Category Archives: Education

न कोचिंग न ऑनलाइन क्लास, सेल्फ स्टडी कर शाजिया ने हासिल किया 3rd रैंक, बनना चाहती हैं डॉक्टर

बिहार मैट्रिक का रिजल्ट सामने आ चुका है. इसमें राज्य की बेटियों ने एक बार फिर अपना बेहतरीन प्रदर्शन जारी रखा है. वैशाली प्रखंड क्षेत्र के मदारना पंचायत स्थित वार्ड नंबर 6 निवासी मोहम्मद साजिद की बेटी साजिया प्रवीण 486 अंक लाकर पूरे बिहार में तीसरा स्थान हासिल किया है. साजिया के पिता सरकारी स्कूल में मैथ के शिक्षक हैं. साजिया के टॉप आने पर घर में खुशी का माहौल है. साजिया आगे चलकर डॉक्टर बनना चाहती है।

डॉक्टर बनने का है सपना: शाजिया ने कहा के मैं रोज 6-7 घंटे की सेल्फ स्टडी करती थी. जो छात्र परीक्षा देने वाले हैं वे बिहार बोर्ड का बुक अच्छे से पढ़िए सेल्फ स्टडी कीजिए. वहीं, शाजिया के शिक्षक पिता मो.साजिद ने बताया कि बचपन से शाजिया अपनी मां के साथ स्कूल जाती थी. बड़ी होने पर वह खुद अपने साथ उसे लेकर स्कूल जाते थे. जहां उनकी देख रेख में ही शाजिया की पढ़ाई होती थी और इस सफलता से वह काफी खुश हैं।

“मैं 486 अंक प्राप्त करके पूरे बिहार में तीसरा स्थान प्राप्त किया है. मुझे उम्मीद तो थी लेकिन मैं इतना नहीं सोचा था. रोज करीब 7 घंटे तक सेल्फ स्टडी करते थे .रोज स्कूल जाते थे और पढ़ाई करते थे. सफलता मेरे पेरेंट्स मेरे पूरे फैमिली और टीचर्स को जाता है. मैं डॉक्टर बनना चाहती हूं. मुझे पूरा परिवार का सपोर्ट मिला है. जो पढ़ने वाले हैं उनको बिहार बोर्ड का बुक अच्छे से पढ़िए सेल्फ स्टडी कीजिए टीचर्स की बात मानिए” – शाजिया प्रवीण, छात्रा.

वैशाली का नाम किया रोशन: साजिया के पिता मोहम्मद साजिद ने कहा कि बेटी ने काफी मेहनत की है. मेरे साथ विद्यालय का नाम भी रोशन किया है.साजिया की शिक्षा दीक्षा घर पर ही हुई है. उसकी मां भी शिक्षक है. वह अपनी मां के साथ स्कूल जाती थी. जब वह नौवीं गई तो वैशाली में हम अपने साथ लेकर के जाते थे. क्लास में पढ़ते थे और घर पर भी रात में हम उसको टाइम देकर पढ़ते थे।

सेल्फ स्टडी कर बनी थर्ड टॉपर: पिता ने बताया कि साजिया पढ़ाई के लिए मेहनत बहुत ज्यादा करती थी. सेल्फ स्टडी बहुत करती है. वह लगातार 2 बजे रात तक पढ़ती थी फिर सुबह उठकर पढ़ती थी. प्रारंभिक शिक्षा गांव से ही हुई है. अपनी बेटी के इस सपने को पूरा करने का वह प्रयास करेंगे. शाजिया जितना पढ़ना चाहेगी उतना उसे पढ़ाएंगे।

औरंगाबाद में टोला सेवक की बेटी बनीं बिहार टॉपर, शिक्षिका बनकर बच्चों का संवारेगी भविष्य

बिहार विद्यालय परीक्षा समिति ने दसवीं बोर्ड का परिणाम जारी कर दिया है. जिले के बारुण की रहने वाली सेजल कुमारी ने टॉप टेन में 5वां स्थान लाकर परिवार के साथ साथ जिले का मान बढ़ाया है. सेजल कुमारी के पिता टोला सेवक हैं।

484 अंक लाकर 5वां स्थान प्राप्त कियाः सेजल कुमारी राजकीय उच्च विद्यालय बारुण की छात्रा है. बारुण निवासी सुरेंद्र चौधरी उर्फ राजकुमार की पुत्री है. सुरेंद्र चौधरी टोला सेवक के रूप में कार्य करते हैं. सेजल को मैट्रिक की परीक्षा में 500 में से 484 अंक आया है और 5वां स्थान प्राप्त किया है।

