20 सीरीज में कुल मिलाकर 18 छक्के और लगा दें तो वे ऐसा करने वाले दुनिया के पहले बल्लेबाज बन जाएंगे। तीन मैचों में 18 छक्के लगाना वैसे तो आसान काम नहीं है, लेकिन रोहित शर्मा जैसों के लिए ज्यादा मुश्किल नहीं है।

रोहित शर्मा के बाद इन बल्लेबाजों ने लगाए हैं सबसे ज्यादा सिक्स 

रोहित शर्मा के बाद न्यूजीलैंड के मार्टिन गप्टिल 173 छक्के, एरॉन फिंच 125 छक्के और क्रिस गेल के नाम 124 छक्के हैं। ये सभी खिलाड़ी अब इंटरनेशनल मुकाबले नहीं खेलते हैं। इसके बाद नंबर आता है सूर्यकुमार यादव का जो इस लिस्ट में नंबर 5 पर हैं। उनके नाम 60 मैचों की 57 पारियों में ही 123 छक्के हो गए हैं। यानी रोहित शर्मा के बाद वही एक एक्टिव बल्लेबाज हैं, लेकिन वे रोहित शर्मा से काफी पीछे हैं। ऐसे में रोहित शर्मा के इस कीर्तिमान को कोई तोड़ता फिलहाल तो नजर नहीं आता।

रोहित शर्मा टी20 विश्व कप 2024 भी खेलते नजर आ सकते हैं 

रोहित शर्मा अभी अफगानिस्तान के खिलाफ तो तीन मैच खेलेंगे ही, साथ ही पूरी उम्मीद है कि वे टी20 विश्व कप 2024 में भी भारतीय टीम की कमान संभालते हुए दिखाई देंगे। ऐसे में वहां भी उनके पास मौका होगा कि वे अपने सिक्स की संख्या में अच्छा खासा इजाफा करें। रोहित शर्मा इस रिकॉर्ड को जरूर बनाना चाहेंगे, ताकि जब भी 200 इंटरनेशनल सिक्स लगाने वाले बल्लेबाज की बात की जाए तो उसमें रोहित का नाम सबसे पहले लिया जाए।

‘रणजी ट्रॉफी में अच्छा खेल रही है बिहार टीम’, प्लेयर्स के प्रदर्शन से इंप्रेस हुए अजिंक्य रहाणे

राजधानी पटना के मोइनुल हक स्टेडियम में रणजी ट्रॉफी का मुकाबला बिहार और मुंबई के टीम के बीच चल रहा है. चार दिवसीय रणजी ट्रॉफी के तीसरे दिन मुंबई रणजी टीम के कप्तान और भारतीय टीम के स्टार क्रिकेटर अजिंक्य रहाणे ने भी पटना पहुंचे हैं. इस मौके पर मीडिया से बात करते हुए रहाणे ने बिहार टीम की तारीफ की और कहा कि क्रिकेट में हार-जीत लगी रहती है, जो अच्छा खेलेगा वह जीतेगा. बिहार की टीम अच्छा खेल रही है।

बिहार की टीम से हुए इंप्रेस

उन्होंने आगे कहा किबिहार की टीम का प्रदर्शन देखकर लगता है कि इसमें आगे जाने की पूरी क्षमता है. वहीं पटना आकर उन्हे काफी अच्छा लग रहा है, यह शहर काफी खूबसूरत है. साथ ही यहां के व्यंजन भी लाजवाब है. दरअसल बिहार क्रिकेट एसोसिएशन की तरफ से मुंबई के खिलाड़ियों के लिए निजी होटल में रात्रि भोज का आयोजन किया गया था. इस मौके पर रहाणे ने पटना में ग्राउंड की भी तारीफ की और कहा यहां जो फैसिलिटी मिली है वह प्रैक्टिस से लेकर मैच तक काफी अच्छी रही है।

