Category Archives: Gujarat

गुजरात में गर्मी की वजह से बदला गया स्कूलों का समय, जानें अब कितने बजे लगेंगी क्लासेस

बढ़ते तापमान की वजह से गुजरात के स्कूलों का समय बदल दिया गया है। पिछले कुछ दिनों में गुजरात का तापमान 40 के पार पहुंच चुका है।ऐसे में बच्चों के स्वास्थ्य को ध्यान में रखते हुए लिए यह फैसला लिया गया है।

गुजरात के कई शहरों में तापमान 40 डिग्री के पार पहुंच चुका है. बढ़ती गर्मी को देखते हुए अहमदाबाद प्रशासन ने स्कूलों के समय में बदलाव करने का फैसला लिया है. नगर निगम संचालित नगर प्राथमिक शिक्षण समिति के 425 स्कूलों के खुलने और बंद होने का समय बदल दिया गया है. इसके अलावा अहमदाबाद ट्रैफिक पुलिस ने दोपहर के समय ट्रैफ़िक सिग्नल बंद रखने का भी फैसला लिया है।

सुबह-सुबह लगेंगे क्लासेस

गर्मी की वजह से स्कूल का रिपोर्टिंग टाइम सुबह सात बजे से कर दिया गया है, ताकि स्कूल आते समय सभी छात्र और छात्राएं तेज धूप का सामना ना करें. वहीं, स्कूल बंद होने का समय दोपहर 12 बजे निर्धारित किया है. अहमदाबाद नगर निगम संचालित सरकारी स्कूलों के समय में गर्मी की वजह से किए गए बदलाव पर नगर प्राथमिक शिक्षण समिति के एडमिनिस्ट्रेटर लगधीर देसाई ने कहा, ‘गर्मी से बच्चों को राहत देने के लिए दोपहर की शिफ्ट को सुबह-सुबह स्कूल बुलाने का फैसला लिया है. जिन स्कूलों में बैठने की व्यवस्था उपलब्ध है, उन्हें सोमवार से शुक्रवार को सुबह सात बजकर 10 मिनट से दोपहर 12 बजे तक बुलाया जाएगा और शनिवार के दिन सुबह सात बजकर 10 मिनट से 11:30 तक स्कूल का समय शिफ्ट करने के आदेश जारी किया है’।

गुजरात में कांग्रेस को लगा झटका, अर्जुन मोढवाडिया ने थामा बीजेपी का हाथ

यात्रा से ठीक तीन दिन पहले सीनियर कांग्रेस नेता और पूर्व विधायक अर्जुन मोढवाडिया ने बीजेपी में शामिल हो गए हैं।

लोकसभा चुनाव से ठीक पहले कांग्रेस को एक के बाद एक झटके लग रहे हैं और ये झटके ऐसे हैं कि कांग्रेस अंदर ही अंदर पूरी तरह से खोखली करती जा रही है. एक तरफ राहुल गांधी की भारत जोड़ो न्याय यात्रा गुजरात पहुंचने वाली है तो दूसरी तरफ कांग्रेस को गुजरात में झटका लगा है।यात्रा से ठीक तीन दिन पहले सीनियर कांग्रेस नेता और पूर्व विधायक अर्जुन मोढवाडिया ने बीजेपी में शामिल हो गए हैं. जानकारी के मुताबिक, कांग्रेस के तीन विधायकों ने बीजेपी का दामन थाम लिया है।

कांग्रेस पर उठाया कई सवाल

आज यानी मंगलवार के दिन गुजरात के पार्टी कार्यालय में पूर्व विधायक अर्जुन मोढवाडिया, मुलु भाई कंदोरिया और अंबरीश डेर बीजेपी में शामिल हो गए हैं. 12 बजे पार्टी कार्यालयों में तीनों नेताओं को पार्टी की सदस्यता दिलाई गई. तीनों नेता प्रदेश अध्यक्ष सीआर पाटिल की अध्यक्षता में बीजेपी में शामिल हुए. आपको बता दें कि तीनों नेताओं ने कल यानी सोमवार को ही कांग्रेस से इस्तीफा दे दिया था. कांग्रेस छोड़ने से पहले अर्जुन मोढवाडिया ने कांग्रेस को खूब कोसा.पार्टी के कई फैसलों पर सवाल उठाए।

