Share

रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया और केंद्र सरकार लाख दावा करे, लेकिन सच्चाई तो यही है कि देश में महंगाई की मार से हर कोई परेशान है। महंगाई का सबसे ज्यादा असर किचन पर नजर आ रहा है। सब्जियों और फलों के दामों में बढ़ोतरी के बीच अब एक और बुरी खबर आई है। सबसे ज्यादा पसंद की जाने वाली और खाने में स्वादिष्ट अरहर दाल के दाम में बहुत तेजी से इजाफा हुआ है। इसका सीधा असर लोगों के किचन के बजट पर पड़ रहा है।

मिली ताजा जानकारी के मुताबिक, पिछले कुछ दिनों के दौरान अरहर की दाल में 20 से 30 प्रतिशत तक का उछाल आया है। करीब 3 महीने पहले अरहर की दाल की कीमत 95 से 110 रुपये प्रति किलो थी। अब यह 130 से 150 रुपये प्रति किलो पर पहुंच गई है। जानकारों का कहना है कि 2022-23 फसल सीजन में अरहर की दाल का उत्पादन करीब 37 लाख टन होने की संभावना है।

स्थिर हैं कई दालों की कीमत

अरहर की दाल में एक ओर जहां 20-30 प्रतिशत का इजाफा हुआ है तो अन्य दालों में शामिल मूंग, चना और उड़द के दाम स्थिर हैं। जानकारों की मानें तो यही हालात रहे तो लोग अरहर दाल को छोड़ इन दालों की ओर रुख करेंगे और इनमें भी इजाफा हो सकता है। अगर अरहर दाल की आपूर्ति बढ़ी तो सभी दालों में कमी आ सकती है।

अगले महीने घटेगी अरहर दाल की कीमत

उधर, दिल्ली के थोक मंडी के व्यापारियों के अनुसार, इस महीने के आखिर तक या सितंबर महीने की शुरुआत में अरहर दाल की कीमत में गिरावट आ सकती है। जानकारों की मानें तो पैदावार कम होने से दाल की कीमतों में इजाफा हुआ है। अगले महीने अफ्रीकी देशों से आने वाली आपूर्ति के बाद अरहर की कीमतों में कमी आ सकती है।

यहां पर बता दें कि वर्तमान में टमाटर के सब्जियों के दाम आसमान छू रहे हैं, जिसमें इस महीने के अंत तक कमी आने के आसार नहीं हैं।


Discover more from The Voice Of Bihar

Subscribe to get the latest posts to your email.

Discover more from The Voice Of Bihar

Subscribe now to keep reading and get access to the full archive.

Continue reading