Category Archives: Weather

G20 का मजा हो सकता है किरकिरा, राजधानी समेत इन राज्यों में होने वाली है बारिश

उत्तर भारत के अलग-अलग राज्यों में लोगों को भीषण गर्मी का सामना करना पड़ रहा है। राजधानी दिल्ली में भी गर्मी और उमस ने आतंक मचा रखा है। हालांकि उत्तर भारत के कुछ राज्यों में एक बार फिर बारिश ने दस्तक दे दी है। पिछले 24 घंटे के दौरान उत्तर प्रदेश, उत्तराखंड, झारखंड, मध्य प्रदेश और राजस्थान में बारिश देखने को मिली है। वहीं अब दिल्ली में भी बारिश की संभावना जताई जा रही है। दरअसल राजधानी दिल्ली में सुबह से ही मौसम सुहाना बना हुआ है और तापमान में गिरावट दर्ज की गई है। दिल्ली समेत अन्य राज्यों में मौसम विभाग ने बारिश को लेकर अलर्ट जारी किया है।

दिल्ली में G20 का मजा किरकिरा करेगी बारिश

मौसम विभाग के मुताबिक राजधानी दिल्ली में 8 सितंबर शुक्रवार को बादल छाए रहेंगे। वहीं दिल्ली में आयोजित जी20 समिट में बारिश बाधा बन सकती है। दरअसल मौसम विभाग ने संभावना जताई है कि 9 और 10 सितंबर के दिन दिल्ली व आसपास के इलाकों में बारिश देखने को मिल सकती है। मौसम विभाग ने समिट को लेकर अलग से वेबसाइट और पेज तैयार किया है जिसपर लगातार मौसम संबंधी जानकारियों को साझा किया जा रहा है। बता दें कि राजधानी दिल्ली मे ंशनिवार को आधिकतम तापमान 36-38 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 26-28 डिग्री सेल्सियस के बीच रहने की संभावना है।

आज कहां-कहां होगी बारिश

उत्तर प्रदेश में बारिश एक बार फिर शुरू हो चुका है। गुरूवार के दिन पश्चिमी यूपी के कुछ स्थानों पर और पूर्वी यूपी के कई इलाकों में बारिश देखने को मिली थी। इस कारण राज्य का मौसम सुहाना बना हुआ है। मौसम विभाग के मुताबिक यूपी में 12 सितंबर तक बारिश होने की संभावना है। साथ ही उत्तराखंड में भी आज बारिश होने संभावना है। मौसम विभाग के मुताबिक देहरादून, चमोली, बागेश्वर, पिथौरागढ़ और नैनीताल में बारिश का येलो अलर्ट जारी किया गया है। वहीं टिहरी, पौड़ी और चंपावत के कुछ इलाकों में हल्की बारिश देखने को मिल सकीत है। सात ही राजस्थान के जयपुर में आज हल्की बारिश की संभावना है। वहीं मध्य प्रदेश में भी आज बारिश की संभावना जताई गई है।

बिहार सहित देश के कई राज्यों में बारिश की संभावना, जानें अन्य राज्यों के हाल

मौसम विभाग ने देश के कई राज्यों में बारिश का अलर्ट जारी किया है। बुधवार को तेलंगाना, छत्तीसगढ़, विदर्भ, बिहार, पश्चिम बंगाल, कर्नाटक, आंतरिक तमिलनाडु और पूर्वी राजस्थान में एक या दो स्थानों पर हल्की से मध्यम बारिश हुई। इसके साथ ही उत्तर प्रदेश, झारखंड, उत्तराखंड, गुजरात के कुछ हिस्सों, कोंकण और गोवा, मराठवाड़ा, अंडमान और निकोबार द्वीप समूह, लक्षद्वीप, सिक्किम और पूर्वोत्तर भारत में हल्की बारिश हुई। मौसम विभाग ने कहा है कि अगले 24 घंटों के दौरान, ओडिशा, छत्तीसगढ़, मध्य प्रदेश, उत्तरी महाराष्ट्र के कुछ हिस्सों, उत्तर प्रदेश के कुछ हिस्सों और केरल में हल्की से मध्यम बारिश के साथ कुछ स्थानों पर भारी बारिश संभव है।

