Category Archives: Patna

बाधा उत्पन्न करने का कोई इरादा नहीं था’, पटना में गृह मंत्री अमित शाह ने जाति आधारित सर्वे का किया समर्थन

केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने पटना में पूर्वी क्षेत्रीय परिषद (ईजेडसी) की 26वीं बैठक की अध्यक्षता की. बैठक में बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और अन्य सदस्य राज्यों के प्रतिनिधि भी शामिल हुए।

बैठक में कई छोटे मोटे अनाजों के लिए न्यूनतम मूल्य, बुनियादी ढांचे का निर्माण, जल बंटवारा आदि जैसे कई मुद्दों पर चर्चा की गई. पूर्वी क्षेत्रीय परिषद में बिहार, पश्चिम बंगाल, ओडिशा और झारखंड राज्य शामिल हैं.यह पहली बार था कि अगस्त 2022 में जदयू द्वारा भारतीय जनता पार्टी (BJP) को पछाड़कर राज्य में ग्रैंड अलायंस (महागठबंधन) सरकार बनाने के बाद अमित शाह और नीतीश कुमार ने बिहार में मंच साझा किया।

केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने आज बिहार के पटना में पूर्वी क्षेत्रीय परिषद की 26वीं बैठक की अध्यक्षता की. बैठक में बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और ओडिशा, पश्चिम बंगाल, बिहार और झारखंड के वरिष्ठ मंत्री शामिल हुए. बैठक में अंतर-राज्य परिषद सचिवालय के सचिव, सदस्य राज्यों के मुख्य सचिव, राज्य सरकारों और केंद्रीय मंत्रालयों और विभागों के वरिष्ठ अधिकारी भी उपस्थित थे।

बिहार में कराए गए जाति आधारित सर्वे को लेकर केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने अपने संबोधन में कहा कि जब उनकी पार्टी बिहार में सत्ता में थी तो उन्होंने जाति आधारित सर्वे का समर्थन किया था. उन्होंने कहा कि राज्यपाल ने भी विधेयक को मंजूरी दे दी है. उन्होंने कहा कि जाति सर्वेक्षण को लेकर कुछ मुद्दे हैं, उन्हें उम्मीद है कि राज्य सरकार उनका समाधान करेगी. गृह मंत्री ने कहा कि केंद्र सरकार का कभी भी जाति आधारित सर्वेक्षण में बाधा उत्पन्न करने का कोई इरादा नहीं था।

पटना में रफ्तार का कहर अनियंत्रित कार ने कई बाइक को रौंदा; जान बचाकर भागे लोग

बिहार में रफ्तार का कहर लगातार जारी है। गाड़ियों की तेज रफ्तार की चपेट में आकर हर दिन लोग मौत के शिकार हो रहे हैं। ताजा घटना राजधानी पटना की है, जहां एक एनियंत्रित कार ने सड़क किराने खड़ी कई बाइक को रौंद डाला। इस घटना के बाद मौके पर अफरा-तफरी मच गई और लोग जान बचाकर इधर-उधर भागने लगे। घटना जक्कनपुर थाना क्षेत्र लक्ष्मी मार्केट के पास का है।

दरअसल, राजधानी पटना में सोमवार की सुबह तेज रफ्तार का कहर देखने को मिला है। जक्कनपुर थाना क्षेत्र लक्ष्मी मार्केट के पास तेज रफ्तार कार ने सड़क किनारे खड़ी 4-5 बाइक को जोरदार टक्कर मार दी। इस दौरान कार के ड्राइवर ने भागने के दौरान बिजली के पोल में भी जोरदार टक्कर मार दी। कार की रफ्तार देखकर इलाके के लोग खौफ में आ गए और जान बचाकर भागने लगे।

हादसे के बाद ड्राइवर ने कार को सड़क पर खड़ा कर दिया और मौके से फरार हो गया। इस दौरान कार में मौजूद लड़की भी वहां से भाग निकली। गनीमत रही कि कार की चपेट में आने से कोई घायल नहीं हुआ। घटना की जानकारी मिलते ही मौके पर पहुंची जक्कनपुर थाने की पुलिस ने कार को कब्जे में ले लिया है और फरार ड्राइवर की तलाश में जुट गई है।

अमित शाह के पटना दौरे के बाद नीतीश की पार्टी हलचल तेज, पटना में JDU नेताओं की हो रही अहम बैठक

