बिहार की नीतीश कैबिनेट की विशेष बैठक आज होने जा रही है,जिसमें सीएम नीतीश कुमार के साथ ही उनके मंत्रिमंडल के सदस्य और विभागीय अधिकारी मौजूद रहेंगे।

आमतौर पर नीतीश कैबिनेट की बैठक मंगलवार को होती है और इस सिलसिले में पिछले मंगलवार 10 अक्टूबर को भी मंत्रिमंडल की बैठक की गयी थी जिसमें कुल 14 एजेंडों पर मुहर लगी थी,जिसमें भ्रष्टाचार के आरोपी अंचलाधिकारी की नौकरी से बर्खास्तगी के साथ ही कई विभागो में पदों के सृजन एवं अन्य प्रस्तावों पर मुहर लगी थी।

इस बैठक के महज तीन दिन बाद ही फिर से नीतीश कैबिनेट की बैठक आयोजित की जा रही है.ऐसे में यह उम्मीद की जा रही है कि इस बैठक में किसी खास प्रस्ताव को हरी झंडी दी जा सकती है.15 अक्टूबर से नवरात्रा शुरू होने वाली है.अब देखना है कि नीतीश कैबिनेट में नवरात्रा से ठीक पहले क्या खास फैसला लेती है और इसका फाईदा किसे मिलता है।