Category Archives: Patna

मणिपुर के बाद बंगाल, राजस्थान भी जाएँ विपक्षी सांसद: सुशील मोदी

पटना: एक बार फिर से बिहार के पूर्व डिप्टी सीएम सह बीजेपी सांसद सुशील मोदी ने विपक्ष पर करारा हमला बोला है. उन्होंने INDIA के उस प्रतिनिधि मंडल व सांसदों पर करारा हमला बोला है जो मणिपुर गए हैं. उन्होंने कहा कि विपक्षी सांसदों को मणिपुर के बाद पश्चिम बंगाल और राजस्थान का दौरा भी करना चाहिए और वहां के पीड़ितों से मुलाकात करनी चाहिए।

उन्होंने कहा कि पश्चिम बंगाल के पंचायत चुनाव के दौरान हिंसा में 100 से ज्यादा मारे गए. साथ ही सुशील मोदी ने बिहार के सीएम नीतीश कुमार के द्वारा पूर्व सांसदों और विधायकों व मौजूदा सांसदों – विधायकों से मुलाकात को लेकर भी तंज कसा है. उन्होंने कहा कि नीतीश कुमार सिर्फ पार्टी बचाने के लिए ऐसा कर रहे हैं।

सुशील कुमार मोदी ने कहा कि मणिपुर के राजनीतिक पर्यटन से लौटने पर विपक्षी गठबंधन के सांसदों को पश्चिम बंगाल भी जाना चाहिए, जहाँ पंचायत चुनाव के दौरान हुई व्यापक हिंसा में 100 से ज्यादा कार्यकर्ता मारे गए और महिलाओं के साथ बर्बरता हुई. वहाँ भाजपा के ही नहीं, कांग्रेस, माकपा के भी लोग हिंसा का शिकार हुए और लोकतंत्र का चीरहरण हुआ. उन्होंने कहा कि बंगाल की चुनावी हिंसा रोकने के लिए कोलकाता हाईकोर्ट को हस्तक्षेप करना पड़ा और केंद्र सरकार को वहाँ केंद्रीय अर्ध सैनिक बलों की टुकड़ियां भेजनी पड़ीं।

इसके बावजूद विपक्षी सांसदों ने केवल मणिपुर को टार्गेट किया. सुशील मोदी ने कहा कि हत्या, बलात्कार और बर्बरता घटनाएँ राजस्थान और छत्तीसगढ़ में भी हुईं, लेकिन विपक्षी गठबंधन ने इन राज्यों के पीड़ितों से जाकर मिलना जरूरी नहीं समझा. उन्होंने कहा कि मणिपुर के मुद्दे पर एक सप्ताह से बाधित संसद को अब विपक्षी गठबंध्न के लोग चलने दें, ताकि जनहित के विधायी कार्य पूरे हो सकें।

आनेवाले चुनाव में नीतीश-जेडीयू पूरी तरह खत्म हो जाएंगे: सम्राट चौधरी

पटना: जेडीयू के सांसदों और विधायकों व MLC से मुलाकात के बाद सीएम नीतीश कुमार ने रविवार को JDU के पूर्व सांसदों, पूर्व विधायकों और पूर्व विधान पार्षदों के साथ बैठक कर रहे हैं. अब बैठक पर बीजेपी ने कटाक्ष किया है. बिहार बीजेपी अध्यक्ष सम्राट चौधरी ने कहा है आने वाले चुनावों में CM नीतीश और JDU पूरी तरह से खत्म हो जाएंगे. जो बैठकें नीतीश कुमार कर रहे हैं उनसे उन्हें कोई लाभ नहीं मिलने वाला है।

लोकसभा चुनाव 2024 के लिए अब एक साल से भी कम समय बचा है. जैसे जैसे चुनाव नजदीक आ रहा है वैसे-वैसे सियासी सरगर्मियां तेज हो रही है. बिहार के CM नीतीश कुमार लोकसभा चुनाव की तैयारी में जी जान से जुटे हुए हैं।

नीतीश आज यानि रविवार को भी अपनी पार्टी के पूर्व सांसद, पूर्व विधायक और पूर्व विधान पार्षदों के साथ बैठक की. बैठक में नीतीश कुमार उनसे फीडबैक ले रहे हैं. बीते दिनों सीएम ने जेडीयू के सांसदों, विधायकों और विधान पार्षदों से मुलाकात की थी।

