अभिनेत्री रश्मिका मंदाना का फेक वीडियो हुआ वायरल, सोशल मीडिया पर उठी सख्त कार्रवाई की मांग

Advertisements

अभिनेत्री रश्मिका मंदाना जल्द ही फिल्म एनिमल में रणबीर कपूर के साथ स्क्रीन साझा करती हुई नजर आने वाली हैं। इस फिल्म की लंबे समय से चर्चा चल रही है। इस बीच फिल्म की अभिनेत्री का एक फेक वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है। वीडियो में एक महिला लिफ्ट में घुसती नजर आ रही है। हालांकि, इसे एप की मदद से रश्मिका जैसा बनाने की कोशिश की गई है।

फेक वीडियो में है दूसरी महिला

जैसी ही यह वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ, लोग इसे देखकर भड़क उठे। एक्स (पूर्व में ट्विटर) पर कई यूजर्स ने बताया है कि यह एआई जेनरेटेड वीडियो है और क्लिप में दिख रही महिला रश्मिका नहीं हैं। एक्स पर एक उपयोगकर्ता ने खुलासा किया कि वायरल वीडियो में दिख रही महिला का नाम जारा पटेल है, जो एक ब्रिटिश-भारतीय लड़की है। उसके इंस्टाग्राम पर चार लाख 16 हजार फॉलोअर्स हैं। वह स्लीवलेस ब्लैक यूनिटर्ड पहने नजर आ रही हैं। यह वीडियो मूल रूप से जारा की ओर से नौ अक्टूबर को साझा किया गया था।
https://x.com/MeedasSahoo/status/1721103313083719881?s=20
लोगों ने की कार्रवाई की मांग
कई उपयोगकर्ताओं ने मूल वीडियो भी साझा किया और सिर्फ व्यूज बटोरने के लिए ऐसे वीडियो बनाने वालों को फटकार लगाई। उपयोगकर्ताओं के एक वर्ग ने इसे अपलोड करने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की भी मांग की, जिसमें दावा किया गया था कि यह महिला रश्मिका है। एक यूजर ने लिखा, “यह डरावना है, हमारा नियामक कहां है?” दूसरे ने लिखा, “यह वास्तव में बहुत चिंताजनक स्थिति है।” गौरतलब है कि इससे पहले टॉम क्रूज, ऐनी हैथवे, मोहनलाल, ममूटी, फहद फासिल और अन्य मशहूर हस्तियों के इस तरह के फेक वीडियो भी सोशल मीडिया पर सामने आ चुके हैं।

Intelligence Bureau में सिक्योरिटी असिस्टेंट और एमटीएस के पदों पर निकली भर्ती, पढ़ें डिटेल

Advertisements

देश की प्रतिष्ठित सिक्योरिटी एजेंसी IB यानी कि Intelligence Bureau में नौकरी करने का सपना देख रहे उम्मीदवारों के लिए एक सुनहरा मौका है। Intelligence Bureau की ओर से सिक्योरिटी असिस्टेंट/ मोटर ट्रांसपोर्ट एवं मल्टी टास्किंग स्टाफ (जनरल) के पदों पर भर्ती निकाली गयी है। इस भर्ती के लिए आवेदन प्रक्रिया जारी है। ऐसे अभ्यर्थी जो इसमें शामिल होने की योग्यता रखते हैं वे तुरंत ही ऑफिशियल वेबसाइट www.mha.gov.in पर जाकर एप्लीकेशन फॉर्म भर सकते हैं। फॉर्म भरने की अंतिम तिथि 13 नवंबर 2023 तय की गयी है।

IB Security Assistant/ MTS Vacancy 2023: भर्ती विवरण

Intelligence Bureau की ओर से वह भी भर्ती कुल 677 रिक्त पदों को भरने के लिए निकाली गयी है। इसमें से सिक्योरिटी असिस्टेंट/ मोटर ट्रांसपोर्ट के लिए 362 पद और मल्टी टास्किंग स्टाफ (जनरल) के लिए 315 पद आरक्षित हैं। इस भर्ती में शामिल होने के लिए उम्मीदवार केवल ऑनलाइन माध्यम से ही आवेदन कर सकते हैं, अन्य किसी भी माध्यम से भरे गए फॉर्म स्वीकार नहीं किये जाएंगे।

