Category Archives: Ranchi

कांग्रेस सांसद धीरज साहू के ठिकानों पर मिले करोड़ों रुपये से कांग्रेस बैकफुट पर; बचाव में उतरे राशिद अल्वी

सांसद धीरज साहू के घर छापे में करोड़ो रुपये बरामद होने के बाद कांग्रेस बैकफुट पर नजर आ रही है. मामले में जहां एक ओर पार्टी आलाकमान ने झारखंड प्रदेश कांग्रेस कमेटी (JPCC) से रिपोर्ट मांगी है तो वहीं अब पार्टी नेता भी मामले से खुद को अलग करते दिखाई दे रहे हैं. इस बीच कांग्रेस के वरिष्ठ नेता राशिद अल्वी ने कहा कि साहू ने यह पैसा कैसे कमााया है, यह तो वही बताएंगे.

न्यूज एजेंसी एएनआई के मुताबिक राशिद अल्वी ने कहा, “कांग्रेस पार्टी का अगर कोई भी सांसद किसी क्राइम में शामिल है तो इसका जवाब वही देगा. साहू के पास पैसा कहां से आया? यह पैसा उन्होंने ईमानदारी से कमाया है या काला धन है? इससे कांग्रेस पार्टी पर कोई हमला नहीं किया जा सकता. यह व्यक्ति विशेष का मामला है और कानून को अपना काम करना चाहिए.”

बीजेपी के निशाने पर कांग्रेस
धीरज साहू के मामले में बीजेपी कांग्रेस पर लगातार हमले कर रही है. पीएम नरेंद्र मोदी से लेकर गृहमंत्री अमित शाह तक कई बीजेपी नेताओं ने कांग्रेस पर भ्रष्टाचार में लिप्त होने का आरोप लगाया है. मामले में पीएम मोदी शुक्रवार को सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर लिखा, “देशवासी इन नोटों के ढेर को देखें और फिर इनके नेताओं के भाषणों को सुनें. उन्होंने जनता से जो लूटा है, उसकी पाई-पाई लौटानी पड़ेगी, यह मोदी की गारंटी है.”

वहीं, गृहमंत्री अमित शाह ने कहा कि वैश्विक भ्रष्टाचार विरोधी दिन से 2 दिन पहले ही हमने ऐसी तस्वीरें देखी, जिसमें एक सांसद के घर से इतना कैश मिला. उन्होंने कहा कि वह दावे से कह सकते हैं कि किसी ने अपने जीवन एकसाथ इतने पैसे में नहीं देखे होंगे.

6 दिसंबर को आयकर विभाग की छापेमारी
बता दें कि इनकम टैक्स डिपार्टमेंट ने बुधवार (6 दिसंबर) को कांग्रेस सांसद धारज साहु से जुड़ीं बौध डिस्टिलरी प्राइवेट लिमिटेड और बलदेव साहू इंफ्रा प्राइवेट लिमिटेड पर भी छापेमारी की थी. आयकर अधिकारियों ने छापेमारी में अब तक 300 करोड़ रुपये से ज्यादा बरामद किए हैं.

अमीषा पटेल ने रांची कोर्ट में किया सरेंडर; धोखाधड़ी मामले में मिली जमानत

अभिनेत्री अमीषा पटेल से जुड़े चेक बाउंस मामले में शिकायतकर्ता के गवाह अजय कुमार का प्रति-परीक्षण करने की अनुमति रांची कोर्ट ने दे दी है। साथ ही अदालत ने अमीषा पर जुर्माना भी लगाया है। बुधवार को न्यायिक दंडाधिकारी डीएन शुक्ला की अदालत ने अपना सुरक्षित आदेश सुनाया। 22 नवंबर को याचिका पर सुनवाई पश्चात अदालत ने आदेश सुरक्षित रख लिया था।

अमीषा के अधिवक्ता ने शिकायतकर्ता के गवाह का प्रति-परीक्षण के लिए पिछले दिनों याचिका दायर की थी। जिरह अगले सप्ताह की जाएगी। इस पूर्व की सुनवाई में गवाह का समय पर प्रति-परीक्षण नहीं किए जाने पर अदालत 500 रुपए जुर्मना लगा चुकी है।

