Tag Archives: GOPAL MANDAL

‘पॉकेट में टिकट’ रखने वाले गोपाल मंडल को झटका, नहीं मिला भागलपुर से टिकट, क्या अब लालू के साथ जाएंगे?

पटना: खुद को टिकट बांटनेवाला बतानेवाले गोपाल मंडल का दावा उस समय हवा-हवाई साबित हुआ जब जेडीयू ने भागलपुर सीट पर फिर से अजय मंडल को चुनावी मैदान में उतार दिया है.इससे पहले गोपाल मंडल कई बार सार्वजनिक रूप से दावा कर चुके थे कि भागलपुर सीट से वहीं चुनाव लड़ेंगे, लेकिन अब उनकी उम्मीदों पर पानी फिर गया है. ऐसे में गोपाल मंडल के अगले कदम को लेकर चर्चा का दौर भी तेज हो गया है।

जेब से गायब हो गया टिकट !: गोपाल मंडल अक्सर ये दावा करते रहे हैं कि टिकट तो उनकी जेब में रहता है और हम टिकट बांटनेवाले लोग हैं. ईटीवी भारत से बातचीत के दौरान भी गोपाल मंडल ने कहा था कि “भागलपुर से मैं लोकसभा चुनाव लड़ूंगा और अजय मंडल इस बार नहीं लड़ेंगे.उनकी तबीयत ठीक नहीं है. मैंने उन्हें समझ लिया है.”लेकिन जेडीयू ने एक बार फिर अजय मंडल पर भरोसा जताकर पॉकेट में टिकट लेकर घूमने का दावा करनेवाले गोपाल मंडल को करारा झटका दिया है।

अब क्या करेंगे गोपाल मंडल ?: गोपाल मंडल भागलपुर जिले के ही गोपालपुर से जेडीयू विधायक हैं और इस बार भागलपुर से लोकसभा का चुनाव लड़ना चाहते थे. सूत्रों की मानें तो टिकट को लेकर गोपाल मंडल आरजेडी के संपर्क में भी हैं. हालांकि प्रत्यक्ष तौर पर वो इससे इंकार कर चुके हैं. उन्होंने कहा था कि “मैंने भागलपुर से चुनाव लड़ने के आरजेडी के ऑफर को ना कर दिया है”

क्या लालू करेंगे कोई खेल ?: इधर जेडीयू से रुपौली की विधायक रही बीमा भारती को आरजेडी में लाकर लालू प्रसाद ने जेडीयू को झटका दे दिया है. इतना ही नहीं पूर्णिया लोकसभा सीट से बीमा भारती के टिकट देने की खबरों ने कांग्रेस और पप्पू यादव की भी नींद उड़ा दी है. अब गोपाल मंडल के केस में भी लालू प्रसाद कोई बड़ा खेल कर जाए तो हैरानी नहीं होगी।

भागलपुर पर दावा कर रही है कांग्रेसः जानकारी के मुताबिक जिन सीटों को लेकर महागठबंधन में पेच फंसा हुआ है, उसमें भागलपुर भी शामिल है, जहां से कांग्रेस नेता अजित शर्मा की अभिनेत्री बेटी नेहा शर्मा के कांग्रेस के टिकट पर चुनाव लड़ने की चर्चा हो रही है. लेकिन गोपाल मंडल अगर पाला बदलते हैं तो और लालू बीमा भारती की तरह टिकट ऑफर कर देते हैं तो ये कांग्रेस के लिए बड़ा झटका हो सकता है।

पूर्णिया में पप्पू और कांग्रेस को लालू ने दिया झटकाः इससे पहले लालू प्रसाद पूर्णिया सीट पर ये खेल कर चुके हैं. पूर्णिया सीट पर चुनाव लड़ने के मंसूबे के साथ पप्पू यादव ने बड़ी तामझाम के साथ नई दिल्ली में अपनी पार्टी का विलय कांग्रेस में किया था. लेकिन लालू प्रसाद ने जेडीयू की बीमा भारती को पूर्णिया से चुनाव लड़ाने का संकेत देकर पप्पू यादव के साथ-साथ कांग्रेस को भी झटका दे दिया है।

JDU MLA गोपाल मंडल ने दी चेतावनी, 24 घंटा अपने पास रखता हूं रिवाल्वर, अगर कोई आया तो…’