कैसे होगा चयन

इस भर्ती में चयनित होने के लिए उम्मीदवारों को टियर-1 लिखित परीक्षा, टियर-2 डिस्क्रिप्टिव एग्जाम, इंटरव्यू डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन एवं मेडिकल एग्जामिनेशन से गुजरना होगा। सभी चरण में उम्मीदवारों को अलग-अलग सफल होना अनिवार्य है। सिक्योरिटी असिस्टेंट पद पर चयनित होने के लिए उम्मीदवारों को लोकल लैंग्वेज टेस्ट प्रक्रिया में भी सफल होना होगा।

पात्रता एवं मापदंड

इस भर्ती में भाग लेने के लिए उम्मीदवारों ने किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड/ संस्थान से मैट्रिकुलेशन/ 10वीं या इसके समकक्ष परीक्षा उत्तीर्ण की हो। इसके अलावा उम्मीदवार की न्यूनतम आयु न्यूनतम आयु 18 वर्ष से कम नहीं होनी चाहिए। अधिकतम आयु पदानुसार 25/ 27 वर्ष निर्धारित की गयी है। भर्ती से जुड़ी विस्तृत जानकारी के लिए अभ्यर्थी ऑफिशियल नोटिफिकेशन का अवलोकन अवश्य कर लें।

भारतीय टीम ने बना दिया ऐसा महारिकॉर्ड, वनडे इतिहास में नहीं कर पाई ऐसा कोई भी टीम

Advertisements

रोहित शर्मा की कप्तानी में भारतीय क्रिकेट टीम का वनडे में साल 2023 में अब तक काफी शानदार प्रदर्शन देखने को मिला है। वर्ल्ड कप में भी टीम इंडिया ने लगातार आठ मैचों में जीत हासिल करने के साथ सेमीफाइनल में अपनी जगह को पक्का कर लिया है। भारत के इस शानदार प्रदर्शन की सबसे बड़ी वजह टीम के गेंदबाजों का विपक्षी बल्लेबाजों के खिलाफ लगातार दबाव बनाकर रखना है। वर्ल्ड कप में भारत ने 2 बार विपक्षी टीम को 100 रनों की भीतर समेटने का काम किया है। इसी के साथ अब भारतीय टीम के नाम वनडे फॉर्मेट में एक ऐसा रिकॉर्ड दर्ज हो गया जो इससे पहले कोई भी टीम करने में कामयाब नहीं हो सकी थी।

एक साल में विपक्षी टीम को चार बार 100 रनों के अंदर समेटा

साल 2023 में भारतीय टीम के प्रदर्शन को देखा जाए तो उन्होंने अब तक चार बार विपक्षी टीम को वनडे मैच में 100 रनों का स्कोर भी पार नहीं करने दिया। इसमें टीम इंडिया ने श्रीलंका के खिलाफ तीन बार जबकि एक बार साउथ अफ्रीका टीम के खिलाफ इस साल किया है। भारत ने श्रीलंका के खिलाफ साल 2023 की शुरुआत में त्रिवेंद्रम के मैदान पर खेले गए मैच में उन्हें सिर्फ 73 के स्कोर पर समेट दिया था। इसके बाद एशिया कप के फाइनल में टीम इंडिया ने श्रीलंका को सिर्फ 50 रनों पर समेटा वहीं इसके बाद वर्ल्ड कप 2023 में श्रीलंका की टीम को फिर से भारतीय गेंदबाजों ने सिर्फ 55 रनों के भीतर उन्हें समेट दिया। जबकि चौथी बार टीम इंडिया ने ये कारनामा साउथ अफ्रीका के खिलाफ मैच में करते हुए उन्हें सिर्फ 83 के स्कोर पर समेट दिया।

श्रीलंका, वेस्टइंडीज और साउथ अफ्रीका ने तीन-तीन बार किया ये कारनामा

भारत के अलावा वनडे में एक साल में विपक्षी टीम को 100 रनों के भीतर समेटने के मामले में श्रीलंका, वेस्टइंडीज और साउथ अफ्रीका की टीम ने ये कारनामा तीन-तीन बार एक साल में किया है। वेस्टइंडीज ने साल 1993 में, साउथ अफ्रीका ने साल 2006 और श्रीलंका की टीम ने साल 2007 में ये कारनामा किया था। वहीं भारत इस कारनामे को एक साल के अंदर चार बार करने वाली वनडे क्रिकेट इतिहास में पहली टीम बन गई है।

