Tag Archives: Narendra Modi

प्रधानमंत्री, राष्ट्रपति, सभी CM हिंदू, तो सनातन खतरे में कैसे? तेजस्वी ने PM मोदी से पूछा, जानें क्या

Advertisements

बिहार में मिशन 40 और देश में चार सौ पार के स्वप्न को साकार करने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी समेत एनडीए के सभी बड़े नेता धुआंधार रैलियां और जनसभाएं कर रहे हैं। दूसरी और राजद नेता तेजस्वी यादव ने भी 30 दिनों में 97 रैलियां करके हेलीकॉप् को ट्रैक्टर बनाने का दावा कर दिया है। बीजेपी के नेता अक्सर महागठबंधन पर सनातन विरोधी होने का आरोप लगाते रहते हैं। पीएम मोदी भी चुनावी मंचों से इंडी गठबंधन द्वारा श्री राम मंदिर के निर्माण और प्राण प्रतिष्ठा समारोह के विरोध की चर्चा करना नहीं भूलते।

बिहार विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने बीजेपी पर तंज कसते हुए पीएम मोदी से पूछा है कि जब देश के राष्ट्रपति, प्रधानमंत्री और सभी राज्यों के मुख्यमंत्री हिंदू हैं तो सनातन खतरे में कैसे है? उन्होंने कहा कि खतरे में सनातन नहीं बल्कि पीएम की कुर्सी है।

चुनावी जनसभा को संबोधित करते हुए तेजस्वी यादव ने कहा कि देश के प्रधानमंत्री हिंदू, राष्ट्रपति हिंदू, सभी राज्यों के मुख्यमंत्री भी हिंदू हैं। इतना हीं तीनों सेनाध्यक्ष हिंदू हैं। फिर भी ये लोग कह रहे है कि धर्म खतरे में है। दरअसल धर्म को ख़तरे में बताने वाले यह नहीं बताना चाहते कि रिकॉर्डतोड़ बेरोजगारी से देश के 60 फीसदी युवाओं का वर्तमान एवं भविष्य खतरे में है। किसान और कृषि खतरे में है। उद्योग-धंधे खतरे में है।

तेजस्वी यादव ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर भी अपनी बात और भाषण का वीडियो शेयर किया है। उन्होंने कहा कि बहन, बेटियाँ और महिलाएं खतरे में है। शिक्षा-चिकित्सा खतरे में है। महंगाई-गरीबी से बहुसंख्यक आबादी खतरे में है। इनकी चर्चा मोदी जी नहीं करते क्योंकि जनता के जिंदा मुद्दों पर तो प्रधानमंत्री जी बात ही नहीं करना चाहते।

तेजस्वी यादव ने जनसभा में शामिल लोगों को एड्रेस करते हुए कहा कि मोदी जी अब तक बिहार में 8-10 बार आ चुके हैं। आप लोगों ने सुना होगा कि वह क्या कहते हैं। कुछ देने की बात वह नहीं करते हैं। सिर्फ कहते रहते हैं कि सनातन खतरे में है। तेजस्वी ने कहा कि ये सारे लोग जनता को ठगने का काम करते हैं। समाज को बांट करके राज करना चाहते हैं। इसलिए इस बार इनके झांसे में नहीं पड़ना है। उन्होंने कहा कि बीजेपी का मतलब है बड़का झूठा पार्टी।

कुर्सी के लिए संविधान की बलि चढ़ाने की मंशा ….’, लालू ने PM मोदी पर लगाया बड़ा आरोप

Advertisements

बिहार में लोकसभा चुनाव को लेकर सियासी हलचल तेज है। पक्ष विपक्ष एक दूसरे के ऊपर करारा हमला बोल रहे हैं। नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव जहां एक ओर पीएम मोदी और केंद्र सरकार पर जोरदार हमला बोल रहे हैं तो वहीं राजद सुप्रीमो लालू यादव भी पीएम मोदी पर ट्विट कर हमला बोल रहे हैं। राजद सुप्रीमो लगातार पीएम मोदी पर निशाना साध रहे हैं। एक बार फिर राजद सुप्रीमो ने पीएम मोदी पर हमला बोलते हुए कहा है कि, नरेंद्र मोदी पीएम पद पर रहने के काबिल नहीं है।

