वंदे भारत, अमृत भारत सहित अन्य हाई स्पीड ट्रेनों के परिचालन को लेकर पूर्व मध्य रेल चिंतित है। पूर्व मध्य रेल के अलावा सोनपुर रेलमंडल स्तर से लगातार माॉनिटरिंग की जा रही है। रेल पटरियों को बदलने के साथ सही भी किया जा रहा है।

बुधवार को पूर्व मध्य रेल के प्रधान मुख्य अभियंता अमित गर्ग ने हाजीपुर-मुजफ्फरपुर से लेकर समस्तीपुर तक बिंडो टेलरिंग से निरीक्षण किया। इस दौरान ट्रैक की स्थिति, लेबल क्रॉसिंग और आरओबी का जायजा लिया।

इसकी रिपोर्ट पूर्व मध्य रेल के महाप्रबंधक अनिल कुमार खंडेलवाल को सौंपेंगे। उसके बाद रेलवे बोर्ड को भेजा जाएगा। प्रधान मुख्य अभियंता का विशेष कोच 15550 पटना-जयनगर इंटरसिटी एक्सप्रेस में जोड़ा गया। जिसके माध्यम से उन्होंने रेलखंड का निरीक्षण किया।

समस्तीपुर रेल मंडल में 125 करोड़ की लागत से बनेगा मेमू शेड

समस्तीपुर रेल मंडल में मेमू शेड का निर्माण कराया जाएगा। रेल प्रशासन ने कवायद तेज कर दी है। इसके निर्माण पर 125 करोड़ रुपये खर्च होंगे। मेमू शेड में एक साथ 30 रैक का रखरखाव किया जाएगा। इसके बनने से समस्तीपुर रेल मंडल में परिचालित होने वाली मेमू का मेंटनेंस कार्य यहीं हो सकेगा। इसका प्रस्ताव रेलवे बोर्ड को भेजा गया है। वहां से स्वीकृति मिलने के उपरांत जमीन चिह्नित की जाएगी।

रेल अधिकारियों के अनुसार सवारी गाड़ियों को तेज गति से चलाने के लिए तमाम रैक को मेमू रैक में बदला जा रहा है। मेमू रैक तेज गति से तो चलती ही है पर्यावरण के दृष्टिकोण से भी अनुकूल है। यही कारण है कि समस्तीपुर मंडल ही नहीं सोनपुर, मुगलसराय व दानापुर रेल मंडल में अब मेमू ट्रेनों की संख्या काफी बढ़ गई है। लगातार डेमू अथवा कंवेंशनल रैक को मेमू रैक से बदला जा रहा है। इससे लोकल ट्रेनों की गति और समयबद्धता भी बढ़ी है।