सम्राट चौधरी से मिले रहाणे

पहली बार बिहार आने पर कहा कि “हम सारे प्लेयर्स पहली बिहार आए है, यहां आना फर्स्ट इंप्रेशन इज द लास्ट इंप्रेशन जैसा है. चार-पांच दिन जो हमने पटना में बिताए हैं, वह हम हमेशा याद रखेंगे. हमने सुना है कि यहां का म्यूजियम काफी खूबसूरत है, समय मिलेगा तो जरूर जाएंगे. यह वायदा करता हूं कि एक बार फिर बिहार घूमने जरूर आउंगा.” इस मौके पर बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष सम्राट चौधरी और बीसीए अध्यक्ष राकेश तिवारी से भी उन्होंने ने बातचीत की. वहीं बीसीए अध्यक्ष ने मुंबई के सभी खिलाड़ियों को शॉल देकर सम्मानित किया।

क्रिकेट खेलते समय रन के लिए दौड़ रहे इंजीनियर को आया हार्ट अटैक, अस्पताल पहुंचने से पहले ही गई जान

क्रिकेट मैच में पिच पर रन लेने के दौरान एक इंजीनियर बेहोश हो गया। उसे तुरंत अस्पताल ले जाया गया, जहां चिकित्सकों ने विकास को मृत घोषित कर दिया। पोस्टमार्टम रिपोर्ट के अनुसार, हार्टअटैक की वजह से इंजीनियर की मौत हुई। घटना शनिवार की है, जिसकी जानकारी सोमवार को सार्वजनिक हुई।

एक्सप्रेसवे थाना प्रभारी ने बताया कि मूलरूप से उत्तराखंड निवासी 36 वर्षीय विकास वर्तमान में दिल्ली के रोहिणी में रहते थे। वह नोएडा स्थित एक कंपनी में इंजीनियर थे। वह दोस्तों के साथ सेक्टर-135 स्थित क्रिकेट ग्राउंड में पहुंचे। गेंदबाजी करने के बाद विकास बल्लेबाजी करने के लिए मैदान में उतरे। रन लेते समय वह बेहोश होकर गिर पड़े। उन्हें जेपी अस्पताल ले जाया गया लेकिन उनकी मौत हो चुकी थी।

कोरोना संक्रमित हुए थे

पुलिस के अनुसार, इंजीनियर के परिजनों ने बताया कि विकास को पहले कोरोना संक्रमण हुआ था। उसके बाद से वह कमजोर हो गए। खुद को फिट रखने के लिए विकास अक्सर नोएडा और दिल्ली के क्रिकेट मैदान पर मैच खेलने के लिए आ जाते थे।

मधुमेह, हाईपरटेंशन से पीड़ित लोगों और चेन स्मोकर में हार्ट अटैक की आशंका सबसे ज्यादा है। तनाव भी अहम पहलू है। कोरोना के कारण गंभीर रूप से बीमार हो चुके लोगों को विशेष एहतियात बरतने की जरूरत है। परिवार में अगर हृदय रोग का इतिहास रहा है तो डॉक्टर के पास रूटीन चेकअप कराना जरूरी है। ज्यादा ठंड में बाहर जाने से भी परहेज करना चाहिए।

-डॉ. गुंजन कपूर, वरिष्ठ हृदय रोग विशेषज्ञ

‘बिहार मेरे लिए लक्की रहा’, टी20 सीरीज में चयन जाने पर शिवम दुबे, रणजी में मुंबई की जीत

बिहार में आयोजित रणजी में मुंबई की जीत हुई. बिहार की टीम दोनों पारी में 100-100 रनों पर सिमट गई. मुंबई की ओर से ऑलराउंडर शिव दुबे का प्रदर्शन अच्छा रहा. शिवम दुबे के लिए बिहार आना लक्की साबित हुआ. उन्होंने कहा कि बिहार मेरे लिए लक्की रहा. यहां आने से मेरा अफगानिस्तान के खिलाफ टी20 सीरीज के लिए भारतीय टीम में चयन हुआ है. जब भी मौका मिलेगा मैं बिहार खेलने के लिए आउंगा।

T20 सीरीज में शिवम दुबे चयनितः अफगानिस्तान के खिलाफ आगामी T20 सीरीज को लेकर भारतीय टीम का ऐलान कर दिया गया है. रोहित शर्मा की कप्तानी में खेले जाने वाली इस सीरीज में शिवम दुबे को जगह मिली है. शिवम दुबे फिलहाल पटना के मोइनुल हक स्टेडियम मे रणजी ट्रॉफी मैच में मुंबई टीम से खेले हैं. इसी बीच अब उन्हें अंतरराष्ट्रीय मैच खेलने के लिए चुना गया है।

