पटना:- मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने गुरुवार को पटना में एक साथ 25 हजार शिक्षकों को नियुक्ति पत्र बांटकर नया इतिहास रचा. बिहार में 1 लाख 20 हजार 336 शिक्षकों को नियुक्ति पत्र बांटने के सिलसिले में यह कार्यक्रम पटना के गांधी मैदान में हुआ. सीएम नीतीश के साथ उप मुख्यमंत्री तेजस्वी यादव, शिक्षा मंत्री प्रो. चंद्रशेखर, वित्त मंत्री विजय चौधरी, ऊर्जा मंत्री विजेंद्र यादव, आवास मंत्री अशोक चौधरी ने मंच पर शिक्षकों को नियुक्ति पत्र बांटा.

इसके पहले सीएम नीतीश ने अपनी ही गाड़ी में बैठाकर उप मुख्यमंत्री तेजस्वी यादव को लेकर गांधी मैदान पहुंचे. इस दौरान उनके साथ विजय चौधरी भी मौजूद रहे. बाद में सभी ने नियुक्ति पत्र बांटा. दरअसल, बिहार में यह अपनी किस्म का सबसे बड़ा नौकरी का हुजूम है. इसमें एक साथ इतनी बड़ी संख्या में नियुक्ति पत्र बांटा गया है. शिक्षक भर्ती की इस पूरी प्रक्रिया को बेहद कम समय में पूरा किया गया.

 

गांधी मैदान में नियुक्ति पत्र वितरण को लेकर कड़ी सुरक्षा व्यवस्था की गई. वहीं राज्य के कई जिलों से आए चयनित शिक्षकों का पटना आना सुबह से ही शुरू हो गया. उन्हें उनके जिलों के हिसाब से जगह दी गई. नियुक्ति पत्र मिलने के बाद शिक्षकों में जोरदार उत्साह देखा गया.