उन्होंने आलोचना करते हुए कहा कि कांग्रेस पार्टी द्वारा राम लला की प्राण प्रतिष्ठा समारोह का बहिष्कार करना सबसे बड़ी गलती थी. साथ ही पार्टी के ऊपर कई गंभीर सवाल भी उठाए. आपको बता दें कि लोकसभा चुनाव और उपचुनाव से ठीक पहले कांग्रेस के पूर्व नेता अर्जुन मोढवाडिया ने इतना बड़ा फैसला लिया है. सूत्रों की मानें तो बीजेपी उन्हें उम्मीदवार बना सकती है. मोढवाडिया पूर्व में कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष भी रह चुके हैं. इसके अलावा उन्होंने कांग्रेस के टिकट पर तीसरी बार विधानसभा चुनाव भी जीता है।

दिल्ली-NCR समेत पूरे उत्तर भारत में पड़ेगी कड़ाके ठंड, IMD ने पांच दिनों का दिया अपडेट

दिल्ली में मौसम विभाग ने शनिवार को ऑरेंज, वहीं रविवार को येलो अलर्ट जारी किया है।दिनभर ठिठुरन की स्थिति बनी रहने वाली है।

HIGHLIGHTS

  • कड़ाके की ठंड का सिलसिला जारी रहने वाला है
  • राजधानी में रविवार को घने कोहरे की चादर बनी रहेगी
  • सिक्किम ओर अरुणाचल प्रदेश में हल्की बारिश होने के आसार

देश उत्तरी भाग में कड़ाके की ठड़ जारी है. यहां के अधिकतर हिस्सों में घना कोहरा छाया हुआ है. दिल्ली, उत्तर प्रदेश, पंजाब, हरियाणा, चंडीगढ़ के साथ राजस्थान और मध्य प्रदेश के भागों में ठंड के साथ घने कोहरे की संभावना बनी हुई है. इसके साथ अगले तीन दिनों तक शीतलहर चलने वाली है. भारत मौसम विज्ञान विभाग (IMD) के अनुसार, अलगे पांच दिनों तक कड़ाके की ठंड का सिलसिला जारी रहने वाला है. देश की राजधानी की बात करें तो यहां पर भी मौसम की स्थिति ऐसी ही रहने वाली है. शनिवार और रविवार को घने कोहरे की चादर यहां पर बनी रहेगी. इसके साथ दिन में शीतलहर चल सकती है।

मौसम विभाग ने शनिवार को यहां पर ऑरेंज, वहीं रविवार को येलो अलर्ट जारी किया है. आज यानि शनिवार की बात करें तो सुबह के वक्त घना कोहरा बना रहेगा. दिन में आसमान साफ रह सकता है. दिनभर ठिठुरन की स्थिति बनी रहने वाली है।

अगले 24 घंटे में ऐसा रहेगा मौसम

मौसम विभाग के अनुसार, अगले 24 घंटे में ओडिशा, छत्तीसगढ़ के कुछ भागों समेत तमिलनाडु के दक्षिणी तट पर हल्की और मध्यम बारिश की संभावना बनी हुई है. वहीं लक्षद्वीप, दक्षिणी केरल, सिक्किम ओर अरुणाचल प्रदेश में हल्की बारिश होने के आसार है. पंजाब, हरियाणा और प​श्चिम उत्तर प्रदेश के कुछ भागों में सुबह और रात के वक्त, वहीं उत्तराखंड और उत्तरी राजस्थान के कुछ भागों में बहुत घना कोहरा छाने वाला है।