बिहार के खिलाड़ी की तारीफः शिवम ने जीत पर कहा कि हमारे गेंदबाजों ने बेहतरीन रणनीति से खेला है. हालांकि बिहार के खिलाड़ियों में काफी पोटेनशियल है. उन्होंने काफी अच्छा खेला. खासकर टीम में रोहित अवस्थी, याम्स मुलानी व टीम के मैनेजर स्पिनर ने हम सभी को टक्कर दी. सबसे कम उम्र में दुनिया भर में चर्चा में आए युवा क्रिकेटर सूर्यवंशी की प्रतिभा की तारीफ की।

स्टेडियम की तारीफःशिवम ने मोइनुल हक अंतरराष्ट्रीय स्टेडियम की तारीफ की. कहा कि यहां काफी खुला खुला है, जिससे काफी अच्छा लगा. टेस्ट मैच के लिए इतना खुला ग्राउंड गिने चुने ही मिलते हैं. टीम इंडिया में बतौर आलराउंड चुने जाने वाले शिवम दूबे ने बिहार व्यंजन चखने के सवाल पर कहा कि मैं भी यूपी का हूं. लिट्टी चोखा से वाकिफ हूं, लेकिन असली देसी क्या होता है, यहां आकर मैने जाना है।

6 विकेट लिए शिवम दुबेः शिवम ने बिहार के खिलाफ खेलते पहली पारी में 2 और दूसरी पारी में 4 विकेट लिए. पहली पारी में वैभव सूर्यवंशी और सचिन कुमार सिंह, दूसरी पारी में सात रन देकर सरमन निगरोध, बाबुल कुमार, आकाश राज और सकीबुल गनी को पवेलियन का रास्ता दिखाया. बैटिंग 41 रन बनाए।

टी20 में जबावदेहीः अफगानिस्तान टीम के खिलाफ रणनीति पर कहा कि सही है कि रणजी खेलने से अभ्यास हुआ, लेकिन यह रेड बॉल मैच था. वहां व्हाइट बॉल मैच है. हार्दिक पांड्या की टीम में नहीं रहने से मेरी भी जवाबदेही बढ़ जाती है।

मौसम साफ होने पर और रोमांचक होता मैचः मुंबई टीम की कमान संभालने वाले शम्स मोलानी ने जीत पर कहा कि पिच का काफी सपोट रहा. यदि मौसम खुला रहता तो यह मैच और भी रोमांचक वाला होता. मैच में सर्वाधिक विकेट लेने वाले मुंबई टीम के गेंदबाज मोहित अवस्थी और टीम मैनेजर भूषण पाटिल भी मौजूद रहे।

बिहार के वीर प्रताप ने 5 विकेट लिएः बिहार रणजी ट्रॉफी में स्कोर की बात करें तो बिहार ने टॉस जीतकर गेंदबाजी का फैसला किया. बिहार की गेंदबाजी शानदार रही और मुंबई की टीम को 251 रनों पर समेट दिया. बिहार टीम की बात करें तो वीर प्रताप सिंह के अलावे किसी का अच्छा प्रदर्शन नहीं रहा. तेज गेंदबाज वीर प्रताप ने पहली पारी में 5 विकेट अपने नाम किए।

एक पारी और 51 रनों से बिहार को मिली हारः रणजी ट्रॉफी के एलिट ग्रुप बी में मुंबई ने बिहार को एक पारी और 51 रन से हराया. मुंबई ने बिहार के खिलाफ 251 रनों का लक्ष्य रखा, लेकिन बिहार की दोनों पारी 100-100 रनों पर सिमट गई. मुंबई के गेंदबाज मोहित अवस्थी 8 और ऑलराउंडर शिवम दुबे 6 विकेट लिए.बता दें कि शिवम दुबे महेंद्र सिंह धोनी के साथ भी खेल चुके हैं।

महेंद्र सिंह धोनी के साथ करोड़ों की धोखाधड़ी, स्पोर्ट्स मैनेजमेंट कंपनी के खिलाफ दर्ज कराया केस

