Category Archives: Patna

चलिए बैठिए… भप्प…! ललन सिंह का दिखा रौद्र रूप, अमित शाह बोले- ‘राजीव रंजन जी आप तो…’

पटना: सदन में दिल्ली अध्यादेश बिल पर गुरुवार (3 अगस्त) को जेडीयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष और मुंगेर लोकसभा सांसद राजीव रंजन सिंह उर्फ ललन सिंह एवं केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह में खूब बहस हुई. सदन में ललन सिंह का रौद्र रूप दिखा. ललन सिंह ने सत्ता पक्ष को खुली चुनौती देते हुए कहा कि आगामी लोकसभा चुनाव में आपकी विदाई तय है।

सदन में सत्ता पक्ष की ओर इशारा करते हुए गुस्से में ललन सिंह ने कहा- ‘चलिए बैठिए… भप्प.. भाषण दे रहे हैं… आप क्या कहिएगा आपकी विदाई होगी.’ ललन सिंह ने सत्ता पक्ष को कहा कि इनको इंडिया (I.N.D.I.A) का फोबिया समा गया है. आज तक इन्होंने कभी एनडीए की बैठक नहीं की थे. अभी गृह मंत्री अमित शाह जी गठबंधन की चर्चा कर रहे थे और इंडिया की भी चर्चा कर रहे थे. अब इंडिया का फोबिया तो इनको समा गया है।

ललन सिंह ने कहा कि जिस दिन इंडिया की बैठक बेंगलुरु में हो रही थी उसी दिन उन्होंने एनडीए की बैठक दिल्ली में की. अरे भाई आप तो इंडिया के फोबिया से ग्रस्त हो चुके हैं और आपकी विदाई होने वाली है, इसलिए आप भ्रष्टाचार की बात कर रहे हैं. ललन सिंह ने यह भी कहा कि लोकतंत्र में सबसे बड़ी चीज लोकलाज होती है. इसके बाद सत्ता पक्ष के सांसदों ने हंगामा करना शुरू कर दिया।

लोजपा संसदीय बोर्ड के अध्यक्ष हुलास पांडेय के बेटे ने की आत्महत्या, खुद को गोली से उड़ाया

लोजपा (रामविलास) संसदीय बोर्ड के अध्यक्ष और पूर्व विधान परिषद हुलास पांडेय के बेटे ने आत्महत्या कर ली है. बेटे की उम्र 14 से 15 वर्ष के बीच है. जो जानकारी सामने आ रही है उसके अनुसार बेटे ने गोली मारकर खुद को उड़ाया है. हालांकि यह अभी तक स्पष्ट नहीं हो सका है कि उसने कितनी गोली मारी है. यह घटना पटना स्थित आवास पर हुई है. घटना के बाद परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है. 

बताया जाता है कि घटना के बाद इलाज के लिए लड़के को लोग बेली रोड स्थित एक बड़े अस्पताल में लेकर गए. यहां देखने के बाद डॉक्टर ने मृत घोषित कर दिया. हुलास पांडेय के बेटे ने खुदकुशी क्यों की है इसकी वजह सामने नहीं आई है. हालांकि जिस पिस्टल से गोली मारी गई है वह लाइसेंसी बताई जा रही है. इस घटना को लेकर अभी परिजनों का कोई बयान सामने नहीं आया है.

मामले की जांच के लिए अस्पताल पहुंची पुलिस

पूर्व एमएलसी के बेटे की आत्महत्या की खबर सामने आते ही पुलिस ने जांच शुरू कर दी है. मामले की जांच-पड़ताल और पूछताछ के लिए शास्त्री नगर थाने की पुलिस उस अस्पताल में पहुंची जहां बेटे को इलाज के लिए परिजन लेकर गए थे. शास्त्री नगर थाना के प्रभारी रामाशंकर सिंह ने मौत की पुष्टि की है. हालांकि कैसे हुई है और क्या पूरी घटना है इसको लेकर उन्होंने कहा कि अभी जांच की जा रही है.

