Category Archives: Jharkhand

पूर्व CM हेमंत सोरेन को बड़ा झटका : ED रिमांड समाप्त होने पर हेमंत सोरेन भेजे गये होटवार जेल

Advertisements

झारखंड के पूर्व सीएम हेमंत सोरेन 15 फरवरी को ईडी ने पीएमएलए की विशेष अदालत में पेश किया. इसके बाद कोर्ट ने उन्हें ज्यूडिशियल कस्टडी में भेज दिया. अब हेमंत सोरेन को होटवार जेल भेज दिया गया है. आज ही ईडी की रिमांड अवधि खत्म हो रही थी।

पूर्व मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन को जमीन घोटाला मामले में अदालत से बड़ा झटका लगा है. पीएमएलए कोर्ट ने गुरुवार को उन्हें जेल भेजने का आदेश दिया. गुरुवार को हेमंत सोरेन की ईडी रिमांड खत्म हो रही थी।

पीएमएलए कोर्ट में गुरुवार को पेश हुए हेमंत को न्यायाधीश ने न्यायिक हिरासत में भेजने का आदेश दिया. इसके बाद हेमंत सोरेन को रांची के होटवार जेल भेज दिया गया. महाधिवक्ता राजीव रंजन ने यह जानकारी दी।

झारखंड में राहुल गांधी ने की साइकिल की सवारी, कोयला ढोने वाले मजदूरों से पूछा- कितनी होती है कमाई?

Advertisements

कांग्रेस नेता राहुल गांधी ‘भारत जोड़ो न्याय यात्रा’ लेकर इन दिनों झारखंड की राजधानी रांची में पहुंचे हुए हैं. राहुल दो फरवरी को झारखंड के पाकुड़ पहुंचे थे, जहां से धनबाद, बोकारो और रामगढ़ होते हुए राहुल रांची पहुंचे हैं. कांग्रेस नेती की यात्रा चार फरवरी को रामगढ़ पहुंची थी, जहां से शाम को वह रांची के लिए रवाना हुए. इस दौरान उन्होंने रास्ते में कोयला ढोने वाले मजदूरों से बात की और उनका कमाई के बारे में जाना.

राहुल ने मजदूरों से मुलाकात की तस्वीरों को शेयर भी किया है, जिसमें उन्हें उनसे बात करते हुए और साइकिल चलाते देखा जा सकता है. सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर कांग्रेस नेता ने लिखा, ‘साइकिल पर 200-200 किलो कोयला लेकर रोज 30-40 किलोमीटर चलने वाले इन युवाओं की आय नाम मात्र है. बिना इनके साथ चले, इनके भार को महसूस किए, इनकी समस्याओं को नहीं समझा जा सकता. इन युवा श्रमिकों की जीवनगाड़ी धीमी पड़ी, तो भारत निर्माण का पहिया भी थम जाएगा.’

राहुल ने दी शहीदों को श्रद्धांजलि

रांची में राहुल के स्वागत के लिए लोगों की भीड़ जुटी हुई नजर आई है. कांग्रेस कार्यकर्ताओं को पार्टी का झंडा लेकर राहुल का इंतजार करते हुए देखा गया है. शहर में राहुल और कांग्रेस पार्टी के होर्डिंग्स और बोर्ड लगाए गए हैं. रांची जाते वक्त रास्ते में राहुल गांधी चुत्तुपलू वैली के शहीद स्थल पर भी रुकी. राहुल ने यहां पर शहीद टिकैत उमराव सिंह और शाहिद शेख भिखारी को श्रद्धांजलि दी. उन्होंने दोनों शहीदों को माल्यार्पण कर उन्हें नमन किया.

कैसा रहेगा आज का कार्यक्रम? 

राहुल गांधी अपनी न्याय यात्रा के साथ रांची जिले के इरबा पहुंचने के बाद इंदिरा गांधी हैंडलूम प्रोसेस मैदान में बुनकरों से बातचीत करने वाले हैं. लंच के बाद राहुल अपनी यात्रा के साथ रांची के शहीद मैदान में जाएंगे. यहां पर वह एक जनसभा को संबोधित करने वाले हैं. इस जनसभा के लिए भारी भीड़ जुट रही है. राहुल ने रविवार को ही कहा था कि कांग्रेस ‘जल, जंगल, जमीन’ पर आदिवासियों के अधिकारों के साथ खड़ी है.

