RJD को लालू की फिक्र नहीं, पार्टी कार्यालय में नाच-गाना कराना शर्मनाक : जीतनराम मांझी

Breaking News:
बॉयफ्रेंड ने प्रेमिका को बनाया कॉल गर्ल, सेक्स रैकेट में पकड़ी गई
बंद कमरे में प्रेमी के साथ रंगरेलियां मना रही थी पत्नी, पति ने बेरहमी से की हत्या
बिहार के मुख्य सचिव और शिक्षा विभाग के प्रधान सचिव के खिलाफ हाईकोर्ट में शिकायत दर्ज
CM अमरिंदर सिंह के फैसले का जबरदस्त विरोध, AAP ने कहा- पीके ने ही कराया था झूठा वादा
Bihar,India
Tuesday, Mar 2, 2021
आरजेडी सुप्रीमो लालू प्रसाद बीमार हैं. इनको दिल्ली एम्स में भर्ती कराया गया है. वही, पटना में पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष कर्पूरी जयंती में नृत्य करा रहे हैं. पार्टी के नेताओं को अनुशासन का पाठ पढ़ाने वाले पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष जगदानंद सिंह भूल गए की पार्टी सुप्रीमो बीमार हैं. इसपर हिन्दुस्तानी आवाम मोर्चा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जीतन राम मांझी ने ट्वीट करते हुए राजद पर तंज कसा है.
मांझी ने राजद के कार्यक्रम में तेज प्रताप यादव को जगह नहीं दिए जाने की बात पर भी सवाल खड़े किये हैं.
मांझी ने ट्वीट किया है, ‘लालू प्रसाद यादव जी का स्वास्थ्य ख़राब हुआ तो उनके बेटे तेज प्रताप यादव को मंच पर जगह तक नहीं दी गई. यह राजद का आंतरिक मामला हो सकता है, पर लालू जी जैसे जन नेता के बीमार होने के बावजूद उनके पार्टी द्वारा इस तरह का नाच/गाने का कार्यक्रम कराना गंदे मानसिकता को दर्शाता है. शर्मनाक’
@laluprasadrjd जी का स्वास्थ्य ख़राब हुआ तो उनके बेटे @TejYadav14 को मंच पर जगह तक नहीं दी गई यह @RJDforIndia का आंतरिक मामला हो सकता है,
पर लालू जी जैसे जन नेता के बीमार होने के बावजूद उनके पार्टी द्वारा इस तरह का नाच/गाने का कार्यक्रम कराना गंदे मानसिकता को दर्शाता है।
शर्मनाक pic.twitter.com/6g9yZNrPlz— Jitan Ram Manjhi (@jitanrmanjhi) January 24, 2021
आपको बता दें कि राजद के प्रदेश कार्यालय में आज जननायक कर्पूरी ठाकुर की जयंती समारोह का आयोजन किया गया था. लेकिन मंच पर तेजप्रताप यादव को जगह नहीं दी गई. कार्यक्रम के उद्घाटनकर्ता नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी प्रसाद यादव पिता का इलाज कराने को लेकर दिल्ली में हैं. लेकिन उसके बाद भी उनकी कुर्सी पटना में लगी हुई थी. लेकिन तेजप्रताप को जगह नहीं दी गई. तेजस्वी यादव के एक साइड में प्रदेश अध्यक्ष जगदानंद सिंह और दूसरी साइड में सीनियर नेता अब्दुल बारी सिद्दीकी की कुर्सी लगी हुई थी.