बता दें कि रांची के अरगोड़ा निवासी अजय कुमार सिंह ने देसी मैजिक फिल्म बनाने के नाम पर अमीषा पटेल को दो करोड़ रुपए दिए थे। लेकिन फिल्म नहीं बनी। जब अमीषा से पैसे वापस मांगे गए तो उनके दिए चेक बाउंस कर गए। जिसे लेकर अजय कुमार सिंह ने अमीषा पटेल एवं कुणाल ग्रूमर के खिलाफ धोखाधड़ी का मामला दर्ज कराया था। इस मामले में अमीषा पटेल ने 17 जून को रांची सिविल कोर्ट में सरेंडर किया था। फिलहाल वह जमानत पर हैं।

रांची में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के सुरक्षा में चूक, काफिले के सामने कूदी महिला, पुलिस ने लिया हिरासत में

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के झारखंड दौरे में बुधवार को सुरक्षा चूक का मामला सामने आया है. पीएम नरेंद्र मोदी जब बिरसा मुंडा जयंती समारोह से लौट रहे थे उसी दौरान उनकी गाड़ी के सामने एक महिला आ गई. हालांकि वहां तैनात सुरक्षाबलों ने एक झटके में महिला को पकड़ लिया और उसे पीएम नरेंद्र मोदी के वाहन के आगे से हटाया.

अचानक के महिला के पीएम मोदी की गाड़ी के सामने आ जाने से उनका वाहन भी रोकना पड़ा. कुछ सेकेंड बाद पीएम मोदी का काफिला वहां से आगे बढ़ गया. महिला को हिरासत में लिया गया है. उससे पूछताछ की जा रही है.

रांची में पीएम मोदी की सुरक्षा में एक बड़ी चूक सामने आयी है. पीएम मोदी की सुरक्षा में तैनात सुरक्षा कर्मियों के बीच उस वक्त अफरा तफरी का माहौल कायम हो गया, जब पीएम मोदी बुधवार की सुबह बिरसा मेमोरियल जा रहे थे. इसी दौरान एसएसपी आवास से आगे रेडियम रोड में पीएम मोदी के कार के आगे अचानक एक महिला आकर खड़ी हो गयी.

जिसकी वजह से पीएम मोदी का काफिला कुछ देर के लिए  बीच सड़क पर ही रूक गया. इस घटना के बाद मौके पर अफरा तफरी का माहौल कायम हो गया. हालांकि मौके पर मौजूद सुरक्षा कर्मियों ने उस महिला को हटाया. इसके बाद पीएम का काफिला आगे बढ़ा.

रांची में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के गुजरने वाले मार्ग में देर रात पेशाब के विवाद को लेकर चली गोली, सुरक्षा व्यवस्था पर उठे सवाल

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के गुजरने वाले मार्ग से सिर्फ दो किलोमीटर की दूरी पर मंगलवार की रात लगभग सात बजे गोली चली। जगरनाथपुर थाना क्षेत्र के रांची-खूंटी रोड राजकीय अतिथिशाला के समीप ईदगाह के पास पेशाब करने के विवाद को लेकर स्कॉर्पियो सवार तीन युवकों और ग्रामीणों के बीच जमकर मारपीट हुई।

गोली चलने की घटना से लोग स्तब्ध

गाड़ी में सवार तीनों युवकों की ग्रामीणों ने जमकर पिटाई कर दी और स्कॉर्पियो को ईंट-पत्थरों से क्षतिग्रस्त कर दिया। विवाद से पहले स्कार्पियो पर सवार युवकों में से एक ने पिस्तौल से फायरिंग कर दी। घटना स्थाल से लगभग दो किलोमीटर दूर स्थित बिरसा चौक से प्रधानमंत्री रात 9 बजकर 57 मिनट पर गुजरे।

सुरक्षा चाक-चौबंद होने के बाद भी गोली चलने की इस घटना से लोग स्तब्ध हैं और व्यवस्था पर भी सवाल उठ रहे हैं। गोली चलने की इस घटना के बाद मौके पर स्थित लोग और आक्रोशित हो गए और जमकर पिटाई कर दी। मौके पर पुलिस पहुंचकर तीनों को थाने ले आई।

वहीं, क्षतिग्रस्त स्कॉर्पियो को भी जब्त कर लिया। समाज के कुछ लोगों की समझदारी से मॉब लिंचिंग की बड़ी घटना होते-होते बची। पुलिस ने तीनों युवकों को इलाज के लिए सदर अस्पताल ले गई व पिस्टल को जब्त कर लिया है।

कौन-कौन हुआ है गिरफ्तार?