फ्लोर टेस्ट के बाद कल्पना सोरेन से मिले राहुल गांधी, कांग्रेस बोली- नफरत हारेगी, जीतेगा I.N.D.I.A.

Advertisements

झारखंड में मुख्यमंत्री चंपई सोरेन के नेतृत्व में झारखंड मुक्ति मोर्चा (JMM) के नेतृत्व वाली गठबंधन सरकार ने सोमवार (5 फरवरी) को विधानसभा में विश्वास मत हासिल कर लिया. राज्य की 81 सदस्यीय विधानसभा में 47 विधायकों ने प्रस्ताव के पक्ष में वोट दिया जबकि 29 विधायकों ने इसके खिलाफ मतदान किया. निर्दलीय विधायक सरयू रॉय ने मतदान प्रक्रिया में हिस्सा नहीं लिया.

इसके बाद कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने पूर्व मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन की पत्नी कल्पना सोरेन से मुलाकात की. उन्होंने इस दौरान कहा कि नफरत हारेगी. कांग्रेस ने राहुल गांधी और कल्पना सोरेन की तस्वीर शेयर करते हुए लिखा, ”आज झारखंड में राहुल गांधी से कल्पना सोरेन ने मुलाकात की. हम सभी एकजुट होकर न्याय की लड़ाई जारी रखेंगे और जनता की आवाज बुलंद करेंगे. नफरत हारेगी, जीतेगा INDIA (विपक्षी गठबंधन ‘इंडिया’.”

वहीं राहुल गांधी ने रांची में कहा कि हमने भारत जोड़ो न्याय यात्रा में न्याय शब्द डाला है. इसको देश में बड़ी अच्छी तरीके से समझा जा रहा है. आपके साथ अन्याय किया जा रहा है और इस कारण भी आप इसको अच्छी तरीके से समझ रहे हैं. मैं चंपई सोरेन, हेमंत सोरेन और पूरे गठबंधन को बधाई देना चाहता हूं.

हेमंत सोरेन हुए थे गिरफ्तार

मनी लॉन्ड्रिंग मामले में ईडी के पूर्व मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन को गिरफ्तार किये जाने के बाद जेएमएम विधायक दल के नेता चंपई सोरेन ने दो फरवरी को झारखंड के मुख्यमंत्री के रूप में शपथ ली थी.  मामले की सुनवाई वाली एक विशेष अदालत ने हेमंत सोरेन को विश्वास मत प्रक्रिया में भाग लेने की अनुमति दे दी है.

कोर्ट ने दो फरवरी को हेमंत सोरेन को पांच दिन के लिए ईडी (ED) की हिरासत में भेज दिया था. बता दें कि कांग्रेस नेता राहुल गांधी की भारत जोड़ो न्याय यात्रा सोमवार को झारखंड के रामगढ़ जिले से फिर शुरू हुई. राज्य में यात्रा का आज चौथा दिन है.

झारखंड में पास हुई चंपई सोरेन सरकार, 47 वोट से साबित किया बहुमत

Advertisements

झारखंड में चंपई सोरेन के नेतृत्व वाली सरकार ने विधानसभा में बहुमत साबित कर दिया है। चंपई सरकार के पक्ष में 47 वोट पड़े, जबकि विपक्ष में 29 वोट डाले गए। इससे पहले विधानसभा में चंपई सोरेन ने विश्वास प्रस्ताव पेश करते हुए अपने भाषण में कहा कि विपक्ष ने सरकार को अस्थिर करने का प्रयास किया। फ्लोर टेस्ट की प्रक्रिया शुरू होने से पहले विधानसभा में बोलते हुए नए सीएम चंपई सोरेन ने कहा कि हेमंत है तो हिम्मत है। बता दें कि फ्लोर टेस्ट की प्रक्रिया के दौरान कोर्ट की इजाजत से प्रदेश के पूर्व सीएम हेमंत सोरेन भी विधानसभा में मौजूद रहे।

चंपई सोरेने ने अपने भाषण में क्या कहा?

