भारतीय टीम के चयनकर्ताओं ने साउथ अफ्रीका दौरे पर खेली जाने वाली 3 मैचों वनडे सीरीज के लिए जिस टीम का ऐलान किया है, उसमें ओपनिंग बल्लेबाज शुभमन गिल का नाम शामिल नहीं है। हालांकि गिल को साल 2024 में होने वाले टी20 वर्ल्ड कप को ध्यान में रखते हुए टी20 सीरीज के लिए टीम में जरूर शामिल किया गया है। इस साल शुभमन गिल का वनडे में बल्ला जमकर बोलता हुआ दिखाई दिया है, जिसमें उन्होंने कुछ नए कीर्तिमान जरूर बनाए हालांकि अब वह सचिन तेंदुलकर के एक बड़े रिकॉर्ड को तोड़ने में कामयाब नहीं हो सकेंगे।

वनडे में एक कैलेंडर ईयर में सबसे ज्यादा रन

वनडे फॉर्मेट में एक साल में सबसे ज्यादा रन बनाने का रिकॉर्ड सचिन तेंदुलकर के नाम पर दर्ज है, जिन्होंने साल 1998 में 65.31 के औसत से 1894 रन बनाए थे। वहीं इस साल गिल जिस फॉर्म में दिखे उससे सभी को उम्मीद थी कि वह सचिन के इस कीर्तिमान को जरूर तोड़ देंगे, लेकिन वनडे वर्ल्ड कप में गिल जहां शुरुआती 2 मैचों में नहीं खेल सके। वहीं 9 मैचों में वह 44.25 के औसत से 354 रन ही बनाने में कामयाब हो सके। इसके बाद अब साउथ अफ्रीका के खिलाफ वनडे सीरीज में गिल का चयन नहीं होने से ये तय हो गया है कि अब वह सचिन के इस बड़े रिकॉर्ड को नहीं तोड़ पाएंगे। गिल ने इस साल अब तक वनडे में 29 पारियों में 63.36 के औसत से 1584 रन बनाए हैं और इस दौरान उन्होंने पांच शतकीय और 9 अर्धशतकीय पारियां भी खेली हैं।

टेस्ट सीरीज में रहेगी गिल के प्रदर्शन पर सभी की नजरें

साउथ अफ्रीका के दौरे पर टीम इंडिया को 2 मैचों की टेस्ट सीरीज भी खेलनी है और ऐसे में शुभमन गिल के प्रदर्शन पर सभी की नजरें रहने वाली हैं। गिल ने टेस्ट में अपना आखिरी शतक इस साल की शुरुआत में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ हुई टेस्ट सीरीज के दौरान लगाया था। इसके बाद से गिल अब तक पांच पारियों में 50 रनों का आंकड़ा भी पार नहीं कर सके हैं। वेस्टइंडीज के दौरे पर गिल को खेले गए दोनों ही मैचों में नंबर-3 की पोजीशन पर भेजा गया था और साउथ अफ्रीका के खिलाफ टेस्ट सीरीज में भी उन्हें इसी नंबर पर खिलाए जाने की उम्मीद है।