राज्य सरकार ने 16 जिलों में 10 स्टेट हाईवे को चौड़ी करने की योजना स्वीकृत की है। इसके तहत 463 किलोमीटर लंबी सड़क को चौड़ा किया जाएगा। इस परियोजना पर 5153 करोड़ रुपए खर्च होंगे। विभाग ने इन सड़कों को चौड़ा करने का लक्ष्य वर्ष 2025 तय किया है। पथ निर्माण विभाग से मिली जानकारी के अनुसार गया, नवादा, मुंगेर, भागलपुर, बांका, सुपौल, अररिया, मधुबनी, सीतामढ़ी, सारण, सीवान, भोजपुर, बक्सर, मुजफ्फरपुर, सीतामढ़ी और दरभंगा जिला अंतर्गत इन सड़कों का निर्माण होना है।

ये सड़कें बेहद व्यस्त सड़कें मानी जाती हैं। इनमें से कई सड़कें नेशनल हाईवे से सीधे जुड़ी हैं और स्थानीय सड़कों से जुड़कर एनएच को कनेक्टिविटी प्रदान करती हैं। इसके कारण इन सड़कों पर यातायात का काफी भार है। यही नहीं इसमें लगातार बढ़ोतरी ही हो रही है। ऐसे में इन्हें चौड़ा करना आवश्यक था।

इन सड़कों में गया और नवादा जिले में एनएच-82 के वाणगंगा-जेठियन-गेहलौर से एनएच-82 बिदस तक, मुंगेर, भागलपुर और बांका जिले में धौरइया-इंग्लिश मोड़-असरगंज, सुपौल और अररिया जिले में गणपतगंज से पवराहा रोड एसएच-92, मधुबनी जिले में मधुबनी-राजनगर-बाबूबरही-खूटौना रोड, मधुबनी और सीतामढ़ी जिले में एसएच-52 सीतामढ़ी-बेनीपट्टी-पुपरी रोड,

सारण और सीवान जिले में छपरा-मांझी-दरौली-गुठनी रोड, भोजपुर जिले में आरा-एकौना-खैरा-सहार रोड, बक्सर जिले में ब्रह्मपुर-कोरनसराय-इटारही-सरंजा-जलीलपुर रोड, मुजफ्फरपुर जिले में हथौड़ी-औराई रोड के बीच पुल और एप्रोच रोड और सीतामढ़ी और दरभंगा जिले में एसएच-97 अतरबेल (एनएच-57)-जाले-घोघराचट्टी (एसएच-52) सड़क शामिल है।


Discover more from The Voice Of Bihar

Subscribe to get the latest posts to your email.

Adblock Detected!

Our website is made possible by displaying online advertisements to our visitors. Please consider supporting us by whitelisting our website.