फ्लोर टेस्ट से पहले विधानसभा में चंपई सोरेने ने कहा, “विपक्ष ने सरकार को अस्थिर करने की कोशिश की। कोरोना महामारी में हेमंत सरकार ने अच्छा काम किया। हेमंत के कुशल नेतृत्व में झारखंड आगे बढ़ा। जिस परिवार में कभी शिक्षा का दिया नहीं जला, हम उस परिवार में दिया जलाएंगे। क्या ये गलत है? केंद्रीय एजेंसियों का दुरुपयोग हो रहा है। हेमंत सोरेन पर झूठे आरोप लगाए गए। हमारी योजनाओं को कोई मिटा नहीं सकता। हम गर्व से कहेंगे कि हम पार्ट-2 हैं।” बीजेपी पर निशाना साधते हुए उन्होंने कहा कि हेमंत सोरेन की योजना हर घर में दिखती है। लोगों के दिल में जले दीए को आप मिटा नहीं सकते हैं।

विधानसभा में हेमंत सोरेन क्या बोले?

विधानसभा में पूर्व सीएम हेमंत सोरेन ने कहा, “झारखंड में जो कुछ हुआ उसमें राजभवन भी शामिल है। मैं आदिवासी हूं, मुझे नियम-कानून की सही समझ नहीं है। 31 जनवरी को जो कुछ हुआ उसकी कहानी 2022 से लिखी जा रही थी। पहली बार देश के सीएम की गिरफ्तारी हुई। मैंने हार नहीं मानी। आदिवासी दलितों के प्रति घृणा का माहौल बनाया जा रहा है। हमें जंगल जाने को कहा जा रहा है। उनका बस चले तो हमें जंगल में भेज दें। मैं आंसू नहीं बहाऊंगा। आंसू वक्त के लिए रखूंगा साबित करें कि वो जमीन मेरे नाम पर है। अगर मुझ पर घोटाले साबित हुए तो राजनीति छोड़ दूंगा। मुझे जेल के सलाखों के पीछे बांध कर ये अपने मंसूबों में नहीं कामयाब हो पाएंगे। ईडी, सीबीआई, इनकम टैक्स जिन्हें देश की संवेदनशील व्यवस्थाएं हैं। देश का 12 लाख करोड़ लेकर जाने वाले का इन्होंने बाल भी बांका नहीं किया।”

हेमंत सोरेन 31 जनवरी को हुए गिरफ्तार

बता दें कि झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन को जमीन घोटाले से जुड़े मनी लॉन्ड्रिंग मामले में प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने 31 जनवरी को गिरफ्तार कर लिया था। इसके बाद चंपई सोरेन को JMM के विधायक दल का नेता चुना गया था। चंपई सोरेन ने 2 फरवरी को राजभवन में मुख्यमंत्री पद की शपथ ली थी। जेएमएम नेतृत्व वाले 40 विधायक बीजेपी द्वारा खरीद-फरोख्त की आशंकाओं के बीच हैदराबाद चले गए थे। मतदान में हिस्सा लेने के लिए रविवार शाम को रांची लौट आए थे।

चंपई सरकार ने पास किया फ्लोर टेस्ट, पक्ष में 47 विपक्ष में पड़े 29 वोट

Advertisements

मुख्यमंत्री चंपई सोरेन की अगुवाई में प्रदेश की नवगठित सरकार ने सदन में अपना बहुमत साबित कर दिया है. झारखंड विधानसभा के विशेष सत्र में उन्होंने फ्लोर टेस्ट पास कर लिया है।

हेमंत सोरेन के इस्तीफा के बाद चंपई सोरेन ने जब मुख्यमंत्री पद की शपथ ली. इसके बाद राज्यपाल ने उन्हें 10 दिनों के भीतर सदन में बहुमत साबित करने के लिए कहा था. 5 फरवरी के लिए उन्होंने बहुमत साबित करने के लिए विधानसभा का विशेष सत्र बुलाया और इस विशेष सत्र में चंपई सरकार ने विश्वासमत हासिल कर लिया।

विधानसभा में चंपई सोरेन ने पहले ही स्पष्ट किया था कि उनकी सरकार को बहुमत का आंकड़ा प्राप्त है. इसी क्रम में उन्होंने आहूत विशेष सत्र में अपना बहुमत साबित भी किया है. विधानसभा में हुई वोटिंग में सत्ता पक्ष को कुल 47 वोट मिले जबकि विपक्ष में 29 कुल मत पड़े हैं. फ्लोर टेस्ट में पूर्व सीएम हेमंत सोरेन भी इस विशेष सत्र में भाग लेने के लिए पहुंचे थे. सदन में बहुमत प्राप्त करने के बाद मुख्यमंत्री चंपई सोरेन काफी खुश और उत्साहित नजर आए।