भागलपुर: मुख्यमंत्री नीतीश कुमार बड़बोले जेडीयू (JDU) के गोपाल मंडल अपने बयानों को लेकर सुर्खियों में रहते हैं एक बार फिर उन्होंने कई मुद्दों पर विवादित दिया. एक तरफ जहां नवगछिया के एसपी पुरन झा पर बरसते दिखे तो वहीं दूसरी ओर पुलिस प्रशासन की मिली भगत से शराब की तस्करी की भी बात कही. साथ ही उन्होंने कहा कि अपनी सुरक्षा में हर समय 24 घंटे पिस्टल अपने कमर में रखता हूं. मेरे सामने कोई अपराधी आएगा तो मैं उसे छोड़ने वाला नहीं हूं. मैं भी अपनी रक्षा में अपराधियों को ढेर कर दूंगा।

पुलिस पर मुझे विश्वास है, लेकिन उनके एक्शन मे आते-आते बहुत देर हो चुका रहेगा इसलिए मैं 24 घंटे अपने साथ अपनी रक्षा के लिए रिवाल्वर रखता हूं।

गोपाल मंडल ने नवगछिया के एसपी पूरन झा पर कड़े शब्दों में कहा कि नवगछिया के डीएसपी भले व्यक्ति हैं, लेकिन एसपी पूरन झा नाजायज व्यक्ति हैं. वह जातिवाद करते हैं. वह ब्राह्मणों को बचाने का काम करते हैं. उनके आने से अपराध का ग्राफ नवगछिया में बढ़ गया है. वह गलत मंसूबे के लोग हैं. ऐसे मनचले और गंदे विचार वाले एसपी को जल्द से जल्द नवगछिया से हटना चाहिए. पूरन झा के रहने से नवगछिया में अपराध का ग्राफ बढ़ेगा और हत्याएं बढ़ती चली जाएंगी।

आगे उन्होंने कहा कि हालांकि सरकार अभी सजग है. 7 वर्षों तक नवगछिया में शांति का माहौल था सारे हथियार में जंग लग गए थे जब से यह एसपी नवगछिया आए हैं तब से अपराध का ग्राफ काफी बढ़ गया है. पुलिस प्रशासन अगर सतर्क हो जाए, सजग हो जाए तो अपराधी अपराध करने से पहले सोचेंगे. वहीं, उन्होंने पुलिस प्रशासन पर तंज करते हुए कहा कि सभी चौकीदार और थानेदार के मार्फत से दारू मिल रही है. अगर वह सजग हो जाए तो शायद बिहार में दारू मिलना बंद हो जाए।

लालू यादव ने अनजाने में बच्चों की फौज तैयार कर लिए ,यह उनकी सोच थी

भागलपूर। अपने विवादित बयान से चर्चा में रहने वाले जनता दल यूनाइटेड के और नीतीश कुमार के चहिते बढबोले नेता गोपालपुर विधायक नरेंद्र कुमार नीरज उर्फ़ गोपाल मंडल आज भागलपुर समाहरणालय स्थित जिलाधिकारी के कार्यालय पहुंचे , इसी क्रम में आज उन्होंने मीडिया से कई बातें कही, उन्होंने कहा… परिवारवाद को लेकर लालू यादव क्या बोलेंगे, लालू यादव खुद काफी सीधे हैं, छात्र जीवन में ही उनकी शादी कर दी गई, लालू यादव को विशेष जानकारी नहीं होने के चलते उन्होंने कई बच्चों को पैदा कर लिया।

लालू यादव ने बच्चे काफी संख्या में पैदा कर लिए तो कर लिए, उन्होंने अपना फौज तैयार किया, इसमें दिक्कत किस बात की है, मैं भी चार बच्चे पैदा किया जिसमें दो लड़का है और दो लड़की है, हो जाता है. … इससे लोगों को किसी तरह की कोई परेशानी क्यों होती है पता नहीं. …

वही विधायक गोपाल मंडल ने नरेंद्र मोदी के मां के देहांत के बाद बाल नहीं काटने पर उन्होंने कहा कि नरेंद्र मोदी बड़े नेता है सबों की अपनी-अपनी सोच होती है लेकिन हिंदू संस्कार सभ्यता संस्कृति में अपने परिवार में किसी के देहांत के बाद बाल जरूर कटवाना चाहिए। नरेंद्र मोदी आरएसएस के लोग हैं….हो सकता है आरएसएस के लोग ऐसा नहीं करते होंगे लेकिन हिंदूबाद तो करते हैं।

