Category Archives: Gopalganj

ऑटो चालक के बेटे ने की करोड़ों की कमाई, फिर भी साधारण घर में रहता है ये स्‍टार गेंदबाज मुकेश कुमार

गोपालगंज जिला के सदर प्रखंड स्थित काकड़कुंड गांव के रहने वाले स्व. काशीनाथ सिंह और मालती देवी के पुत्र मुकेश कुमार का बचपन गोपालगंज में गुजरा है. क्रिकेट खेलने में रूचि थी, लेकिन परिवार के सदस्य पढ़ाई के लिए जोर देते थे और क्रिकेट खेलने से मना करते थे. मुकेश कुमार के पिता काशीराम कोलकाता में ऑटो चलाकर परिवार का खर्च उठाते थे. इसलिए बेटे को क्रिकेट खेलने के लिए सभी मना करते थे. मां से पढ़ाई के लिए जो पैसा मिलता था, उसे बचाकर मुकेश कुमार चोरी-छिपे गेंद खरीदकर गांव की गलियों में खेलने निकल जाते थे.

भारतीय टीम के तेज गेंदबाज मुकेश कुमार का पैतृक घर गोपालगंज जिला के सदर प्रखंड काकड़कुंड में है. मुकेश कुमार का घर भी बेहद साधारण है. इसी घर से क्रिकेट का ककहरा सीखें हैं. मुकेश कुमार अपने गांव से क्रिकेट खेलते हुए आज इंडियन टीम के लिए खेल रहे हैं. मुकेश कुमार का पैतृक घर जिला मुख्यालय से मार्च 7 किलोमीटर की दूरी पर है. नेम-फेम पाने के बाद भी मुकेश गांव आने पर इसी साधारण घर में रहते हैं.

क्रिकेटर मुकेश कुमार के घर जाने का रास्ता भी साधारण हीं है. सड़क तो पक्की है, लेकिन गलियों से होकर हीं जाना पड़ता है. संकीर्ण रास्ते से होकर हीं आप क्रिकेटर मुकेश कुमार के घर पहुंच सकते हैं. उनका पैतृक घर काकड़कुंड गांव में है जो जिला मुख्यालय से 7 किलोमीटर की दूरी पर है. भारतीय टीम में मुकेश कुमार का जब भी विदेश दौरा के लिए सिलेक्शन होता है तो गांव के लोग काफी खुश होते हैं.

गोपालगंज शहर के मिंज स्टेडियम से होकर हीं मुकेश कुमार ने भारतीय क्रिकेट टीम में शामिल होने तक का सफर तय किया है. मुकेश कुमार ने 2008 में अपनी खेल की शुरुआत इसी मिंज स्टेडियम से की थी. मुकेश के कोच अमित कुमार बताते हैं मुकेश बचपन से क्रिकेट खेलने में अपना दिलचस्पी रखता था और गेंदबाजी भी अच्छा करता था. अपनी मेहनत के दम पर वह भारतीय क्रिकेट टीम का प्रमुख सदस्य बन गया है.

क्रिकेटर मुकेश कुमार पिछले वर्ष 28 नवंबर को गोरखपुर में दिव्या सिंह के साथ विवाह बंधन में बंध गए थे. जहां उनके करीबी रिश्तेदार मौजूद रहे थे. शादी के बाद अपने पैतृक गांव में 4 दिसंबर को रिसेप्शन पार्टी का आयोजन किया था. जिसमें काफी संख्या में लोग शामिल हुए थे. मुकेश की शादी के बाद मुकेश की जिंदगी काफी खुशहाल बीत रही है और मुकेश क्रिकेट की दुनिया का नामचीन चेहरा बन गए हैं. साथ हीं लगातार टीम इंडिया के लिए बेहतर प्रदर्शन कर रहे हैं.

‘हम शपथ लेते हैं कि किसी भी नाबालिग के लापता होने के मामले में त्वरित कार्रवाई करेंगे’, गोपालगंज पुलिस का संकल्प

बिहार के गोपालगंज में नाबालिग लापता केस को लेकर पुलिस-प्रशासन ने त्वरित कार्रवाई करने का फैसला किया है. इसी को लेकर जिले के विभिन्न थाना परिसरों में थानाध्यक्षों ने अपने पुलिस कर्मियों के साथ शपथ ग्रहण कार्यक्रम का आयोजन किया. इस दौरान सभी पुलिस अधिकारी और कर्मियों ने शपथ लेते हुए कहा कि किसी भी नाबालिग के लापता होने के मामले में त्वरित कार्रवाई करेंगे. साथ ही गुमशुदा की तलाश के लिए हरसंभव प्रयास करेंगे।

पुलिसकर्मियों ने क्या शपथ ली?

