इंडियन प्रीमियर लीग 2024 का 15वां मैच रॉयल चैलेंजर्स बैंगलुरु और लखनऊ सुपर जायंट्स के बीच चिन्नास्वामी स्टेडियम में खेला जा रहा है. इस मैच में टॉस जीतकर फाफ डु प्लेसिस ने गेंदबाजी करने का फैसला किया. जहां, पहले बल्लेबाजी करने उतरी लखनऊ ने 182 रनों का लक्ष्य तय किया है. अब यदि आरसीबी को हार का सिलसिला तोड़ना है, तो 182 रन बनाने होंगे. आइए आपको बताते हैं कैसे-कैसे LSG की पारी आगे बढ़ी…

लखनऊ ने बनाए 181/5 रन

टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी लखनऊ सुपर जायंट्स की टीम ने 181 रनों का चुनौतीपूर्ण स्कोर, बोर्ड पर लगाया है. लखनऊ की पारी की बात करें, तो क्विंटन डी कॉक और केएल राहुल की ओपनिंग जोड़ी ने पहले विकेट के लिए 53 रनों की साझेदारी की. तभी केएल 20(14) पर ही आउट हो गए. देवदत्त पडिक्कल 6(11), मार्कस स्टोइनिस 24(15) और आयुष बडोनी बिना खाता खोले ही विकेट गंवा बैठे. मगर, सलामी बल्लेबाज डी कॉक ने 56 गेंदों पर 81  रन की कमाल की पारी खेली. इस दौरान उनके बल्ले से 8 चौके और 5 छक्के निकले. वहीं, निकोलस पूरन ने 21 गेंदों पर 40 रन बनाए, जिसमें 1 चौका और 5 छक्के शामिल रहे. इस तरह लखनऊ ने 20 ओवरों में 5 विकेट के नुकसान पर 181 रन बोर्ड पर लगाए।

ऐसी है दोनों टीमों की प्लेइंग इलेवन

रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (प्लेइंग इलेवन): विराट कोहली, फाफ डु प्लेसिस (कप्तान), कैमरून ग्रीन, ग्लेन मैक्सवेल, रजत पाटीदार, दिनेश कार्तिक, अनुज रावत (विकेटकीपर), मयंक डागर, रीस टॉपले, मोहम्मद सिराज, यश दयाल।

लखनऊ सुपर जायंट्स (प्लेइंग इलेवन): क्विंटन डी कॉक (विकेटकीपर), केएल राहुल (कप्तान), देवदत्त पडिक्कल, मार्कस स्टोइनिस, निकोलस पूरन, आयुष बदोनी, क्रुणाल पंड्या, रवि बिश्नोई, यश ठाकुर, नवीन-उल-हक, मयंक यादव।