मध्य प्रदेश के पन्ना जिले में राज्यपाल मंगू भाई पटेल के सामने मजेदार वाकया हुआ. यहां एक महिला को भाषण देने के लिए मंच पर बुलाया गया. चूंकि, कार्यक्रम में महिला के जेठ भी बैठे थे तो उसने घूंघट डालकर ही भाषण दिया. महिला ने कहा कि जेठ बैठे हैं, घूंघट नहीं उतारूंगी. उनके इतना बोलते ही कार्यक्रम में मौजूद लोग हंस पड़े. इस दौरान किसी ने इस घटना का वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर अपलोड कर दिया. अब यह वीडियो वायरल हो रहा है. लोग महिला की इस बात पर चर्चाएं भी कर रहे हैं. लोगों का कहना है कि बुंदेलखंड क्षेत्र में ऐसी महिलाएं ही परंपरा को जीवित रख रही हैं.

गौरतलब है कि 14 जनवरी को राज्यपाल मंगू भाई पटेल पन्ना जिले की गुनौर विधानसभा क्षेत्र के चोपड़ा गांव में विकसित भारत संकल्प यात्रा में शामिल होने पहुंचे थे. यहां देश-प्रदेश के विकास सहित कई मुद्दों पर बात हो रही थी. इस बीच आम लोगों को भी अपने विचार रखने के लिए मंच पर बुलाया गया. तीन लोग अपने-अपने विचार साझा करने मंच पर पहुंचे.

महिला ने किया घूंघट उतारने से इनकार

इन्हीं में से एक महिला थी सिया बाई. वह जब मंच पर पहुंची तो उसने सबसे पहले सभी को प्रणा किया. उसके बाद उसने भाषण देना शुरू किया. सिया बाई ने इस दौरान अपना घूंघट नहीं उतारा. उन्हें घूंघट में भाषण देता देख मंच व्यवस्था संभाल रहे लोगों ने उनसे कहा कि वो अपना घूंघट हटा ले. लेकिन, सिया बाई ने उनसे कहा कि जेठ सामने बैठे हैं. मैं अपना घूंघट नहीं उतारूंगी. उनके इतना कहते ही कार्यक्रम में मौजूद लोग हंस पड़े. फिर सभी ने महिला को घूंघट में ही भाषण देने के लिए कहा. इसके बाद सिया बाई ने अपनी जिंदगी के कुछ कड़वीं बातें शेयर कीं.