शपथ ग्रहण कार्यक्रम में हथुआ अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी अनुराग कुमार ने भी हथुआ थाना पर अपने पुलिस कर्मियों के साथ शपथ ली. इस संदर्भ में एसपी स्वर्ण प्रभात ने बताया कि सारण पुलिस उप-महानिरीक्षक के निर्देशानुसार सभी थानाध्यक्ष/ओपी प्रभारी को निर्देश दिया गया है कि अपने सभी पदाधिकारियों के साथ शपथ लेंगे कि, ‘किसी नाबालिग के लापता होने की सूचना मिलने पर उस मामले को सर्वोच्च प्राथमिकता देते हुए तत्परता के साथ सभी संसाधनों का प्रयोग कर गुमशुदा की तलाश के लिए हरसंभव प्रयास करेंगे।

नाबालिगों के लापता होने के मामले गंभीर

एसपी ने बताया कि इस दौरान निर्देश दिया गया है कि ऐसे मामलों की तुरंत जानकारी अपने वरीय अधिकारी को देंगे. नाबालिगों के लापता होने के मामले काफी गंभीर हैं. इन मामलों में समय रहते कार्रवाई न करने पर अपराधियों को बढ़ावा मिलता है. इसलिए हमने यह निर्णय लिया है कि सभी थानाध्यक्ष अपने पुलिस कर्मियों के साथ शपथ ग्रहण करें।

नाबालिगों के लापता होने के मामलों में पुलिस की भूमिका अहम है. पुलिस अगर समय रहते कार्रवाई करे तो इन मामलों को रोका जा सकता है. सभी थानाध्यक्ष अपने क्षेत्र में नाबालिगों के लापता होने के बारे में लोगों को जागरूक करें. साथ ही लापता बच्चों के बारे में सूचना देने के लिए लोगों से अपील करें. इस कदम से जिले में नाबालिगों के लापता होने की घटनाओं में कमी आने की उम्मीद है”- स्वर्ण प्रभात, पुलिस अधीक्षक, गोपालगंज

गोपालगंज में कोर्ट जा रहे मुंशी को अपराधियों ने मारी गोली, सीसीटीवी खंगालने में जुटी पुलिस

गोपालगंज में बेखौफ अपराधियों ने सिविल कोर्ट के मुंशी की गोली मारकर हत्या कर दी है। मृतक की पहचान सुजीत कुमार के रूप में की गई है। घटना सदर थाना क्षेत्र अंतर्गत ब्रह्म चौक की है। घटना के संबंध में स्थानीय लोगों का कहना है कि मुंशी सुजीत कुमार अपने घर से कोर्ट जा रहे थे, तभी शहर के बीच में ब्रह्म चौक पर बाइक सवार अपराधियों ने उसके कनपट्टी पर पिस्टल सटाकर गोली मार दी। गोली लगते ही मुंशी सुजीत की घटनास्थल पर ही मौत हो गई।

कोर्ट जाने के क्रम में मारी गोली 
घटना के संबंध में पुलिस का कहना है कि प्रतिदिन की भांति गुरुवार की सुबह 10.15 बजे ताईद सुजीत कुशवाहा अपनी ड्यूटी पर गोपालगंज कोर्ट जा रहे थे। अभी वह शहर के बंजारी मोड़ पर पहुंचे थे तभी बाइक सवार अपराधियों ने उनके कनपटी पर गोली मार दी, जिसमें सुजीत गंभीर रूप से घायल हो गया।

आननफानन में स्थानीय लोग सुजीत कुशवाहा को अस्पताल पहुंचाए जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस घटनास्थल पर पहुंची और मामले की जांच में जुट गई। इस घटना को लेकर कोर्ट में वकीलों और कोर्ट कर्मियों में काफी आक्रोश था। सभी पुलिस की कार्यशैली पर सवाल उठा रहे हैं। दिनदहाड़े शहर के बीचो-बीच हुई इस हत्या से शहरवासियों में खौफ कायम है।