पटना में रविवार को हुई क्षेत्रीय परिषद की बैठक में केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह शामिल हुए थे। शाह के दौरे के बाद बिहार में सियासी गतिविधियां तेज हो गई हैं। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की पार्टी JDU ने शाह के जाते ही पटना में पार्टी के तमाम नेताओं की अहम बैठक बुलाई है। पटना में प्रदेश JDU कार्यालय में पार्टी की अहम बैठक चल रहा है। बैठक में पार्टी के तमाम विधायक, विधान पार्षद, पूर्व विधायक और पूर्व एमएलसी समेत अन्य नेता शामिल हो रहे हैं।

दरअसल, लोकसभा चुनाव को लेकर सभी दलों ने अपनी-अपनी तैयारियां तेज कर दी है। अमित शाह के दौरे के बाद JDU में सरगर्मी तेज हो गई है। एक तरफ जहां मुख्यमंत्री नीतीश कुमार आज पार्टी के कार्यकर्ताओं से मुलाकात करने वाले हैं तो वहीं दूसरी तरफ पार्टी दफ्तर में जेडीयू के तमाम नेताओं की बैठक बुलाई गई है। जेडीयू कार्यालय स्थित कर्पूरी सभागार में आयोजित इस बैठक में पार्टी के तमाम MLA , MLC , पूर्व विधायक, पूर्व विधान पार्षद, प्रमंडलीय अध्यक्ष और ज़िला अध्यक्ष की महत्वपूर्ण बैठक हो रही है।

इस बैठक में लोकसभा चुनाव की तैयारियों पर चर्चा के साथ साथ आगामी 24 जनवरी को कर्पूरी ठाकुर की 100वीं जयंती के मौके पर पटना के वेटनरी कॉलेज मैदान में आयोजित होने वाली JDU की बड़ी रैली की तैयारियों पर भी चर्चा चल रही है। बैठक में मौजूद पार्टी के नेता अपनी बातों को रख रहे हैं और पार्टी को कैसे धारदार बनाया जाए इसको लेकर सुझाव भी दिए जा रहे हैं। जेडीयू के प्रदेश अध्यक्ष उमेश सिंह कुशवाहा ने कहा है कि जेडीयू 2020 के चुनाव परिणाम आने के बाद से ही तैयारियों में जुट गई थी। उन्होंने कहा कि पार्टी किसी भी समय चुनाव के लिए पूरी तरह से तैयार है।

बिहार के आठ DSP को बनाया गया ASP, सरकार ने जारी की अधिसूचना..लिस्ट देखें….

बिहार पुलिस के 8 डीएसपी को एएसपी में प्रमोशन दिया गया है. गृह विभाग की तरफ से अधिसूचना जारी कर दी गई है.  प्रोन्नत्ति पाने वालों में रामपुकार सिंह, प्रेम सागर राय, संजय कुमार पांडेय, संजय कुमार, शेख अल्लाउदीन, रहमत अली, प्रेमचंद सिंह और प्रवेन्द्र भारती को अपर पुलिस अधीक्षक बनाया गया है।

लिस्ट देखे….

 

 

प्रशांत किशोर ने CM नीतीश पर बोला हमला, कहा- उन्हें दुनिया के सभी लोग दिखते हैं मूर्ख

बिहार को विशेष राज्य के दर्जा को लेकर पूछे गए सवाल पर जन सुराज के सूत्रधार प्रशांत किशोर ने नीतीश कुमार पर तंज कसा है। प्रशांत किशोर ने कहा कि वह जिसके साथ भी रहते हैं उसके अनुसार अपनी अंतरात्मा को फाइन ट्यून कर लेते हैं। वह जब मोदी जी के साथ थे तो उनके मुंह से एक बार भी विशेष राज्य के दर्जे की मांग की बात नहीं निकली। संसद में उनकी पार्टी के नेता मोदी जी को महामानव बता रहे थे। जैसे ही महागठबंधन में आए उनकी अंतरात्मा फिर फाइन ट्यून हो गई, अब उन्हें विशेष राज्य का दर्जा दिखने लगा। फिर भागेंगे भाजपा में, तो कहेंगे कि छोड़िए ना विशेष राज्य का दर्जा कोई मुद्दा है, इ सब को कुछ बुझाता है। जिस आदमी को कुछ नहीं समझ में आता है, उस आदमी को पूरी दुनिया मूर्ख नजर आती है, नीतीश कुमार को सब लोग मूर्ख दिखते हैं।

