आरजेडी (RJD) सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव (Lalu Prasad Yadav) के छोटे बेटे तेजस्वी यादव (Tejashwi Yadav) का आज जन्मदिन है. डिप्टी सीएम तेजस्वी के जन्मदिन के मौके पर उनके बड़े भाई तेज प्रताप यादव (Tej Pratap Yadav) ने रात 12 बजे उनसे केक कटवाया और जन्मदिन की बधाई दी. इस मौके पर उनकी मां राबड़ी देवी (Rabri Devi) और तेजस्वी की पत्नी भी मौजूद रहीं. तेजस्वी यादव ने जन्मदिन के मौके पर केक काटकर मां और पिता का आशीर्वाद लिया. वहीं बड़े भाई और मां को खुद केक खिलाया.
तेज प्रताप के पोस्ट पर आने लगी बधाई
करोड़ों लोगों की उम्मीदों का प्यारा, हम सबों की आँखों का सितारा, असंख्यक गरीबों और युवाओं के जीवन में रोशनी लाने को प्रतिबद्ध मेरे छोटे भाई और मित्र तरुण को जन्मदिवस पर शुभकामनाएँ और अनंत शुभाशीष।@yadavtejashwi #HappyBirthday pic.twitter.com/yiXYc0QWTl
— Tej Pratap Yadav (@TejYadav14) November 8, 2023
तेज प्रताप के शेयर करने के बाद लोग तेजस्वी यादव को जन्मदिन की बधाई देते दिखे. पोस्ट पर ही लोग हैप्पी बर्थ डे लिखने लगे. वहीं एक यूजर ने तो तेजस्वी को डिप्टी सीएम से सीएम ही बना दिया. लिखा- हैप्पी बर्थ डे सीएम साहब. बता दें कि डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव का जन्मदिन 09 नवंबर 1989 को हुआ था. इसके साथ ही आज तेजस्वी यादव 34 साल के हो गए. जन्मदिन के मौके पर इस वीडियो में उनकी पत्नी रेचल भी दिखीं.