सुमित मिंज उर्फ लांउडर सुमित जगन्नाथपुर थाना क्षेत्र के लटमा बस्ती का रहने वाला है। जगन्नाथपुर थाना से रंगदारी के मामले में जेल जा चुका है। थाना में इसके विरुद्ध आपराधिक मामले दर्ज हैं। दूसरा युवक अजीत सिंह तुपुदाना ओपी क्षेत्र के बसारगढ़ रोड नंबर 12 का रहने वाला है।

तीसरा युवक मिट्ठू यादव जगन्नाथपुर थाना क्षेत्र के भवानी नगर नेपाली कालोनी का निवासी है। मिट्ठू भी मारपीट के मामले में जेल जा चुका है।

क्या है मामला

स्थानीय लोगों एवं पुलिस सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार शाम सात बजे के लगभग सफेद रंग की स्कॉर्पियो से तीन युवक उतरे और सड़क किनारे ईदगाह के समीप पेशाब करने लगे। कचनार टोली के युवकों ने जब उन्हें देखा मना किया। तीनों युवक नशे में थे।

मना करने पर तीनों युवक मीणों से उलझ गए और दोनों पक्षों के बीच मारपीट होने लगी। मारपीट के क्रम में स्कार्पियो सवार युवकों में से एक ने अपने कमर से पिस्तौल निकाल कर फायरिंग कर दी। गोली चलने की सूचना पर कचनार टोली के ग्रामीण दौड़कर घटना स्थल पर पहुंच गए। इसके बाद उनकी खूब पिटाई की गई।

बिरसा मुंडा की जयंती को लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज पहुंचेंगे रांची, रात में करेंगे रोड शो

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 15 नवंबर को बिरसा मुंडा की जयंती (जनजातीय गौरव दिवस) के अवसर पर झारखंड के खूंटी जिले के उलिहातू में स्थित उनकी जन्मभूमि पहुंचेंगे। यहां वह बिरसा मुंडा की माटी को नमन कर उन्हें श्रद्धांजलि देंगे। पीएम के कार्यक्रम को लेकर रांची से खूंटी तक जोर-शोर से तैयारियां चल रही हैं।

15 नवंबर को खूंटी जाने से पहले रांची में करेंगे रोड शो

पीएम नरेंद्र मोदी इस कार्यक्रम के लिए 14 नवंबर की शाम को ही रांची पहुंच जाएंगे। यहां वह राजभवन में रात्रि विश्राम करेंगे। साथ ही 15 नवंबर को खूंटी जाने से पहले रांची में रोड शो भी करेंगे। 15 नवंबर को ही झारखंड का स्थापना दिवस भी है। इस कारण इस मौके पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आगमन को लेकर लोगों में विशेष उत्साह है।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 15 नवंबर को उलिहातू से ही पूरे देश के लिए विकसित भारत संकल्प यात्रा की शुरुआत करेंगे, जिसके माध्यम से केंद्र सरकार की योजनाओं से लोगों को अवगत कराते हुए उन्हें इन योजनाओं का लाभ उठाने के लिए प्रेरित किया जाएगा।

उलिहातू में करेंगे कई तकनीकी संस्थानों के नए भवनों का उद्घाटन

उलिहातू से पीएम नरेंद्र मोदी झारखंड के कई तकनीकी संस्थानों के नए भवनों का उद्घाटन भी करेंगे। खूंटी स्थित बिरसा कालेज मैदान में आयोजित जनसभा में प्रधानमंत्री कई योजनाओं की घोषणा भी कर सकते हैं। आईआईटी (आईएसएम) धनबाद और रांची के आईआइएम के नए भवन का उद्घाटन भी प्रधानमंत्री यहां से ऑनलाइन करेंगे। जनजातीय मामलों के केंद्रीय मंत्री अर्जुन मुंडा ने कार्यक्रम की तैयारियों को लेकर सोमवार को खूंटी में कार्यक्रम स्थल का निरीक्षण किया। यहां उन्होंने स्थानीय अधिकारियों तथा पार्टी कार्यकर्ताओं के साथ बैठक कर आवश्यक निर्देश दिए।

