Share

आज गृह मंत्री अमित शाह का बिहार दौरे पर रहेंगे. 2 महीने में दूसरी बार शाह बिहार दौरे पर आ रहे हैं. आज वो लखीसराय में जनसभा को संबोधित करेंगे. जनसभा में प्रदेश अध्यक्ष सम्राट चौधरी नेता प्रतिपक्ष विजय सिन्हा ,केंद्रीय गृह राज्यमंत्री नित्यानंद राय समेत कई नेता मौजूद रहेंगे. साथ ही शाह अशोक धाम मंदिर में दर्शन कर ‘संपर्क से समर्थन’ अभियान के तहत वहां के ट्रस्टीगणों से मुलाकात करेंगे और शाम में लोकसभा कोर कमेटी की बैठक करेंगे।

अमित शाह के बिहार दौरे पर सियासी गदर मचा हुआ है. पटना में अमित शाह के विरोध में पोस्टर लगे हैं. पोस्टर के जरिए केंद्र सरकार पर भी निशाना साधा गया है. पोस्टर के जरिए केंद्र से सवाल पूछे गए हैं कि ‘बिहार को विशेष राज्य का दर्जा क्यों दिया गया?’ वहीं, केंद्रीय एजेंसियों के बहाने भी निशाना साधा गया है. एक पोस्टर में लिखा है कि अमित शाह जी का बिहार की धरती पर स्वागत है, लेकिन बताएं कि बिहार को विशेष राज्य का दर्जा क्यों नहीं दिया जा रहा है?

वहीं, दूसरे पोस्टर में भी साफ शब्दों में लिखा गया है अमित शाह जी का बिहार की धरती पर स्वागत है, लेकिन कब तक CBI और ED को लगाकर कायरों की राजनीति करेंगे है? वैसे ही तीसरे पोस्टर में लिखा गया है कि अमित शाह जी का बिहार के धरती पर स्वागत है, लेकिन यह बताएं कि मणिपुर क्यों जल रहा है? पूछता है बिहार. तो इन तमाम पोस्टरों से एक बार फिर महागठबंधन ने BJP को बता दिया कि अमित शाह बिहार तो आ रहे हैं, लेकिन इन तमाम चीजों पर ध्यान कब देंगे।


Discover more from The Voice Of Bihar

Subscribe to get the latest posts to your email.

Discover more from The Voice Of Bihar

Subscribe now to keep reading and get access to the full archive.

Continue reading