राजद सुप्रीमो लालू यादव ने ट्विट कर कहा है कि, “जो प्रधानमंत्री लोकतांत्रिक मूल्यों, लोकलाज, मर्यादा व पद की गरिमा त्याग तथा संविधान को दरकिनार कर स्वयं जनता के बीच झूठ, भ्रम और नफरत फैला समाज से न्याय, सौहार्द, बराबरी और भाईचारे को समाप्त कर देश एवं समुदायों में विघटन व विभाजन पैदा करने पर उतारू हो तो ऐसे व्यक्ति को एक क्षण भी पद पर रहने का नैतिक अधिकार नहीं है”।

उन्होंने आगे कहा कि, “हमारे महान देश एवं न्यायप्रिय समाज ने ना कभी ऐसी विभाजनकारी सोच को बर्दाश्त किया है और ना ही करेगा। यह गाँधी, फुले, कलाम, अंबेडकर, लोहिया, जेपी और कर्पूरी का देश है। कुर्सी के लिए इस महान देश एवं बाबा साहेब के संविधान की बलि चढ़ाने की मंशा रखने वाले ऐसे लोगों को जनता इस चुनाव में कड़ा सबक़ सिखायेगी”।

गया में बोले PM मोदी, ये चुनाव विकसित भारत और विकसित बिहार के गौरव का चुनाव है

Advertisements

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गया के ऐतिहासिक गांधी मैदान में चुनावी सभा को संबोधित किया. उन्होंने लोगों से जीतनराम मांझी को जिताने की अपील करते हुए कहा कि ये चुनाव विकसित भारत और विकसित बिहार के गौरव का चुनाव है. उनके साथ मंच पर डिप्टी सीएम सम्राट चौधरी, विजय सिन्हा, अश्विनी चौबे और पशुपति पारस भी मौजूद थे. हालांकि इस रैली में सीएम नीतीश कुमार शामिल नहीं हुए।

प्रधानमंत्री ने मगही भाषा में अपने संबोधन की शुरुआत करते हुए गया जी और गौतम बुद्ध को नमन किया. पीएम ने कहा कि सदियों बाद भारत और बिहार उस प्राचीन गौरव को लौटाने के लिए आगे बढ़ रहा है. ये चुनाव विकसित भारत और विकसित बिहार के गौरव का चुनाव है. लोगों का उत्साह बता रहा है कि फिर एक बार ‘400 पार’।

पीएम मोदी ने कहा कि देश के संविधान ने मोदी को ये हक दिया कि आज वह प्रधानमंत्री के पद पर है. राजेंद्र प्रसाद और भीम राव अंबेडकर के कारण संविधान ने हमारे जैसे लोगों को अधिकार दिया कि गरीब और पिछड़े परिवार का बेटा भी इस पद पर बैठा है।

नरेंद्र मोदी ने कहा कि आज देश को मोदी की गारंटी पर भरोसा है. उन्होंने कहा कि 3 करोड़ गरीबों के लिए पक्के मकान बनेंगे. अगले 5 सालों तक मुफ्त राशन मिलगें. 70 साल से ऊपर के बुजुर्ग का फ्री में इलाज मिलेगा. किसान सम्मान निधि भी आगे मिलती रहेगी, ये मोदी की गारंटी है।

गया में PM मोदी ने राजद को धोया, इन्होंने बिहार को दो ही चीज दिया, जानें क्या

Advertisements

गया: लोकसभा चुनाव को लेकर पीएम मोदी ने एड़ी-चोटी का जोर लगा दिया है। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी बीते 13 दिनों में तीसरी बार बिहार के दौरे पर आए और लालू प्रसाद की पार्टी आरजेडी पर तीखा प्रहार किया है। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने गया लोकसभा सीट से NDA प्रत्याशी जीतन राम मांझी के पक्ष में चुनावी सभा को संबोधित किया और आरजेडी पर निशाना साधते हुए कहा कि बिहार में जंगलराज का चेहरा आरजेडी है।

उन्होंने लालू प्रसाद का नाम लिए बगैर कहा कि उन्होंने चारा चोरी की है और ग़रीबों को लूटा हैं। अदालत ने भी मुहर लगा दी है। आरजेडी ने दो ही चीजें दी हैं। एक जंगलराज और दूसरा भ्रष्टाचार। ये लालटेन के लोग आपको आधुनिक युग में नहीं जाने देंगे। इसके साथ ही पीएम मोदी ने कहा कि आरजेडी और कांग्रेस ने दलित-पिछड़ों को सिर्फ छला है। उनके नाम पर अपना स्वार्थ साधा है। 25 करोड़ लोगों को हमने गरीबी से बाहर निकाला।