प्रधानमंत्री के आगमन को लेकर व्‍यापक तैयारी

खूंटी में कार्यक्रम को लेकर व्यापक तैयारियां की गई हैं। यहां जगह-जगह दीवारों को झारखंड की पारंपरिक सोहराय पेंटिंग से सजाया गया है।

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी मंगलवार को रात लगभग आठ बजे विशेष विमान से रांची पहुंचेंगे। रांची में भी वह बिरसा मुंडा संग्रहालय का अवलोकरन करेंगे। उधर, खूंटी के उलिहातू में कार्यक्रम को लेकर सुरक्षा के व्यापक इंतजाम किए गए हैं।

भगवान बिरसा मुंडा के परिजनों से बात करेंगे पीएम मोदी

प्रधानमंत्री यहां भगवान बिरसा मुंडा के परिजनों से बातचीत भी करेंगे। खूंटी में प्रधानमंत्री लगभग ढाई घंटे बिताएंगे। यहां प्रधानमंत्री ट्राइबल प्रदर्शन का अवलोकन करेंगे और ट्राइबल एचीवर्स से बातचीत भी करेंगे।

सूचना के अनुसार वह यहां पीवीजीटी मिशन की शार्ट फिल्म व पोर्टल भी लांच करेंगे। कार्यक्रम में जनजातीय मामलों के केंद्रीय मंत्री अर्जुन मुंडा, मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन और राज्यपाल सीपी राधाकृष्णन की मौजूदगी रहेगी।

रांची: महिला एशियाई चैंपियंस ट्रॉफी हॉकी में भारत ने जापान को 4-0 से हराकर खिताब पर जमाया कब्जा

रांची: शुरू से ही रोमांचक हॉकी खेलते हुए, आक्रामक भारतीय महिला टीम ने रविवार को खिताब धारक जापान को 4-0 से हराकर अपना दूसरा एशियाई चैंपियंस ट्रॉफी खिताब जीता।

फ्लडलाइट की समस्या के कारण मैच 50 मिनट देर से शुरू हुआ।

भारत ने संगीता कुमारी (17वें मिनट), नेहा (46वें मिनट), लारेमसियामी (57वें) और वंदना कटारिया (60वें मिनट) के गोल की मदद से दो बार की चैंपियन को मात दी।

 

भारत ने 2016 में सिंगापुर में अपना पहला एशियाई चैंपियंस ट्रॉफी खिताब जीता, जबकि जापान ने 2013 और 2021 में दो बार ताज हासिल किया। भारतीयों ने आक्रामक शुरुआत की जबकि जापान ने आराम से बैठना और जवाबी हमलों पर भरोसा करना पसंद किया। भारत को बढ़त लेने का सुनहरा मौका मिला लेकिन जापानी गोलकीपर अकीओ तनाका के साथ आमने-सामने की स्थिति में दीपिका गोल करने में असफल रहीं। जब जापान बचाव में व्यस्त था तब भारतीयों ने कब्ज़ा जमाना जारी रखा। जापानियों के पास भी कई मौके थे लेकिन वे मजबूत भारतीय रक्षापंक्ति को भेदने में असफल रहे।

दूसरे क्वार्टर में दो मिनट में, भारत ने संगीता के माध्यम से बढ़त ले ली, जिसने नेहा गोयल द्वारा खिलाए जाने के बाद एक उच्च हिट के साथ स्कोर किया। भारतीयों ने जापानी गोल पर लगातार हमले जारी रखे लेकिन फिनिशिंग टच पाने में असफल रहे। जापान ने दूसरे क्वार्टर में शिहो कोबायाकावा के माध्यम से गोल किया लेकिन भारत द्वारा गेंद मिलने पर बॉडी कॉन्टैक्ट के लिए रेफरल मांगने के बाद गोल को अस्वीकार कर दिया गया। जापानियों ने दूसरे क्वार्टर में लगातार हमले करके अपनी आक्रामकता बढ़ा दी लेकिन भारतीय रक्षा पंक्ति मजबूत रही।