पूर्वोतर भारत के कई भागों में सुबह के वक्त घना कोहरा छाएगा

उत्तर प्रदेश, ​ओडिशा, झारखंड, गंगीय पश्चिम बंगाल, सिक्किम और पूर्वोतर भारत के कई भागों में सुबह के वक्त घना कोहरा छाने वाला है. वहीं पंजाब, हरियाणा, बिहार, पश्चिम उत्तर प्रदेश और पश्चिम राजस्थान कुछ भागों में तीव्र शीतलहर के साथ कड़ाके की ठंड की स्थिति जारी रह सकती है. सिक्किम के कुछ भागों और पूर्वी राजस्थान और उत्तरी मध्य प्रदेश में एक या दो स्थानों पर कोल्ड डे के हालात जारी रह सकते हैं।

 

वडोदरा नाव हादसे को लेकर 18 के खिलाफ FIR दर्ज, 10 दिनों के अंदर जांच रिपोर्ट सौंपने के निर्देश

नाव में 27 लोग सवार थे, इनमें से 23 विद्यार्थी और चार शिक्षक थे।गुजरात सरकार ने इस घटना की उच्च स्तरीय जांच के आदेश दिए हैं।

HIGHLIGHTS

  • नाव में सवार 12 विद्यार्थियों और दो शिक्षकों की मौत हो गई
  • जिला कलेक्टर को दस दिनों के भीतर  जांच रिपोर्ट सौंपने को कहा
  • नाव में 27 लोग सवार थे, इनमें से 23 विद्यार्थी और चार शिक्षक थे

गुजरात के वडोदरा में हुए नाव हादसे के बाद पुलिस एक्शन में है. इस मामले में 18 लोगों के खिलाफ एफआईआर दर्ज की गई है. आपको बता दें कि यहां की हरनी झील में गुरुवार को नाव पलटने से 14 लोगों की मौत हो गई. नाव में सवार 12 विद्यार्थियों और दो शिक्षकों की मौत हो गई. ये छात्र पिकनिक मनाने के लिए पहुंचे थे. ये झील में नाव की सवारी कर रहे थे, तभी दोपहर बाद ये हादसा हो गया. अधिकारियों का कहना है कि नाव में क्षमता से अधिक यात्री सवार थे. नाव में 27 लोग सवार थे, इनमें से 23 विद्यार्थी और चार शिक्षक थे. गुजरात सरकार ने इस घटना की उच्च स्तरीय जांच के आदेश दिए हैं. वडोदरा जिला कलेक्टर को दस दिनों के भीतर जांच रिपोर्ट सौंपने को कहा है।

लाइफ जैकेट के बिना नाव में सवार थे बच्चे

गुजरात के गृह राज्य मंत्री सांघवी ने मीडिया से बातचीत में कहा, नौका पलटने की घटना में 12 छात्र और दो शिक्षकों की मौत हो गई. वहीं कुल 18 छात्रों और दो शिक्षकों को बचाया जा चुका है. नौका में सवार 10 यात्रियों के पास ही लाइफ जैकेट थी. इसे भारी लापरवाही मानी जा रही है. सांघवी के अनुसार, भारतीय दंड संहिता (आईपीसी) की धारा 304 (गैर इरादतन हत्या) और 308 (गैर इरादतन हत्या का प्रयास) के तहत एक प्राथमिकी दर्ज की गई है. दो लोगों को गिरफ्तार किया गया है. उन्होंने बताया कि अन्य दोषियों को पकड़ने को लेकर टीम का गठन किया गया है।

दस दिनों के अंदर जांच रिपोर्ट सौंपनी होगी

गुजरात सरकार ने घटना की उच्च स्तरीय जांच के आदेश दिए हैं. वडोदरा जिला कलेक्टर को 10 दिनों के अंदर जांच रिपोर्ट सौंपने का निर्देश दिया. राज्य के गृह विभाग की ओर से जारी एक अधिसूचना के अनुसार, कलेक्टर को उन कारणों और परिस्थितियों की पूरी जांच करने का निर्देश दिया है. इसकी वजह से यह त्रासदी हुई. पता किया जा रहा है कि कहीं लापरवाही ठेकेदार या किसी अधिकारी की ओर से हुई थी. ऐसी घटनाओं से भविष्य में किस तरह से बचा जा सकता है, इसके लिए भी दिशा-निर्देश जारी होंगे।

