नवगछिया बाल भारती विद्यालय में चल रहे सात दिवसीय श्रीमद्भागवत कथा के छठे दिन बुधवार को वृंदावन से आए भागवत कथावाचक अनुराग कृष्ण शास्त्री उर्फ श्री कन्हैया जी ने भागवत कथा में रासलीला, श्री कृष्ण मथुरा गमन, गोपी उद्धव संवाद व रुक्मिणी मंगल वर्णन किया।

उन्होंन कहा कि बड़े-बुजुर्ग, सास, ससुर व पति की सेवा करना ही नारी का धर्म है। जो बिना कुछ चाहे सिर्फ प्रीतम का सुख चाहे उसका नाम प्रेम है। मौके पर श्री श्याम भक्त मंडल की तरफ से भागलपुरी सिल्क चादर व बुके देकर अनुराग कृष्ण शास्त्री का सम्मान किया गया।

आयोजन को सफल बनाने में अमित अग्रवाल, मुकेश चिरानिया, रितेश मांवडिया, अशोक केडिया, आदित्य सरार्फ, अमन सरार्फ, श्री धर शर्मा, विक्रम शर्मा, विश्वास शर्मा, राकेश चिरानिया, नीरज केजरीवाल, केशव सरार्फ, अमित चिरानिया, विशाल चिरानिया, मुरारी चिरानिया, बिकाश चिरानिया आदि थे।