शिमला: हिमाचल प्रदेश में हाल ही में राज्य सहकारी बैंक में असिस्टेंट मैनजर की पोस्ट के लिए हुए एग्जाम का रिजल्ट घोषित किया गया. इस कड़ी में सिरमौर जिले के दो युवकों ने भी सफलता हासिल की है. एक युवक जहां किसान परिवार से हैं. वहीं दूसरे युवक ने सरकारी स्कूल से पढ़ाई के बाद यह सफलता हासिल की।

जानकारी के अनुसार, सिरमौर की सतोंन के पारस शर्मा का चयन हिमाचल प्रदेश राज्य सहकारी बैंक में असिस्टेंट मैनजर का पद असिस्टेंट मैनेजर के पद पर हुआ है।

पारस शर्मा की प्रारंभिक शिक्षा राजकीय प्रथमिक शिक्षा डांडीवाला, हाई स्कूल डांडापागर तथा 12 वीं कक्षा की पढ़ाई राजकीय पाठशाला तारूवाला से हुई. इसके बाद पारस ने गुरु गोविंद सिंह कॉलेज पांवटा साहिब से पढ़ाई की. पारस शर्मा ने अपनी सारी पढ़ाई सरकारी स्कूल से और अच्छे अंक हासिल किए. स्कूल से लेकर कॉलेज तक टॉपर रहे है. पिछले एक साल से बैंक के एग्जाम के लिए पारस शर्मा घर से तैयारी कर रहे थे. पारस ने अपनी सफलता का श्रेय माता-पिता, बहन, गुरुजनों और बुजुर्गों को दिया. पारस शर्मा ने बताया कि अब उनका अगला लक्ष्य सिविल सर्विसेज है।

पिता स्कूल में पढ़ाते हैं, मां गृहिणी

पारस शर्मा के पिता नरेश शर्मा टीजीटी आर्ट्स पद पर राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला सतोंन में सेवाएं दे रहे हैं. माता संगीता ग्रहिणी हैं. बहन स्नेहा एमए हिंदी की पढ़ाई कर रही है. पारस शर्मा के पिता नरेश शर्मा ने बताया कि यदि कोई बच्चा गलत रास्ते की बजह अच्छे रास्ते पर चले और अपने माता-पिता की भावनाओं को समझे तो मेहनत करने से बड़ी से बड़ी कामयाबी भी हासिल कर सकते हैं।

किसान के बेटे ने भी लहराया परचम

इसी तरह शिलाई के बड़वास गांव के नितिन को भी एग्जाम में सफलता मिली है और उनका चयन भी असिस्टेंट मैनेजर के पद पर हुआ है. नितिन ने बिना कोचिंग के यह परीक्षा पास की. नितिन के पिता किसान हैं. नितिन करीब 1 साल से इस परीक्षा की तैयारी कर रहे थे. नितिन ने नाहन के ब्वॉज स्कूल से पढ़ाई की है. उनके परिवार में माता पिता के अलावा, दो और भाई हैं. बता दें कि राज्य सहकारी बैंक हिमाचल प्रदेश ने 19 अगस्त 2023 में 64 पदों के लिए भर्ती निकली थी. अब 12 जनवरी इस एग्जाम का परीक्षा परिणाम घोषिक किया गया है।