JDU विधायक गोपाल मंडल का बड़ा दावा, भागलपुर से हम ही लड़ेंगे चुनाव और 3 लाख वोट से जीतेंगे

गोपालपुर से जदयू विधायक गोपाल मंडल अपने विवादित बयान से सुर्खियों में रहते हैं. वहीं एक बार वे अपने बयान से चर्चाओं में हैं. लोकसभा चुनाव को लेकर गोपाल मंडल ने एक बार फिर से दावेदारी ठोकी और कहा कि टिकट मेरे पॉकेट में है और हम ही चुनाव लड़ेंगे. उन्होंने कहा कि मैं आने वाले लोकसभा चुनाव में बड़े अंतर से जीत दर्ज करूंगा और करीब 3 लाख से अधिक वोट से चुनाव हम जीतेंगे. हम लोग काम में विश्वास करते हैं।

वर्तमान में भागलपुर लोकसभा क्षेत्र से गोपाल मंडल की ही पार्टी जदयू के अजय मंडल सांसद हैं. ऐसे में गोपाल मंडल ने भागलपुर लोकसभा क्षेत्र से चुनाव लड़ने की घोषणा कर राजनीति गर्मी बढ़ा दी है. गोपाल मंडल का कहना है कि राजद से पहले बुलो मंडल जीते थे, लेकिन उन्होंने भी कुछ काम नहीं किया. उसके बाद मेरे छोटे भाई अजय मंडल सांसद बने हैं. वह भी कुछ नहीं कर पाए. अब जनता कह रही है कि गोपाल मंडल चाहिए तो जब तक हम लोकसभा का चुनाव नहीं जीतेंगे तो दूसरे विधानसभा में कैसे जा पाएंगे।

एमएलए गोपाल मंडल ने कहा कि “नीतीश कुमार जब तक स्वस्थ रहेंगे तब तक मुख्यमंत्री बने रहेंगे. लोकसभा का चुनाव उनके चेहरे पर ही बिहार में लड़ा जाएगा. बिना नीतीश कुमार को आगे किये बात नहीं बनेगी. हम काम करने वाले लोग हैं और काम करके दिखाएंगे.” टिकट को लेकर गोपाल मंडल ने उपमुख्यमंत्री और बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष सम्राट चौधरी से भी आज मुलाकात की है. बता दें कि गोपाल मंडल लंबे समय से लोकसभा चुनाव लड़ने की चर्चा करते रहते हैं।

JDU विधायक गोपाल मंडल की नीतीश कुमार से मांग, नवगछिया SP को हटाएं..नहीं तो दे दूंगा इस्तीफा

नीतीश कुमार के बड़बोले विधायक गोपाल मंडल ने मुख्यमंत्री से नवगछिया एसपी को हटाने की मांग की है। कहा है कि वो गलत आदमी है यदि इन्हें नहीं हटाया गया तो हम इस्तीफा दे देंगे।

गोपाल मंडल ने नवगछिया एसपी पुरण झा पर गंभीर आरोप लगाया। कहा कि नवगछिया एसपी पुरण झा घर धुक्का है। लड़कीबाज है और दारू भी पीता है। ये गलत आदमी है यह अपने समाज ब्राह्मण को बचाएगा। गोपाल मंडल ने कहा कि जब इज्जत नहीं बचेगा तब रहके हम क्या करेंगे। बिहार में प्रशासन फेल है। एसपी को हटाईए नहीं तो हम रिजाइन दे देंगे।

दरअसल भागलपुर के नवगछिया स्थित रंगरा में एक महिला की लाश मिलने पर अफरा-तफरी मच गयी। इसी को लेकर जदयू विधायक गोपाल मंडल ने नवगछिया एसपी पुरण झा पर जमकर हमला बोला। गोपाल मंडल ने साफ तौर पर कहा कि नवगछिया एसपी पूरन झा के आने से नवगछिया का माहौल काफी बिगड़ गया है। वह सिर्फ तहसीलदारी करने का काम करते हैं और ब्राह्मणों का पक्ष लेते हैं।