छत्तीसगढ़ में चुनावी प्रचार में दिखा स्मृति ईरानी का अलग अंदाज, चाय बनाई, कोंडागांव की सड़कों पर चलाई स्कूटी

Advertisements

छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव को लेकर प्रदेश में बीजेपी (BJP) का चुनाव प्रचार जोर पकड़ चुका है. प्रदेश में पीएम मोदी (Narendra Modi) से लेकर एक बाद एक बड़े नेताओं की जनसभाएं हो रही  हैं. इसी कड़ी में रविवार (पांच नवंबर) को केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी (Smriti Irani) छत्तीसगढ़ दौरे पर हैं. केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी ने केशकाल (Keshkal) से कोंडागांव (Kondagaon) तक स्कूटी पर रोड शो किया. इतना ही नहीं केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी ने बस्तर के कोंडागांव में एक कार्यकर्ता के आवास पर पार्टी कार्यकर्ताओं के लिए चाय भी बनाई.

केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी दोपहर 1:15 बजे कोंडागांव में और शाम 4:15 बजे कटघोरा आमसभा को संबोधित करने वाली हैं. उसके बाद केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी की शाम 6:30 बजे कोरबा में आमसभा होगी, जिसको वो संबोधित करेंगी.  इसके साथ ही कोरबा में ही रात को विश्राम करेंगी. उल्लेखनीय है कि रविवार को बीजेपी के दिग्गज नेताओं की मौजूदगी छत्तीसगढ़ में रहेगी. रविवार को पीएम मोदी, सीएम हिमंत विश्वा सरमा और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ भी प्रदेश के दौरे पर रहेंगे.

सात नवंबर को होगा पहले चरण का मतदान
बीजेपी के ये सभी दिग्गज नेता आज अलग-अलग जिलों में पार्टी के लिए चुनाव प्रचार करते नजर आएंगे. ये सभी नेता अपने उमीदवारों के पक्ष में चुनावी प्रचार करेंगे. इन सभी नेताओं का दौरा अगल-अलग विधानसभा क्षेत्रों में है. वहीं बता दें कि, उत्तर प्रदेश के सीएम योगी आदित्यनाथ के छत्तीसगढ़ दौरे का रविवार को दूसरा दिन है.

गौरतलब है कि छत्तीसगढ़ में चुनाव प्रचार का रविवार को आखिरी दिन है. रविवार शाम को चुनावी प्रचार का ये शोर थम जाएगा, क्योंकि सात नवंबर को यहां पहले चरण की 20 सीटों पर मतदान होना है. वहीं प्रदेश में दूसरे चरण का मतदान 17 नवंबर को होगा और नतीजे तीन दिसंबर को घोषित किए जाएंगे.

19 साल बाद बॉलीवुड अभिनेत्री ईशा देओल ने फिर से मचाई ‘धूम’, वायरल हो रहा ये वीडियो

Advertisements

बॉलीवुड एक्ट्रेस ईशा देओल भले इंडस्ट्री से गायब हैं लेकिन धूम गर्ल को आज भी फैंस याद करते हैं। स्टार किड ईशा सुपरस्टार धर्मेंद्र और ड्रीम गर्ल हेमा मालिनी की बेटी हैं। उनके स्टारडम में कोई कमी नहीं है। ईशा ने अपने करियर कई फिल्मों में काम किया है। लेकिन ‘धूम’ उनकी सबसे हिट फिल्मों में से एक रही है। इस फिल्म का टाइटल सांग धूम मचाले आज भी लोगों के जुबान पर नजर आता है। ऐसे में ईशा ने एक बार फिर इस गाने पर डांस कर फैंस की यादें ताजा कर दी है।