शिक्षिका बनना सपनाः बातचीत के दौरान सेजल ने बताया कि वह एक शिक्षिका बनना चाहती है. आपको बता दें कि सेजल कुमारी के पिता सुरेंद्र चौधरी मध्य विद्यालय बारुण गंज में शिक्षा सेवक (टोला सेवक) के पद पर कार्यरत हैं. सेजल की सफलता पर राजकीय उच्च विद्यालय बारुण के प्रभारी प्रचार्य शैलेश कुमार शास्त्री की अध्यक्षता में सम्मान समारोह का आयोजन कर सेजल कुमारी को बधाई दी गयी।

गांव के लोगों ने दी बधाईः नबीनगर विधायक डब्लू सिंह, गोह विधायक भीम कुमार यादव, शिक्षाविद डॉ चंदन कुमार मध्य विद्यालय बारुण गंज के प्रधानाध्यापक राम विनय प्रसाद, शिक्षक रणधीर कुमार, शिक्षा सेवक कृष्णा चौधरी सहित अन्य लोगों ने टॉपर छात्रा को बधाई दी है।

परिवार में खुशी का माहौलः सेजल की सफलता से परिवार के साथ साथ गांव के लोग भी गर्व कर रहे हैं. गांव के लोग अपने बच्चों को सेजल का उदाहरण दे रहे हैं. सेजल के माता-पिता ने कहा कि उनकी बेटी पढ़ाई में काफी ध्यान देती थी. यही कारण है कि आज सफलता मिली है. उन्होंने कहा कि अपनी बेटी की पढ़ाई उसके मर्जी से ही कराएंगे।

बिहार बोर्ड 10वीं का रिजल्ट जारी, ऐसे करें एक क्लिक में चेक

बिहार बोर्ड ने मैट्रिक परीक्षा का रिजल्ट जारी कर दिया है। बिहार बोर्ड की दसवीं का रिजल्ट आप बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट के माध्यम से देख सकते हैं।

बिहार बोर्ड की 10वीं की परीक्षा का रिजल्ट जारी हो गया. अगर आपने भी बिहार बोर्ड की दसवीं की परीक्षा दी है तो आप अपना परिणाम बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट के माध्यम से देख सकते हैं. बिहार स्कूल एग्जामिनेशन बोर्ड ने आज यानी रविवार (31 मार्च) को दोपहर करीब डेढ़ बजे बिहार बोर्ड मैट्रिक रिजल्ट 2024 का परीक्षाफल जारी कर दिया. जिन स्टूडेंट्स ने बिहार बोर्ड की दसवीं की परीक्षा दी है वे अपना रिजल्ट बिहार बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर देख सकते हैं. शिवांकर ने बिहार दसवीं की परीक्षा में टॉप किया है. इस बार बिहार बोर्ड की दसवीं की परीक्षा में कुल 82.9 फीसदी स्टूडेंट पास हुए हैं. वहीं टॉप 10 में 50 छात्र और छात्राओं के नाम जारी हैं।

बता दें कि इस साल बिहार बोर्ड की परीक्षा में 16 लाख से ज्यादा स्टूडेंट्स शामिल हुए. इससे पहले बिहार बोर्ड 12वीं का रिजल्ट जारी कर चुका है. अब मैट्रिक के स्टूडेंट्स का भी इंतजार खत्म हो गया. बता दें कि बिहार बोर्ड ने पिछले साल भी 31 मार्च को ही 10वीं का रिजल्ट जारी किया था. बता दें कि बिहार स्कूल परीक्षा समिति ने इंटरमीडिएट के रिजल्ट के साथ ही ऐलान किया था कि इस साल मैट्रिक का रिजल्ट 30 या 31 मार्च को जारी किया जाएगा।

बिहार बोर्ड दसवीं के टॉपर्स को देता है इनाम

बता दें कि बिहार बोर्ड मैट्रिक परीक्षा के टॉपर्स को हर साल एक-एक लाख रुपये का इनाम देता है इसके साथ ही एक लैपटॉप और एक किंडर ई-बुक रीडर भी टॉपर्स को दिया जाता है. वहीं मैट्रिक की परीक्षा में दूसरा स्थान प्राप्त करने वाले परीक्षार्थी को 75 हजार रुपये के अलावा एक लैपटॉप और एक किंडर ई-बुक रीडर दिया जाता है. जबकि तीसरा स्थान प्राप्त करने वाले परीक्षार्थियों को 50 हजार रुपये के साथ एक लैपटॉप और किंडर-ई-बुक रीडर का पुरस्कार दिया जाता है।

