रोहतासःवर्ल्ड कप 2023 का फाइनल मुकाबला (world cup 2023 final) रविवार को गुजरात के अहमदाबाद नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला जाएगा. फाइनल मुकाबला में भारत और अस्ट्रेलिया की टीम आमने सामने होगी. क्रिकेट प्रेमी भारत की जीत के लिए कामना कर रहे हैं. इसको लेकर फाइनल मुकाबला से पहले रोहतास में हवन पूजन का आयोजन किया गया. लोगों ने भगवान से भारत की जीत के लिए प्रार्थना की। बड़े-बड़े होर्डिंग लगाकर हवन पूजनः हवन पूजन का कार्यक्रम बिक्रमगंज के डिवाइन पब्लिक स्कूल के प्रांगण में किया गया. इस दौरान सभी भारतीय क्रिकेट खिलाड़ियों का बड़े-बड़े होर्डिंग भी लगाए गए. इस हवन कार्यक्रम का आयोजक अखिलेश कुमार सिंह ने बताया कि एक बार फिर भारत विश्व विजेता बनने की राह पर खड़ा है. इसमें कहीं से कोई विघ्न व बाधा नहीं हो, इसको लेकर वे लोग आज से ही पूजा-अर्चना व हवन शुरू कर दिया है। दुनिया भर में बजेगा भारत का डंकाः उन्होंने बताया कि कल विश्व कप के फाइनल में भारत का डंका दुनिया भर में बजे और भारत ऑस्ट्रेलिया को हराकर क्रिकेट का एक बार फिर से बादशाह बने. उन्होंने बताया कि यह हवन कल तक जारी रहेगा. इसके साथ स्थानीय लोग कीर्तन का भी आयोजन कर रहे हैं. क्रिकेट प्रेमी भारत की जीत के लिए लगातार भगवान से प्रार्थना कर रहे हैं। बहुत ही उत्साह और उमंग के साथ हवन पूजा किया गया है. भारत को वर्ल्ड कप में जीत मिले, यही इसका उद्देश्य है. यह खुशी की बात है कि भारतीय टीम फाइनल खेल रही है. उम्मीद है भारत को जीत मिलेगी और पूरे विश्व में भारत की प्रतिष्ठा बढ़ेगी.”-अखिलेश कुमार सिंह, आयोजक Click to share on Twitter (Opens in new window)Click to share on Facebook (Opens in new window)Click to print (Opens in new window)Click to email a link to a friend (Opens in new window)Click to share on Telegram (Opens in new window)Click to share on WhatsApp (Opens in new window) Related Post navigation बक्सर में डबल मर्डर, घर में घुसकर मां बेटी की गला रेतकर हत्या छठ के बाद वापसी में मिलेगी राहत, रेलवे ने 5 गुणा अधिक ट्रेन चलाने का लिया निर्णय, हाजीपुर जीएम पहुंचे बक्सर स्टेशन