नीतीश कुमार ने पूरे बिहार को किया शर्मसार

उन्होंने कहा कि किसी भी विषय पर आप पांच मिनट नीतीश के वक्तव्य को सुनिए, वे बोलना शुरू करेंगे कहीं से, बीच में कहीं दूसरे जगह चले जाएंगे। राष्ट्रपति के सामने भाषण दे रहे हैं, कुर्ता उठाकर पेट में खुजली कर रहे हैं। प्रशांत किशोर ने कहा कि नीतीश कुमार की 75 साल से ज्यादा उम्र हो गई। सामाजिक-राजनीतिक रूप से घिर गए हैं। विधानसभा में खड़े होकर जो उन्होंने वक्तव्य दिया, पूरे देश में हंसी के पात्र बने। पूरे बिहार को शर्मसार किया। अगले दिन जब उन्होंने माफी मांगी, उसमें भी नहीं लग रहा है कि वो हंस रहे हैं कि रो रहे हैं, वे सही में दुखी हैं कि खुश हैं। वे बोलना कुछ चाहते हैं, बोल कुछ जाते हैं।

क्यों बनाया सलाहकार

दरभंगा के बिरौल प्रखंड में प्रशांत किशोर ने कहा कि नीतीश कुमार का आप बयान सुनिए, वे बोलते हैं कि छोड़िए ना ये कोई मुद्दा है, इसे कुछ बुझाता है। हम अगर चले जाएंगे उनका प्रचार करने तो वो ही कहेंगे कि ये बिहार का सबसे होशियार आदमी है। जब प्रशांत किशोर को कुछ बुझाता नहीं है तो आप अपने घर में रखकर क्यों सलाहकार बनाया। अगर सलाहकार बनाया तो आदमी मूर्ख कैसे हो गया। एक दिन उन्होंने कहा कि हमारे दल का मर्ज कांग्रेस में करा दीजिए, फिर वो ही कहते हैं कि मैं भाजपा का एजेंट हूं। दोनों बातें कैसे संभव हैं।

बिहार के इन 92 रेलवे स्टेशन का होगा कायाकल्प, अमृत भारत के ​तहत किया जाएगा डेवलप, देखिए लिस्ट

रेलवे स्टेशनों के विकास के लिए अमृत भारत स्टेशन योजना के तहत बिहार के 92 रेलबे स्टेशनों को विकसित किया जाएगा। जबकि इस योजना के तहत देश के कुल 1309 स्टेशनों को विकसित करना है। रेलवे बोर्ड ने इन स्टेशनों की सूची जारी की है। योजना के अनुसार इन स्टेशनों का विकास पीपीपी मोड पर किया जाना है। इसमें खासतौर से यात्रियों की सुविधा और सुरक्षा का विशेष ख्याल रखा जाएगा। अमृत भारत स्टेशन योजना के तहत कार्यकारी लाउंज, व्यावसायिक बैठकों के लिए स्थान निर्दिष्ट करने समेत प्रत्येक स्टेशन के आवश्यकतानुसार सुविधाओं को डेवलप किया जाना भी है। इसके अलावे इस योजना से स्टेशन संरचनाओं को उन्नत करने, दोनों तरफ के आसपास के शहरी क्षेत्रों के साथ स्टेशनों को एकीकृत करने, मल्टीमाडल कनेक्टिविटी को बढ़ावा देने, दिव्यांगजनों के लिए सुविधाएं प्रदान करने व रूफ प्लाजा भी विकसित किया जाएगा।

बिहार के इन स्टेशनों का हुआ है चयन

अनुग्रह नारायण रोड, आरा, बख्तियारपुर, बांका, बनमनखी, बापूधाम, मोतिहारी, बरौनी, बाढ़, बारसोई जंक्शन, बेगूसराय, बेतिया, भभुआ रोड,भागलपुर, भगवानपुर, बिहारशरीफ, बिहिया, बिक्रमगंज, बक्सर, चौसा, छपरा, दलसिंह सराय, दरभंगा , दौराम मधेपुरा, डेहरी ऑन सोन, ढोली, दिघवारा, डुमरांव, दुर्गौती, फतुहा, गया, घोड़ासहन, गुरारू, हाजीपुर जंक्शन, जमालपुर, जमुई, जनकपुर रोड, जयनगर, जहानाबाद, कहलगांव, करहगोला रोड, खगड़िया जंव्शन, किशनगंज, कुदरा, लाभा, लहेरिया सराय, लखीसराय, लखमीनिया, मधुबनी, महेशखूंट, मैरवा, मानसी जंक्शन, मुंगेर, मुजफ्फरपुर, नबीनगर रोड, नस्कटियागंज, नौगछिया, पहाड़पुर, पीरो, पीरपैंती, रफीगंज, रघुनाथपुर, राजेंद्र नगर, राजगीर, राम दयालु नगर, रक्सौल, सबौर, सगौली, सहरसा, साहेबपुर कमाल, सकरी, सलौना, सालमारी, समस्तीपुर, सासाराम, शाहपुर पटोरी, शिवनारायणपुर, सिमरी वा रपुर, सिमुलतला, सीतामढी, सीवान, सोनपुर जंक्शन, सुल्तानगंज, सुपौल, तारा, ठाकुरंज, थाबे, अररिया कोर्ट, चकिया, नवादा, मोतीपर, एकमा और मशरख।