यहां देखें अपना दसवीं का रिजल्ट

बिहार बोर्ड (बीएसईबी) के अध्यक्ष रिजल्ट के साथ ही बिहार बोर्ड 10वीं कक्षा के टॉपर्स के नाम, उत्तीर्ण प्रतिशत आदि की भी घोषणा करेंगे. बोर्ड अध्यक्ष जैसे ही दसवीं के रिजल्ट की घोषित करेंगे वैसे ही स्टूडेंट्स अपना रिजल्ट देख सकेंगे. स्टूडेंट्स अपना रिजल्ट बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट biharboardonline.bihar.gov.in पर जाकर देख सकते हैं।

ऐसे देखें अपना परिणाम

बिहार बोर्ड की दसवीं की परीक्षा का रिजल्ट देखने के लिए सबसे पहले बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट biharboardonline.bihar.gov.in पर जाएं. उसके बाद वेबसाइट के होमपेज पर बिहार बोर्ड मैट्रिक रिजल्ट वाले लिंक पर क्लिक करें. यहां अपना रोल नंबर व अन्य मांगी गई डिटेल्स को भरकर एंटर कर दें. कुछ ही सेकंड में आपका दसवीं का रिजल्ट आपके कम्प्यूटर स्क्रीन पर होगा. बिहार बोर्ड मैट्रिक रिजल्ट को अच्छी तरह से चेक करने के बाद इसका एक प्रिंटआउट निकाल लें. साथ ही आप इसकी एक सॉफ्टकॉफी भी डाउनलोड कर सकते हैं।

बिहार में 95 हजार शिक्षकों की जाएगी नौकरी, केके पाठक के विभाग ने जारी किया आदेश

बिहार के करीब 95 हजार गेस्ट टीचर की नौकरी जाने वाली है। एसीएस केके पाठक के निर्देश पर शिक्षा विभाग ने राज्य के सभी अतिथि शिक्षकों को हटाने का समय निर्धारित कर दिया है। इसको लेकर बिहार माध्यमिक शिक्षा निदेशक कन्हैया प्रसाद श्रीवास्तव ने पत्र जारी कर सभी जिला शिक्षा पदाधिकारियों को दिया है।

दरअसल, बिहार में फिलहाल कक्षा 9वीं और 10वीं के लिए 37847 और कक्षा 11वीं और 12वीं के लिए के छात्र-छात्राओं को पढ़ाने के लिए 56891 अतिथि शिक्षकों की सेवा सरकार द्वारा ली जा रही थी। बिहार में शिक्षक बहाली की प्रक्रिया संपन्न होने तक शिक्षा विभाग ने राज्यभर में कुल 94738 गेस्ट टीचर को मानदेय के आधार पर नियुक्त किया था।

अब जब राज्य में बड़ी संख्या में शिक्षकों की बहाली हो गई है और अभी और भी शिक्षक बहाल किए जाने हैं तो शिक्षा विभाग ने राज्य से विभिन्न स्कूलों में तैनात अतिथि शिक्षकों को हटाने का फैसला लिया है। शिक्षा विभाग के एसीएस केके पाठक के निर्देश पर माध्यमिक शिक्षा निदेशक कन्हैया प्रसाद ने पत्र जारी कर सभी जिलों के डीईओ को गेस्ट टीचर को हटाने का निर्देश जारी कर दिया है।

बिहार में बड़ी संख्या में शिक्षकों की बहाली होने का हवाला देते हुए विभाग ने कहा है कि 31 मार्च 2024 के बाद किसी भी हाल में अतिथि शिक्षकों से काम नहीं लिया जाए। विभाग ने सभी जिला शिक्षा पदाधिकारी को आदेश दिया है कि 1 अप्रैल 2024 से किसी भी अतिथि शिक्षक की सेवा नहीं लें और 3 अप्रैल तक सभी अतिथि शिक्षकों को हटाने की सूचना दें। शिक्षा विभाग के इस फैसले से करीब एक लाख अतिथि शिक्षकों में हड़कंप मच गया है।

आज दोपहर 1:30 बजे जारी होगा बिहार बोर्ड मैट्रिक रिजल्ट, यहाँ देख सकेंगे अपना रिजल्ट