टीम इंडिया के पूर्व कैप्टन महेंद्र सिंह धोनी के साथ करोड़ों रुपए की धोखाधड़ी का मामला सामने आया है। धोखाधड़ी के खिलाफ धोनी ने स्पोर्ट्स मैनेजमेंट कंपनी के खिलाफ आपराधिक मामला दर्ज कराया है। धोनी ने रांची की कोर्ट में स्पोर्ट्स मैनेजमेंट कंपनी आर्का के खिलाफ धोखाधड़ी का आरोप लगाते हुए केस दर्ज कराया है।

दरअसल, महेंद्र सिंह धोनी ने स्पोर्ट्स मैनेजमेंट कंपनी आर्का के साथ एमओयू किया था। कंपनी को वैश्विक स्तर पर क्रिकेट एकेडमी स्थापित करना था लेकिन कंपनी ने करार को पूरा नहीं किया। कंपनी और धोनी के बीच हुए करार के तहत स्पोर्ट्स मैनेजमेंट कंपनी कंपनी को फ्रेंचाइजी फीस देनी थी और साथ ही मुनाफे को भी शेयर करना था, लेकिन ऐसा नहीं हुआ। काफी कोशिशों के बाद भी करार की शर्तों को पूरा नहीं किया गया।

धोनी ने आर्का स्पोर्ट्स मैनेजमेंट से अथॉरेटी लैटर ले लिया और कई लीगल नोटिस भी भिजवाए। धोनी के वकील दयानंद सिंह ने बताया है कि कंपनी के कारण धोनी को 15 करोड़ रुपए का नुकसान हुआ है। एमएस धोनी नए साल का जश्न मनाने दुबई गए थे और हाल ही में वह दुबई से लौटे हैं। दुबई से भारत लौटने के बाद उन्होंने कंपनी के खिलाफ क्रिमिनल केस दर्ज कराया है।

अफगानिस्तान के खिलाफ टी20 सीरीज में ओपनिंग करेंगे विराट कोहली? ऐसा हुआ तो गेंदबाजों के छूटेंगे पसीने

भारत के लिए टी20 फॉर्मेट में विराट कोहली का बतौर ओपनर आंकड़ें लाजवाब हैं। अफगानिस्तान के खिलाफ टी20 सीरीज में कोहली रोहित शर्मा के साथ ओपनिंग कर सकते हैं।

भारत के टी20 टीम में लंबे समय बाद विराट कोहली की वापसी हुई है. अफगानिस्तान के खिलाफ 3 मैचों टी20 सीरीज में विराट कोहली खेलते नजर आएंगे. भारत और अफगानिस्तान के बीच 3 टी20 मैचों की सीरीज का पहला टी20 मुकाबला 11 जनवरी को मोहाली में खेला जाएगा. लेकिन सवाल है कि इस सीरीज में विराट कोहली किस नंबर पर बल्लेबाजी करेंगे? ऐसे तो कोहली तीनों फॉर्मेट में नंबर पर ही बल्लेबाजी करते हैं, लेकिन क्या अफगानिस्तान के खिलाफ कोहली रोहित शर्मा के साथ ओपनिंग कर सकते हैं।

विराट कोहली को बतौर ओपनर क्यों खेलना चाहिए?

दरअसल, भारत के लिए टी20 फॉर्मेट में बतौर ओपनर विराट कोहली के आंकड़ें काफी शानदार है. आंकड़ें बताते हैं कि विराट कोहली ने टीम इंडिया के लिए अब तक 9 टी20 मैचों में बतौर ओपनर खेला है. जिसमें उन्होंने 161.29 की स्ट्राइक रेट और 57.14 की औसत से 400 रन बनाए हैं. साथ ही 3 बार फिफ्टी का आंकड़ा भी पार किया है. वहीं विराट कोहली इंटरनेशनल टी20 मैच में एक शतक भी जड़ा है. यह शतक भी बतौर ओपनर ही आया है।

भारत के लिए ओपनिंग करेंगे विराट कोहली?