19 साल बाद ईशा देओल ने फिर से मचाई धूम

दरअसल हाल ही में ईशा देओल ब्रांद्रा के स्कूल में दिवाली और चिल्‍ड्रेंस डे सेलीब्रेशन के लिए पहुंची थीं। इस दौरान वो बच्चे के साथ अपने फेमस गाने ‘धूम’ पर धूम मचाती नजर आईं। इस दौरान का एक वीडियो इस वक्त सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है। सामने आए वीडियो में आप देख सकते है कि ईशा डेनिम जींस और डेनिम जैकेट पहने नजर आ रही हैं। इस दौरान वो धूम के गाने पर जमकर डांस करती दिख रही हैं। वहीं उनके साथ स्कूल के बच्चे भी उनके डांस स्टेप को फाॅलो करते हुए दिखाई दे रहे हैं। इस दौरान ईशा काफी खुश नजर आ रही हैं। ईशा का ये वीडियो इस वक्त सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है।

ईशा देओल ने 2019 में की था शादी

बता दें कि ईशा देओल लंबे समय से फिल्मों से दूर है। इन दिनों वो अपनी फैमिली के साथ क्वालिटी टाइम बीता रही हैं। ईशा देओल ने बिजनेसमैन भरत तख्तानी के साथ शादी रचाई थी। कपल ने 2019 में मुंबई के इस्कॉन टेंपल में सात फेरे लिए थे। अब ईशा दो बेटियों की मां हैं। पिछले कुछ से से ईशा लगातार सोशल मीडिया पर एक्टिव हैं। वो स्टाइलिश लुक्स में फोटोशूट शेयर करती रहती हैं। अभी हाल ही में उन्होंने अपने बर्थडे के खास मौके पर अपनी बेटियों संग तस्वीरें शेयर की थी, जो कि सोशल मीडिया पर खूब वायरल हुई थी।

क्रिकेटर शुभमन गिल के सामने लगे सारा तेंदुलकर के नारे, नाम सुनते ही कोहली ने दिया ऐसा रिएक्शन

Advertisements

भारतीय क्रिकेट टीम के मशहूर खिलाड़ी शुभमन गिल अपनी लव लाइफ को लेकर चर्चा में बने रहते हैं। लंबे समय से शुभमन गिल का नाम सारा तेंदुलकर के साथ जुड़ रहा है, लेकिन कभी भी दोनों ने अपने रिश्ते को कबूल नहीं किया है। हाल में ही एक पार्टी में लव बर्ड को साथ में स्पॉट किया गया था, जिसके बाद दोनों के रिश्ते की बात ने एक बार फिर तूल पकड़ लिया। इस मौके पर तो दोनों पैप्स से नजरें चुराते दिखे, लेकिन फैंस की निगाहों में आ गए उसके बाद से शुभमन को फील्म में भी फैंस सारा के नाम से चिढ़ा रहे हैं। ठीक ऐसा ही कुछ भारत बनाम दक्षिण अफ्रीका के मैच में देखने को मिला।

सारा तेंदुलकर के लगे नारे

हाल में ही एक वीडियो सामने आया है। इस वीडियो में सारा तेंदुलकर के नाम के नारे बीच मैदान में लग रहे हैं। वीडियो में शुभमन गिल और विराट कोहली फील्डिंग करते दिखाई दे रहे हैं। दोनों ही बाउंड्री के पास हैं। ऐसे में पीछे खड़े फैंस जोर-जोर से नारा लगा रहे हैं – ‘हमारी भाभी कैसी हो सारा भाभी जैसी हो!’ लोगों के नारे सुनकर शुभमन गिल और विराट कोहली पीछे मुड़कर देखने लगे। इसके बाद ही विराट ने इस पर मजेदार रिएक्शन दिया, जो सबका ध्यान खींच रहा है। विराट इशारों ही इशारों में लोगों को चुप कराते हैं। हाथों से इशारा करते हुए वो शुभन को लेकर कुछ कहते हैं।

