इस वक्त की बड़ी खबर राजधानी पटना से आ रही है। जहां इंडिगो एयरलाइन्स के विमान की इमरजेंसी लैंडिंग हुई है। इंजन में गड़बड़ी के कारण इंडिगो की फ्लाइट संख्या 6E 2433 को पटना में इमरजेंसी लैंडिंग कराया गया। बता दें कि यह विमान पटना से दिल्ली के लिए रवाना हुई थी। लेकिन कुछ मिनटों के बाद पायलट को इंजन में गड़बड़ी का एहसास हुआ।

पायलट ने सूझबूझ का परिचय देते हुए विमान को पटना एयरपोर्ट पर उतारा। विमान में सवार सभी यात्री सुरक्षित हैं। पटना एयरपोर्ट डायरेक्टर ने बताया कि पटना से दिल्ली के लिए उड़ाने भरने के तीन मिनट बाद यह सूचना मिली की विमान का एक इंजन काम नहीं कर रहा है। जिसके बाद विमान को सुरक्षित पटना एयरपोर्ट पर उतारा गया। इंडिगो में सवार सभी यात्री सुरक्षित हैं।

विमान की इमरजेंसी लैंडिंग सुबह 9 बजकर 11 मिनट पर करायी गयी। एयरपोर्ट पर अन्य विमानों का परिचायन सामान्य है। बताया जा रहा है कि फ्लाइट में 180 यात्री सवार थे। बता दें कि बीते दिनों स्पाइसजेट की विमान के इंजन में आग लग गयी थी। इंजन से धुआं निकलने के बाद विमान में सवार यात्रियों के बीच हड़कंप मच गया था। जिसके बाद विमान की इमरजेंसी लैंडिंग पटना एयरपोर्ट पर हुई थी। बर्ड हिट की वजह से फ्लाइट के इंजन में आग लगी थी। हालांकि इस दौरान भी बड़ा हादसा टल गया। वही आज फिर इंजन में गड़बड़ी के बाद इंडिगो की फ्लाइट की इमरजेंसी लैंडिंग कराई गयी।