आरजेडी सुप्रीमो लालू प्रसाद द्वारा संविधान को लेकर दिए गये बयान पर पीएम मोदी ने तीखा प्रहार किया और कहा कि ये लोग कहते हैं कि हम संविधान बदल देंगे लेकिन मोदी तो क्या बाबा साहब अंबेडकर भी संविधान को नहीं बदल सकते है। संविधान बदलने के नाम पर डराते हैं। ये लोग संविधान का राजनीतिकरण कर रहे हैं। संविधान सभा में 90 फीसदी सनातनी थे, जिन्होंने बाबा साहेब का साथ दिया। हमारे लिए संविधान आस्था का केंद्र है। अगर सामाजिक न्याय करने की ताक़त हैं तो वो संविधान में है। बाबा साहेब अंबेडकर को स्थान जो हमनें दिया हैं वो किसी ने नहीं दिया।

 

पीएम मोदी को जेल भेजने वाले बयान पर भड़कीं मीसा, जानें क्या कहा

Advertisements

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को लेकर दिए अपने बयान पर लालू यादव की बेटी और पाटलिपुत्र लोकसभा सीट से आरजेडी की प्रत्याशी मीसा भारती ने प्रतिक्रिया देते हुए मीडिया पर जमकर निशाना साधा और बयान को तोड़ मरोड़कर पेश करने का आरोप लगाया है. मीसा भारती ने कहा कि मीडिया को मेरा पूरा बयान दिखाना चाहिए. हमने यह कहा था कि इलेक्टोरल बांड पर जांच होगी तो आगे निश्चित तौर पर इसमें कार्रवाई भी होगी.

मीसा भारती ने कहा कि मीडिया एजेंडा सेट नहीं कर सकती. एजेंडा सेट पक्ष विपक्ष दोनों को करना चाहिए और मीडिया जिस तरीके से एजेंडा सेट कर रही है यह बिल्कुल गलत है. उन्होंने स्पष्ट तौर पर कहा कि हमने यह नहीं कहा था कि जेल जाएंगे. हमने यह कहा था की जांच होगी तो देखा जाएगा और मीडिया ने पूरे मामले को तोड़ मरोड़कर पेश किया है.

प्रधानमंत्री जी, बीजेपी लगातार विपक्ष पर ईडी सीबीआई से कार्रवाई करवा रहे हैं. मुद्दा तो है ही नहीं, पीएम के पास कोई मुद्दा नहीं है. महंगाई,बेरोजगारी पर कोई बात कर रहे हैं? मेरे बयान को गलत तरीके से पेश किया गया है. मीडिया बीजेपी का एजेंडा सेट कर रही है, जनता के सामने यह नहीं चलेगा. मैंने इलेक्टोरल बांड पर कहा था कि सरकार आई तो जांच करवाएंगे.

इस दौरान नीतीश कुमार के द्वारा रोड शो किए जाने पर मीसा भारती कुछ भी कहने से बचती रहीं और कहा कि वह हमारे अभिभावक हैं. निश्चित तौर पर रोड शो कर रहे हैं तो करने दीजिए वह हमारे गार्जियन है. हालांकि मीसा भारती ने नीतीश पर कटाक्ष भी किया और कहा कि ये यात्रा चार हजार या चार लाख पार कराने निकली है. मीसा भारती ने साफ-साफ कहा कि रोजगार पर अगर किसी ने काम किया है तो वह तेजस्वी यादव ने किया है और काम करके दिखाया है.

माहौल बिगाड़ने बिहार ना आएं पीएम मोदी, पूर्णिया में पप्पू यादव ने ईद पर भाजपा को घेरा, मुस्लिमों से गले मिलकर दिया मुबारकबाद

Advertisements

पूर्णिया. ईद के मौके पर पूर्णिया में गुरुवार को बड़ी संख्या में लोगों ने नमाज पढ़ी. साथ ही एक दूसरे को गले मिलकर लोगों ने ईद की मुबारकबाद दी. पूर्णिया के जीएमसीएच में आज सुबह 6:30 बजे ही ईद की नमाज पढ़ी गई। मुस्लिम समुदाय के खुशियों के त्योहार ईद पर पूर्व सांसद व लोकसभा चुनाव में पूर्णिया से निर्दलीय प्रत्याशी पप्पू यादव भी जीएमसीएच पहुंचे. उन्होंने लोगों से गले मिलकर उन्हें ईद की मुबारकबाद दी। वही छोटी मस्जिद के इमाम मुबारक हुसैन ने ईद के मौके पर लोगों को शांति और अमन का पैगाम दिया।

