बिहार लोक सेवा आयोग ने 15 जनवरी को संयुक्त प्रतियोगी परीक्षा के नतीजे घोषित कर दिए. इस परीक्षा में 322 उम्मीदवारों का चयन हुआ है. पास होने वाले उम्मीदवारों में एक प्रेरणा सिंह भी हैं. प्रेरणा ने लिस्ट में तीसरा स्थान हासिल किया है. खास बात ये है कि खान सर ने प्रेरणा को लेकर पहले ही भविष्यवाणी कर दी थी कि उनका सिलेक्शन हो जाएगा. खान सर ने प्रेरणा से कहा था कि वे जाकर सो जाएं, उनका सिलेक्शन तय है.

प्रेरणा सिंह ने बिहार तक से बातचीत में बताया कि खान सर के संस्थान Khan Global Studies से बीपीएससी की तैयारी की है. उन्होंने बताया कि एक मॉक इंटरव्यू के दौरान ही खान सर ने उनके सिलेक्शन की भविष्यवाणी कर दी थी. प्रेरणा सिंह के मुताबिक, खान सर ने उनसे कहा था कि उनका सिलेक्शन तय है, वे घर पर जाकर सो जाएं. खान सर की प्रेरणा को लेकर की गई ये भविष्यवाणी सच साबित हुई और उन्होंने बीपीएससी परीक्षा में तीसरी रैंक हासिल की.

प्रेरणा सिंह ने की खान सर की तारीफ

प्रेरणा हाजीपुर जिले के बिद्दूपुर की रहने वाली हैं. उन्होंने बिहार में डिप्टी एसपी का पद हासिल किया है. प्रेरणा ने खान सर की तारीफ की है. उन्होंने कहा कि खान सर बिहार में बच्चों को जागृत कर रहे हैं. खान सर का पढ़ाने का तरीका लोकल है, वह जमीन से जुड़ा है. वे बच्चों को इस तरह से पढ़ाते हैं कि स्टूडेंट उनसे कनेक्ट हो जाते हैं. बच्चों को लगता है कि खान सर हम से ही निकले हुए हैं, हमारे बीच का ही इंसान है. कोई फैंसी टीचर नहीं है. वे बच्चों की भाषा में ही बात करते हैं. वे ऐसी चीजें बताते हैं, जो बच्चों से जुड़ा होता है. ये बहुत अच्छी बात है.

कौन हैं खान सर?

खान सर बिहार के फेमस टीचर हैं. उनका कोचिंग सेंटर पटना में है. लेकिन सोशल मीडिया पर भी खान सर खूब चर्चित हैं. उनके यू-ट्यूब चैनल को 22.4 मिलियन लोगों ने सब्सक्राइब किया है. खान सर बच्चों को काफी आसान भाषा में टॉपिक समझाते हैं और उनकी फीस भी अन्य कोचिंग की तुलना में काफी कम है.