पूर्व से था विवाद 
घटना के संबंध में पुलिस अधीक्षक स्वर्ण प्रभात का कहना है कि सुजीत कुशवाहा से कुछ लोगों का पूर्व से विवाद चल रहा है। ऐसा माना जा रहा है कि सुजीत की हत्या इसी विवाद के कारण हुई हो। ऐसे में पुलिस अन्य पहलुओं पर भी जांच कर रही है। फिलहाल सदर एसडीपीओ प्रांजल कुमार ने तत्काल एक टीम का गठन किया है। टीम को अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए निर्देश दिया गया है। वहीं पुलिस अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए लगातार छापेमारी कर रही है।

गोपालगंज सिविल कोर्ट के ताईद की हत्या, बदमाशों ने घेरकर सिर में मारी गोली

बिहार के गोपालगंज जिले के नगर थाना क्षेत्र के एक मुहल्ले में हथियारबंद बदमाशों ने सिविल कोर्ट के एक ताइद की गोली मारकर हत्याकर दी. वारदात को अंजाम देकर बदमाश आसानी से फरार हो गए. वहीं सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमॉर्टम के लिए सदर अस्पताल भेजा और मामले की जांच में जुट गई. मृतक की पहचान बंजारी निवासी हृदया प्रसाद कुशवाहा के 35 वर्षीय बेटे सुजीत कुमार के रूप में की गई।

सिविल कोर्ट के ताईद की हत्या

बताया जाता है कि मृतक सिविल कोर्ट में वकील राजेश्वर तिवारी की ताईद के काम करता था. रोज की तरह वह अपने घर बंजारी से बाइक पर सवार होकर सिविल कोर्ट जा रहा था, इसी बीच अज्ञात बाइक सवार बदमाशों ने उसके सिर में एक गोली मार दी. गोली लगते ही वह मौके पर गिर गया. जिससे उसकी घटनास्थल पर ही मौत हो गई. वहीं घटना के बाद इसकी सूचना तत्काल नगर थाना पुलिस को दी गई।

बदमाशों ने सिर में मारी गोली

मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमॉर्टम के लिए सदर अस्पताल भेजा और मामले की जांच में जुट गई. इस संदर्भ में मृतक के भाई मंजीत कुशवाहा ने बताया कि हम दोनों भाई बाइक पर सवार होकर आ रहे थे. इसी बीच पांच से सात की संख्या में दो बाइक पर सवार होकर पहुंचे बदमाशों ने चारों ओर से घेर लिए और एक गोली मेरे भाई के सिर में मार दी. जिससे उनकी मौत हो गई।

मेरे फूफा श्रद्धानंद की 17 अप्रैल 2020 को बदमशों द्वारा गोली मार कर हत्या की गई थी. जिसमें मृतक गवाह था. कई बार आरोपियों द्वारा धमकी दी जा रही थी कि गवाही नहीं दे, नहीं तो तुम्हारी भी हत्या कर देंगे और आज उसकी हत्या कर दी गई”-मंजीत कुशवाहा, मृतक का भाई

मामले की जांच में जुटी पुलिस

इस मामले में एसपी स्वर्ण प्रभात ने बताया की हत्या की घटना के बाद सदर एसडीपीओ प्रांजल के नेतृत्व में टीम का गठन कर छापेमारी की जा रही है. वहीं सूचना पाकर सदर अस्पताल पहुंचे सदर एसडीपीओ प्रांजल ने कहा- “कांड के उद्भेदन के लिए टेक्निकल और अन्य मध्यमों से जांच की जा रहा है, जल्द ही मामले का खुलासा कर लिया जाएगा.”

गोपालगंज में सड़क पर उतरे MVI ऑफिसर, पांच बसों से काटा एक लाख का जुर्माना

बिहार के गोपालगंज में वहान चेकिंग अभियान चलाया गया. जिलाधिकारी के निर्देश पर परिवहन विभाग ने जिले के सभी स्कूल बसों की जांच के आदेश दिए. इस दौरान 22 बिंदुओं पर जांच की गई. जांच में मिला कि कई स्कूल बसों में नियमों का पालन नहीं हो रहा है. जैसे बसों का फिटनेस प्रमाणपत्र नहीं होना, चालक का लाइसेंस, बस में सीट बेल्ट नहीं होना, फर्स्ट एड बॉक्स मिसिंग होना, बस में सीसीटीवी कैमरे न होना, बस में आग बुझाने के यंत्र न होना और बस में बच्चों की सीट से ज्यादा का होना।

