संसद के मॉनसून सत्र का आज तीसरा दिन है। सदन की कार्यवाही की शुरुआत मणिपुर मुद्दे पर शोर के साथ हुई। रानीतिक दलों ने संसद परिसर में प्रधानमंत्री मोदी के बयान की मांग को लेकर प्रदर्शन किया। उन्होंने ‘प्रधानमंत्री सदन में आओ’ के नारे भी लगाए। विपक्षी दल मणिपुर पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की ओर से दोनों सदनों में बयान दिए जाने की मांग कर रहे हैं। वहीं, सरकार कह रही है कि वह चर्चा के लिए तैयार है। ऐसे में आज दोनों सदनों में फिर से हंगामे के आसार हैं।

संसद पहुंचे बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा

बीजेपी के राज्यसभा सांसद और पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा संसद पहुंचे।

“समग्रता से चर्चा की जाती है, तो उन्हें क्या समस्या है?”

संसद में केंद्रीय मंत्री अर्जुन राम मेघवाल ने कहा, “विपक्ष मणिपुर पर चर्चा चाहता था और सरकार इस पर सहमत थी। अब, अगर इस मुद्दे (महिलाओं के खिलाफ अत्याचार) पर समग्रता से चर्चा की जाती है, तो उन्हें क्या समस्या है?”

“मणिपुर की चर्चा देश में नहीं…शर्म की बात है”

संसद में समाजवादी पार्टी की सांसद जया बच्चन ने कहा, ”मैं इससे ज्यादा क्या कह सकती हूं कि मणिपुर की चर्चा अंतरराष्ट्रीय स्तर पर हो रही है लेकिन हमारे देश में नहीं…यह शर्म की बात है।”