अब यह आंकड़े बता रहे हैं कि टी20 क्रिकेट में बतौर ओपनर कोहली का बल्ला खूब चलता है. हालांकि, यह देखना मजेदार होगा कि आगामी अफगानिस्तान सीरीज और फिर जून में होने वाले टी20 वर्ल्ड कप में विराट कोहली किस नंबर पर बल्लेबाजी के लिए आते हैं. विराट कोहली ने अब तक भारत के लिए 107 टी20 मैच खेले हैं. जिसमें उन्होंने 137.97 की स्ट्राइक रेट और 52.74 की शानदार औसत से 4008 रन बनाए हैं।

पहला टी20 आई मुकाबला- 11 जनवरी, मोहाली

दूसरा टी20 आई मुकाबला- 14 जनवरी, इंदौर

तीसरा टी20 आई मुकाबला- 17 जनवरी, बेंगलुरु

अफगानिस्तान के खिलाफ टी20 सीरीज के लिए टीम इंडिया का स्क्वाड: 

रोहित शर्मा (कप्तान), गिल, जयसवाल, विराट कोहली, तिलक वर्मा, रिंकू सिंह, जितेश शर्मा (विकेटकीपर), संजू सैमसन (विकेटकीपर), शिवम दुबे, सुंदर, अक्षर पटेल, रवि बिश्नोई, कुलदीप यादव, अर्शदीप सिंह , आवेश खान, मुकेश कुमार।

25 जनवरी से भारत-इंग्लैंड टेस्ट सीरीज का होगा आगाज, जानें शेड्यूल और वेन्यू समेत सभी डिटेल्स

इसी महीने यानी जनवरी में इंग्लैंड क्रिकेट टीम टेस्ट सीरीज के लिए भारत दौरे पर आएगी। 25 जनवरी से 11 मार्च के बीच भारत और इंग्लैंड के बीच 5 मैचों की टेस्ट सीरीज खेली जाएगी।

अफगानिस्तान के खिलाफ 3 मैचों की टेस्ट सीरीज के बाद भारतीय टीम इंग्लैंड से भिड़ेगी. टीम इंडिया 25 जनवरी से इंग्लैंड के खिलाफ पांच मैचों की घरेलू टेस्ट सीरीज खेलेगी. इंग्लैंड ने टेस्ट सीरीज के लिए अपनी टीम का ऐलान भी कर दिया है. हालांकि, अभी तक बीसीसीआई ने टीम इंडिया का ऐलान नहीं किया है. भारत और इंग्लैंड के बीच 25 से 29 जनवरी के बीच पहला टेस्ट हैदराबाद में खेला जाएगा. इसके बाद दूसरा टेस्ट 2 से 6 फरवरी के बीच विशाखापट्टनम में आयोजित होगा. जबकि तीसरा टेस्ट मैच 15 से 19 फरवरी के बीच राजकोट में खेला जाएगा. चौथा टेस्ट मैच 23 से 27 फरवरी के बीच रांची और पांचवां और आखिरी टेस्ट 7 से 11 मार्च के बीच धर्मशाला में खेला जाएगा।

भारत में 5 मैचों की टेस्ट सीरीज के लिए इंग्लैंड टीम में 9 बल्लेबाजों को शामिल किया गया है, जिसमें जो रूट, जॉनी बेयरस्टो, हैरी ब्रुक, जैक क्रॉली, बेन डकेट, बेन स्टोक्स, शोएब बशीर, बेन फॉक्स और ओली पोप जैसे बल्लेबाज शामिल हैं. वहीं टॉम हार्टले, जैक लीच और रेहान अहमद के रूप में तीन स्पिनर्स को जगह मिली है.  वहीं जेम्स एंडरसन, गस एटकिंसन, ओली रॉबिन्सन और मार्क वुड तेज गेंदबाजी विभाग को संभालेंगे।

भारत के खिलाफ पांच मैचों की टेस्ट सीरीज के लिए इंग्लैंड टीम- बेन स्टोक्स (कप्तान), रेहान अहमद, जेम्स एंडरसन, गस एटकिंसन, जॉनी बेयरस्टो (विकेटकीपर), शोएब बशीर, हैरी ब्रुक, जैक क्रॉली, बेन डकेट, बेन फॉक्स (विकेटकीपर), टॉम हार्टले, जैक लीच, ओली पोप, ओली रॉबिन्सन, जो रूट और मार्क वुड।