पांच बसों से काटा 1 लाख का जुर्माना

शहर के बंजारी मोड़ स्थिति एनएच 27 पर ओवरब्रिज के पास परिवहन विभाग के एमवीआई आधिकारी सुनील कुमार ने स्कूल बसों की जांच की. इस दौरान नियमों का पालन नहीं करने पर परिवहन विभाग ने पांच स्कूल बसों का चलान काटा और एक लाख जुर्माना लिया. इसे लेकर एमवीआई अधिकारी सुनील कुमार ने बताया कि जिलाधिकारी के निर्देशानुसार स्कूल बसों की जांच की जा रही है।

“जांच के दौरान पाया गया कि कई स्कूल बसों की फिटनेस प्रमाणपत्र की अवधि समाप्त हो चुकी थी. कुछ चालक के पास लाइसेंस नहीं था. कुछ बसों में सीट बेल्ट नहीं थी, जबकि कुछ बसों में फर्स्ट एड बॉक्स नहीं था. कुछ बसों में बच्चों की संख्या अधिक थी समेत 22 बिंदुओं की जांच किया गया.”-सुनील कुमार, एमवीआई अधिकारी

एमवीआई आधिकारी ने की जांच

अब तक पांच बसों की जांच की गई है, जिनसे एक लाख रुपए का जुर्माना लगाया गया. एमवीआई अधिकारी ने बताया कि स्कूल बसों में बच्चों की सुरक्षा के लिए नियमों का पालन करना जरूरी है. नियमों का पालन नहीं करने पर कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने स्कूल बस संचालकों से अपील की कि वे नियमों का पालन करें. फिलहाल इस कार्रवाई से स्कूल बस संचालकों में हड़कंप मच गया है।

‘BJP का कोई कार्यकर्ता 2025 में बिहार का CM बनेगा’, सम्राट चौधरी का बड़ा बयान

बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष सम्राट चौधरी और बिहार विधान परिषद में नेता प्रतिपक्ष हरि सहनी ने गोपालगंज का दौरा किया. जहां एक सभा को संबोधित करते दोनों नेताओं ने केंद्र सरकार की उपलब्धियां गिनाईं. साथ ही विपक्षी पार्टियों पर जमकर प्रहार किया. इस दौरान सम्राट चौधरी ने कहा कि लालू-नीतीश और कांग्रेस ने बिहार को लूट लिया है. जब 2025 में बीजेपी की सरकार बनेगी, तब बिहार में तेजी से विकास होगा।

2025 में बिहार में बीजेपी का CM बनेगा

पत्रकारों से बातचीत करते हुए सम्राट चौधरी ने कहा कि एनडीए एकजुट होकर बिहार की सभी 40 सीटों पर जीत हासिल करेगा. उन्होंने कहा कि बिहार की जनता जानती है कि पिछले 34 वर्ष में नीतीश और लालू राज में नीतीश और लालू ने बिहार को लूटने का काम किया है. राज्य में भ्रष्टाचार चरम पर है. अपराधियों का बोलबाला है. बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष ने दावा किया कि 2025 में बीजेपी का कोई कार्यकर्ता ही सीएम बनेगा।

एनडीए एकजुट है और बिहार की सभी 40 सीट जीतेगा, क्योंकि लालू और नीतीश ने 34 साल में बिहार को लूट लिया है. इन लोगों ने बिहार को भ्रष्टाचार की भेंट चढ़ाने का काम किया है. बिहार की जनता नीतीश-लालू और कांग्रेस राज को मुक्त करते हुए भाजपा को एक मौका देगी. 2024 में नरेंद्र मोदी जी के नेतृत्व में 40 की 40 सीट और भारतीय जनता पार्टी के नेतृत्व में 2025 में भाजपा का कोई कार्यकर्ता बिहार का मुख्यमंत्री बनेगा”- सम्राट चौधरी, अध्यक्ष, बिहार बीजेपी

राहुल पर सम्राट का तीखा प्रहार

इस दौरान सम्राट चौधरी ने कांग्रेस सांसद राहुल गांधी पर बेहद तीखे लहजे में हमला बोला है. उन्होंने कहा, ‘राहुल गांधी के दादा-दादी और पिताजी ने देश को लूटने का काम किया. इसलिए गरीबों का कल्याण नहीं हुआ.’ बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष ने दावा किया कि 2024 के लोकसभा चुनाव में बीजेपी की जीत होगी और नरेंद्र मोदी लगातार तीसरी बार देश के प्रधानमंत्री बनेंगे।

 

उत्पाद विभाग ने नोडल रेड के तहत 47 लोगों को किया गिरफ्तार, पूछताछ के बाद भेजे गए जेल