25वें मिनट में जापान को लगातार तीन पेनल्टी कॉर्नर मिले, लेकिन भारतीयों ने बड़ी संख्या में बचाव करते हुए अपने विरोधियों को नाकाम कर दिया। छोर बदलने के बाद दोनों टीमों के बीच कड़ी टक्कर हुई और भारत और जापान दोनों गोल के लिए कड़ी मेहनत कर रहे थे। लेकिन तीसरे क्वार्टर में गोल नहीं हो सके क्योंकि दोनों पक्षों की रक्षा कड़ी थी।

चौथे क्वार्टर में भारतीयों ने जोरदार प्रदर्शन किया और जापानी गोल पर जोरदार दबाव डाला और उनके प्रयास सफल रहे। चौथे क्वार्टर से एक मिनट पहले भारत को लगातार तीन पेनल्टी कॉर्नर मिले। नेहा ने डीप ग्रेस के हिट पर गोल किया। भारत ने जापानी रक्षापंक्ति पर दबाव बनाना जारी रखा, जिसके परिणामस्वरूप सफलता तब मिली जब 57वें मिनट में पेनल्टी कॉर्नर पर उदिता के शुरुआती हमले को जापानी गोलकीपर द्वारा बचाए जाने के बाद लालरेम्सियामी ने रिबाउंड से गोल किया।

अंतिम हूटर से ठीक पहले, वंदना ने एक बेहतरीन फील्ड गोल करके स्कोर शीट में अपना नाम दर्ज कराया और भारतीयों ने जोरदार जीत दर्ज की।

इससे पहले दिन में, एशियाई खेलों के चैंपियन चीन ने दक्षिण कोरिया को 2-1 से हराकर तीसरा स्थान हासिल किया।

विजेता के लिए यी चेन (तीसरे मिनट) और टियांटियन लुओ (47वें मिनट) ने गोल किए जबकि कोरिया के लिए सुजिन एन (38वें मिनट) ने गोल किया।

केरल के बाद अब राँची में ब्लास्ट, 2 किलोमीटर तक सुनाई दी आवाज: यूपी-दिल्ली सहित देश भर में अलर्ट

केरल के कन्वेंशन सेंटर के बाद अब झारखंड की राजधानी राँची में ब्लास्ट की घटना हुई है। इस धमाके में एक युवक घायल हो गया है, जिसे इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है। बताया जा रहा है कि इस धमाके की आवाज दो किलोमीटर दूर तक सुनाई दी। नामकुम थाना क्षेत्र में एक कूड़े के ढेर में यह ब्लास्ट हुआ है। विस्फोट के बाद बम डिस्पोजल स्क्वॉयड घटनास्थल पर पहुँच गया है।

नामकुम थाना क्षेत्र के सदाबहार चौक के पास ढेर सारा कचरा फैला हुआ था। किसी ने उस कचरे में आग लगा दी। आग लगते ही वहाँ ब्लास्ट हो गया। कहा जा रहा है कि बम को कचरे में छिपाकर रखा गया था। इस धमाके में वहाँ मौजूद बंटी नाम का 30 साल का एक व्यक्ति जख्मी हो गया है। स्थानीय लोगों उसे पुलिस को सूचना देकर युवक को अस्पताल में भर्ती कराया, जहाँ से उसे रिम्स भेज दिया गया।

लोगों का कहना है कि धमाका इतना जोरदार था कि पास में स्थित एक घर में लगा शीशा टूटकर बिखर गया। इसके ही एक व्यक्ति का वाहन भी क्षतिग्रस्त हो गया है। घटना की नजाकत को देखते हुए राँची के एसएसपी ने बम निरोधक दस्ते को मौके पर भेजा। इस टीम ने मेटल डिटेक्टर से घटनास्थल और उसके आसपास में गहराई से जाँच की। हालाँकि, कोई अन्य विस्फोटक नहीं मिला।