बता दें कि वर्तमान में झारखंड मुक्ति मोर्चा के 29, कांग्रेस के 17, भाकपा माले और राष्ट्रीय जनता दल के एक-एक विधायक हैं. जिसमें राष्ट्रीय जनता दल के एकमात्र विधायक सत्यानंद भोक्ता मंत्री पद की शपथ ले चुके हैं. कांग्रेस के 17 विधायक हैं, जिनमें से आलमगीर आलम भी मंत्री पद की शपथ ले चुके हैं. वहीं झारखंड मुक्ति मोर्चा के 29 में से चंपई सोरेन ने मुख्यमंत्री पद की शपथ ले ली थी. इन तीन लोगों ने शपथ लेकर सरकार बनाई और उसके बाद राज्यपाल द्वारा उन्हें बहुमत साबित करने के लिए कहा गया था. इसी को लेकर झारखंड विधानसभा की विशेष सत्र बुलाई गयी थी।

झारखंड में चंपई सरकार की बड़ी जीत, हासिल किया विश्वास मत, जानें कितने-कितने वोट पड़े

Advertisements

झारखंड में चंपई सोरेन सरकार ने आज विधानसभा में बहुमत हासिल कर लिया। विधानसभा में चंपई सोरेन के पक्ष में 47 वोट पड़े, जबकि विपक्ष में 29 वोट डाले गए। JMM-कांग्रेस ने व्हिप जारी कर फ्लोर टेस्ट में सभी विधायकों को रहने का आदेश दिया था। फ्लोर टेस्ट से पहले रविवार रात को सत्ता पक्ष के 37 विधायक हैदराबाद से रांची लौटे। दो चार्टर्ड प्लेन से विधायकों को रांची लाया गया।

हेमंत है तो हिम्मत है: चंपई सोरेन

फ्लोर टेस्ट से पहले विधानसभा में बोलते हुए नए सीएम चंपई सोरेन ने कहा, “विपक्ष ने सरकार को अस्थिर करने की कोशिश की। कोरोना महामारी में हेमंत सरकार ने अच्छा काम किया। हेमंत के कुशल नेतृत्व में झारखंड आगे बढ़ा। हेमंत है तो हिम्मत है।” उन्होंने कहा, “जिस परिवार में कभी शिक्षा का दिया नहीं जला, हम उस परिवार में दिया जलाएंगे। क्या ये गलत है? केंद्रीय एजेंसियों का दुरुपयोग हो रहा है। हेमंत सोरेन पर झूठे आरोप लगाए गए। हमारी योजनाओं को कोई मिटा नहीं सकता। हम गर्व से कहेंगे कि हम पार्ट-2 हैं।”

आदिवासी हूं, इसलिए निशाना बनाया गया: हेमंत सोरेन

विधानसभा में बोलते हुए हेमंत सोरेने ने कहा, “झारखंड में जो कुछ हुआ उसमें राजभवन भी शामिल है। मैं आदिवासी हूं, मुझे नियम-कानून की सही समझ नहीं है। 31 जनवरी को जो कुछ हुआ उसकी कहानी 2022 से लिखी जा रही थी।” उन्होंने कहा, मैं आदिवासी हूं, इसलिए निशाना बनाया जा रहा है।

विधानसभा में हेमंत सोरेन मौजूद

कोर्ट की इजाजत से पूर्व सीएम हेमंत सोरेन भी फ्लोर टेस्ट के दौरान मौजूद हैं। फ्लोर टेस्ट के लिए हेमंत सोरेन विधानसभा पहुंच गए हैं। मीाडिया के सवालों पर सोरेन भड़क गए, गुस्से से माइक पर हाथ मारा। सोरेन एक घंटे के लिए विधानसभा में हैं। पूर्व सीएम को ED 12 बजे के बाद अपने साथ ले जाएगी। वहीं, फ्लोर टेस्ट पर JMM सांसद महुआ माजी ने कहा, “हमें 200 प्रतिशत विश्वास है, जो आंकड़े हैं उससे ज्यादा का बहुमत मिलेगा। बीजेपी कुछ भी कहती है।”