बिहार के गोपालगंज में उत्पाद विभाग की टीम ने पांच दिन पहले ही नोडल रेड के तहत विभिन्न जगहों पर छापेमारी कर 44 लोगों को गिरफ्तार किया था. वहीं, इस छापेमारी को जारी रखते हुए टीम ने पीने और बेचने वाले 47 लोगों को गिरफ्तार किया है. फिलहाल गिरफ्तार लोगों पर उत्पाद अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया है और आगे की कार्रवाई में जुट गई है।

लगातार जारी है उत्पाद विभाग की रेड: दरअसल, शराबबंदी कानून को लागू करने के लिए उत्पाद विभाग को लगातार शराब माफियाओं के खिलाफ कार्रवाई करनी पड़ रही है. नोडल रेड एक ऐसा तरीका है जिससे उत्पाद विभाग एक साथ कई जगहों पर छापेमारी करती है और शराब तस्करों को गिरफ्तार करती है. इसी कड़ी में में उत्पाद विभाग ने नोडल रेड के तहत विभिन्न प्रखंडों समेत बॉर्डर इलाके में स्थिति थाना क्षेत्रों में छापामारी की है. इस छापेमारी के दौरान उत्पाद विभाग की टीम ने 14 तस्करों और 33 पियक्कड़ों को गिरफ्तार किया है।

उत्पाद अधिनियम के तहत मामला दर्ज: उत्पाद अधीक्षक राकेश कुमार ने बताया कि छापेमारी के दौरान उत्पाद विभाग की टीम ने ड्रोन कैमरा, एनेनाइजर मशीन, स्वान दस्ता की भी मदद ली. वाहन जांच स्कैनर मशीन से की गई. उन्होंने बताया कि गिरफ्तार किए गए अभियुक्तों के खिलाफ उत्पाद अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है. उत्पाद विभाग की टीम लगातार शराब माफियाओं के खिलाफ कार्रवाई कर रही है।

नोडल रेड के तहत कुल 47 लोगों को गिरफ्तार किया गया है. वही, उत्पाद अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर करवाई करते हुए न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है. जिले में इस तरह की कार्रवाई लगातार जारी रहेगी.” – राकेश कुमार, उत्पाद अधीक्षक

बिहार में शराबबंदी कानून:बिहार सरकार ने पांच अप्रैल 2016 से राज्य में शराब के निर्माण, व्यापार, भंडारण, परिवहन, बिक्री और खपत पर रोक लगाने और इसका उल्लंघन दंडनीय अपराध बनाने के कानून को लागू किया था. इसके बाद उम्मीद की जा रही थी कि राज्य में पूर्ण शराबबंदी होगी और बिहार एक आदर्श राज्य बनेगा. लेकिन आए दिन शराब कानून तोड़ने न केवल बिहार सरकार को झटका लगा है, बल्कि अन्य राज्यों में भी शराबबंदी कानून को लेकर सवाल खड़े हो रहे हैं।

किन्नर से शादी रचाकर युवक पैसा लेकर फरार, थाने पहुंचकर दर्ज कराई रिपोर्ट

बिहार के गोपालगंज में नगर थाना क्षेत्र लखपतियां मोड़ के पास निशा म्यूजिकल ग्रुप के संचालक किन्नर निशा और गोपालपुर थाना क्षेत्र के डेरवा निवासी किन्नर नॉटी सरकार के साथ धोखाधड़ी का मामला सामने आया है. फिलहाल इस संदर्भ में धोखाधड़ी के शिकार किन्नरों ने अलग अलग थाना में लिखित आवेदन देकर मामला दर्ज कराया है. इस संदर्भ में बताया जाता है कि बरौली थाना क्षेत्र के मिर्जापुर गांव निवासी निशा किन्नर नगर थाना क्षेत्र के लखपतिया मोड़ के पास रहकर म्यूजिकल ग्रुप चलती है।

चार लाख रुपया और गहने लेकर युवक फरार

इसी बीच कुछ माह पूर्व एक युवक से उसका संपर्क हो गया. वह भी उसके पार्टी में काम करने लगा. दोनों साथ-साथ रहने लगे. इसी बीच आरोप है कि आरोपी युवक ने एक माह पहले उससे 4 लाख रुपया और गहना लेकर फरार हो गया. उसे उम्मीद थी की वह उसका पैसा और गहना लौटा देगा, लेकिन उसने ऐसा नहीं किया. साथ ही उसने थाना में दिए गए आवेदन में कहा कि पैसे की मांग करने पर जान से मारने की धमकी देता है।