फैंस कर रहे फनी कमेंट्स

वीडियो को देखने के बाद फैंस मजेदार-मजेदार कमेंट्स कर रहे हैं। एक शख्स ने लिखा,’विराट इशारों में ये क्या कह रहा है।’ वहीं एक और शख्स ने कमेंट्स में कहा, ‘इनकी पर्सनल लाइफ हैं, इसके फील्ड में क्यों कह रहे हैं।’ एक ने तो विराट कोहली के इशारे को डीकोड कर लिया है और कमेंट्स में लिखा, ‘सारी का नाम न लो वरना कैच छूट जाएगा।’ वहीं कई लोग विराट को फनी बता रहे हैं। वीडियो पर लोगों के विराट के फनी रिएक्शन की तरह ही मजेदार कमेंट्स धूम मचा रहे हैं।

साथ में दिखे थे सारा-शुभमन

याद दिला दें कि इसी पार्टी में शुभमन गिल और सारा तेंदुलकर को एक साथ देखा गया था। दोनों ही अंबानी परिवार के जियो प्लाजा लॉन्च इवेंट में पहुंचे थे। दोनों को साथ देखकर लोग क्यास लगाने लगे की इनके रिश्ते की बात पक्की है। वहीं इसके ठीक एक दिन बाद ईशा मैच देखने पहुंची थीं। उन्होंने शभमन को सपोर्ट भी किया था। इतना ही नहीं वो उनके आउट होने पर इमोशनल होती भी नजर आई थीं। अब दोनों के रिलेशनशिप की बात कितनी सच है, ये तो शुभमन और सारा से बेहतर कोई नहीं बता सकता।

सारा अली खान के साथ भी जुड़ा था नाम

बता दें, शुभमन गिल का नाम बॉलीवुड एक्ट्रेस सारा अली खान के साथ भी नाम जुड़ा था। दोनों के डेट करने की बाते सामने आई थीं। इतना ही नहीं दोनों को कई बार एक साथ स्पॉट भी किया गया था, लेकिन इसी बीच सारा तेंदुलकर के साथ दोबारा नाम जुड़ने लगा और लोगों को लगा कि इनका ब्रेकअप हो गया है। फिलहाल दोनों ने अपने रिश्ते को कभी कबूल नहीं किया था।

बच्चे पैदा करने के लिए जिनपिंग महिलाओं से कह रहे ‘शादी करो’, चीन को इस बात का सता रहा डर

Advertisements

चीन के राष्ट्रपति को इन दिनों एक अलग ही डर सता रहा है। चीन की आबादी बूढ़ी होती जा रही है। इस कारण बच्चे पैदा करने की दर में भारी गिरावट आई है। यही नहीं, चीन की महिलाएं शादी करने से भी बच रही हैं। ऐसे में टेंशन में आए चीन के राष्ट्रपति ​शी जिनपिंग ने मजबूर होकर महिलाओं से अपील की है कि वे शादी करके बच्चे पैदा करें। राष्‍ट्रपति शी जिनपिंग ने कहा है कि देश में ‘परिवार का नया ट्रेंड’ स्‍थापित करने में चीनी महिलाओं की अहम भूमिका है।

चीन के राष्ट्रपति शी जिनपिंग ने कहा है चीन में परिवार और समाज से जुड़े मुद्दों पर अपनी राय रखी है। जिनपिंग ने कहा है कि परिवार का नया ट्रैंड स्थापित करने में महिलाओं की भूमिका समाज में सबसे अहम है। चीन के राष्ट्रपति जिनपिंग ने महिलाओं से यह अपील ऐसे समय की है, जब चीन में बच्चे पैदा करने की दर में गिरावट आई है। देश की आबादी भी बूढ़ी होती जा रही है। वहीं दूसरी ओर चीन का पड़ोसी देश भारत युवाओं का देश है, जहां युवा देश की तरक्की में बड़ा योगदान दे रहे हैं।

जानिए राष्ट्रपति जिनपिंग ने बयान में और क्या कहा?