उन्होंने कहा एक महिला को पांच युवक मिलकर बलात्कार कर गला दबाकर उसे मौत के घाट उतार दिया। इसके बावजूद नवगछिया एसपी पूरन झा ने इस पर एक्शन नहीं लिया। वो सिर्फ ब्राह्मण समाज के लफंगे युवकों का मनोबल बढ़ाने का काम कर रहे हैं। उन्होंने यह भी कहा हमारी सरकार हो या किसी की सरकार हो सारी पुलिस भ्रष्टाचार में लिप्त है।

ऐसे दारोगा थाने में आए हैं जिन्हें बात करने का तरीका तक नहीं मालूम है। नवगछिया एसपी पुरण झा पर उन्होंने गंभीर आरोप लगाया है। गोपाल मंडल ने कहा कि उनका काम है सिर्फ लूटना तहसीलदारी करना, हर भट्ठे पर जाकर दौरा करना और उगाही करना है। हमारे डीजीपी फेल है। भट्टी साहब को पुलिस पर नकेल कसने के लिए लाया गया है लेकिन उल्टा ही हो रहा है।

गोपाल मंडल ने कहा कि हम अतिपिछड़ा के लीडर हैं अतिपिछड़ा की महिला जो हमारे स्वजातीय है उनके साथ  बलात्कार किया गया। आरोपी की गिरफ्तारी अभी तक नहीं हो पाई है। आवे तो बढ़िया एसपी आवे ऐसा नहीं कि घर धुक्का आवे। नवगछिया एसपी पुरण झा लड़कीबाज है लड़की भी खोजता है दारू भी पीता है सब कर्मे करता है।

पुरण झा गलत आदमी है ये बढ़िया से जांच ही नहीं करेगा अपने समाज ब्राह्मण को बचाएगा। सरासरी दोष डीजीपी का है जिनसे बिहार में लॉ एन्ड ऑर्डर संभल नहीं रहा है। बिहार में प्रशासन फेल है। नवगछिया एसपी को यहां से भगाइये नहीं तो हम रिजाइन दे देंगे। गोपाल मंडल ने खुद के बारे में कहा कि हम लड़ाकू आदमी है फाइटर हैं।

उन्होंने कहा कि महिला के साथ सामूहिक गैंगरेप हुआ है उसके बाद उसकी हत्या की गयी है। पांच-पांच युवकों ने इस घटना को अंजाम दिया है। नवगछिया एसपी पुरण झा जब भागलपुर में थे तब तहसीलदारी करते थे अनुमंडल में पैसा कमाने जाते थे। होटल-होटल घुमना ईटे वाले को तंग करना इनका काम है। मुख्यमंत्री तक मेरी सूचना नहीं जाती है।

पैसा लेकर पुलिस पदाधिकारियों और कर्मचारियों का ट्रांसफर किया जाता है। लालू-राबड़ी के समय में पटना में कांड होता था देहात में नहीं होता था। गलत एसपी के आने से अब कांड होने लगा है। हम बैकबर्ड एसपी मांगे थे लेकिन ब्राह्मण एसपी को नवगछिया एसपी बनाया गया।

सीएम नीतीश कब तक NDA में रहेंगे स्थिर? जेडीयू एमएलए गोपाल मंडल के बयान से बड़ा खुलासा

आरजेडी प्रमुख लालू यादव (Lalu Yadav) के ‘दरवाजा खुला है’ वाले बयान पर जेडीयू (JDU) के विधायक गोपाल मंडल (Gopal Mandal) ने शनिवार को प्रतिक्रिया दी. उन्होंने कहा कि राजनीति में दरवाजा तो खुल ही रहता है. किसी का दरवाजा बंद नहीं रहता. वे (नीतीश कुमार) अभी जिसके साथ चल रहे हैं चलने दीजिए, अभी पलटी नहीं मारेंगे. अभी तो (जेडीयू और एनडीए का गठबंधन) 2024 तक चलेगा. उसके बाद देखा जाएगा।

लालू यादव के बयान पर सीएम नीतीश का जवाब

बता दें कि आरजेडी के अध्यक्ष लालू प्रसाद ने नीतीश कुमार के फिर से साथ आने के संबंध में शुक्रवार को कहा था कि आएंगे तो देखेंगे. जब उनसे पूछा गया था कि क्या नीतीश कुमार के लिए दरवाजा खुला है, तब उन्होंने कहा कि दरवाजा हमेशा खुला ही रहता है, दरवाजे में क्या है. वहीं, इस पर बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने शनिवार को प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि जिनको जो कुछ बोलना है बोलते रहें, उससे मुझे कुछ लेना-देना नहीं है. हम फिर से एनडीए में हैं और यहां हमलोग मिलकर बिहार का विकास करेंगे।