विधायकों की रात सर्किट हाउस में गुजरी

सत्ता पक्ष के विधायक 2 फरवरी को मुख्यमंत्री चंपाई सोरेने के शपथ ग्रहण के बाद हैदराबाद के लिए रवाना हो गए थे, लेकिन मौसम खराब होने की वजह से उड़ान रद्द हो जाने से उन्हें वापस एयरपोर्ट से लौटना पड़ा। 3 फरवरी को वो हैदराबाद के लिए रवाना हुए। पिछले दो दिनों से सभी विधायक हैदराबाद के लियोन रिसॉर्ट में ठहरे थे। रांची पहुंचने के बाद सभी विधायकों को सर्किट हाउस लाया गया। विधायकों की रात सर्किट हाउस में ही गुजरी। विधायकों को आज कड़ी सुरक्षा के बीच विधानसभा लाया जाएगा। प्रशासन की ओर से सर्किट हाउस से विधानसभा तक सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं।

सीएम चंपई सोरेन ने सदन में पेश किया विश्वास मत, थोड़ी देर में शुरू होगी वोटिंग

Advertisements

झारखंड में नई सरकार के गठन के बाद विधानसभा में आज चंपई सोरेन को विश्वास मत हासिल करना है। विधानसभा में इसको लेकर कार्यवाही चल रही है। राज्यपाल सीपी राधाकृष्णन के अभिभाषण के बाद मुख्यमंत्री चंपई सोरेन ने सदन में विश्वास मत पेश कर दिया है। सदन में सरकार के विश्वास मत पेश करने के बाद उसपर वाद-विवाद के बाद वोटिंग शुरू होगी।

विश्वास मत पेश करते हुए सीएम चंपई सोरेन ने सदन में कहा कि 2019 में हेमंत सोरेन के नेतृत्व में सरकार बनी लेकिन सरकार बनने के बाद से ही बीजेपी सरकार को गिराने और अस्थिर करने की कोशिश शुरू कर दी थी। सरकार बनते ही कोरोना महामहारी आ गयी लेकिन हेमंत सोरेन ने किसी को भूखे मरने नहीं दिया। राज्य के बाहर पलायन कर रहे मजदूरों को हवाई जहाज से झारखंड लाया। कोरोना महामारी खत्म हुई तो सरकार ने बड़े पैमाने पर काम शुरू किया लेकिन फिर से ये लोग सरकार को गिराने और अस्थिर करने के कोशिश में लग गये।

उन्होंने कहा कि इन लोगों (बीजेपी) ने अपनी एजेंसी द्वारा हमरे हेमंत बाबू को जेल भेजा और सरकार गिरा ही दिया। चंपई सोरेन ने कहा कि हम हेमंत सोरेन के सभी काम और योजनाओं का आगे लेकर जायेंगे। हेमंत बाबू ने गरीब बच्चों को विदेश भेजा। राज्य बनने के बाद यहां विपक्ष की सरकार बनी। झारखंड के खनिज और माइंस को लूट लिया। आदिवासी मूलवासी को क्या मिला? जब-जब यहां आदिवासी मूलवासी की सरकार बनती है, इन्हें दर्द होने लगता है। एक ऐसे मामले में हेमंत को जेल भेजा गया, जिसका न खाता है और न बही।

 

घोटाला साबित हुआ तो ले लेंगे राजनीति से संन्यास, झारखंड को भी कह दूंगा अलविदा : विधानसभा में हेमंत सोरेन का बड़ा ऐलान

Advertisements

जमीन घोटाले में अरेस्ट झारखंड के पूर्व सीएम हेमंत सोरेन ने चंपई सोरेन सरकार के फ्लोर टेस्ट के दौरान विधानसभा में बड़ा एलान कर दिया। कोर्ट की इजाजत पर ईडी की कस्टडी में विधानसभा पहुंचे पूर्व सीएम हेमंत सोरेन ने कहा कि अगर उनके ऊपर लगे घोटाले के आरोप साबित हो गए तो वे न सिर्फ राजनीति से संन्यास ले लेंगे बल्कि झारखंड को भी छोड़कर चले जाएंगे।