सुसाइड करने वाला है सबसे बड़ा बेटे

हुलास पांडेय के तीन बच्चे हैं. जिस बेटे ने सुसाइड की है वह हुलास पांडेय का सबसे बड़ा लड़का था. 12 साल की एक बेटी है और एक सबसे छोटा लड़का है जिसकी उम्र आठ साल के आसपास है. सुसाइड करने वाला बेटा और बेटी दोनों बेंगलुरु में रहकर पढ़ाई कर रहे थे. अभी छुट्टी में पटना में थे.

कौन है हुलास पांडेय?

बिहार के पूर्व एमएलसी रह चुके हुलास पांडेय को आरा-बक्सर में बाहुबली के तौर पर जाना जाता है. इनके भाई सुनील पांडेय विधायक भी रह चुके हैं. कुछ साल पहले एनआईए ने हुलास पांडेय के पटना, आरा और बक्सर के ठिकानों पर छापा मारा था. पटना से डेढ़ किलो सोना और 45 लाख के आसपास नकद भी मिले थे.

पटना से दिल्ली जा रही इंडिगो एयरलाइन्स की फ्लाइट की इमरजेंसी लैंडिंग, सभी यात्री सुरक्षित

इस वक्त की बड़ी खबर राजधानी पटना से आ रही है। जहां इंडिगो एयरलाइन्स के विमान की इमरजेंसी लैंडिंग हुई है। इंजन में गड़बड़ी के कारण इंडिगो की फ्लाइट संख्या 6E 2433 को पटना में इमरजेंसी लैंडिंग कराया गया। बता दें कि यह विमान पटना से दिल्ली के लिए रवाना हुई थी। लेकिन कुछ मिनटों के बाद पायलट को इंजन में गड़बड़ी का एहसास हुआ।

पायलट ने सूझबूझ का परिचय देते हुए विमान को पटना एयरपोर्ट पर उतारा। विमान में सवार सभी यात्री सुरक्षित हैं। पटना एयरपोर्ट डायरेक्टर ने बताया कि पटना से दिल्ली के लिए उड़ाने भरने के तीन मिनट बाद यह सूचना मिली की विमान का एक इंजन काम नहीं कर रहा है। जिसके बाद विमान को सुरक्षित पटना एयरपोर्ट पर उतारा गया। इंडिगो में सवार सभी यात्री सुरक्षित हैं।

विमान की इमरजेंसी लैंडिंग सुबह 9 बजकर 11 मिनट पर करायी गयी। एयरपोर्ट पर अन्य विमानों का परिचायन सामान्य है। बताया जा रहा है कि फ्लाइट में 180 यात्री सवार थे। बता दें कि बीते दिनों स्पाइसजेट की विमान के इंजन में आग लग गयी थी। इंजन से धुआं निकलने के बाद विमान में सवार यात्रियों के बीच हड़कंप मच गया था। जिसके बाद विमान की इमरजेंसी लैंडिंग पटना एयरपोर्ट पर हुई थी। बर्ड हिट की वजह से फ्लाइट के इंजन में आग लगी थी। हालांकि इस दौरान भी बड़ा हादसा टल गया। वही आज फिर इंजन में गड़बड़ी के बाद इंडिगो की फ्लाइट की इमरजेंसी लैंडिंग कराई गयी।

भागलपुर पुलिस ने पत्रकारों के साथ की मारपीट, लाठीचार्ज की घटना को कवर कर रहे थे पत्रकार

बिहार में पुलिस का अत्याचार और लाठियां रुकने का नाम नहीं ले रही हैं। पुलिस की बर्बरता की खबरें लगातार सामने आ रही हैं। पिछले दिनों पटना में भारतीय जनता पार्टी के नेताओं और कार्यकर्ताओं पर हुए लाठीचार्ज का मामला अभी ठण्ड अभी नहीं हुआ था कि अब पुलिस ने फिर से अपनी लाठियों का शिकार बनाया है। इस भागलपुर पुलिस ने कचहरी चौक पर अनशन पर बैठे बीजेपी के पूर्व जिला अध्यक्ष को हटाने के लिए जमकर लाठीचार्ज किया गया।

