Share

श्री श्री महाशिवरात्रि महोत्सव शोभा यात्रा अभिनंदन समिति के तत्वावधान में 8 मार्च को होने वाले महाशिवरात्रि महोत्सव की तैयारियां अंतिम चरण पर हैं. शोभा यात्राओं के दौरान निकलने वाली झांकियों को आकर्षक रूप दिया जा रहा है. इसको लेकर खाजपुरा स्थित आर्य भवन में बुधवार को शोभा यात्रा समितियों के प्रमुखों की बैठक में अभिनंदन समिति के संयोजक सह विधायक डॉ. संजीव चौरसिया ने तैयारियों की समीक्षा की और जरूरी निर्देश दिया।

शिव-पार्वती को धरती पर उतारने की तैयारी: शोभा यात्रा समिति शिव मंदिर, यारपुर (मीठापुर) के प्रमुख मुन्ना गुप्ता के अनुसार इस बार कोलकाता और रायपुर (छत्तीसगढ़) से झांकियां मंगाई गई हैं. कोलकाता की झांकियों में एलईडी से जगमग शिवलिंग, गणेश और बसहा बैल आकर्षण का केंद्र रहेगा. रायपुर से आई झांकी में उज्जैन के महाकाल की प्रतिकृति उकेरी गई है।

केदारनाथ मंदिर के स्वरूप को दर्शाने की तैयारी: वहीं शोभा यात्रा समिति एजी कॉलोनी के प्रमुख चंद्रभूषण सिंह ने बताया कि इस बार प्लाईवुड बोर्ड पर केदारनाथ मंदिर के स्वरूप को दर्शाने की तैयारी की गई है. शिव सती मंदिर, नवकोठिया की समिति अपनी झांकी में चांद पर बैठे भोले शंकर और पार्वती को धरती पर उतारने की तैयारी कर रहे हैं. ब्रह्मकुमारी ईश्वरीय विश्वविद्यालय की ओर से कंकड़बाग से भव्य शोभा यात्रा निकाली जाएगी जो खाजपुरा शिव मंदिर तक जाएगी।

विधायक ने लिया तैयारियों का जायजा: इसके साथ ही संयोजक डॉ. संजीव चौरसिया ने बताया कि खाजपुरा शिव मंदिर के पास फ्लाईओवर को रंग-बिरंगे बल्बों और झालरों से पाट दिया गया है. जगदेव पथ से आईजीआईएमएस तक फ्लाईओवर के खंभों को होर्डिंग और बैनर से सजाया गया है. बेली रोड के दोनों किनारे पोल पर एलईडी बोर्ड और शिव पताकाएं लगाई गई हैं।

“खाजपुरा शिव मंदिर परिसर में मुख्य मंच के अलावा दो और मंच तैयार किया गया है. मुख्य मंच पर विशिष्ट अतिथि मौजूद रहेंगे, जो शोभा यात्राओं का अभिनंदन करेंगे और झांकियों की आरती उतारेंगे. इसी मंच पर शोभा यात्रा समितियों को मोमेंटो, मेडल व अंगवस्त्र देकर सम्मानित किया जाएगा. दूसरे मंच पर भजन संध्या, तांडव नृत्य समेत अन्य सांस्कृतिक कार्यक्रम होंगे, जबकि तीसरे मंच पर गंगा आरती की जाएगी.”- डॉ संजीव चौरसिया, विधायक


Discover more from The Voice Of Bihar

Subscribe to get the latest posts to your email.

Discover more from The Voice Of Bihar

Subscribe now to keep reading and get access to the full archive.

Continue reading