उत्तर और दक्षिण भारत के तीर्थ यात्रियों के लिए खुशखबरी है। भारतीय रेलवे ने बनारस से कन्याकुमारी के बीच साप्ताहिक ट्रेन चलाने का फैसला किया है। पश्चिम मध्य रेल मुख्यालय जबलपुर की ओर से बताया गया है कि नई ट्रेन संख्या 16367/16368 कन्याकुमारी- बनारस-कन्याकुमारी काशी तमिल संगम साप्ताहिक एक्सप्रेस 17 दिसंबर चलाने का निर्णय लिया है। उद्घाटन दिवस यानी 17 दिसंबर दिन रविवार को यह गाड़ी कन्याकुमारी से शाम 17:30 बजे  प्रस्थान कर तीसरे दिन मंगलवार को दोपहर 13.00 बजे जबलपुर, 14.40 बजे कटनी, 15.55 बजे मैहर, 16.15 बजे सतना स्टेशन आकर रात्रि 23:35 बजे बनारस पहुंचेगी।

2500KM की दूरी करेगी तय

यह ट्रेन 2500 किलोमीटर की दूरी तय करेगी। गाड़ी संख्या 16368 काशी तमिल संगम एक्सप्रेस बनारस से नियमित तौर पर 24 दिसंबर 2023 से प्रत्येक रविवार को शाम 16:20 बजे प्रस्थान करेगी। ट्रेन अगले दिन सोमवार को मध्य रात्रि 00.15 बजे सतना,00.48 बजे मैहर, 01.55 बजे कटनी, 03.10 बजे जबलपुर आकर अगले दिन मंगलवार को शाम 21.00 बजे गंतव्य स्टेशन कन्याकुमारी पहुंचेगी।

इसी तरह वापसी में गाड़ी संख्या- 16367 काशी तमिल संगम एक्सप्रेस, कन्याकुमारी से नियमित तौर पर 28 दिसंबर 2023 से प्रत्येक गुरुवार को शाम 20:30 बजे रवाना होगी। यह ट्रेन तीसरे दिन शनिवार को दोपहर 13.15 बजे जबलपुर, 14.40 बजे कटनी, 15.33 बजे मैहर, 16.00 बजे सतना स्टेशन आकर शनिवार रात 23:35 बजे बनारस पहुंचेगी।

कहां-कहां से होते हुए जाएगी ट्रेन

यह गाड़ी रास्ते में दोनों दिशाओं में नागरकोविल, तिरुनेलवेली, विरुदुनगर, मदुरई, दिन्डुक्कल, तिरुचिरापल्ली, तंजावूर, कुंभकोणम, मयिलाडुतुरै, शीरकाषि, चिदंबरम, कडलूर पोर्ट, विलुप्पुरम, चेंगलपट्टू, कांचीपुरम,  अरक्कोणम, पेरम्बूर, गूडूर, नेल्लूर, ओंगोल, तेनाली, विजयवाड़ा, खम्मम, वारंगल, सिरपूर कागज़नगर, बल्हारशाह, गोंदिया, बालाघाट, नैनपुर, कछपुरा, जबलपुर, कटनी, मैहर, सतना, मानिकपुर, प्रयागराज छिवकी, वीएचके एवं वाराणसी स्टेशनों पर रुकेगी।

ट्रेन में हैं 22 डिब्बे, इनमें 6 स्लीपर

इस ट्रेन में 01 एसी प्रथम श्रेणी, 02 एसी द्वितीय श्रेणी, 03 एसी तृतीय श्रेणी, 03 एसी तृतीय श्रेणी (इकॉनमी), 06 स्लीपर श्रेणी, 04 सामान्य श्रेणी, 01 रसोई यान, 01 एसएलआरडी एवं 01 ब्रेक वान सहित कुल  22 कोच रहेंगे।