Interesting Gk Questions:यदि आप किसी भी प्रतियोगी परीक्षा (Competitive Exam)की तैयारी कर रहे हैं तो आप जानते होंगे कि भारत के सभी प्रतियोगी परीक्षाओं में सामान्य ज्ञान(Common Sense) के प्रश्नोत्तर पूछे जाते हैं। सभी प्रतियोगी परीक्षाओं(Competitive Exam) की दृष्टि से सामान्य ज्ञान (Common Sense) एक महत्वपूर्ण विषय है तो इंटरव्यू राउंड की जब बात आती है तो उसमें कैंडिडेट्स की क्षमता को मापा जाता है और इसे मापने का आसान तरीका होता है सवाल करना।

कैंडिडेट्स से इंटरव्यू राउंड में अलग-अलग सवाल पूछे जाते हैं और यह सवाल किसी खास विषय से जुड़े नहीं होते हैं। यह जनरल नॉलेज (Interesting Gk Questions) के सवाल होते हैं। सभी प्रतियोगी परीक्षाओं(Competitive Exam) की दृष्टि से सामान्य ज्ञान एक महत्वपूर्ण विषय है। इसलिए वर्तमान समय में प्रत्येक विधार्थियों के लिए सामान्य ज्ञान (Common Sense)के प्रश्नो का अध्ययन अत्यंत आवश्यक है।

आज हम आपको ऐसे ही सवालों के जवाब यहां दे रहे हैं। इसी को ध्यान में रखते हुए हम आपके लिए सामान्य ज्ञान के महत्वपूर्ण प्रश्न लेकर आये हैं आशा करते हैं। कि इससे आपके जनरल नॉलेज (General Knowledge) का विकास होगा।

Interesting Gk Questions In Hindi

आज का सवाल- IAS इंटरव्‍यू में पूछा गया सवाल – उस पक्षी का नाम बताइए, जाेे आंख से नही कानों से देखता हैं, बताओं?

जवाब- इसका जवाब नीचे दिया गया है।

  • प्रश्न. किसने हाल ही में यूरो 2024 शुभंकर के रूप में ‘टेडी बियर’ का अनावरण किया है?

उत्तर:जर्मनी

  • प्रश्न. हाल ही में जारी ‘वैश्विकता लैंगिग समानता सूचकांक’ में कौन शीर्ष पर रहा है?

उत्तर:आइसलैंड

  • प्रश्न. केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी जी ने हाल ही में कहाँ 04 राष्ट्रीय राजमार्ग परियोजनाओं का उद्धघाटन किया है?

उत्तर:हरियाणा

  • प्रश्न. किस खिलाडी ने हाल ही में ‘कैनेडियन ग्रां प्री’ जीता?

उत्तर:मैक्स वर्सटप्पन

  • प्रश्न. हाल ही में किस देश ने योग को बढ़ावा देने वाली पहली विदेशी सरकार के रूप में इतिहास रचा?

उत्तर:ओमान

  • प्रश्न. 62वीं ‘नेशनल इंटर स्टेट सीनियर एथलेटिक्स चैम्पियनशिप’ का समापन कहाँ हुआ है?

उत्तर:भुवनेश्वर

  • प्रश्न. हाल ही में RBI के नए ‘डिप्टी गवर्नर’ कौन बने हैं?

उत्तर:स्वामीनाथन जानकीरमण

आज के सवाल का जवाब (Interesting Gk Question)

जवाब –चमगादड़़


Discover more from The Voice Of Bihar

Subscribe to get the latest posts to your email.

Adblock Detected!

Our website is made possible by displaying online advertisements to our visitors. Please consider supporting us by whitelisting our website.