चीनी राष्‍ट्रपति ने सोमवार को ऑल चाइना वुमेन फेडरेशन की बैठक में यह बयान दिया है कि महिलाएं शादी करें। चीन का यह फेडरेशन चीन की सत्‍तारूढ़ कम्‍युनिस्‍ट पार्टी के अंतर्गत काम करता है। उन्‍होंने कहा कि यह आवश्‍यक है कि शादी की नई संस्‍कृति और बच्‍चे पैदा करने को बढ़ावा दिया जाए। युवाओं की शादी, बच्‍चे पैदा करने और परिवार को बढ़ाने के प्रति सोच को मजबूत करना होगा।

चीन की प्रजनन दर में ऐतिहासिक गिरावट

चीन के सरकारी आंकड़ों पर अगर यकीन करें तो साल 2022 में देश की प्रजनन दर एतिहासिक तौर पर गिर गई और 1.09 पर पहुंच गई हैं। चीन के सरकारी रिसर्च इंस्‍टीट्यूट चाइना पॉपुलेशन एंड डेवलपमेंट रिसर्च सेंटर के जनसांख्यिकी विशेषज्ञों की तरफ से बताया गया है कि पिछले साल की प्रजनन दर साल 2021 के 1.15 के आंकड़े से भी कम हो गई है।

बिना बच्चों वाले कपल की संख्या दोगुनी से ज्यादा

यह डेटा जापान से भी कम है, जहां पर वृद्धों की संख्‍या सबसे ज्यादा है। दक्षिण कोरिया से थोड़ा सा ज्‍यादा है जहां पर प्रजनन दर 0.8 होने का अनुमान है। हांगकांग स्थित फैमिली प्‍लानिंग एसोसिएशन की मानें तो चीनी क्षेत्र में बिना बच्चों वाले जोड़ों की संख्या ‘खतरनाक’ स्तर तक पहुंच गई है। मंगलवार को आई एक स्‍टडी के मुताबिक साल 2017 और 2022 के बीच बिना बच्चों वाले कपल की हिस्सेदारी दोगुनी से ज्‍यादा 20.6 फीसदी से 43.2 फीसदी तक हो गई है।

चीन में क्यों गिरी बच्चे पैदा करने की दर?

दुनिया की फैक्ट्री कहे जाने वाले चीन के युवा शादी करने से बचने लगे हैं। इसका कारण बच्चों को पालने का खर्च, करियर का संकट, लैंगिक भेदभाव जैसे कारक शामिल हैं। वहीं शादी न करने की प्रवृत्ति ने भी चीनी महिलाओं में बच्चे न पैदा करने की भावना को जन्म दिया है। ऐसे में जब शादियां ही नहीं होंगी तो बच्चों की जन्मदर कैसे बढ़ेगी। इसी संकट को देखते हुए चीनी राष्ट्रपति शी जिनपिंग ने महिलाओं से शादी करके बच्चे पैदा करने की अपील की है।

चीन से छिटककर भारत जा रहीं कंपनियां

चीन में कम बच्चे पैदा होने का जिनपिंग का डर कोई छोटा मोटा डर नहीं है। दरअसल, आने वाले समय में चीन और बूढ़ा देश हो जाएगा, क्योंकि वैसे ही चीन में वृद्धों की आबादी काफी ज्यादा है। यही नहीं, चीन में सस्ता श्रमिक भी कम हो गया है। इस कारण उत्पादन लागत भी बढ़ रही है।

छत्तीसगढ़ का लोरमी विधानसभा सीट जहां लगातार दो बार किसी दल का नेता नहीं हासिल कर पाता जीत

Advertisements

छत्तीसगढ़ के मुंगेली जिले की लोरमी विधानसभा सीट ऐसी है जहां लगातार दो बार किसी दल का व्यक्ति जीत हासिल नहीं कर पाता। यही कारण है कि इस बार सवाल उठ रहा है क्या मिथक बरकरार रहेगा या टूटेगा?

राज्य में होने वाले विधानसभा चुनाव के लिए दोनेां प्रमुख राजनीतिक दल अपने उम्मीदवारों का ऐलान कर चुके हैं। भाजपा ने प्रदेश अध्यक्ष और सांसद अरुण साव को मैदान में उतारा है तो वहीं कांग्रेस की ओर से थानेश्वर साहू मैदान में हैं। दोनों ही उम्मीदवार साहू समाज से आते हैं और समाज की राजनीति से ही आगे बढ़े हैं। अरुण साव के राजनीतिक सफर पर गौर करें तो वह वर्तमान में पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष हैं और 2019 के लोकसभा चुनाव में बिलासपुर से जीत दर्ज की। इससे पहले उन्होंने 1996 में भजायुमो के जिला अध्यक्ष का जिम्मा संभाला था। साथ ही साहू समाज युवा प्रकोष्ठ के सचिव भी रहे। उम्र के मामले में कांग्रेस के उम्मीदवार से छोटे हैं और शिक्षा ज्यादा है।