वडोदरा हरणी झील हादसे पर पीएम मोदी ने जताया दुख, लिखा- जनहानि से व्यथित हूँ

इस घटना पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने दुख जताया है। पीएम के आधिकारिक ट्विटर हैंडल से एक ट्वीट सामने आया है।

गुजरात के वडोदरा में एक बड़ा हादसा सामने आया है. शहर की हरणी झील में एक नाव पलटने से 14 लोगों की मौत (हरणी  लेक घटना) हो गई. इसमें दो शिक्षक और 13 छात्र शामिल थे. उस वक्त नाव पर 20 छात्रों के साथ चार शिक्षक भी मौजूद थे. घटना के बाद बचाव कार्य के लिए गोताखोरों और दमकलकर्मियों को तैनात किया गया है. वडोदरा के पानी गेट स्थित न्यू सनराइज स्कूल के छात्र अपने शिक्षकों के साथ पिकनिक पर गए थे. इस दौरान ही ये घटना घटी।

आखिर इतनी बड़ी घटना कैसे घटी?

नाव पलटने की इस घटना में यह बात सामने आई है कि छात्रों ने लाइफ जैकेट नहीं पहन रखी थी. नाव में आपात स्थिति से निपटने के लिए कोई अन्य इंतजाम नहीं थे. यानी पूरी तरह से सुरक्षा को ताख पर रख दिया गया था. वडोदरा कलेक्टर एबी गोरे ने कहा है कि इस पूरे मामले की जांच की जाएगी. इस बीच, वडोदरा नगर निगम की स्थायी समिति के अध्यक्ष डॉ. शीतल मिस्त्री ने कहा कि दोषियों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी. मिस्त्री ने कहा कि अभी पूरा ध्यान बचाव अभियान पर है. जांच में पता चला है कि मतदान की कुल क्षमता 16 लोगों की थी, लेकिन अधिक छात्राओं और शिक्षकों को बैठाया गया था।

पीएम मोदी ने जताया दुख

इस घटना पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने दुख जताया है. पीएम के आधिकारिक ट्विटर हैंडल से एक ट्वीट सामने आया है. पीएम ने लिखा, वडोदरा की हरणी झील में नाव पलटने से हुई जनहानि से व्यथित हूँ. दुख की इस घड़ी में मेरी संवेदनाएं शोक संतप्त परिवारों के साथ हैं. घायल शीघ्र स्वस्थ हों. स्थानीय प्रशासन प्रभावित लोगों को हर संभव सहायता प्रदान कर रहा है. प्रत्येक मृतक के परिजनों को पीएमएनआरएफ से 2 लाख रुपये दिए जाएंगे. घायलों को 50 हजार रुपये दिये जायेंगे।

छात्रों से भरी नाव झील में पलटी, अबतक 6 लोगों की मौत की खबर, कई लापता

बड़ी खबर गुजरात के बडोदरा से आ रही है, जहां छात्रों से भरी नाव झील में पलट गई है। इस हादसे में अबतक 6 लोगों के मौत की खबर है। हादसे के वक्त नाव पर निजी स्कूल के 27 से अधिक छात्र सवार थे। हादसे के बाद मौके पर रेस्क्यू टीम पहुंची है और बचाव कार्य चलाया जा रहा है। कई छात्र झील में लापता हो गए हैं, जिन्हें तलाश किया जा रहा है।

दरअसल, निजी स्कूल के छात्र हरणी की मोटनाथ झील में नौका विहार कर रहे थे। छात्रों और शिक्षकों समेत 27 लोग एक ही नाव पर सवार थे। नाव में बच्चों को लाइफ जैकेट के बिना ही बिठाया गया था। इसी दौरान नाव अनियंत्रित होकर झील पलट गई और मौके पर चीख पुकार मच गई।

घटना की जानकारी मिलते ही मौके पर पुलिस और एनडीआरएफ की टीम राहत और बचाव कार्य में जुट गई है। अबतक 6 लोगों के मौत की पुष्टि हुई है जबकि कई लोग लापता हैं। गुजरात के सीएम भूपेंद्रभाई पटेल ने हादसे पर दुख जताया है।

