Share

दिल्ली-एनसीआर में 17 अक्टूबर इस सीजन का सबसे ठंडा दिन रहा। प्रादेशिक मौसम विज्ञान केंद्र के अनुसार मंगलवार को दिल्ली का अधिकतम तापमान 26.2 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया जो सामान्य से सात डिग्री कम है। इसकी बड़ी वजह बारिश और ठंडी हवा रही। सोमवार रात में बारिश होने और ठंडी हवा चलने के कारण पारा लुढ़कने से दिल्ली-एनसीआर में मंगलवार को दिनभर सर्दी महसूस हुई। मंगलवार इस सीजन का सबसे ठंडा दिन रहा दर्ज किया गया। दिल्ली में सुबह साढ़े आठ बजे तक 5.4 एमएम बारिश दर्ज की गई। मंगलवार को दिनभर उत्तरी दिशाओं से ठंडी हवा चलने से तापमान सामान्य से सात डिग्री नीचे गिर गया। करीब आठ किमी प्रति घंटे की गति से हल्की ठंडी हवा से अधिकतम तापमान इस सीजन में पहली बार 26.2 डिग्री सेल्यिस रिकॉर्ड किया गया।

मौसम विभाग का पूर्वानुमान है कि बुधवार से अधिकतम तापमान में कुछ बढ़त हो सकती है। हवा की दिशा भी बदलकर उत्तर से उत्तर-पश्चिम होगी। पहाड़ों से दिल्ली-एनसीआर में पहुंचने वाली हवा न्यूनतम तापमान में भी कमी लाएगी। वहीं बुधवार को इस सीजन में दिल्ली में पहली बार धुंध भी देखने को मिल सकती है।

मौसम विभाग का कहना है कि मंगलवार को पहाड़ों की बर्फबारी का असर दिल्ली-एनसीआर में देखने को मिला है। बुधवार से दिल्ली-एनसीआर में पहुंचने वाली हवा की दिशा उत्तर पश्चिमी होगी। पर्वती क्षेत्र से आने वाली हवा से तापमान में और भी गिरावट आने का अंदेशा है। रात के समय तेजी से पारा गिरेगा। हालांकि दिन में धूप खिली रहने के कारण दिन का तापमान बढ़ सकता है। विभाग का कहना है कि अगले छह दिनों में दिल्ली का अधिकतम तापमान बढ़कर 31 डिग्री और न्यूनतम तापमान घटकर 19 डिग्री तक पहुंच सकता है।

गर्म कपड़ों खरीदने बाजार पहुंचे लोग

दिल्ली में मंगलवार सुबह लगा कि ठंड ने दस्तक दे दी है। इसके बाद दिल्ली के बाजारों में गर्म कपड़े की मांग बढ़ गई। मंगलवार को जनपथ और सरोजनी नगर मार्केट में लोगों को गर्म कपड़े खरीदते हुए देखा गया। वहीं काफी लोग मंगलवार को गर्म कपड़े पहनकर बाहर निकले। खासकर रात के समय लोग गर्म कपड़े में दिखाई दिए।


Discover more from The Voice Of Bihar

Subscribe to get the latest posts to your email.

Discover more from The Voice Of Bihar

Subscribe now to keep reading and get access to the full archive.

Continue reading