विस्फोट का पता लगाने के लिए FSL टीम ने नमूने इकट्ठे किए हैं। उसकी जाँच के बाद ही पता चल पाएगा कि विस्फोट की असली वजह क्या है। ग्रामीण एसपी मिंज का कहना है कि बम निरोधक दस्ते की जाँच में अभी तक बारूद या बम के कोई अंश नहीं मिला है। फिलहाल पुलिस मामले की जाँच कर रही है।

बता दें कि आज ही सुबह को केरल के कोच्चि में एक कन्वेंशन सेंटर में ब्लास्ट हो गया, जिसमें एक महिला की मौत हो गई। वहीं, 40 से अधिक लोग घायल हो गए हैं। इनमें दो लोगों की हालत गंभीर बताई जा रही है। घायलों को इलाज के लिए विभिन्न अस्पतालों में भर्ती कराया गया है।राज्य के डीजीपी शेख दरवेश साहेब का कहना है कि ब्लास्ट में IED का प्रयोग किया था। ये टिफिन में छिपाकर रखे गए थे।

दरअसल, कुछ ही मिनटों में एक के बाद एक करके तीन ब्लास्ट होने के कारण हॉल में धुआँ भर गया, जिससे वहाँ अफरा-तफरी मच गई। इस मामले की जाँच करने के लिए NIA और NSG की टीम वहाँ पहुँच गई है। वहीं, एक युवक ने इन धमाकों की जिम्मेवारी लेते हुए सरेंडर किया है। इसके बारे में पुलिस ने अभी कोई जानकारी नहीं दी है। वहीं, खुफिया एजेंसियों ने देश भर में अलर्ट जारी किया है।

50 सालों से हज़ारों मरीज़ों का केवल 5 रूपये में इलाज कर रहें हैं डॉ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी

महंगे इलाज के इस युग में कुछ फ़रिश्ते अभी भी है, जो भगवान बनकर गरीबों के इलाज के लिए तत्पर है। इनके लिए डॉक्टर की उपाधि भगवान का दिया एक तोहफ़ा है, जो जरूरतमंदों की भलाई करने के लिए है, न कि सिर्फ और सिर्फ कमाई करने के लिए। डॉ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी ऐसे ही चिकित्सकों में से एक है, जिन्होनें अपने पेशे के साथ-साथ सामाजिक कर्तव्य को आज भी ज़िन्दा रखा है।

ऐसे चिकित्सक विरले ही है, जो आज के इस महंगे चिकित्सा सेवाओं के युग में भी रोज़ाना सैकड़ों जरूरतमंद मरीज़ों को अपनी सेवाएं केवल 5 रुपये में दे रहे हों। 80 साल के डॉ. मुखर्जी 1966 से लेकर आज तक रांची में सिर्फ 5 रुपये के टोकन फ़ीस में ग़रीब मरीज़ों का इलाज कर रहे है।

यही नहीं डॉ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी वैसे मरीज़ों का मुफ़्त में भी इलाज करते है, जिनके पास 5 रुपये देने की भी क्षमता नही हैं। ग़रीबों के फरिश्ते के रुप में अपनी पहचान बना चुके डॉ. मुखर्जी अपनी बढ़ती उम्र में भी रोज़ाना दो घंटे से भी ज़्यादा समय ग़रीब मरीज़ों के इलाज के लिए देते है। वहीं दवा कंपनियों से मिले मुफ़्त दवाओं को भी डॉक्टर साहब जरुरतमंदों में बांट देते है।

रांची के लालपुर चौक स्थित डॉ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी के क्लिनीक में मरीज़ों की लंबी कतार रहती है। सिर्फ़ ग़रीब ही नहीं, समाज के हर तबके के लोग इनसे स्वास्थ्य सलाह और इलाज के लिए आते है। रांची के राजेन्द्र इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साईंस के रिटायर्ड प्रोफ़ेसर मुखर्जी के जीवन का मूल मंत्र है- ग़रीबों की सेवा करना और इसी उद्देश्य से वे पिछले 50 साल से रांची एवं झारखंड के अन्य जिलों के हज़ारों मरीज़ों को हर माह सिर्फ़ 5 रुपये की फ़ीस लेकर इलाज कर रहे हैं।

डॉ. मुखर्जी के क्लिनीक में पिछले 40 साल से टेक्निशियन के रूप में कार्यरत शंकर बताते है –