बिहार बोर्ड मैट्रिक रिजल्ट आज दोपहर 1:30 बजे जारी होगा। इसे स्टूडेंट  बिहार बोर्ड की वेबसाइट biharboardonline.bihar.gov.in और secondary.biharboardonline.com पर जाकर चेक कर सकेंगे। वहीं, नतीजों की घोषणा से पहले बड़ी अपडेट यह आई है कि बिहार बोर्ड ने  सभी सरकारी, गैर सरकारी उच्च माध्यमिक विद्यालय, इंटर कॉलेजों की सूची ओएफएसएस वेबसाइट पर अपलोड कर दी है। मैट्रिक परीक्षा में सफलता प्राप्त करने वाले छात्र-छात्राएं समिति की वेबसाइट पर जाकर 11वीं एडमिशन संबंधित जानकारी प्राप्त कर सकते हैं।

दरअसल, बिहार बोर्ड 10वीं की परीक्षा 15 फरवरी से शुरू होकर से 23 फरवरी 2024 तक आयोजित की गई थी। इस बार 1694781 स्टूडेंट्स ने 10वीं परीक्षा के लिए पंजीकरण कराया था जिसमें 872194 लड़कियां और 822587 लड़के हैं। कॉपी चेकिंग व टॉपरों की वेरिफिकेशन का काम पूरा हो चुका है।अब बस बिहार बोर्ड आज रविवार को नतीजे जारी करेगा।

मालूम हो कि, पिछले साल बिहार बोर्ड 10वीं में 81.04 फीसदी परीक्षार्थी सफल हुए थे। पिछले साल साल 2022 की तुलना में 1.16 फीसदी ज्यादा रिजल्ट था। मेरिट लिस्ट में 90 विद्यार्थी शामिल थे। टॉप-पांच में 21 विद्यार्थी शामिल थे। शेखपुरा के इस्लामिया हाई स्कूल का छात्र मो. रुम्मान अशरफ ने 97.8 फीसदी यानी 489 अंक लाकर राज्य में टॉप किया था। जो छात्र एक यो दो विषयों में फेल होंगे, उन्हें कंपार्टमेंटल परीक्षा में बैठकर पास होने का मौका मिलेगा।

आपको बताते चलें कि,  वर्ष 2022 में 79.88 फीसदी परीक्षार्थी सफल हुए थे। मेधा सूची में पहले तीन स्थान पर छह विद्यार्थी थे। इनमें दो छात्र और चार छात्राओं ने कब्जा जमाया था। साल 2022 में मैट्रिक में प्रथम स्थान प्राप्त करने वाली छात्रा औरंगाबाद की रामायणी राय थी। रामायणी को 487 अंक (97.40 फीसदी) प्राप्त हुए थे, जो एक रिकॉर्ड था, वह भी इस बार टूट गया था।

Bihar Board 10th Result 2024: वेबसाइट क्रैश हो जाए तो कैसे देखें मैट्र‍िक का र‍िजल्‍ट? जानें प्रोसेस

बिहार बोर्ड के 12वीं का रिजल्ट 23 मार्च 2024 को आ चुका है, जिसके बाद अब जल्द ही मैट्रिक का रिजल्ट आने वाला है। बीते कुछ सालों से बिहार बोर्ड 12वीं के परिणाम आने के 8 से 10 दिन के अंदर मैट्रिक का रिजल्ट आ जाता है। इसलिए उम्मीद की जा रही है कि बीएसईबी इस बार 30 या 31 मार्च 2024 को बिहार बोर्ड की 10वीं कक्षा के परिणाम घोषित कर सकता है।

रिजल्ट वाले दिन सभी छात्र सुबह से ही बार-बार वेबसाइट चेक करने लगते हैं। इसकी वजह से कभी-कभार वेबसाइट काम नहीं करती है। इसके अलावा कई बार तकनीकी खराबी के कारण भी वेबसाइट क्रैश हो जाती है। हालांकि रिजल्ट वाले दिन अगर वेबसाइट क्रैश होती है, तो फिर भी परिणाम चेक कर सकते हैं। आइए जानते हैं वेबसाइट क्रैश होने पर कैसे आप मैट्रिक का रिजल्ट देख सकते हैं।

वेबसाइट क्रैश हो जाए तो कैसे चेक करें रिजल्‍ट?