क्या है अमृत भारत स्टेशन स्कीम

अमृत भारत स्टेशन स्कीम को फरवरी, 2023 में लांच किया गया था. इसके अंतर्गत 1309 स्टेशनों को रीडेवलप किया जाना है. इसमें स्टेशनों को आधुनिक बनाना, यात्री सुविधाओं का विस्तार, यात्रियों का मैनेजमेंट और बेहतर साइन सिस्टम बनाया जाना है।

508 स्टेशनों पर काम शुरू

इस योजना के अंतर्गत नवंबर, 2023 तक 508 स्टेशनों पर विकास कार्य शुरू हो चुका है. इस काम को चरणों में पूरा किया जाएगा. स्टेशनों के विकास पर फिलहाल 24,470 करोड़ रुपये खर्च किए जाएंगे. काम पूरा होने पर ये स्टेशन मॉडल के रूप में विकसित हो जाएंगे. यात्रियों को बेहतर सुविधाएं मिलेंगी और उनका सफर आरामदायक हो जाएगा. रेलवे स्टेशन किसी भी शहर का चेहरा माने जाते हैं. साथ ही इन्हें इंफ्रास्ट्रक्चर हब के रूप में भी देखा जाता है।

क्या बदलाव होने हैं स्टेशनों पर

इस योजना के तहत यात्रियों को साफ और हायजेनिक वेटिंग एरिया, रेस्टरूम बनाए जाने हैं साथ ही खाने-पीने के अच्छे स्टॉल भी लगाए जाने हैं. यात्रियों और गाड़ियों के आने और जाने के लिए अलग-अलग पॉइंट बनाए जाएंगे. रोड चौड़ी होंगी और पर्याप्त पार्किंग सुविधा उपलब्ध कराई जाएगी. रेलवे स्टेशनों को बस, टैक्सी और ऑटो रिक्शा स्टैंड से जोड़ा जाएगा. इसके अलावा यात्रियों के निर्देश स्पष्ट और कई भाषाओं में लिखे जाएंगे. प्रकाश की व्यवस्था और उपकरणों के लिए वैकल्पिक ऊर्जा स्त्रोतों का इस्तेमाल किया जाएगा. रेन वाटर हार्वेस्टिंग और हरियाली के इंतजाम भी किए जाएंगे. इसके अलावा कई तरह की सुविधाएं भी स्टेशनों पर मिलेंगी।

BPSC TRE -1 का सप्लीमेंट्री रिजल्ट जारी : BPSC चेयरमैन ने कर दिया बड़ा ऐलान, अभ्यर्थियों की बढ़ी धड़कनें

पटना: बीपीएससी TRE 1.0 का सप्लीमेंट्री रिजल्ट जारी हो गया है। बिहार लोक सेवा आयोग के अध्यक्ष अतुल प्रसाद ने इसकी जानकारी दी है। बता दें कि 4700 पदों पर सप्लीमेंट्री रिजल्ट जारी करने का क्लीयरेंस शिक्षा विभाग की तरफ से आयोग को दिया गया था।

आपको बता दें कि इस सिलसिले में BPSC चेयरमैन अतुल प्रसाद ने जानकारी दी है और बताया है कि रिजल्ट बेवसाइट पर अपलोड करने के लिए भेज दिया गया है।हालांकि पिछले दिनों प्रेस कॉफ्रेंस के दौरान अध्यक्ष ने जिस तरह से सप्लीमेंट्री रिजल्ट को लेकर कहा था कि अभी हम जल्दबाजी में नहीं है, फिलहाल TRE 2.0 पर विशेष ध्यान है। वैसे में माना जा रहा था कि सप्लीमेंट्री रिजल्ट आने में देरी होगी।

गौरतलब है कि शिक्षा विभाग पहले चरण की शिक्षक भर्ती के बाद खाली रह गए पदों का ब्यौरा बिहार लोक सेवा आयोग (बीपीएससी) को भेजा था। पहले चरण की भर्ती प्रक्रिया के बाद कुल 4700 सीट खाली रह गए हैं। बता दें कि करीब 8 लाख अभ्यर्थी पहले चरण की परीक्षा में शामिल हुए थे। इनमें से एक लाख 20 हजार 336 अभ्यर्थियों का रिजल्ट दिया गया था।