दरअसल, झारखंड में हुए लैंड स्कैम मामले में मनी लॉन्ड्रिंग की जांच कर रही ईडी ने लंबी पूछताछ के बाद बीते 31 जनवरी की रात गिरफ्तार कर लिया था। इससे पहले हेमंत सोरेन ईडी की कस्टडी में राजभवन पहुंचे थे और अपना इस्तीफा राज्यपाल सीपी राधाकृष्णन को सौंप दिया था। सरकार गिरने के बाद जेएमएम नेता चंपई सोरेन को विधायक दल का नेता चुना गया और सियासी ड्रामें के बाद आखिरकार उन्होंने झारखंड के मुख्यमंत्री के तौर पर शपथ ली।

शपथ ग्रहण के पांच दिन बाद यानी आज चंपई सोरेन ने विधानसभा में विश्वास मत के लिए प्रस्ताव पेश किया है। चंपई सरकार के प्रस्ताव पर सदन में वाद-विवाद चल रहा है। कोर्ट से आदेश मिलने के बाद हेमंत सोरेन भी फ्लोर टेस्ट में शामिल होने के लिए विधान सभा में मौजूद है। सदन में बोलते हुए हेमंत सोरेन ने कहा कि कहा कि 31 जनवरी की काली रात, काला अध्याय देश के लोकतंत्र में नए तरीके से जुड़ा है। मेरे संज्ञान में नहीं है कि पहले किसी मुख्यमंत्री की ऐसी गिरफ्तारी हुई हो। मुझे लगता है कि इसमें राजभवन भी शामिल है।

हेमंत सोरेन ने कहा कि बड़े ही सुनियोजित तरीके से, लंबे समय से 2022 से 31 तारीख को हुए अंजाम की पटकथा लिखी जा रही थी। मैं आंसू नहीं बहाऊंगा। आंसू वक्त के लिए रखूंगा साबित करें कि वो जमीन मेरे नाम पर है। अगर मुझपर घोटाले साबित हुए तो राजनीति छोड़ दूंगा। राजनीति से संन्यास ही नहीं, झारखंड छोड़ दूंगा। मुझे जेल के सलाखों के पीछे बांध कर ये अपने मंसूबों में नहीं कामयाब हो पाएंगे. ईडी, सीबीआई, इनकम टैक्स जिन्हें देश की संवेदनशील व्यवस्थाएं हैं। देश का 12 लाख करोड़ लेकर जाने वाले का इन्होंने बाल भी बांका नहीं किया।

हेमंत सोरेन की गिरफ्तारी पर पहली बार बोले शिबू सोरेन, कहा…‘BJP ने साजिश कर मेरे बेटे को जेल भेजा’

Advertisements

जमीन घोटाले में झारखंड के पूर्व सीएम हेमंत सोरेन की गिरफ्तारी के बाद उनके पिता शिबू सोरेन की पहली प्रतिक्रिया सामने आई है। झारखंड के पूर्व सीएम शिबू सोरेन ने बेटे की गिरफ्तारी के चार दिन बाद अपनी चुप्पी तोड़ी है और बीजेपी पर जोरदार हमला बोला है।

शिबू सोरेन ने कहा है कि भारतीय जनता पार्टी ने ने मेरे बेटे को साजिश कर जेल भेजा है, जब जब आदिवासी लड़ते है, उन्हे जेल भेज दिया जाता है। अब हमें एक होकर फिर लड़ना होगा, जो हमें परेशान करते है उन्हे हराना होगा। शिबू सोरेन ने स्पष्ट शब्दों में कह दिया है कि बीजेपी ने सोंची समझी साजिश के तहत उनके बेटे को जेल भिजवाने का काम किया है।

बता दें कि लैंड स्कैम में ईडी ने बीते 31 जनवरी को पूछताछ के बाद हेमंत सोरेन को गिरफ्तार कर लिया था। गिरफ्तार होने से पहले हेमंत सोरेन ईडी की कस्टडी में राजभवन पहुंचे थे और मुख्यमंत्री पद से अपना इस्तीफा राज्यपाल को सौंप दिया था। हेमंत सोरेन के बाद जेएमएम के वरिष्ठ नेता चंपई सोरेन ने झारखंड के मुख्यमंत्री के तौर पर शपथ ली।