अनशन पर बैठे हुए थे बीजेपी नेता 

पुलिस ने इस दौरान वहां मौजूद पत्रकारों को भी नहीं बख्सा। पुलिसकर्मियों ने पत्रकारों की भी जमकर पिटाई कर दी। बता दें कि बीजेपी के पूर्व जिला अध्यक्ष रोहित पांडे पिछले तीन दिनों से कचहरी चौक पर परवत्ती में मोहर्रम के दौरान बुढ़िया काली मंदिर पर हुए पथराव और मंदिर के गेट को उपद्रवियों के द्वारा क्षति पहुंच जाने की घटना के बाद आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग को लेकर आमरण अनशन पर बैठे थे। जिन्हें देर रात काफी संख्या में पहुंची पुलिस फोर्स के द्वारा लाठीचार्ज कर हटाने की कोशिश कर रहे थे।

पत्रकारों के साथ पुलिस ने की मारपीट 

इस घटना की सूचना मिलते ही तमाम स्थानीय पत्रकार भी मौके पर पहुंचे। उन्हें देखते ही पुलिस और भी उग्र हो गई और पत्रकारों के साथ भी मारपीट करने लगी। इस दौरान पुलिसकर्मियों ने तमाम अखबारों और चैनलों के रिपोर्टरों के साथ जमकर मारपीट की। इस मारपीट में कई पत्रकारों को गहरी चोट पहुंची है।

CM नीतीश कुमार के यूपी से चुनाव लड़ने की अकटलें तेज, बिहार में राजनीतिक बयानबाजी शुरू

बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार उत्तर प्रदेश के फूलपुर लोकसभा सीट से अगला आम चुनाव लड़ेंगे? इस सवाल पर आजकल सत्ता के गलियारों में चर्चा काफी तेज है। ऐसी अटकलें लगाई जा रही हैं कि नीतीश यूपी से अगला लोकसभा चुनाव लड़ेंगे। ताजा अटकलों को लेकर राज्य में सत्तारूढ़ महागठबंधन और यहां के विपक्षी दल के बीच राजनीतिक तकरार शुरू हो गई है। बिहार के मंत्री और उत्तर प्रदेश के लिए जनता दल (यूनाइटेड) (जद-यू) के प्रभारी श्रवण कुमार के हाल में कहा था कि ऐसी ‘‘मांगें’’ उठ रही हैं कि पार्टी प्रमुख पड़ोसी राज्य से चुनाव मैदान में उतरें। इसके बाद कुमार के उत्तर प्रदेश से लोकसभा चुनाव लड़ने की अटकलें तेज हो गईं।

लोग चाहते हैं कि नीतीश यूपी से चुनाव लड़ें

श्रवण कुमार ने बुधवार को कहा, ‘‘मैं हाल में जौनपुर में था और वहां बहुत मांग थी कि माननीय मुख्यमंत्री उत्तर प्रदेश से लोकसभा चुनाव लड़ने पर विचार करें।’’ कैबिनेट के सबसे वरिष्ठ सदस्य और पूर्व राज्य जदयू अध्यक्ष बिजेंद्र यादव ने पार्टी कार्यालय में संवाददाताओं से कहा, ‘‘न केवल उत्तर प्रदेश, बल्कि कई अन्य राज्यों में हमारी इकाइयां चाहती हैं कि मुख्यमंत्री वहां से चुनाव लड़ें। बेशक, इस बारे में पार्टी नेता को निर्णय लेना है।’’

एनडीए को हराने की मुहिम में जुटे हैं नीतीश

नीतीश ने पिछले साल राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (राजग) से नाता तोड़ लिया था और 2024 के लोकसभा चुनाव में भाजपा के नेतृत्व वाले गठबंधन को हराने की मुहिम में लगे हुए हैं। उनके बारे में अटकलें जोरों पर हैं कि वह पूर्व प्रधानमंत्री जवाहरलाल नेहरू की सीट के रूप में प्रसिद्ध फूलपुर से चुनाव लड़ सकते हैं। यह संसदीय सीट के तहत प्रयागराज शहर का एक बड़ा हिस्सा आता है और वहां कुर्मी जाति की एक बड़ी आबादी है, जिससे कुमार संबंधित हैं और यह प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के निर्वाचन क्षेत्र वाराणसी से लगभग 100 किलोमीटर दूर है।