बयानों को लेकर सुर्खियों में रहते हैं गोपाल मंडल

वहीं, जेडीयू एमएल गोपाल मंडल अपने बयानों को लेकर काफी सुर्खियों में रहते हैं. भागलपुर अस्पताल में पिस्टल लहराते हुए दिख जाते हैं इस प्रकरण पर सवाल पूछने पर गाली गलौज कर चर्चा में आ जाते हैं. हालांकि बाद में माफी मांगी थी. एनडीए में जाने से सीएम नीतीश को लेकर कहा था कि उनको बीजेपी के साथ नहीं जाना चाहिए, अगर जाते हैं तो उनका कद कम होगा. इसके साथ ही जेडीयू की रैली में जेडीयू नेताओं के मना करने के बाद भी बीजेपी पर हमला बोला था।

RJD के 3 विधायकों ने क्यों दिया CM का साथ? गोपाल मंडल के दावे से चकरा जाएगा नीतीश कुमार का सिर

12 फरवरी को बिहार विधानसभा में नीतीश सरकार (Nitish Government) ने फ्लोर टेस्ट (Floor Test) पास कर लिया और एनडीए की सरकार बन गई. जेडीयू के कुछ विधायकों की नाराजगी की खबर भी आई थी, लेकिन देर तक वो भी विधानसभा पहुंच गए. खेला करने का दावा करने वाले आरजेडी के तीन विधायक मुख्यमंत्री नीतीश कुमार (CM Nitish Kumar) के साथ आ गए और सरकार के पक्ष में वोटिंग कर दी. इसके पीछे किसकी साजिश है खुलकर कोई नहीं बोल रहा है, लेकिन जेडीयू के बड़बोले विधायक गोपाल मंडल ने ऐसा बयान दिया है कि सीएम नीतीश कुमार का सिर चकरा जाएगा।

भागलपुर के गोपालपुर विधानसभा से विधायक गोपाल मंडल ने इसके पीछे खुद को ही मास्टरमाइंड बताया है. बीते बुधवार (14 फरवरी) को एक वीडियो सामने आया है जिसमें इसकी जिम्मेदारी वो अपने सिर पर ले रहे हैं. इसका वीडियो एबीपी न्यूज़ के पास भी मौजूद है. खुद बता दिया है कि आरजेडी के तीन विधायक किस कारण सरकार में शामिल हुए हैं।

‘गोल हम ही न भड़काए हैं…’

गोपाल मंडल ने कहा कि ऐसा माहौल था पटना में कि हम नहीं भिड़ते तो सरकार नहीं बनती. गोल हम ही न भड़काए हैं. इसके बाद गोपाल मंडल ने आरजेडी के तीनों विधायक चेतन आनंद, प्रहलाद यादव और नीलम देवी ने किस वजह से नीतीश कुमार का साथ दिया इसके बारे में भी बताया।

चेतन आनंद का नाम लेते हुए कहा, “यह तो पहले से वादा था, क्योंकि उनके पिता आनंद मोहन को तो नीतीश कुमार ने ही न जेल से निकलवाए, नियम कानून बदलकर, इस कारण आरजेडी से निकले हैं. उसके भाई से एफआईआर करवाया गया उसके बाद वहां (तेजस्वी आवास) से लाया गया।

चेतन आनंद ही नहीं नीलम देवी और प्रहलाद यादव के बारे में भी गोपाल मंडल ने खुलासा किया. कहा कि नीलम देवी अपने पति (अनंत सिंह) को निकलवाने के लिए सरकार में शामिल हुई हैं. कानून बनाकर उनको निकाला जाएगा. प्रहलाद यादव के बारे में कहा कि उनके लिए बालू फ्री करवा दिया गया है. यही सब कारण है. गोपाल मंडल के दिए गए बयान में कितनी सच्चाई है इसकी पुष्टि द वॉइस ऑफ बिहार तो नहीं कर सकता, लेकिन उनके इस बयान पर सियासी बवाल जरूर मच सकता है।