बात कांग्रेस के उम्मीदवार थानेश्वर साहू की करें तो वह पहली बार विधानसभा का चुनाव लड़ रहे हैं। वर्ष 1990 में युवा साहू संगठन के अध्यक्ष रहे और 1997 में उन्हें 2014 में लोकसभा चुनाव का प्रभारी बनाया गया था। लोरमी विधानसभा सीट के पिछले तीन चुनाव पर गौर करें तो एक बात साफ हो जाती है कि हर चुनाव में दूसरे दल के उम्मीदवार को जीत मिलती है। वर्ष 2008 के चुनाव में कांग्रेस के धरमजीत सिंह को जीत मिली थी तो वहीं 2013 में भाजपा के तोखन साहू जीते थे और 2018 के चुनाव में कांग्रेस जनता पार्टी से धरमजीत सिंह जितने में सफल रहे थे।

इस बार के चुनाव में कांग्रेस और भाजपा दोनों ही नए चेहरों पर दांव लगाया है। इसलिए लगातार एक सवाल उठ रहा है क्या इस बार मिथक टूटेगा या बना रहेगा? भाजपा के अरुण साव मैदान में हैं और अगर वे चुनाव जीतते हैं तो मिथक बरकरार रहेगा और अगर उनके खाते में हार आती है तो बीते तीन चुनाव से चला रहा मिथक टूट जाएगा।

टीवी शो ‘आंगन अपना’ में नीता शेट्टी की एंट्री, जाने कौन से किरदार में नजर आएगी ‘Neeta’

Advertisements

टीवी शो आंग गन अपना में अभिनेत्री नीता शेट्टी पारिवारिक ड्रामा ‘आंगन-अपनो का’ में दीपिका शर्मा का किरदार निभाने के लिए तैयार हैं। उन्होंने कहा कि वह जीवन में सफल होने के लिए अपने किरदार के दृढ़ संकल्प से जुड़ी हैं। ‘आंगन-अपनों का’ एक बेटी की प्यारी कहानी है जो अपने पिता के प्रति अपने कर्तव्यों को अनिश्चितकाल तक पूरा करने के लिए दृढ़ संकल्पित है। एक समसामयिक पारिवारिक ड्रामा शादी पर एक अनोखे दृष्टिकोण के साथ एक बेटी की दिल छू लेने वाली यात्रा का भी वादा करता है। पारिवारिक नाटक में महेश ठाकुर को तीन बेटियों – दीपिका (नीता शेट्टी), तन्वी (अदिति राठौड़) और पल्लवी (आयुषी खुराना) के एकल पिता की भूमिका में दिखाया गया है। शो में सबसे बड़ी बेटी की भूमिका में नीता कदम रख रही हैं।

परिवार में सबसे बड़ी होने के कारण दीपिका अपने परिवार के लिए सहारा है और उन्होंने अपनी मां के निधन के बाद अपने भाई-बहनों और घर की देखभाल में अपने पिता की मदद की है। पेशे से एयर होस्टेस दीपिका महत्वाकांक्षी और दृढ़निश्चयी होने के साथ-साथ अपनी शादीशुदा जिंदगी को संतुलित करने की कोशिश भी करती हैं।

उसी के बारे में बात करते हुए नीता ने कहा, “दीपिका एक आम बड़ी बहन की तरह है, थोड़ी आधिकारिक है लेकिन दयालु दिल और अच्छे इरादों वाली है। मैं इस भूमिका को निभाने के लिए रोमांचित थी क्योंकि मैं उसके पिता के बोझ को कम करने के उसके दृढ़ संकल्प और जीवन में सफल होने की उसकी इच्छा से जुड़ी थी। किरदार में कई परतें हैं और ऐसे किरदार को चित्रित करना वास्तव में समृद्ध है।” यह शो जल्द ही सोनी सब पर प्रसारित होगा।आज 2 बजे कांग्रेस का घोषणा पत्र जारी, करेंगे.

खबर वही जो है सही

Exit mobile version