भागलपुर : 16 जनवरी को शहर से दिल्ली के लिए जाने वाली 20501 तेजस राजधानी एक्सप्रेस की पहली यात्रा के स्वागत के लिए डीआरएम को आने का आग्रह किया गया है। मंडल रेल उपभोक्ता सलाहकार समिति मालदा के सदस्य कुंज बिहारी झुनझुनवाला ने बताया कि भागलपुर से यह पहली वीआईपी श्रेणी की ट्रेन है। उन्होंने बताया कि रेल यात्रियों की लंबे समय से यहां से राजधानी एक्सप्रेस चलाने की मांग की जा रही थी। मांग को रेलवे बोर्ड ने मंजूरी दी है।

यह ट्रेन 15 जनवरी से मालदा से भागलपुर, जमालपुर व पटना होकर चलेगी।इसके चलने से पश्चिम बंगाल व बिहार के यात्रियों को काफी फायदा मिलेगा। बता दें कि भागलपुर जंक्शन से दिल्ली की यात्री करने वालों की संख्या अधिक है।लोगों को राजधानी के सफर का भी मौका मिलेगा।

यह ट्रेन एक वीकलीट्रेन होगी जो अगरतला से भागलपुर होते हुए आनंद विहार टर्मिनल तक जाएगी। भारतीय रेलवे तेजस राजधानी एक्सप्रेस भागलपुर से दिल्ली के लिए शुरू होने वाली है। इस ट्रेन का नाम भागलपुर आनंद विहार तेजस एक्सप्रेस रखा गया है। ट्रेन अगरतला और आनंद विहार टर्मिनल के बीच चलेगी।

ट्रेन की टाइम टेबल के अनुसार आनंद विहार टर्मिनल से 7.50 बजे शाम में बुधावार को खुलेगी। रात 12.35 बजे कानपुर सेंट्रल, 4.42 बजे सुबह पंडित दीनदयाल उपाध्याय जंक्शन, दूसरे दिन सुबह 7.55 बजे पटना, 11.35 बजे बजे दिन में जमालपुर, 12.35 बजे दिन में भागलपुर, शाम 4.25 बजे मालदा टाउन, रात 8.05 न्यू जलपाईगुड़ी, रात 1.52 बजे रंगिया, तीसरे दिन सुबह 3.05 बजे गुवाहटी, दिन 12.16 बजे धरमनगर, दिन 1.39 बजे अंबास्सा और दिन 3.40 बजे अगरतला पहुंचेगी।

वहीं, ट्रेन अगरतला से सोमवार को दिन में 3.45 बजे खुलेगी, अंबस्सा शाम 4.39 बजे, धरमनगर शाम 5.54, गुवाहटी सुबह 3.10, न्यू जलपाईगुड़ी सुबह 10.05 बजे, मालदा टाउन दिन में 3 बजे, भागलपुर शाम 6.25 बजे, जमालपुर 7.25 बजे बजे, पटना रात 10.10 बजे, पंडित दीनदयाल उपाध्याय रात 1.25 बजे, कानपुर सेंट्रल शाम 5.30 बजे और आनंद विहार 10.50 बजे पहुंचेगी।