वैसे अभ्यर्थी जिनका एक से अधिक लेवल की परीक्षा में रिजल्ट आया था। यानी एक अभ्यर्थी जिनका प्राथमिक और माध्यमिक या उच्च माध्यमिक में रिजल्ट आ गया था। नियमानुसार यह अभ्यर्थी किसी एक स्तर के स्कूल में ही योगदान कर सकते थे। इसलिए पद खाली रह गए।

सुशील मोदी का करारा प्रहार, कहा- मालामाल है कांग्रेस की मोहब्बत की दुकान

बिहार के पूर्व उप मुख्यमंत्री सम्प्रति राज्य सभा सांसद सुशील कुमार मोदी ने कहा है एक ओर कांग्रेस सांसद धीरज साहू के यहां 300 करोड़ से ज्यादा की नगदी बरामद होना और दूसरी ओर पैसे लेकर प्रश्न पूछने के आरोप में तृणमूल सांसद महुआ मोइत्रा की सदस्यता समाप्त होना दर्शाता है कि इंडी गठबंधन जहां भ्रष्टाचार कमीशनखोरी, लूट-खसोट और दलाली की गारंटी है वहीं नरेंद्र मोदी भ्रष्टाचार को जड़ से खत्म करने की गारंटी है।

सुशील मोदी ने कहा कि कांग्रेस की मोहब्बत की दुकान से निकले नोटों का पहाड़ और गिनती जारी है। मोहब्बत कि दुकान के एक फ्रेंचैजी के गमले में 300 करोड़ के नोट मिले हैं, लगता है खूब बिक्री हुई है? उन्होंने ने कहा कि गठबंधन के तृणमूल नेता पार्थ चटर्जी के ठिकानों से 50 करोड़ मिले। आप नेता मनीष सिसोदिया, संजय सिंह शराब घोटाले में महीनों से जेल में है। गठबंधन के दर्जनों नेता भ्रष्टाचार के आरोप में घिरे हैं। ऐसे लोगों पर सीबीआई, ईडी, आयकर कार्रवाई करते हैं तो कहा जाता है कि बदले की भावना से कार्रवाई हो रही है।

उन्होंने कहा कि नीतीश कुमार मुख्यमंत्री ने मुख्य मंत्री बने रहने के लिए भ्रष्टाचार से समझौता कर लिया है। भ्रष्टाचार के मामले में जमानत पर और चार्ज-सीटेट तेजस्वी को अपना उत्तराधिकारी घोषित कर दिया। क्या 300 करोड़ नगदी मिलने के बाद नीतीश कुमार चुप्पी तोड़ेंगे या ऐसे लोगों को संरक्षण देते रहेंगे?

सीएम नीतीश और अमित शाह की मुलाकात के बीच जारी अटकलों पर JDU का बड़ा बयान, जानें क्या कहा

राजधानी पटना में पूर्वी क्षेत्रीय परिषद की होने वाली बैठक पर सबकी नजरें हैं. केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह की अध्यक्षता में यह बैठक होगी. इसमें मुख्यमंत्री नीतीश कुमार भी शामिल होंगे. बैठक के माध्यम से दोनों नेताओं के बीच होने वाली मुलाकातों को लेकर भी अटकलों का बाजार गर्म है. इन सबके बीच जेडीयू का बड़ा बयान आया है।

जेडीयू के मुख्य प्रवक्ता नीरज कुमार ने कहा कि क्षेत्रीय परिषद की होने वाली बैठक में आज अमित शाह और नीतीश कुमार की मुलाकात होगी. इसको लेकर किसी भी तरह की अटकलें लगाने की जरूरत नहीं है. कयासबाजी न की जाए. बिहार में महागठबंधन एकजुट है. विशेष पैकेज का पैसा भी पूरा नहीं मिला. वह वादा भी पूरा करें।

पूर्वी क्षेत्रीय परिषद की बैठक से पहले जेडीयू ने केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह से मांग भी की है. नीरज कुमार का कहना है कि बिहार को विशेष राज्य का दर्जा मिले. एक बड़ा मसला कोसी हाई डैम का है, यह बने. इसके बनने से बिहार को बाढ़ की कहर से मुक्ति मिलेगी।

बता दें कि बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और केंद्रीय गृह मंत्री करीब 15 महीनों के बाद एक साथ दिखेंगे. हालांकि इस बैठक में बंगाल, ओडिशा और झारखंड के सीएम को भी आना था लेकिन वो नहीं आ रहे. उनकी जगह उनके प्रतिनिधि बैठक में शामिल होंगे।