“डॉक्टर मुखर्जी गरीबों के लिए भगवान है, रांची के अलावा, गुमला, बोकारों सिमडेगा, खूंटी, पलामू, लातेहार, हज़ारीबाग़ सहित झारखंड के कई जिलों से लोग यहां इलाज के लिए आते है।”

दे बेटर इंडिया से बात करते हुए डॉ. मुखर्जी बताते है कि

“बढ़ती उम्र की वजह से अब सिर्फ़ शाम के दो-तीन घंटे का समय मैं मरीजों को दे पाता हूँ, लेकिन किसी भी मरीज़ को मैं वापस नहीं लौटाता हूँ।”

डॉ. मुखर्जी बताते है कि मेरा मकसद है कि-

“ग़रीब से ग़रीब आदमी का इलाज पैसे की वजह से न रूके, इसी सोच के साथ रांची में सन 1966 से मैं ग़रीबों को अपनी सेवा दे रहा हूँ , बहुत से लोग मेरे पास ऐसे भी आते है, जिनके पास 5 रुपये भी नहीं होते है, मैं उनका इलाज मुफ़्त में करता हूँ। स्कूल को आर्थिक सहायता, ग़रीब की बेटी की शादी, जरुरतमंद के इलाज में मदद करना ये मेरी जिंदगी का हिस्सा है, जो चलता रहता है। ग़रीबों के इलाज के अलावा मैं हर तरह से समाज को अपनी सेवा देने की कोशिश करता रहता हूँ।”

डॉ. मुखर्जी रांची के प्रसिद्ध रिम्स मेडिकल कॉलेज से प्रोफ़ेसर के पद से सेवानिवृत हुए है

अपने बेटे के इलाज के लिए हजारीबाग से रांची आई भारती ने बताया कि डॉ. मुखर्जी रांची के मशहूर रिम्स मेडिकल कॉलेज से प्रोफ़ेसर के पद से सेवानिवृत हुए है।

“अनुभव का तो भंडार है इनके पास, रांची नहीं पूरे देश की शान है हमारे मुखर्जी सर।”

भारती आगे बताती है-

“डॉ मुखर्जी को तो अमिताभ बच्चन ने कौन बनेगा करोड़पति में गेस्ट के रुप में शामिल किया था।”

मरीज़ों से भरे हुए क्लिनीक के एक कोने में डॉक्टर मुखर्जी सौम्य भाषा में मरीज़ों से हाल-चाल भरे लहजे में बातें कर रहे थे और दूसरी तरफ़ हमारी मुलाकात एक दवा कंपनी के प्रतिनिधी आशीष से हुई।

आशीष ने बताया कि

“मैने ज़िन्दगी में पहली बार ऐसा डॉक्टर देखा है, जो हमें सस्ती दवा लाने की सलाह देता है और सस्ती दवा होने पर मरीज़ों को वही लिखते है। डॉक्टर साहब के पास मरीज़ों की लाइन लगी रहती है और लगे भी क्यों न आज के युग में ऐसे देवता जैसे डॉक्टर कहां मिलते हैं।”

ढलती उम्र में भी डॉ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी आज के चिकित्सकों के लिए एक मिसाल हैं। सिर्फ़ 5 रुपये फ़ीस के नाम पर लेकर ग़रीबों के लिए भगवान के अवतार के रुप में काम कर रहे हैं। रोज़ाना सैकड़ों मरीज़ों को समय देने वाले डॉ. मुखर्जी के चेहरे पर आज भी थकान नहीं दिखती है। जज़्बा और जुनून को हमसफ़र बनाकर डॉ. मुखर्जी चाहते है, कि स्वास्थ्य सेवाएं समाज के आख़िरी आदमी तक पहुंचे।

आज के युवा डॉक्टरों को संदेश देते हुए डॉक्टर मुखर्जी कहते हैं कि आज के युवा चिकित्सक अगर रोजाना एक मरीज़ का भी मुफ़्त में इलाज करें , तो हमारे देश में स्वास्थ्य सुविधाओं में बहुत सुधार हो पाएगा।

चारा घोटाला केस: 36 दोषियों को 4-4 साल की सजा, कोर्ट ने 3 लाख से 1 करोड़ तक का जुर्माना लगाया