नीतीश कुमार की बैठक पर सम्राट चौधरी ने करारा हमला बोला है. उन्होंने कहा है कि नीतीश कुमार पूर्व सांसद को बुलाएं, पूर्व विधायक को बुला लें लेकिन बिहार की जनता उनको अब नकार चुकी है और 2024-205 के चुनाव में पूरी तरह से नीतीश कुमार राजनीतिक तौर पर खत्म हो जाएंगे।

शिक्षकों को अवकाश देने का नियम बदला, अब केवल आवेदन जमा करने से नहीं मिलेगी छुट्टी

बिहार के शिक्षा विभाग में इन दिनों सख्ती बढ़ाई जा रही है. एक के बाद एक करके शिक्षकों व कर्मियों के लिए फरमान जारी किए जा रहे हैं. विभाग में जब से अपर मुख्य सचिव के पद पर सख्त मिजाज के आइएएस अधिकारी के के पाठक की तैनाती हुई है तब से कई निर्देश जारी किए जा चुके हैं. कहीं शिक्षकों के परिधान को लेकर निर्देश जारी हुए तो अब छुट्टी लेने तक के तरीके में बदलाव के निर्देश वाला पत्र जारी किया गया है।

सरकारी स्कूलों के शिक्षक एवं प्रधानाध्यापकों को अब आसानी से अवकाश नहीं मिलेगा. पहले वो अवकाश का आवेदन देकर स्कूल से छुट्टी कर लेते थे लेकिन अब अवकाश लेने की प्रक्रिया में बदलाव कर दिया गया है. पटना में इसे लेकर नया फरमान जारी कर दिया गया है. अब नए निर्देश के तहत शिक्षकों को विभाग के सक्षम पदाधिकारी को अवकाश की सूचना देनी होगी. उनके आवेदन को तभी स्वीकृत किया जायेगा।

कई जगहों से ऐसी शिकायत भी मिली थी कि कई शिक्षक आवेदन देकर स्कूलों में रखते हैं और गायब हो जाते हैं. अगर कोई निरीक्षण किया गया तो आवेदन पेश कर दिया जाता है. नहीं तो वो हाजिरी लगा लेते हैं. अब शिक्षक अवकाश का आवेदन देकर स्कूल से गायब नहीं हो सकते हैं. उन्हें विभाग के सक्षम पदाधिकारी को अवकाश की सूचना देनी होगी, तभी उनका आवेदन स्वीकृत किया जायेगा।

पटना के जिला शिक्षा पदाधिकारी अमित कुमार ने जिले के सभी स्कूलों के प्रधानाध्यापक को पत्र लिखकर कहा है कि प्राय: देखा जा रहा है कि प्रधानाध्यापक एवं शिक्षक द्वारा अवकाश का आवेदन देकर अवकाश का उपभोग किया जा रहा है. अब शिक्षकों और प्रधानाध्यापकों को अवकाश का आवेदन सक्षम पदाधिकारी को देना होगा, तभी उनका अवकाश स्वीकृत किया जायेगा. अवकाश की सूचना सीएल पंजी में अंकित कराना आवश्यक है. अगर किसी को विषम या विशेष परिस्थिति अवकाश लेना है तो इसकी सूचना सक्षम पदाधिकारी को फोन से देनी होगी।

बताते चलें कि के के पाठक शिक्षा विभाग में अपर मुख्य सचिव बनाए गए हैं. के के पाठक इन दिनों लगातार स्कूलों के औचक निरीक्षण पर हैं. जिलों में भ्रमण करने के दौरान उन्होंने कई जगहों पर खामियां पाई हैं. शिक्षकों की उपस्थिति को लेकर के के पाठक अधिक गंभीर दिखे हैं. वो लगातार शिक्षा विभाग के पदाधिकारियों को इसे लेकर निर्देश दे रहे हैं।

लालू यादव फिर बरसे पुराने अंदाज में अपने विरोधियों पर, 2024 चुनाव को लेकर तैयारी पूरी…

