Pankaj Tripathi Wife Mridula Tripathi Unlike SDM Jyoti Murya : एक बॉलीवुड स्टार की पत्नी की जिंदगी, एसडीएम ज्योति मौर्या की कहानी से बिल्कुल उलट है. एक्टर के स्ट्रगल के दिनों में उनकी पत्नी ढाल बनकर ऐसे खड़ी रहीं कि उन्हें कभी मुश्किलों का एहसास ही नहीं हुआ और स्ट्रगल के 8 साल बड़े मजे में कट गए. पंकज त्रिपाठी (Pankaj Tripathi) आज सफलता के जिस मुकाम पर हैं, उसमें उनकी पत्नी मृदुला त्रिपाठी का भारी योगदान है. पंकज त्रिपाठी ने खुद इसका खुलासा ‘कौन बनेगा करोड़पति’ में अमिताभ बच्चन से किया था।

कौन बनेगा करोड़पति 13′ के एक एपिसोड में पंकज त्रिपाठी ने अमिताभ बच्चन ने कहा था, ‘मैं 2004 में मुंबई आया था और ‘गैंग्स ऑफ वासेपुर’ 2012 में आई थी. इस बीच, 8 सालों में मैं क्या कर रहा था, किसी को नहीं पता. अब जब लोग मुझसे पूछते हैं कि आपके स्ट्रगल के दिन कैसे थे, तब मुझे लगता है कि वे मेरे संघर्ष के दिन थे?

पंकज त्रिपाठी आगे कहते हैं, ‘उस समय नहीं पता था कि वे मेरे मुश्किल दिन थे. मुझे इसका एहसास ही नहीं हुआ, क्योंकि मेरी पत्नी बच्चों को पढ़ाती थीं. वे टीचर थीं. हमारी जरूरतें सीमित थीं. हम छोटे घर में रहते थे. वे कमाती थीं, इसलिए हम आसानी से रह पा रहे थे.’

पंकज त्रिपाठी आखिर में पत्नी मृदुला त्रिपाठी का आभार जताते हुए बोले, ‘उनकी वजह से, मेरे संघर्ष में अंधेरी स्टेशन पर सोना नहीं लिखा था.’ बता दें कि पंकज ने साल 2004 में फिल्म ‘रन’ से बॉलीवुड डेब्यू किया था. उन्होंने इसके बाद कई फिल्मों में छोटे-मोटे रोल प्ले किए, लेकिन साल 2012 की फिल्म ‘गैंग्स ऑफ वासेपुर’ के बाद लोगों ने उन्हें गंभीरता से लेना शुरू किया।

पंकज त्रिपाठी ने ‘ओमकारा’, ‘दबंग 2’, ‘फुकरे’, ‘सिंघम रिटर्न’, ‘बरेली की बर्फी’, ‘न्यूटन’, ‘स्त्री’, ‘लूडो’, ‘मिमी’ और ‘गुंजन सक्सेना’ जैसी फिल्मों में काम किया है. लोग उन्हें वेब सीरीज ‘मिर्जापुर’ और ‘क्रिमिनल जस्टिस’ में शानदार परफॉर्मेंस के लिए याद करते हैं।

पंकज त्रिपाठी बिहार के एक दूर-दराज के गांव में पले-बढ़े थे. उनके घर में टीवी भी नहीं था, लेकिन आज वे बॉलीवुड के महंगे एक्टर हैं, फिर भी वे सामान्य तरीके से जिंदगी गुजार रहे हैं. एक्टर ने एक बार ‘टाइम्स ऑफ इंडिया’ को दिए इंटरव्यू में कहा था, ‘मेरा मानना है कि खुश रहने या आरामतलब जिंदगी जीने के लिए, आपको ढेर सारे पैसों की जरूरत नहीं है. मैं उन चीजों से खुश रहता हूं जो मेरे पास हैं.’

46 साल के पंकज त्रिपाठी आगे 7 फिल्मों और वेब सीरीज में नजर आएंगे, जिनमें ‘गुलकंद टेल्स’, ‘मिर्जापुर 3’, ‘ओह माई गॉड 2’, ‘फुकरे 3’, ‘मर्डर मुबारक’, ‘कड़क सिंह’, और ‘मेट्रो इन दिनों’ शामिल हैं. उन्होंने ‘मैं हूं अटल’ की शूटिंग शुरू कर दी है और जल्दी ही ‘स्त्री 2’ की शूटिंग भी शुरू करेंगे।


Discover more from The Voice Of Bihar

Subscribe to get the latest posts to your email.

Adblock Detected!

Our website is made possible by displaying online advertisements to our visitors. Please consider supporting us by whitelisting our website.