वडोदरा की हरणी झील में नाव पलटने से 25 से ज्यादा छात्र डूबे, अब तक 6 की मौत

वडोदरा के हरणी झील में छात्रों से भरी एक नाव पलट गई।बताया जा रहा है कि नाव पर 25 से ज्यादा छात्र और शिक्षक सवार थे। इनमें से 5 से ज्यादा की मौत हो गई है।

गुजरात के वडोदरा से एक बड़े हादसे की खबर आई है. बताया जा रहा है कि वडोदरा के हरणी झील में एक नाव पलट गई है. बताया जा रहा है कि इस नाव पर 23 छात्र और चार शिक्षक सवार थे. अभी तक मिली खबरों के मुताबिक, इनमें से पांच से ज्यादा लोगों की मौत हो गई है. बताया जा रहा है कि ये सभी छात्र वडोदरा के एक स्कूल के थे. छात्र और शिक्षकों को बचाने के लिए रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू कर दिया गया है।

गुजरात के मुख्यमंत्री ने जताया दुख

वडोदरा में नाव पलटने की इस घटना पर गुजरात के मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल ने दुख जताया है. उन्होंने सोशल मीडिया अकाउंट एक्स पर लिखा, ‘वडोदरा की हरणी झील में नाव पलटने से बच्चों के डूबने की घटना अत्यंत हृदय विदारक है. मैं अपनी जान गंवाने वाले मासूम बच्चों की आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना करता हूं. दुःख की इस घड़ी में उनके परिवार के प्रति मेरी गहरी संवेदनाएं. ईश्वर उन्हें यह दुःख सहने की शक्ति दे. नाव पर सवार छात्रों और शिक्षकों का बचाव अभियान फिलहाल जारी है. प्रशासन को दुर्घटना के पीड़ितों को तत्काल राहत और उपचार प्रदान करने का निर्देश दिया गया है।’

दिल्ली-गुजरात के बाद अब हरियाणा में सुंदरकांड का पाठ करवाएगी AAP

आप के संयोजक और दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने सोशल मीडिया x पर लिखा था कि मंगलवार को आप दिल्ली में कई जगह सुंदरकांड का पाठ करवा रही है।

22 जनवरी को रामलला के प्राण प्रतिष्ठा समारोह को लेकर देशभर में उत्साह और उमंग का माहौल है. मंदिर में उद्घाटन के लिए जोर-शोर से तैयारी भी चल रही. वहीं, राम मंदिर उद्घाटन के मुख्य यजमान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी प्राण प्रतिष्ठा के अनुष्ठान के लिए यम-नियम का कठोरता से पालन कर रहे हैं. इस समारोह पर सियासत भी चल रही है. आम आदमी पार्टी ने दिल्ली और गुजरात के बाद अब हरियाणा में सुंदरपाठ कराने का फैसला किया है. आप ने एक बयान जारी कर कहा कि पार्टी ने दिल्ली और गुजरात के सभी विधानसभाओं में सुंदरकांड और हनुमान चालीसा का पाठ करा रही है. इसे देखते हुए अब हरियाणा में भी पार्टी सुंदरकांड का पाठ कराएगी. बता दें कि आम आदमी पार्टी  के संयोजक और दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल मंगलवार को  रोहिणी इलाके में सुंदरकांड पाठ कार्यक्रम में शामिल हुए  थे. रोहिणी सेक्टर 11 के प्राचीन श्री बालाजी मंदिर में केजरीवाल अपनी पत्नी सुनीता केजरीवाल के साथ सुंदरकांड पाठ में शामिल हुए थे।

दरअसल, आम आदमी पार्टी दिल्ली के सभी 70 विधानसभा क्षेत्रों में सुंदरकांड पाठ कार्यक्रम आयोजित कर रही है. इसके अलावा नगर निगम वार्ड सहित 2,600 स्थानों पर सुंदरकांड और हनुमान चालीसा के पाठ किए जा रहे हैं।