श्रवण कुमार ने कहा, ‘‘यह सिर्फ फूलपुर नहीं है। हाल में उत्तर प्रदेश दौरे के दौरान मुझे एहसास हुआ कि फतेहपुर और प्रतापगढ़ समेत कई अन्य सीटें हैं, जहां हमारी पार्टी चाहती है कि मुख्यमंत्री लड़ें। उन्हें लगता है कि इससे माहौल बनेगा।’’ बिहार में जदयू की सबसे बड़ी सहयोगी पार्टी राष्ट्रीय जनता दल (राजद) के प्रवक्ता शक्ति यादव से जब यह पूछा गया कि वह नीतीश के उत्तर प्रदेश से चुनाव लड़ने के बारे में क्या सोचते हैं, तो उन्होंने कहा, ‘‘अगर उस राज्य के लोग चाहते हैं, तो उन्हें ऐसा करना चाहिए। यह बिहार के लिए गर्व की बात है कि हमारे नेता की लोकप्रियता बिहार की सीमाओं से परे है।’’

आखिरी बार 1984 में कांग्रेस को मिली थी सफलता

फूलपुर सीट का नेहरू से जुड़ाव रहा है और उनकी मृत्यु के बाद विजय लक्ष्मी पंडित ने यहां से जीत दर्ज की थी लेकिन अब फूलपुर कांग्रेस की पकड़ से निकल चुकी है और आखिरी बार 1984 में इंदिरा गांधी की हत्या से उत्पन्न लहर के समय पार्टी ने इस सीट से जीत हासिल की थी। बिहार में जदयू की दूसरी सबसे बड़ी सहयोगी पार्टी कांग्रेस के बिहार विधानसभा में विधायक दल के नेता शकील अहमद खान से नीतीश के फूलपुर से चुनाव लड़ने की अटकलों के बारे में पूछे जाने पर उन्होंने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की ओर इशारा करते हुए कहा, ‘‘क्यों नहीं? जब गुजरात का कोई व्यक्ति वाराणसी से चुनाव लड़ सकता है और जीत सकता है, तो हम उत्तर प्रदेश के बहुत करीब हैं।’’

नीतीश के उत्तर प्रदेश से चुनाव लड़ने की चर्चा से नाराज दिख रही भाजपा के नेताओं ने इसे लेकर जदयू के शीर्ष नेता पर निशाना साधा। बिहार विधानसभा में प्रतिपक्ष के नेता विजय कुमार सिन्हा और भाजपा की बिहार इकाई के प्रमुख सम्राट चौधरी ने अलग-अलग कड़े शब्दों में बयान दिए और आरोप लगाया कि नीतीश अपने घरेलू क्षेत्र में अपनी लोकप्रियता खो चुके हैं और अगर वह पड़ोसी राज्य में जाते हैं तो उन्हें अपमान का सामना करना पड़ेगा। भाजपा के दोनों नेताओं ने नीतीश की पार्टी जदयू पर फूलपुर के ‘‘जातीय अंकगणित’’ के दृष्टिकोण से सोचने का भी आरोप लगाया।

नीतीश कुमार के फूलपुर से चुनाव लड़ने पर RJD खुश, कहा : BJP को ठीक करना जरूरी…..