कहीं हल्की, कहीं भारी बारिश के आसार

आईएमडी ने कहा है कि तेलंगाना, तटीय कर्नाटक, अंडमान और निकोबार द्वीप समूह, लक्षद्वीप, पश्चिम बंगाल, झारखंड के कुछ हिस्सों और कोंकण और गोवा में हल्की से मध्यम बारिश हो सकती है। इसके सथ ही बिहार, उत्तर पूर्व भारत, सिक्किम, तटीय आंध्र प्रदेश, तमिलनाडु, आंतरिक कर्नाटक, दक्षिण गुजरात, पूर्वी राजस्थान और पश्चिमी हिमालय में हल्की बारिश संभव है।

ओडिशा में 6 से 8 सितंबर तक,  झारखंड में 7 से 8 सितंबर तक, बिहार में 8 से 9 सितंबर तक और अंडमान व निकोबार में 7 और 10 सितंबर को भारी बारिश की संभावना है। वहीं, तटीय आंध्र प्रदेश, यनम, तेलंगाना, उत्तरी इंटीरियर कर्नाटक, तमिलनाडु, पुडुचेरी, कराईकल और केरल व माहे में 7 से 10 सितंबर, तटीय कर्नाटक में 7 से 10 सितंबर, दक्षिण इंटीरियर कर्नाटक में 8 से 10 सितंबर के बीच भारी बारिश का अलर्ट जारी किया गया है। इसके अलावा, मध्य प्रदेश में 7 से 10 सितंबर को तेज बरसात की चेतावनी जारी की गई है।

असम, मेघालय में 8 से 10 सितंबर, नगालैंड, मणिपुर, मिजोरम, त्रिपुरा में 7 से 10 सितंबर के बीच तेज बारिश होगी और पश्चिमी उत्तर प्रदेश और पूर्वी राजस्थान के इलाकों में 7 से  8 सितंबर तक झमाझम बारिश होने की संभावना है। वहीं, पूर्वी उत्तर प्रदेश में आठ सितंबर और उत्तराखंड में 8-10 सितंबर के बीच तेज बारिश होने वाली है। मौसम विभाग ने कहा है कि पूर्वी भारत, मध्य भारत समेत कई हिस्सों में अगले चार दिनों तक मॉनसून की एक्टिस कंडीशन बनी रहने वाली है।

मानसून फिर से एक्टिव होगा

दक्षिण ओडिशा और उत्तरी आंध्र प्रदेश तट के पास पश्चिम मध्य बंगाल की खाड़ी के उत्तर-पश्चिम और आसपास के हिस्सों पर कम दबाव का क्षेत्र बना हुआ है। इसके दक्षिण ओडिशा और दक्षिण छत्तीसगढ़ में पश्चिमी दिशा में बढ़ने की उम्मीद है। एक संबद्ध चक्रवाती परिसंचरण औसत समुद्र तल से 7.6 किमी ऊपर तक फैला हुआ है।

मानसून अब गंगानगर, हिसार, मेरठ, ग्वालियर, जबलपुर और रायपुर से होकर दक्षिण-पूर्व की ओर कम दबाव वाले क्षेत्र के केंद्र तक पहुंच रहा है। एक ट्रफ रेखा उत्तर पश्चिम और पश्चिम मध्य बंगाल की खाड़ी के ऊपर बने निम्न दबाव क्षेत्र से जुड़े चक्रवाती परिसंचरण से लेकर छत्तीसगढ़ होते हुए दक्षिण पूर्व उत्तर प्रदेश तक फैली हुई है। पंजाब और आसपास के इलाकों में एक चक्रवाती हवाओं का क्षेत्र देखा जा रहा है।

बिहार के इन 20 जिलों में होगी भारी बारिश, मौसम विभाग का अलर्ट, अगले कुछ घंटों में होगी जोरदार बरसात