केजरीवाल समारोह में नहीं होंगे शामिल
आप आम आदमी पार्टी ने यह फैसला ऐसे समय लिया है जब  22 जनवरी को अयोध्या के राम मंदिर में प्राण प्रतिष्ठा समारोह होने जा रहा है. वैसे राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा समारोह के में आप के संयोजक अरविंद केजरीवाल शामिल नहीं हो रहे हैं. आप के सूत्रों ने कहा कि अभी तक उन्हें औपचारिक निमंत्रण नहीं मिला है. वह 22 जनवरी को अपने परिवार के साथ अयोध्या जाएंगे और रामलला का दर्शन करेंगे।

वाइब्रेंट गुजरात समिट में PM मोदी बोले- ‘भारत दुनिया में आज स्थिरता की गारंटी, जल्द ही तीसरी अर्थव्यवस्था बनेगा’

हर क्षेत्र में दुनिया आज भारत की तरफ देख रही है। भारत आज दुनिया की 5वीं बड़ी अर्थव्यवस्था है।भारत कुछ सालों में टॉप3 अर्थव्यवस्था में आ जाएगा।

अहमदाबाद में आज वाइब्रेंट गुजरात समिट का आगाज हो गया. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने वाइब्रेंट गुजरात समिट का उद्घाटन किया. इस दौरान पीएम मोदी ने कहा कि अगले 25 साल भारत का अमृतकाल है. अगले 25 साल के लक्ष्य पर काम हो रहा है. भारत में हर क्षेत्र में तेजी से विकास हो रहा है. आज हम साझा लक्ष्य तय कर सकते हैं. आज पूरी दुनिया भारत की तरफ देख रही है. हर क्षेत्र में दुनिया आज भारत की तरफ देख रही है. भारत दुनिया में आज स्थिरता की गारंटी है. भारत आज दुनिया की 5वीं बड़ी अर्थव्यवस्था है।

यूएई और भारत के रिश्ते हुए मजबूत

भारत कुछ सालों में टॉप 3 अर्थव्यवस्था में आ जाएगा. ये मोदी की गारंटी है कि भारत जल्द ही तीसरी अर्थव्यवस्था बनेगा. सम्मेलन को संबोधित करते हुए पीएम मोदी ने कहा कि भारत-UAE के संबंध पहले से मजबूत हुए हैं. आज फूड पार्क में भारत और यूएई में समझौता हुआ है. पीएम मोदी ने कहा कि कुछ समय पहले ही वाइब्रेंट गुजरात ग्लोबल समिट को 20 वर्ष पूरे हुए हैं. बीते 20 वर्षों में इस समिट ने नए विचारों को प्लेटफॉर्म दिया है।

भारत ने दुनिया को दिया रोडमैप

इसने निवेश और रिटर्न के लिए नए गेटवे बनाए हैं. वाइब्रेंट गुजरात ग्लोबल समिट की इस बार की थीम है- “गेटवे टू द फ्यूचर”, 21वीं सदी की दुनिया का भविष्य हमारे साझे प्रयासों से ही उज्ज्वल बनेगा। भारत ने अपने G20 अध्यक्षता के दौरान भी वैश्विक भविष्य के लिए एक रोडमैप दिया है. वाइब्रेंट गुजरात ग्लोबल समिट में भी हम इस विज़न को आगे बढ़ा रहे हैं।

भारत ने दुनिया को दिया एक भरोसा

पीएम मोदी ने आगे कहा “भारत विश्व मित्र की भूमिका में आगे बढ़ रहा है. आज भारत ने विश्व को यह भरोसा दिया है कि हम साझा लक्ष्य तय कर सकते हैं, अपने लक्ष्य प्राप्त कर सकते हैं. विश्व कल्याण के लिए भारत की प्रतिबद्धता, भारत की निष्ठा, भारत के प्रयास और भारत का परिश्रम आज की दुनिया को ज्यादा सुरक्षित और समृद्ध बना रहा है।”