बिहार के पर्यावरण वन एवं जलवायु परिवर्तन मंत्री तेज प्रताप यादव ने अब नया संगठन बनाया है। संगठन का नाम है छात्र राजद भारत दिया गया है। आज पटना में उसकी पहली बैठक हुई। जिसमें राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव और मंत्री तेज प्रताप यादव मौजूद थे। इस मौके पर लालू प्रसाद यादव ने मंच से संबोधित करते हुए भाजपा और नरेंद्र मोदी पर जमकर हमला बोला।

लालू प्रसाद यादव ने कहा कि नरेंद्र मोदी संविधान को मिटाना चाहते हैं। इस काम में वे लगे हुए हैं। हम लोग किसी भी कीमत पर देश की एकता और अखंडता और बाबा साहेब के विचारों को मिटने नहीं देंगे। उन्होंने युवा कार्यकर्ताओं से कहा कि आप लोग देश को बचाइए। देश के नौजवान ही देश और भविष्य के रखवाले होते हैं।

महंगाई को लेकर लालू ने कहा कि महंगाई ने आम लोगों की कमर तोड़कर रख दी है। हर कोई महंगाई से परेशान है। इसलिए भाजपा का सफाया तय है। लालू ने कहा कि निकट भविष्य में महाराष्ट्र में हम लोग फिर जुटने वाले हैं जहां आगे की रणनीति तय करेंगे। बीजेपी और नरेंद्र मोदी को देश से उखाड़ फेकेंगे। हमलोगों को आपस में भेदभाव भूलकर भाजपा को हटाने पर बल देना होगा। भाजपा के लोगों मे बहुत घबराहट है। नरेंद्र मोदी विदेश में घूम-घूमकर जगह तलाश रहे हैं। वहीं पर पिजा-बर्गर- चाउमिन-मोमो खाएंगे।

BJP नेताओं ने सुनी ‘मन की बात’, पीएम मोदी ने पर्यावरण को लेकर किया जागरूक

बिहार बीजेपी के प्रदेश कार्यालय में मन की बातकार्यक्रम का आयोजन किया गया. अटल बिहारी वाजपेयी सभागार में मन की बात कार्यक्रम को भाजपा के तमाम नेता और कार्यकर्ताओं ने बैठकर सुना. मन की बात कार्यक्रम को चुनने वालों में राज्यसभा सांसद सुशील मोदी, नागेंद्र नाथ, संगठन महामंत्री भिखूभाई दलसाणिया और प्रदेश अध्यक्ष सम्राट चौधरी शामिल रहे. 103वें मन की बात कार्यक्रम को तमाम भाजपा के कार्यकर्ताओं ने बड़ी शिद्दत के साथ सुना प्रधानमंत्री ने पर्यावरण और स्पोर्ट्स को लेकर कार्यकर्ताओं को जागरूक किया।

बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष सम्राट चौधरी ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने हम लोगों का मार्गदर्शन किया है. हम लोग प्रधानमंत्री के बताए रास्ते पर चलने को तैयार हैं. देश और विदेश में भारत का सम्मान बढ़ा है. पर्यावरण को लेकर भी प्रधानमंत्री गंभीर हैं. दूसरे देश भी अब सहयोग करने लगे हैं. पर्यावरण को संतुलित करने के लिए प्लांटेशन पर भी प्रधानमंत्री ने जोड़ दिया है।

“पीएम मोदी ने हम लोगों का मार्गदर्शन किया है. हम लोग प्रधानमंत्री के बताए रास्ते पर चलने को तैयार हैं. देश और विदेश में भारत का सम्मान बढ़ा है. पर्यावरण को लेकर भी प्रधानमंत्री गंभीर हैं. दूसरे देश भी अब सहयोग करने लगे हैं।

NDA में सीएम नीतीश की वापसी पर अठावले के दिए गए बयान पर BJP का पलटवार, जानें सम्राट चौधरी ने कहा

पटना: केंद्रीय मंत्री रामदास अठावले शनिवार को अपने विभाग की समीक्षा बैठक में शामिल होने के लिए पटना पहुंचे हुए थे. इस दौरान उन्होंने नीतीश कुमार की एनडीए में वापसी को लेकर बयान दिया था. इस पर बिहार में राजनीतिक बयानबाजी शुरू हो गई थी. वहीं, इस बयान पर बीजेपी (BJP) के प्रदेश अध्यक्ष सम्राट चौधरी ने रविवार को प्रतिक्रिया दी।