पटना: मौसम विभाग ने एकबार फिर अलर्ट जारी किया है। मौसम विभाग की माने तो अगले कुछ 2 से 3 घंटों में कई इलाकों में तेज बारिश के साथ वज्रपात हो सकता है। तेज बारिश का सिस्टम एकबार फिर सक्रिय हो रहा है। मौसम विभाग के मुताबिक अगले कुछ घंटों में तेज बारिश के आसार हैं।

मौसम विभाग के मुताबिक अगले कुछ घंटों में बिहार के पश्चिम चंपारण, पूर्वी चंपारण, सीवान, गोपालगंज, दरभंगा, मधुबनी, रोहतास, औरंगाबाद, भोजपुर, सारण, पटना, बक्सर, गया, नवादा, जमुई, सहरसा, मधेपुरा, मुजफ्फरपुर, समस्तीपुर और वैशाली जिले के कई इलाकों के लिए भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है। इसके साथ ही मौसम विभाग ने वज्रपात होने की भी आशंका जतायी है।

मौसम विभाग ने बिगड़ते मौसम को देखते हुए लोगों को चेताया है और कहा है कि वे सतर्क और सावधान रहें। साथ ही बारिश के दौरान पेड़ के नीचे न छिपे। बिजली के खंभों से दूर रहें। किसान अपने खेतों में न जाएं और मौसम सामान्य होने का इंतजार करें।

बिहार में आज कैसा रहेगा मौसम? इन इलाकों में बारिश की संभावना

बिहार में दक्षिण-पश्चिम मॉनसून सक्रिय है. मौसम विभाग के अनुसार आज मंगलवार (5 सितंबर) को राज्य के सभी जिलों में कुछ-कुछ स्थानों पर हल्की या मध्यम स्तर की वर्षा का पूर्वानुमान है. प्रदेश के सभी जिलों में एक-दो जगह बिजली गिरने की भी संभावना है. आज उत्तर बिहार की अपेक्षा दक्षिण बिहार में ज्यादा वर्षा के आसार हैं।

राजधानी पटना समेत गया, जहानाबाद, अरवल, भोजपुर, औरंगाबाद, भभुआ, रोहतास, नालंदा, नवादा और शेखपुरा जिले में अधिसंख्य स्थानों पर हल्की या मध्यम स्तर की वर्षा हो सकती है. साथ ही इन जिलों में अनेक स्थानों पर वज्रपात की भी चेतावनी दी गई है. पटना मौसम विज्ञान केंद्र के अनुसार सात सितंबर से पूरे राज्य में मॉनसून की बेरुखी फिर से दिखने लगेगी।

सोमवार की शाम जारी रिपोर्ट के अनुसार 24 घंटे में राज्य के 23 जिलों में बारिश हुई है. सबसे अधिक गया शहरी क्षेत्र में 73.8 मिलीमीटर, भागलपुर में 69, गया के टेकारी में 62.4 और भोजपुर के शाहपुर में 60.2 मिलीमीटर के साथ भारी वर्षा हुई है. इसके अलावा राजधानी पटना में भी कई जगहों पर झमाझम बारिश हुई. सीतामढ़ी, वैशाली, दरभंगा, समस्तीपुर और शिवहर में ऑरेंज अलर्ट के साथ मध्यम स्तर की वर्षा हुई तो मुंगेर, खगड़िया, मधुबनी, बांका, पश्चिम चंपारण, पूर्वी चंपारण, लखीसराय, अरवल, जहानाबाद, मधेपुरा, सुपौल, नालंदा, शेखपुरा, बेगूसराय और सहरसा में भी मध्यम से लेकर हल्की वर्षा दर्ज की गई।

बिहार में फिर सक्रिय हुआ मानसून, प्रदेश के 18 जिलों में मेघ गर्जन और वज्रपात की संभावना, अलर्ट जारी

बिहार में मानसून का सिस्टम एक बार फिर से सक्रिय हो गया है. मौसम विभाग की माने तो अभी के समय मानसून टर्फ रेखा हिमालय की तलहटी से होकर गुजर रही है. इसके साथ ही बंगाल की खाड़ी की ओर से एक कम दबाव का क्षेत्र भी विकसित हो रहा है. इन सब कारकों के प्रभाव से प्रदेश के अधिकांश हिस्सों में नमी की स्थिति बनी हुई है. नमी का प्रवाह बढ़ाने और तापमान बढ़ने से कई जगहों पर वज्रपात की भी संभावनाएं बन रही हैं।