भारत-इंग्लैंड टेस्ट सीरीज का पूरा शेड्यूल

पहला टेस्ट: भारत बनाम इंग्लैंड, 25-29 जनवरी, हैदराबाद (राजीव गांधी इंटरनेशनल स्टेडियम)
दूसरा टेस्ट: भारत बनाम इंग्लैंड, 2-6 फरवरी, विशाखापट्टनम (डॉ. वाईएस राजशेखर क्रिकेट स्टेडियम)
तीसरा टेस्ट: भारत बनाम इंग्लैंड, 15-19 फरवरी, राजकोट (सौराष्ट्र क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम)
चौथा टेस्ट: भारत बनाम इंग्लैंड, 23-27 फरवरी, रांची (जेएससीए इंटरनेशनल स्टेडियम)
पांचवां टेस्ट: भारत बनाम इंग्लैंड, 7-11 मार्च, धर्मशाला (हिमांचल प्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम)

इस स्टार खिलाड़ी ने टेस्ट क्रिकेट से अचानक किया संन्यास का ऐलान, टीम को लगा तगड़ा झटका, जानें नाम

साउथ अफ्रीका के खिलाफ स्टार बल्लेबाज हेनरिक क्लासेन ने टेस्ट क्रिकेट से रिटायरमेंट ले लिया है। उन्होंने अचानक ये फैसला लेकर सभी को चौंका दिया है। साउथ अफ्रीका ने हाल ही में भारत के खिलाफ टेस्ट सीरीज खेली थी, जो 1-1 से बराबर रही थी। जिसके बाद डीन एल्गर ने संन्यास लिया था। हेनरिक क्लासेन ने भले ही टेस्ट से संन्यास लिया हो, लेकिन वह सफेद गेंद के फॉर्मेट में साउथ अफ्रीका के लिए उपलब्ध रहेंगे।

साउथ अफ्रीका के लिए खेले इतने मैच 

हेनरिक क्लासेन ने साउथ अफ्रीकी टीम के लिए साल 2019 में डेब्यू किया था। इसके बाद उन्होंने आखिरी टेस्ट मैच साल 2023 में खेला। इन चार साल में उन्होंने अफ्रीकी टीम के लिए सिर्फ चार टेस्ट मैच ही खेले, जिसमें उनके बल्ले से सिर्फ 105 रन निकले। भारत के खिलाफ टेस्ट सीरीज में क्लासेन को जगह नहीं मिला थी। उनकी जगह काइल वेरियाने को मौका मिला था।  टेस्ट कोच शुक्री कॉनराड ने कहा कि क्लासेन अभी भी उनकी योजनाओं का हिस्सा थे।

क्लासेन ने कही ये बात 

हेनरिक क्लासेन ने संन्यास लेते हुए कहा कि कुछ रातों की नींद खराब करने के बाद मैं रेड बॉल क्रिकेट से रिटायरमेंट ले रहा हूं। यह एक कठिन फैसला है। टेस्ट मेरा अब तक सबसे पसंदीदा फॉर्मेट है। मैदान के बाहर और अंदर हुई घटनाओं ने मुझे आज क्रिकेटर बनाया है। यह एक बेहतरीन सफर रहा है और मुझे खुशी है कि मैं अपने देश की तरफ से खेल सका। मेरी बैगी टेस्ट कैप मेरे लिए अब तक की सबसे कीमती कैप है। उन सभी को धन्यवाद जिन्होंने मेरे रेड-बॉल करियर में भूमिका निभाई और मुझे उस क्रिकेटर के रूप में आकार दिया जो मैं आज हूं।

फर्स्ट क्लास क्रिकेट में किया अच्छा प्रदर्शन 

हेनरिक क्लासेन ने साउथ अफ्रीका के लिए 54 वनडे मैचों में 1723 रन बनाए हैं, जिसमें चार शतक शामिल हैं। इसके अलावा उन्होंने 43 टी20 मैचों में 722 रन जड़े हैं। वह तेज बैटिंग करने के लिए जाने जाते हैं। इसके अलावा उन्होंने 85 फर्स्ट क्लास मैचों में 5347 रन बनाए हैं, जिसमें उन्होंने 12 शतक और 24 बेहतरीन अर्धशतक लगाए हैं।