पटना: दोनों सदनों के लिए अलग-अलग सर्वदलीय बैठक होगी, जिसमें सभी पार्टी के नेता अपनी अपनी बात रखेंगे.विधानसभा और विधान परिषद का मानसून सत्र 10 जुलाई से शुरू होकर 14 जुलाई तक चलेगा. मानसून सत्र 5 दिनों का होगा, जिसमें बिहार सरकार की ओर से प्रथम अनुपूरक बजट भी पेश किया जाएगा।

सरकार की ओर से विधेयक भी लाए जाएंगे और सदस्यों के प्रश्नों का उत्तर भी दिया जाएगा. शिक्षक नियोजन नियमावली और सीबीआई की ओर से तेजस्वी के खिलाफ चार्जशीट में नाम डाले जाने का मामला सदन के अंदर गूंजेगा. शिक्षा मंत्री चंद्रशेखर और शिक्षा विभाग के अपर मुख्य सचिव केके पाठक के बीच जिस प्रकार से विवाद हुआ है, यह मामला भी सदन में उठ सकता है।

इसके अलावा कई मुद्दे हैं जिस पर विपक्ष सरकार को घेरने की तैयारी कर रही है. ऐसे में बिहार विधानसभा और विधान परिषद का मानसून सत्र हंगामेदार होने के आसार हैं. सदन की कार्यवाही पर भी इसका असर पड़ सकता है और इसलिए विधानसभा अध्यक्ष और विधान परिषद के सभापति की ओर से सभी पार्टी के नेताओं से बातचीत कर सदन चले इसका प्रयास आज होगा. कम से कम प्रश्नकाल सही ढंग से संचालित हो दोनों सदनों में इसकी कोशिश की जाएगी।