देशभर के विपक्षी दलों को एक मंच पर लाने वाले बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को उत्तर प्रदेश से लोकसभा चुनाव लड़ाने की मांग उठ रही है। प्रयागराज की फूलपुर लोकसभा सीट पर समर्थकों ने नीतीश कुमार के 2024 में यहां से चुनाव लड़ने की मांग की है। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को सत्ता से बेदखल करने की तैयारी में महागठबंधन पूरी तरह से जुट गई है। बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के यूपी के फूलपुर से लोकसभा चुनाव लड़ने के कयासों के बीच राष्ट्रीय जनता दल के विधायक भाई वीरेन्द्र ने बड़ा बयान दिया है।

आरजेडी के विधायक भाई वीरेन्द्र ने कहा है कि बिहार के नेता जब-जब दूसरे राज्यों से चुनाव लड़े हैं, तब-तब उनकी जीत हुई है। मनेर विधायक भाई वीरेन्द्र ने कहा कि बीजेपी को ठीक करने के लिए नीतीश कुमार फूलपुर से चुनाव लड़ने की तैयारी कर रहे हैं। पार्टी के नेता और कार्यकर्ताओं की भी चाहत है कि नीतीश कुमार फूलपुर से चुनाव लड़े।

वहीं, को-ऑर्डिनेशन कमिटॉी को लेकर भाई वीरेन्द्र ने कहा कि सभी की कोशिश है कि बेहतर ढंग से सरकार चले लिहाजा जब सभी दलों का शीर्ष नेतृत्व चाहेगा तो को-ऑर्डिनेशन कमिटी भी बन जाएगी। थोड़ी व्यस्तता और जातीय गणना की वजह से विलंब हो रहा है।

गौरतलब है कि जनता दल यूनाइडेट ने नरेन्द्र मोदी को उन्हीं के अंदाज में मात देने की तैयारी शुरू कर दी है। इसके लिए जेडीयू के तीन नेताओं को गुप्त तरीके से काम पर लगा भी दिया गया है, जिसे लेकर काफी गोपनीयता भी बरती जा रही है। सियासी गलियारे में नीतीश कुमार के उत्तर प्रदेश के फूलपुर संसदीय क्षेत्र से ताल ठोकने की चर्चा काफी तेज है।

नेता प्रतिपक्ष विजय सिन्हा का सीएम पर तंज, कहा – नीतीश को उनके गठबंधन के लोग ही बिहार के लिए मानते हैं बोझ

लोकसभा चुनाव 2024 में अभी वक्त है. लेकिन यूपी की फूलपुर सीट को लेकर सियासत तेज है. सीएम नीतीश यूपी के फूलपुर से लोकसभा चुनाव लड़ सकते हैं, इस बात की चर्चा जोरों पर है. यूपी के जेडीयू नेताओं ने पार्टी के सामने प्रस्ताव रखा है कि वह उत्तर प्रदेश से चुनाव लड़ें. इस पर नेता प्रतिपक्ष विजय सिन्हा ने कहा कि गठबंधन के ही नेता चाहते हैं नीतीश कुमार बिहार में नहीं रहें. बिहार से बाहर जाएं।

विजय सिन्हा ने कहा कि उनके अपने गठबंधन के लोग ही उन्हें बिहार के लिए बोझ मानते हैं. बिहार की जनता तो पहले से यह जानती है कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार किस तरह बिहार में शासन कर रहे हैं. बिहार की जनता भी अब नीतीश से निजात पाना चाहती है, महागठबंधन के नेता भी यह अब समझने लगे हैं।

विजय कुमार सिन्हा ने कहा कि नीतीश कुमार बिहार से अगर चुनाव लड़ेंगे तो उन्हें भारी हार मिलेगी. उन्होंने चैलेंज करते हुए कहा कि नीतीश कुमार बिहार में कहीं से भी चुनाव लड़ लें, उन्हें एक लाख से ज्यादा वोट से हार मिलेगी. विजय सिन्हा ने कहा कि उत्तर प्रदेश में राम राज है और अब तो कन्हैया की बांसुरी का धुन भी वहां सुनाई देने लगी है. ऐसे में यूपी में नीतीश का चुनाव लड़ने की बात होना और जीत का दावा करना कहीं से भी उचित नहीं है।

विजय सिन्हा ने कहा कि नीतीश कुमार अभी भी अपने यहां बख्तियार खिलजी को सजोकर रखे हैं. ऐसे मुख्यमंत्री को जनता बिहार में स्वीकार नहीं करती है तो यूपी की जनता कैसे स्वीकार करेगी. वो कुछ भी कर लें ये स्पष्ट हो गया है कि महागठबंधन के कुछ नेता हैं जो नीतीश कुमार को किसी ना किसी बहाने बिहार से बाहर निकालकर राजनीति करवाना चाहता हैं।

