कांग्रेस की भारत जोड़ो न्याय यात्रा थोड़ी देर में मणिपुर के थौबल से शुरू होगी. कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे, पार्टी सांसद राहुल गांधी और अन्य नेता मौजूद हैं.

मणिपुर में पीएम मोदी सिर्फ वोट मांगने आते हैं’- खरगे

कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने कहा, “यहां से हम कम से कम 6500 किमी चलेंगे. इतनी बड़ी यात्रा आज तक नहीं हुई और न कभी आगे होगी. मणिपुर में पीएम मोदी सिर्फ वोट मांगने के लिए आते हैं.”

पीएम मोदी समंदर पर भर रहे उड़ान’- खरगे

कांग्रेस अध्यक्ष खरगे ने कहा, “जब मणिपुर के लोग मुसीबत में हैं तो पीएम मोदी यहां नहीं आते हैं, वो समंदर के ऊपर सैर करते हैं. हम संविधान बचाने के लिए लड़ रहे हैं.”

इस यात्रा का सफल या असफल होना अलग बात है

राहुल गांधी की भारत जोड़ो न्याय यात्रा पर अधीर रंजन चौधरी ने कहा कि यात्रा का सफल या असफल होना अलग बात है, यह एक वैचारिक लड़ाई है. उन्होंने कहा, “मकर संक्रांति के पवित्र अवसर पर न्याय के लिए मणिपुर से यह यात्रा शुरू हो रही है. कांग्रेस पार्टी की विचारधारा ही देश को बचा सकती है. इस यात्रा का चुनाव और चुनाव में जीत-हार से कोई लेना-देना नहीं है.

कांग्रेस अध्यक्ष खरगे ने कहा, “जब मणिपुर के लोग मुसीबत में हैं तो पीएम मोदी यहां नहीं आते हैं, वो समंदर के ऊपर सैर करते हैं. हम संविधान बचाने के लिए लड़ रहे हैं.”