इस मौके पर पहुंचे पूर्व सांसद पप्पू यादव ने कहा कि रमजान के पाक महीने के बाद आज खुशियों का त्योहार ईद आया है । इस मौके पर सबको आपसी सद्भाव और प्यार से रहना चाहिए । वहीं पूर्णिया में 16 अप्रैल को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आगमन के बाबत पूछे जाने पर पप्पू यादव ने कहा कि प्रधानमंत्री पूर्णिया आए उनका स्वागत है । लेकिन वह यहां के विकास के लिए आए।

पप्पू ने कहा कि यहां बाढ़ और पलायन की समस्या है. यहां किसी तरह की फैक्ट्री नहीं है, रेल के मामले में पूर्णिया और सीमांचल पिछड़ा है उसको लेकर प्रधानमंत्री आए तो उनका स्वागत है । सिर्फ राजनीति करने के लिए और माहौल बिगड़ने के लिए ना आए। उन्होंने सभी को ईद की मुबारकबाद दी।

गौरतलब है कि पूर्णिया संसदीय क्षेत्र में त्रिकोणीय मुकाबला माना जा रहा है. पूर्णिया में जदयू ने मौजूदा सांसद संतोष कुशवाहा को उम्मीदवार बनाया है. वहीं राजद की ओर से बीमा भारती प्रत्याशी है. पप्पू यादव ने निर्दलीय उम्मीदवार के तौर पर पर्चा दाखिल किया है. ऐसे में यहां मुकाबला काफी रोचक हो गया है।

‘तुम तो धोखेबाज हो, वादा करके भूल जाते हो’, तेजस्वी ने साधा पीएम मोदी पर निशाना

Advertisements

दिल्लीः अरविंद केजरीवाल की गिरफ्तारी के विरोध में दिल्ली के रामलीला मैदान में INDI गठबंधन के नेताओं ने बड़ी रैली की. इस रैली में 27 दलों के नेताओं ने भाग लिया और केंद्र सरकार के खिलाफ हल्ला बोला. रैली में शामिल आरजेडी नेता तेजस्वी यादव ने तो एक अलग ही अंदाज में पीएम मोदी पर निशाना साधा. तेजस्वी यादव ने गोविंदा की एक फिल्म का मशहूर गाना गाकर तंज कसा।

जब तेजस्वी ने गाया ‘ तुम तो धोखेबाज हो’: INDI रैली को कई नेताओं ने संबोधित किया. जब बिहार के पूर्व डिप्टी सीएम और आरजेडी नेता तेजस्वी की बारी आई तो उन्होंने पीएम मोदी को अपने निशाने पर लिया और जमकर खरी-खोटी सुनाई. अंत में उन्होंने गोविंदा के एक फिल्म के गाने के जरिये मोदी पर तंज कसा और गाया कि “तुम तो धोखेबाज हो, वादा करके भूल जाते हो. रोज-रोज मोदी जी तुम ऐसा करोगे, जनता रुठ गयी तो फिर हाथ मलोगे’.

‘बीजेपी वाले छलिया हैं’: रैली को संबोधित करते हुए तेजस्वी यादव ने कहा कि “ये लोग यूरिया को चीनी और चीनी को यूरिया बता देते हैं. ये लोग गोबर को हलवा और हलवे को गोबर बता देते हैं.ये आपकी आँखें फोड़ कर आपको ही चश्मे देने का नाटक करते है और फिर कहेंगे कि मोदी जी ने चश्मा दिया है. इनसे बच कर रहना. ये लोग महाझूठे और बहुत चालाक हैं”

पटना पहुंचे चिराग, PM मोदी का जताया आभार, बोले-‘पिता की विरासत को हाजीपुर से आगे बढ़ाएंगे’

Advertisements

बिहार में लोकसभा चुनाव के लिए एनडीए में सीटों का बंटवारा हो गया है. चिराग पासवान की लोकजनशक्ति पार्टी (रामविलास) पांच सीट मिलने पर पार्टी अध्यक्ष चिराग पासवान पटना पहुंचे. उन्होंने 5 सीट मिलने पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को धन्यवाद दिया. उन्होंने कहा कि गठबंधन का नेतृत्व करते हुए के हर साथी को सम्मान देने का काम किया है. मैं पीएम के उम्मीद पर खरा उतरूंगा।