चारा घोटाला के डोरंडा कोषागार से जुड़े 36.60 करोड़ रुपए अवैध निकासी के मामले में दोषी करार दिए गए 36 अभियुक्तों को शुक्रवार को सीबीआई की स्पेशल कोर्ट सजा सुनाई। सीबीआई के विशेष जज विशाल श्रीवास्तव की अदालत ने सभी 36 दोषियों को 4-4 साल की सजा सुनाई है। इसके साथ ही कोर्ट ने सभी दोषियों के ऊपर 3 लाख से लेकर 1 करोड़ तक का जुर्माना भी लगाया है।

दरअसल, चारा घोटाला मामले में आरोपियों की सबसे ज्यादा संख्या डोरंडा कोषागार से जुड़े मामले में ही है। इससे पूर्व चाईबासा, देवघर और दुमका मामले में फैसला सुनाया जा चुका है। इस मामले में 124 आरोपियों में लालू यादव का नाम शामिल नहीं है, क्योंकि इस मामले में लालू यादव को पहले ही सजा सुनाई जा चुकी है। 28 अगस्त को कोर्ट ने 124 आरोपियों में से 52 आपूर्तिकर्ता दोषी करार दिया था जबकि 35 लोगों को ने बरी कर दिया था।

सीबीआई की तरफ से चारा घोटाला में 66 मामले दर्ज किए गए थे, जिसमें छह मामले में आरजेडी सुप्रीमो लालू यादव को भी अभियुक्त बनाया गया था। वहीं अन्य सभी मामलों में कई पशु चिकित्सक के साथ-साथ सीनियर आईएएस अधिकारियों के नाम भी शामिल हैं। चारा घोटाला 90 के दशक का देश के सबसे बड़े घोटाले के रूप में देखा जाता है। लालू यादव के मुख्यमंत्री रहने के दौरान यह घोटाला हुआ था, जिसकी राशि करीब 950 करोड़ बताई गई थी।

इस मामले के 36 दोषियों में 8 अभियुक्त लोक सेवक और 28 अभियुक्त आपूर्तिकर्ता हैं। बहुचर्चित चारा घोटाले के मामले में दोषी करार 36 अभियुक्तों को अदालत ने चार-चार साल कैद की सजा सुनाई है। साथ ही सभी अभियुक्त पर भारी भरकम जुर्माना भी लगाया गया है। अदालत ने जुर्माना के तौर पर न्यूनतम 3 लाख और अधिकतम 1 करोड रुपए की सजा सुनाई है। अदालत में डॉ. गौरी शंकर प्रसाद पर एक करोड़ रूपया का जुर्माना लगाया है।

सजा पाने वाले 36 दोषियों में नित्यानंद कुमार सिंह, डॉ. जुनुल भेंगराज, डॉ. के.एम. प्रसाद, डॉ. राधा रमण सहाय, डॉ. गौरीशंकर प्रसाद, डॉ. रवींद्र कुमार सिंह, डॉ.फणींद्र कुमार त्रिपाठी, आपूर्तिकर्ता महेंद्र प्रसाद, देवेंद्र प्रसाद श्रीवास्तव, अशोक कुमार यादव, रामनंदन सिंह, डॉ. बिजयेश्वरी प्रसाद सिन्हा, अजय कुमार सिन्हा, राजन मेहता, रविनंदन कुमार सिन्हा उर्फ रवि कुमार सिन्हा, राजेंद्र कुमार हरित, अनिल कुमार, त्रिपुरारी मोहन प्रसाद, दयानंद प्रसाद कश्यप, शरद कुमार, मो सईद, मो. तौहिद, संजय कुमार, रामाशंकर सिंह, उमेश दुबे, अरुण कुमार वर्मा, डॉ. अजीत कुमार वर्मा, सुशील कुमार सिन्हा, जगमोहन लाल कक्कड़, श्याम नंदन सिंह, मोहिंद्र सिंह बेदी, प्रदीप कुमार चौधरी, सत्येंद्र कुमार मेहरा, मदन मोहन पाठक और प्रदीप वशिष्ठ उर्फ प्रदीप कुमार शामिल हैं।