वन नेशन वन टैरिफ लागू करे केंद्र : ऊर्जा मंत्री ने कर दी ये मांग,जनता की सुरक्षा पहली प्राथमिकता

जेडीयू मुख्यालय में बृहस्पतिवार को आयोजित जनसुनवाई कार्यक्रम में बिहार सरकार के ऊर्जा, योजना व विकास मंत्री विजेंद्र प्रसाद यादव कहा कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार सिर्फ बिहार के नहीं बल्कि पूरे देश के नेता हैं। विभिन्न राज्यों के कार्यकर्ताओं ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को चुनाव लड़ने के लिए आमंत्रित किया है, उचित समय आने पर मुख्यमंत्री इस विषय में स्वयं निर्णय लेंगे।

उन्होंने कहा कि जातीय गणना पर मंत्री ने कहा कि हाईकोर्ट का फैसला स्वागतयोग्य है, केंद्र सरकार से भी हमारी मांग है कि पूरे देश में जातीय गणना होनी चाहिए। इस सम्बंध में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के नेतृत्व में एक प्रतिनिधिमंडल भी प्रधानमंत्री से मिलकर अपनी बात रख चुका है। मंत्री ने आगे कहा कि केंद्र सरकार से वन नेशन वन टैरिफ लागु करने की मांग हम शुरू से कर रहे हैं, इससे बिहार की जनता को राहत मिलेगी।

गौरतलब है कि जनसुनवाई कार्यक्रम में बिहार सरकार के ऊर्जा, योजना व विकास मंत्री विजेंद्र प्रसाद यादव, सड़क परिवहन मंत्री शीला मंडल, समाज कल्याण मंत्री मदन सहनी जी एवं अनुसूचित जाति/जनजाति मंत्री रत्नेश सदा ने प्रदेशभर से पहुंचे आमजनों की शिकायतों को सुनकर त्वरित निष्पादन हेतु सम्बंधित अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए।

नीतीश कुमार के मंत्री अशोक चौधरी का बयान, जातीय जनगणना से होगा सबका विकास… बीजेपी को लेकर कही ये बात

पटना हाई कोर्ट से बिहार सरकार को जातीय जनगणना के लिए हरी झंडी मिल गई है. जिसके बाद सरकार में ख़ुशी की लहर है. बता दें कि सरकार जब जातीय जनगणना करना शुरू किया तभी कोर्ट में पी.आई.एल. दर्ज़ होने से इसे रोक दिया गया था. जो अब पटना हाई कोर्ट ने करने की मंजूरी दे दी है।

बता दें कि बिहार सरकार में मंत्री अशोक चौधरी ने कहा कि नीतीश का न्याय के साथ विकास वाला नारा के पक्ष में है. वहीं उन्होंने कहा कि प्रदेश में कौन जाति के लोग क्या करते है. कौन भीख मांगता है, कौन सब्जी बेचता है, साथ ही उनकी माली हालात क्या है. इन सब बातों को ध्यान में रख कर ये गणना करना है, ताकि सरकार उनके लिए योजना बना सके. साथ ही कहा कि पूरे देश में होना चाहिए ताकि आर्थिक स्थिति का पता हो. जिसके बाद उस हिसाब से योजना बनाया जाये जिससे सबका विकास हो।

साथ ही केंद्र सरकार के अतिपिछड़ों के योजना का हवाला देते हुए अशोक चौधरी ने कहा कि इनके अलावा भी कई जाति के लोग है जो गरीब है. उनकी माली हालात ठीक नहीं है. इनके लिए भी योजना बनाया जाये. सबका विकास हो. साथ ही उन्होंने ने कहा कि भविष्य में इनके लिए बजट का प्रावधान किया जायेगा . साथ ही भाजपा को घेरते हुए कहा कि ये लोग अगर पक्ष में होते हो अपना वकील रखते।