मौसम विभाग की मान्य तो अगली 48 घंटे के दौरान मानसून काफी सक्रिय है और प्रदेश के कई हिस्सों में भारी बारिश देखी जा सकती है. मौसम विभाग ने सोमवार को प्रदेश के 18 जिलों में भारी बारिश के साथ मेघ गर्जन और वज्रपात की चेतावनी जारी की है. पटना, दरभंगा, सुपौल, सीतामढ़ी, समस्तीपुर, नालंदा, शेखपुरा, बेगूसराय, सहरसा, मुंगेर, खगड़िया, लखीसराय, जमुई, भागलपुर, बांका, मधुबनी, मुजफ्फरपुर शिवहर में मौसम विभाग में बारिश को लेकर येलो अलर्ट जारी किया हुआ है।

बारिश के साथ-साथ वज्रपात की संभावना को देखते हुए मौसम विभाग ने लोगों से अपील की है कि खराब मौसम में खुले मैदान और खेतों से दूर रहें. मौसम खराब होने पर किसी पक्के मकान की शरण में जाएं और ऊंचे पर और बिजली के खंभे से दूरी बनाए रखें. मौसम विभाग की माने तो 9 सितंबर तक प्रदेश में एक बार फिर से मानसून की सक्रियता बनी हुई है।

बिहार समेत इन राज्यों में फिर होगी बारिश, राजधानी में गर्मी ने किया बुरा हाल, जानें मौसम का हाल

राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में लोगों को भीषण गर्मी का सामना करना पड़ रहा है। यहां बारिश के आसार नहीं दिख रहे हैं और तेज धूप ने लोगों को परेशान कर रखा है। इस बीच मौसम विभाग द्वारा देश के अलग-अलग भागों में बारिश की संभावना जताई गई है। मौसम विभाग के मुताबिक कई राज्यों को गर्मी से थोड़ी राहत मिलने वाली है। वहीं दिल्ली की बात करें तो यहां राहत की ऐसी कोई खबर अतक नहीं आई है। उमस और गर्मी का सामना दिल्लीवासियों को अभी और करना होगा। वहीं 4 सितंर को दिल्ली में अधिकतम तापमान 37 डिग्री और न्यूनतनम तापमान 27 डिग्री सेल्सियस के बीच रहने की संभावना है।

यूपी में कैसा रहेगा मौसम

मौसम विभाग के पूर्वानुमान के मुताबिक, पूर्वी उत्तर प्रदेश के 10 से अधिक जिलों में रविवार के बाद से हल्की बारिश की संभावना है। वहीं सोमवार से राज्य के कई हिस्सों में बादलों की आवाजाही देखने को मिलेगी, जिस कारण तापमान में गिरावट भी देखने को मिलेगा। साथ ही 5 सितंबर के बाद से राज्य के कई हिस्सों में हल्की से मध्यम बारिश देखने को मिलेगी। शनिवार को राजधानी का अधिकतम तापमान 36.8 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 27.5 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया था। बता दें कि अगले 4-5 दिनों तक यूपी के अलग-अलग हिस्सों में बारिश की संभावना जताई गई है।

बिहार का मौसम

बिहार में मॉनसून एक बार फिर एक्टिव हो गया है। पटना सहित राज्य के अधिकांश हिस्सों में रविवार को उमस और गर्मी की मार झेलनी पड़ी। वहीं पटना में देर रात 10 बजे मूसलाधार बारिश देखने को मिली। बता दें कि पटना समेत राज्य के अधिकांश हिस्सों में सोमवार और मगंलवार के तेज बारिश होने की संभावना जताई गई है। कुछ जगहों पर दोपहर के बाद बारिश की तीव्रता बढ़ सकती है। वहीं पटना में उमस रहेगी।