उन्होंने कहा कि मंत्री अठावले का यह व्यक्तिगत बयान हो सकता है. इस मामले में बीजेपी पूरी तरह स्पष्ट है कि नीतीश कुमार से अब कोई समझौता नहीं होने वाला है.बारिश को लेकर मौसम विभाग के अनुमान पर सम्राट चौधरी ने महागठबंधन सरकार पर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि जब-जब पिछले पांच दिनों बारिश होने की घोषणा की जा रही है तब-तब बारिश नहीं हो रही है।

सम्राट चौधरी ने कहा कि महागठबंधन सरकार के सभी टेक्नोलॉजी फेल हो चुका है. बिहार सरकार घोषणा करते ही बारिश बंद हो जाती है. बारिश को लेकर प्रार्थना करेंगे कि जल्दी बारिश हो, जिससे किसानों को राहत मिले. इससे बिहार के किसान खुशहाल हो सके।

वहीं, ईडी के डायरेक्टर का कार्यकाल बढ़ने पर विपक्ष के आरोपों पर बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि जो चोर होते हैं, उनको ये सब समस्या होती है. भ्रष्टाचारियों को कष्ट होगा. भ्रष्टाचारियों पर वार होगा. आगे मणिपुर में विपक्षी दौरा पर उन्होंने कहा कि सबसे पहले उन लोगों को बिहार में दौरा करना चाहिए।

फिर से शुरू हुई मुलाकात : पूर्व विधायक और सांसदों से मिले सीएम नीतीश..दिए कई निर्देश..

CM नीतीश कुमार एक बार फिर से अपनी पार्टी जेडीयू के नेताओं से मुलाकात शुरू की है..इस बार वे पूर्व विधायक एवं सांसदों से मुलाकात कर रहें हैं और उनसे फीडबैक ले रहें हैं और अपने स्तर से कई तरह के निर्देश दे रहें हैं।

नीतीश कुमार की यह बैठक काफी अहम मानी जा रही है ..जिसमें 2024 के लोकसभा चुनाव के साथ ही 2025 के विधानसभा चुनाव को लेकर भी तैयारी को लेकर निर्देश दिए जा रहें हैं,इन नेताओं से आमलोगों से मेल-जोल बढ़ाने और उनकी समस्याओं के समाधान को लेकर गंभीर होने के निर्देश दे रहें हैं।

हलांकि इस बैठक में होनेवाली चर्चा और सीएम नीतीश से मिल रहे निर्देशों के बारे में मिलने वाले जेडीयू नेता कुछ खास नहीं बोल रहें हैं.इससे अनुमान लगाया जा रहा है नीतीश कुमार कुछ ऐेसे मुद्दे पर भी चर्चा कर रहें हैं जिसे अभी मीडिया और आम जनमानस में लाना सही नहीं समझते हैं।

मुलाकात के बाद पूर्व विधायक मीणा द्विवेदी ने कहा कि मुख्यमंत्री ने उनके क्षेत्र के बारे में पूछा था..मैंने भी 2025 को लेकर cm को फीडबैक दिया है.वहीं पूर्व विधायक शिवजी राय ने कहा कि क्षेत्र के बारे में पूछा गया कि चुनाव की तैयारी में लगे हैं.संगठन पर चर्चा हुई है.आज की बैठक के दौरान सीएम नीतीश कुमार के साथ वित्त मंत्री विजय चौधरी भी मौजूद रहे।

कटिहार कांड को लेकर नीतीश कुमार पर चिराग पासवान का तंज, कहा- CM विपक्षी दलों की बैठक में व्यस्त हैं

पटना: लोक जनशक्ति पार्टी रामविलास के राष्ट्रीय अध्यक्ष चिराग पासवान रविवार को पटना एयरपोर्ट पहुंचे. इस दौरान उन्होंने नीतीश कुमार पर जमकर हमला बोला. उन्होंने कहा कि कटिहार में प्रशासन के लोगों ने किसानों की हत्या की है और सरकार हाथ पर हाथ धरे बैठी हुई है. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार विपक्षी दलों की बैठक में व्यस्त हैं, लेकिन किसानों से मिलने का उनके पास समय नहीं है. नीतीश कुमार बिहार के मुख्यमंत्री के साथ-साथ गृहमंत्री भी हैं. नीतीश कुमार इसलिए घटनास्थल पर जाकर खुद देखनी चाहिए।