गोपालपुर के भी एक किन्नर के साथ हुई धोखाधड़ी

वहीं दूसरी ओर गोपालपुर थाना क्षेत्र के डेरवा बाजार निवासी किन्नर नॉटी सरकार के साथ भी धोखाधड़ी का मामला सामने आया. नॉटी सरकार ने बताया कि गोपालपुर थाना क्षेत्र के बड़हरा गांव में प्रोग्राम करने गई थी. इसी बीच डेढ़ माह पूर्व एक युवक से उसका प्रेम प्रसंग हो गया. दोनों ने थावे मंदिर में शादी की और जीवन भर साथ रहने की कसम खा ली, लेकिन पिछले चार-पांच दिन पूर्व उसके प्रेमी ने 60 हजार रुपए लेकर फरार हो गया।

इसके बाद उसने स्थानीय थाना में लिखित आवेदन देकर न्याय की गुहार लगाई है और उसकी तत्काल गिरफ्तारी कर पैसे बरामद करने की मांग की है. फिलहाल दोनों थाना की पुलिस ने दोनो के आवेदन के आधार पर मामला दर्ज कर कार्रवाई में जुट गई है।

“लखपतियां मोड़ के पास निशा म्यूजिकल ग्रुप के संचालक किन्नर निशा द्वारा लिखित आवेदन दिया गया है. इसमें भितभेरवा गांव निवासी एक युवक बंटी कुमार को आरोपी बनाया गया है. उस पर चार लाख रुपया और गहना लेकर फरार होने का आरोप लगाया गया है. फिलहाल प्राप्त आवेदन के आधार पर मामले की जांच की जा रही है.”-प्रशांत कुमार राय, थानाध्यक्ष

 

गोपालगंज में कार दुर्घटनाग्रस्त, मोतिहारी के जज व उनकी मां जख्मी

गोपालगंज ओवरब्रिज पर गड्ढे होने से एक कार अनियंत्रित होकर डिवाइडर से टकरा गई। इसमें मोतिहारी सिविल कोर्ट के जज शिवम सिंह और उनकी मां मंजू देवी गंभीर रूप से जख्मी हो गई। डिवाइडर से टकराने के बाद कार के परखच्चे उड़ गए। हादसा कुचायकोट थाना क्षेत्र के करमैनी ओवरब्रिज के पास एनएच- 27 पर हुआ। पुलिस के सहयोग से दोनों लोगों को इलाज के लिए अस्पताल लाया गया, जहां डॉक्टरों ने स्थिति को गंभीर देखते हुए बेहतर इलाज के गोरखपुर रेफर कर दिया।

गोपालगंज के कुचायकोट थाना क्षेत्र के एनएच 27 पर करमैनी गाजी गांव के समीप में मोतिहारी के सिविल कोर्ट के जज की गाड़ी दुर्घटनाग्रस्त हो गई। हादसे में जज शिवम सिंह और उनकी मां मंजू देवी गंभीर रूप से जख्मी हो गयीं। दोनों घायलों को इलाज के लिए सदर अस्पताल गोपालगंज के इमरजेंसी वार्ड में भर्ती कराया गया। यहां डॉक्टरों ने प्राथमिक उपचार के बाद गोरखपुर रेफर कर दिया है।

दोनों घायलों की स्थिति को नाजुक बताते हुए बेहतर इलाज के लिए मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया है।बताया जाता है कि मोतिहारी सिविल कोर्ट के जज शिवम सिंह अपनी मां को लेकर लखनऊ से ड्यूटी पर मोतिहारी लौट रहे थे। करमैनी गांव के पास एनएच-27 की ओवरब्रिज पर गड्ढा होने की वजह से उनकी गाड़ी अनियंत्रित होकर डिवाइडर से टकरा गयी। इस दुर्घटना के बाद कुचायकोट थाने की पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस टीम ने एंबुलेंस से दोनों घायलों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती करवाया।

कुछ देर तक यातायात रहा बाधित

डॉक्टरों ने प्राथमिक उपचार के बाद कहा कि दुर्घटना के बाद शरीर से अत्यधिक खून गिरने की वजह से दोनों की स्थिति गंभीर है। दोनों को बेहतर इलाज के लिए मेडिकल कॉलेज गोरखपुर रेफर किया गया है। वहीं, हादसे के बाद कुचायकोट पुलिस ने जांच शुरू कर दी है। कार के दुर्घटना ग्रस्त होने के बाद कुछ देर तक यातायात बाधित रहा। दुर्घटना में कर के पर चक्की उखड़ गए हैं।