कहां-कहां होगी बारिश

मौसम विभाग के मुताबिक उत्तराखंड के मैदानी इलाकों में अगले कुछ दिनों तक मौसम साफ रहेगा और कुछ इलाकों में हल्की बारिश देखने को मिल सकती है। मौसम विभाग ने कहा कि 6 सितंबर तक बागेश्वर, पिथौरागढ़, अल्मोड़ा और चंपावत जिले में तेज बारिश की संभावना है व इस दौरान ओले गिरने को लेकर अलर्ट जारी किया गया है। वहीं ओडिशा, छत्तीसगढ़ में अगले 5 दिनों तक मॉनसून के एक्टिव रहने की संभावना जताई गई है। बता दें कि 5 सितंबर से नॉर्थईस्ट इंडिया, मध्य प्रदेश और महाराष्ट्र में भी भारी बारिश देखने को मिलेगी।

उत्तर बिहार में बदलेगा मौसम, इन जिलों में होगी झमाझम बारिश; IMD ने जारी किया अलर्ट

बिहार में फिलहाल मौसम में कोई बड़ा परिवर्तन होता नजर नहीं आ रहा है। लेकिन, मौसम विभाग के तरफ से उत्तर बिहार के कुछ इलाकों में मौसम में बदलाव के संकेत दिए गए हैं। उत्तर बिहार में गर्मी के बाद फिर बारिश होने की संभावना जताई गई है।

मौसम विभाग के अनुसार, अगले 24 से 48 घंटा के दौरान उत्तर बिहार के अनेक स्थानों पर हल्की वर्षा होने की संभावनाएं बन रही है।इस अवधि में अधिक तापमान 34 से 37 डिग्री सेल्सियस के बीच रह सकता है, तो वहीं न्यूनतम तापमान 26 से 28 डिग्री सेल्सियस के बीच रहने का अनुमान लगाया जा रहा है।

दरभंगा, बेगूसराय, वैशाली, सिवान, गोपालगंज, मधुबनी, सीतामढ़ी, शिवहर, पूर्वी चंपारण और पश्चिमी चंपारण जिलों में दो से तीन सितंबर के बीच पछिया हवा चलने की संभावना जताई जा रही है। वहीं अन्य जिलों में और अन्य दिनों में मुख्य रूप से पुरवा हवा चलने की संभावना जताई गई है।

इधर, कृषि विभाग और मौसम वैज्ञानिक के द्वारा किसान भाइयों को यह सलाह भी दी गई है कि अपने खेतों में सिंचाई या फिर कीटनाशक दवाइयां का छिड़काव करने से पहले मौसम का हाल देख लें। पूर्वानुमानित अवधि के दौरान कृषि कार्य और सिंचाई सावधानी पूर्वक करने की भी सलाह किसान भाइयों को दी गई है।

IND vs PAK Weather Update: क्या बारिश बिगाड़ेगी मैच का रोमांच? यहां देखें पल्लेकेले स्टेडियम का लाइव वेदर अपडेट

एशिया कप 2023 में भारत और पाकिस्तान के बीच महामुकाबला शनिवार को खेला जाने वाला है। मैच का आयोजन श्रीलंका के कैंडी स्थित पल्लेकेले स्टेडियम में किजा जा रहा है। मैच का जहां फैंस को लंबे समय से इंतजार है और टिकटें भी सारी बिक गई हैं। वहीं बारिश की आशंका ने क्रिकेट फैंस के लिए मुश्किल खड़ी कर दी है। ऐसे में हम आपकों पल्लेकेले स्टेडियम का लाइव वेदर अपडेट देने वाले हैं औऱ ये भी बताने जा रहे हैं कि क्या बारिश मैच का रोमांच बिगाड़ेगी कि नहीं।

Pallekele Live Weather Update: कैसा है पल्लेकेले का मौसम?