चिराग पासवान ने कहा कि बिहारी सरकार से अपनी मांग कर रहे हैं तो उनपर लाठीचार्ज और गोली चलाई जा रही है. वहीं, दिल्ली में गवर्नर के साथ सभी सांसदों की बैठक में जेडीयू और आरजेडी के एमपी नहीं गए. इस पर चिराग ने कहा कि यह एक गंभीर मसला है. गवर्नर ने उच्च शिक्षा में गुणवत्ता को लेकर बैठक बुलाई थी, लेकिन जेडीयू और आरजेडी के लोगों ने इसका बहिष्कार किया, यह सही नहीं है. बिहार के हितों में इनका कोई ध्यान नहीं है।

चिराग पासवान ने कहा कि शिक्षक की बहाली में लगातार देर हो रही है. रोज नए नए नियम बदल रहे हैं, जिससे अभ्यर्थियों को काफी परेशानी हो रही है. विगत 25 सालों में किसानों की समस्या पर ध्यान नहीं दिया गया है और न ही छात्रों की समस्या पर ध्यान दिया गया है. वहीं, कटिहार मामले को लेकर उन्होंने कहा कि सरकार लीपापोती करने का काम कर रही है. अब सरकार कह रही है कि किसान की मौत पुलिस की गोली से नहीं हुई है, यह गंभीर मसला है. लाठी-गोली की सरकार लोगों को डराने का काम कर रही है।

गोल के छात्रों ने फहराया परचम, नीट के पहले ही काउन्सेलिंग में कई छात्रों को मिला इंडिया का टॉप टेन मेडिकल कॉलेज

पटना: आल इंडिया नीट काउन्सेलिंग के पहले राउंड में ही गोल संस्थान के छात्रों ने टॉप 10 मेडिकल कॉलेजों में स्थान पाने के परंपरा को कायम रखते हुए इस वर्ष भी एक बड़ी कीर्तिमान स्थापित किया है। पहले ही राउंड में जहां दिव्यांशु कुमार को मौलाना आजाद मेडिकल कॉलेज मिला। वहीं सचिन कुमार, आस्था अग्रवाल को एम्स भोपाल, स्नेहिल आनंद एवं सौम्य सिद्धार्थ को एम्स ऋषिकेश, हर्ष राज को एम्स भुवनेश्वर, सत्यम बर्नवाल को एम्स गोरखपुर, आयुष राज एवं गोपाल राज को बीएचयू, वाराणसी, स्वेता कुमारी एवं अमन राज को एम्स पटना के साथ रूमैशा मारिया को मेडिकल कॉलेज कलकत्ता मिला है।

साथ ही देश के विभिन्न प्रतिष्ठित एम्स संस्थानों में गोल के 73 छात्रों के अलावा सैंकड़ों अन्य छात्रों को देश के विभिन्न मेडिकल कॉलेजों में नामांकन के लिए अलॉटमेंट हुआ है। ऑल इंडिया के दूसरे राउंड के काउन्सेलिंग के साथ राज्य के द्वारा कराये जा रहे काउन्सेलिंग में गोल के और कई छात्रों को देश का टॉप कॉलेज मिलने की संभावना है।

गोल इन्स्टीट्यूट के फाउण्डर एवं मैनेजिंग डायरेक्टर विपीन सिंह ने इस उपलब्धि पर खुशी जताया एवं छात्रों को बधाई और शुभकामना देते हुए पुनः इसका श्रेय छात्रों की कड़ी मेहनत, अभिभावकों का विश्वास और पुरे गोल टीम की सतत ईमानदार प्रयास को दिया है।

असिस्टेंट डायरेक्टर रंजय सिंह ने इसे बड़ी सफलता बताई। वहीं आर. एण्ड डी. हेड आनन्द वत्स ने कहा कि टॉप कॉलेज प्राप्त करने वाले सफल छात्रों में ज्यादातर छात्र गोल एजुकेशन विलेज से हैं। साथ ही उन्होनें बताया कि नीट 2024 के लिए टारगेट एवं एचीवर और टेस्ट सीरीज में नामांकन जारी है। गोल विलेज में एडमीशन के लिए प्रवेश परीक्षा 06 अगस्त को है।