JDU विधायक गोपाल मंडल का बड़ा दावा- ‘तेजस्वी यादव ने फोन कर दिया ऑफर’

बिहार सरकार के फ्लोर टेस्ट से पहले जदयू के भोज पर सबकी नजर टिकी है. तमाम विधायकों को मंत्री श्रवण कुमार की ओर से भोज पर बुलाया गया था. ज्यादातर विधायक इस भोज के आयोजन में पहुंचे लेकिन कुछ गायब भी रहे. सबसे लेट आने वालों में गोपाल मंडल का नाम शामिल है।

विधायक गोपाल मंडल और विधायक बीमा भारती पर सबकी नजर टिकी थीं. बीमा भारती तो किसी कारणवश नहीं पहुंच सकीं. इनके बारे में बताया गया है देर शाम को वह पटना पहुंचेंगी. दो विधायकों की अनुपस्थिति का कारण उनका खराब स्वास्थ्य बताया गया. राष्ट्रीय जनता दल की ओर से विधायकों को फोन किया जा रहा है इस बात की पुष्टि भी हो गई है. जदयू विधायक ने इस बात का बकायदा खुलासा भी किया है।

जदयू विधायक गोपाल मंडल ने कहा कि तेजस्वी यादव ने मुझे फोन किया था और लोकसभा चुनाव के लिए ऑफर दिया गया था. मैंने उनका ऑफर ठुकरा दिया है. मैं लोकसभा चुनाव लड़ूंगा लेकिन जदयू के टिकट पर लडूंगा. मंत्री बनने में भी मेरी कोई दिलचस्पी नहीं है।

JDU विधायक गोपाल मंडल का बड़ा दावा, कहा…जिस राजनेता के सिर पर मेरा हाथ होता है वो विजयी होता है

गोपालपुर से जनता दल यूनाइटेड के विधायक गोपाल मंडल अपने विवादित बयान से सुर्खियों में रहते हैं. वहीं एक बार वे अपने बयान से चर्चाओं में हैं. उन्होंने भागलपुर से कांग्रेस विधायक अजीत शर्मा पर बड़ा आरोप लगाय है. साथ ही उन्होंने कहा कि मेरे साथ अजीत शर्मा का कोई वजूद नहीं है. इसके अलावा गोपाल मंडल ने दावा किया है कि वे लोकसभा चुनाव में तीन लाख वोटों के साथ लीड करेंगे.

गोपाल मंडल ने मीडिया से बातचीत के दौरान कहा, “मैं आने वाले लोकसभा चुनाव में बड़े अंतर से जीत दर्ज करूंगा और करीब तीन लाख वोटों से लीड पर रहूंगा.” वहीं उन्होंने भागलपुर से कांग्रेस विधायक अजीत शर्मा पर बड़ा आरोप लगाते हुए कहा, “वे पैसे के दम पर चुनाव जीतते हैं और मेरे सामने उनका कोई वजूद नहीं है.”

‘जिस पर मेरा हाथ होता है, वो बनता है विजयी’

गोपालपुर विधायक गोपाल मंडल ने कहा, “मेरा हाथ जिस राजनेता पर पड़ जाता है वह अपने क्षेत्र में विजयी होता है. चाहे वर्तमान सांसद अजय मंडल हों, शकुनी चौधरी हों, खगड़िया की रेनू सिंह हों. जिस पर मेरी नजर पड़ जाती है वह अपने क्षेत्र में भारी बहुमत से लीड करता है.”

‘शाहनवाज हुसैन को मैंने ही दिलाया टिकट’

एमएलए गोपाल मंडल शाहनवाज हुसैन को टिकट मिलने वाली बात को लेकर भी दावा किया कि पहले शाहनवाज हुसैन ने जो चुनाव लड़ा था उसमें मैंने खुद मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से उनकी सिफारिश की थी उसके बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से भी उनके बारे में कहा था तब जाकर शाहनवाज हुसैन को टिकट मिला और वह चुनाव लड़े थे.”

हालांकि अभी देखने वाली बात होगी कि गोपालपुर विधायक नरेंद्र कुमार नीरज उर्फ गोपाल मंडल को इस बार टिकट मिल पाता है या नहीं. और अगर टिकट मिलता है तो वे अपने दावे पर कितना खरा उतर सकेंगे.