श्रीलंका के पल्लेकेले से भारतीय फैंस के लिए बड़ी खुशखबरी सामने आई है। दरअसल ताजा अपडेट के मुताबिक मौसम साफ नजर आ रहा है। आसमान में हालांकि बादल अभी मौजूद हैं जो कि मैच में खलल डाल सकते हैं। पल्लेकेले में शुक्रवार को जममर बारिश हुई थी ऐसे में ये अंदेशा लगाया जा रहा था कि मैच धूल जाएगा लेकिन फिलहाल तो मौसम की ओर से अच्छे संकेत देखने को मिल रहे हैं।

बारिश का पूर्वानुमान

सुबह भले ही बादल छट गए हों लेकिन मौसम रिपोर्ट कुछ खास नजर नहीं आ रही है। वेदर अपडेट के मुताबिक पल्लेकेले में 2:30 बजे से बारिश की 70 प्रतिशत संभावना है। वहीं शाम को 5 बजे तक ये केवल 50 फीसद ही है। ऐसे में अगर शुरुआत में बारिश खलल डालती भी है तो बाद में मैच कम ओवर का आयोजित किया जा सकता है। हालांकि फैंस ये ही दुआं करेंगे कि मैच पूरा हो सके और बारिश खलल नहीं डाले।

मौसम रिपोर्ट के मुताबिक, 2 सितंबर (शनिवार) को श्रीलंका के पल्लेकेले शहर का तापमान दिन में 28° सेल्सियस और रात में गिरकर 22° सेल्सियस हो जाएगा। दिन और रात में आसमान में बादल छाए रहेंगे।

 

आज और कल इन राज्यों में जमकर बरसेंगे बादल, मौसम विभाग ने भारी बारिश का अलर्ट जारी किया

जहां एक ओर अगस्त का महीना पिछले 100 साल में सबसे कम बारिश का महीन रहा वहीं सितंबर महीने के शुरुआती हफ्ते में देश कई हिस्सों में बारिश का अलर्ट जारी किया गया है। मौसम विभाग ने शनिवार और रविवार को अंडमान और निकोबार द्वीप समूह, ओडिशा, असम, मेघालय, कर्नाटक और केरल में भारी बारिश की चेतावनी जारी की है। वहीं, पहाड़ी राज्य उत्तराखंड में भी कई जगहों पर तेज हवा और गरज के साथ छींटे पड़ने का अनुमान जताया है।

बिहार, झारखंड और छत्तीसगढ़ में आंधी-तूफान

मौसम विभाग ने बिहार, झारखंड और छत्तीसगढ़ में भी अलग-अलग जगहों पर आंधी-तूफान आने और आकाशीय बिजली गिरने की आशंका जताई है। मौसम विभाग ने आज पूर्व-मध्य पूर्व भारत में आज तेज बारिश की संभावना जताई है। वहीं दिल्ली-एनसीआर समेत हरियाणा-पंजाब और यूपी-बिहार में आज मौसम साफ रहेगा और बारिश की कोई संभावना नहीं है। महाराष्ट्र गुजरात, राजस्थान समेत अन्य राज्यों में भी मौसम सामान्य रहेगा। इन राज्यों में बारिश नहीं होने से उमस भरी गर्मी पड़ रही है।

सितंबर में सामान्य वर्षा का अनुमान

मौसम विज्ञान विभाग के महानिदेशक मृत्युंजय महापात्र ने कहा कि सितंबर में सामान्य वर्षा होने की संभावना है। महापात्र ने हालांकि कहा कि अगर सितंबर में ज्यादा बारिश होती भी है तो भी जून से सितंबर के सत्र के दौरान दर्ज की गई औसत वर्षा मौसम की सामान्य वर्षा से कम रहने का अनुमान है। उन्होंने कहा कि अगस्त में वर्षा की कमी के पीछे सबसे बड़ा कारण भूमध्यरेखीय प्रशांत महासागर में अल नीनो की स्थिति का बनना है।

समुद्री सतह के तापमान में अंतर

महापात्र ने कहा हालांकि, अरब सागर और बंगाल की खाड़ी के समुद्री सतह तापमान में अंतर अब ‘पॉजिटिव’ होना शुरू हो गया है, जो अल नीनो के प्रभाव को उलट सकता है। उन्होंने कहा कि पूर्व दिशा की ओर बढ़ते बादलों की गति और उष्णकटिबंधीय क्षेत्र में हो रही वर्षा मानसून के फिर से दस्तक देने में अहम भूमिका निभा सकती है।