Alert

कहीं रेड तो कहीं ऑरेंज अलर्ट, जानें सर्दी के सितम को लेकर आईएमडी की क्या है चेतावनी

Published by
Share

साल 2024 का पहले हफ्ता कैसा रहेगा, आईएमडी ने उत्तर भारत को लेकर जारी किया डबल अलर्ट।

HIGHLIGHTS

  • नए साल की शुरुआत में शुरू होगा सर्दी का सितम
  • देश के कई राज्यों में आने वाले चार दिन बढ़ेगी ठिठुरन
  • आईएमडी ने कई राज्यों के लिए जारी किए रेड और ऑरेंज अलर्ट

देशभर के ज्यादातर इलाकों में नए साल की शुरुआत ही जोरदार ठंड के साथ हुई है. पहाड़ों से लेकर मैदानी इलाकों तक सर्दी का सितम जारी है. यही नहीं कई इलाकों में बर्फबारी और बारिश ने लोगों के लिए मुश्किलें और भी ज्यादा बढ़ा दी हैं. इस बीच भारतीय मौसम विज्ञान विभाग यानी IMD की ओर से बड़ी चेतावनी भी जारी की गई है. मौसम विभाग ने देश के कई इलाकों को लेकर ठिठुरन बढ़ने और पारा गिरने का संकेत दिया है. मौसम वैज्ञानिकों ने कुछ इलाकों में रेड अलर्ट तो कुछ क्षेत्रों के लिए ऑरेंज अलर्ट भी जारी किया है. आइए जानते हैं मैदान से लेकर पहाड़ों तक और आपके राज्य में आने वाले दिनों में कैसा रहेगा मौसम का हाल।

देश के कई इलाके इन दिनों शीतलहर (Cold Wave) की चपेट में हैं. फिर चाहे वो उत्तर भारत के राज्य उत्तर प्रदेश, राजस्थान, हरियाणा, पंजाब या दिल्ली हों या फिर मध्य क्षेत्र के एमपी, छत्तीसगढ़ हर जगह इन दिनों सर्दी का सितम जारी है. पहाड़ी राज्यों में स्थिति और भी गंभीर है. यहां पर बीते कई दिनों से बर्फबारी का दौर जारी है. इसकी वजह से तापमान में तेजी से गिरावट देखने को मिल रही है. हालांकि तेज हवाओं के चलते धुंध या कोहरे से थोड़ी राहत जरूर मिली है।

This website uses cookies.

Read More