कल हाजीपुर में पिता की मूर्ति पर माल्यार्पण करेंगें: चिराग पासवान आज हाजीपुर जायेंगे. वहां कल (सोमवार) वे पिता की मूर्ति पर माल्यार्पण करेंगें. उनके हाजीपुर आगमन पर कार्यकर्ताओ में खुशी है. चिराग पासवान हाजीपुर से इस बार चुनाव लड़ेंगे. उनका भरोसा है कि पिता की विरासत को हाजीपुर से आगे बढ़ाएंगे. उनका दावा है कि बिहार की सभी सीट पर एनडीए की जीत होगी।

बिहार की 40 सीट जीतेगें: NDA गठबंधन में सीट शेयरिंग का फॉर्मूला तय होने के बाद लोजपा(रामविलास) के अध्यक्ष चिराग पासवान आज पटना पहुंचने के बाद चिराग पासवान ने बिहार की सभी सीट जीतने का दावा किया. चिराग ने दावा किया कि आगामी चुनाव में 40 के 40 सीट जीतकर हमलोग पीएम मोदी की झोली में डालेंगे. जो लक्ष्य हम लोगों को मिला है अबकी बार 400 पर का वह पूरा करेंगे।

नीतीश कुमार को दिया धन्यवाद: 5 सीट मिलने पर चिराग ने कहा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार, उपेंद्र कुशवाहा को हम सुप्रीमो जीतन राम मांझी को और तमाम गठबंधन के घटक दलों को धन्यवाद दिया. बता दें कि चिराग पासवान की पार्टी को पांच सीट मिली है. इनमें वैशाली, हाजीपुर, जमुई, समस्तीपुर और खगड़िया सीट शामिल है. अब तक केवल हाजीपुर सीट से प्रत्याशी की घोषण हुई है. चिराग पासवान ने खुद को इस सीट से उम्मीदवार बनाया है।

लोकसभा चुनाव: कांग्रेस ने उत्तर प्रदेश की 9 सीटों पर उम्मीदवार उतारे, वाराणसी में प्रधानमंत्री मोदी के खिलाफ फिर ताल ठोकेंगे ये दिग्गज नेता

Advertisements

कांग्रेस ने आगामी लोकसभा चुनाव के लिए 46 उम्मीदवारों की चौथी लिस्ट जारी की है। इस लिस्ट में उत्तर प्रदेश की 9 सीटों के लिए उम्मीदवारों का एलान किया गया है। उत्तर प्रदेश की सबसे वीआईपी सीट मानी जाने वाली वाराणसी सीट से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के खिलाफ उत्तर प्रदेश के प्रदेश अध्यक्ष अजय राय को फिर से मैदान में उतारा है। अजय राय वाराणसी सीट से प्रधानमंत्री मोदी के खिलाफ 2014 और 2019 में लोकसभा का चुनाव लड़ चुके हैं लेकिन दोनों ही बात उन्हें हार का सामना करना पड़ा है।

पिछले लोकसभा चुनाव में वाराणसी सीट से प्रधानंमत्री नरेंद्र मोदी को 63.62 फीसदी वोट मिले थे तो वहीं अजय राय को 14.38 फीसदी वोट मिले थे। 2019 के चुनाव में अजय राय को 1 लाख 52 हजार 548 वोट मिले थे और वो तीसरे स्थान पर थे जबकि समाजवादी पार्टी की शालिनी यादव दूसरे नंबर पर रही थीं। प्रधानमंत्री मोदी ने शालिनी यादव को 4.80 लाख वोटों से शिकस्त दिया था। शालिनी अब सपा छोड़कर बीजेपी में शामिल हो गईं हैं।

वाराणसी सीट पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के खिलाफ शुरुआती दौर में राहुल गांधी के मैदान में उतरने के कयास लगाए जा रहे थे लेकिन कांग्रेस की पहली लिस्ट में जब वायनाड लोकसभा सीट से राहुल गांधी को उम्मीदवार बनाया गया तो सभी कयासों पर विराम लग गए। बीजेपी नेताओं का कहना था की हार के डर से राहुल गांधी ने वाराणसी से चुनाव लडने से इंकार कर दिया है।

कांग्रेस ने इस बार भी उत्तर प्रदेश के अपने प्रदेश अध्यक्ष पर भरोसा जताया है और एक बार फिर से अजय राय को प्रधान मंत्री मोदी के खिलाफ मैदान में उतारा है। बता दें की 2019 के लोकसभा चुनाव में उत्तर प्रदेश की सिर्फ एक सीट पर कांग्रेस ने जीत दर्ज की थी। रायबरेली सीट से कांग्रेस की पूर्व अध्यक्ष सोनिया गांधी ने जीत हासिल कर उत्तर प्रदेश में कांग्रेस की लाज बचाई थी।