रिजल्‍ट वाले दिन अगर किसी भी वजह से वेबसाइट क्रैश हो जाती है, तो आप एसएमएस के जरिए बिहार बोर्ड के 10वीं के परिणाम देख सकते हैं। आइए स्टेप-बाय-स्टेप जानते हैं एसएमएस के जरिए रिजल्ट चेक करने के पूरे प्रोसेस के बारे में।

  1. बिहार बोर्ड मैट्रिक का रिजल्ट देखने के लिए नए संदेश में BIHAR10 स्पेस (रोल नंबर) डालें।
  2. संदेश लिखने के बाद आप ये मैसेज 56263 मोबाइल नंबर पर भेज दें।

  3. मोबाइल नंबर पर मैसेज भेजते ही, आपके फोन पर एसएमएस के जरिए रिजल्ट की कॉपी आ जाएगी।

  4. फ्यूचर के लिए आप रिजल्ट का स्क्रीनशॉट अपने मोबाइल फोन में सेव कर सकते हैं।

बीएसईबी का हेल्पलाइन नंबर क्या है?

बिहार बोर्ड की 10वीं के रिजल्ट से जुड़ा अगर आपका कोई सवाल है, तो इसके लिए बीएसईबी द्वारा जारी किए गए हेल्पलाइन नंबर पर कॉल करके भी संपर्क कर सकते हैं। इसके अलावा रिजल्ट वाले दिन वेबसाइट क्रैश होती है, तो आप हेल्पलाइन नंबर पर कॉल करके भी रिजल्ट जान सकते हैं। बिहार विद्यालय परीक्षा बोर्ड का ऑफिशियल हेल्पलाइन नंबर 06122230009 है।

बिहार बोर्ड मैट्रिक परीक्षा का रिजल्ट दो दिन में किसी भी वक्त, यहां जानें कैसे देखें नतीजे?

पटना : बिहार विद्यालय परीक्षा समिति अगले दो दिनों में कभी भी मैट्रिक वार्षिक परीक्षा 2024 का रिजल्ट जारी कर सकता है. समिति के अध्यक्ष आनंद किशोर ने इंटरमीडिएट परीक्षा के रिजल्ट जारी करते समय स्पष्ट कर दिया था कि 31 मार्च तक हर हाल में मैट्रिक परीक्षा के रिजल्ट जारी हो जाएंगे. बिहार विद्यालय परीक्षा समिति ने मैट्रिक वार्षिक परीक्षा 2024 के रिजल्ट्स को लेकर टॉपर्स वेरिफिकेशन की प्रक्रिया गुरुवार को कंप्लीट कर ली है।

जल्द जारी होगा मैट्रिक परीक्षा का रिजल्ट : टॉपर्स वेरिफिकेशन के बाद रिजल्ट बनाने की प्रक्रिया भी आखिरी चरण में है. समिति के आधिकारिक सूत्रों की माने तो 30 मार्च अथवा 31 मार्च को कभी भी मैट्रिक वार्षिक परीक्षा 2024 का परिणाम जारी हो सकता है. बिहार बोर्ड के मैट्रिक वार्षिक परीक्षा 2024 में इस बार 1694781 विद्यार्थियों ने रजिस्ट्रेशन कराया था. इसमें छात्रों से अधिक छात्राओं की संख्या थी. छात्रों की संख्या 822587 थी वहीं छात्राओं की संख्या 872194 थी।

यहां देखें रिजल्ट : परीक्षा का आयोजन 15 फरवरी से 23 फरवरी तक प्रदेश के विभिन्न परीक्षा केंद्रों पर आयोजित किया गया था. रिजल्ट देखने के लिए छात्र समिति के आधिकारिक वेबसाइट www.biharboardonline.bihar.gov.in पर जाकर रिजल्ट देख सकते हैं. वेबसाइट पर जाने पर मैट्रिक रिजल्ट 2024 का ऑप्शन आएगा. इसके बाद रोल कोड रोल नंबर डालने के बाद रिजल्ट खुल जाएगा. रिजल्ट का पीडीएफ डाउनलोड कर विद्यार्थी इसे सेव कर सकते हैं।

टॉपर्स को मिलेगा पुरस्कार : गौरतलब है कि पिछले साल बिहार बोर्ड के मैट्रिक परीक्षा में विद्यार्थी सफल हुए थे और टॉप फाइव में 21 विद्यार्थी शामिल थे. मैट्रिक परीक्षा में प्रथम स्थान प्राप्त करने वाले विद्यार्थी को ₹100000, एक लैपटॉप और एक किंडल इबुक रीडर पुरस्कार के रूप में दिया जाता है. दूसरा स्थान प्राप्त करने वाले को 75000 रुपया एक लैपटॉप और एक किंडल इबुक रीडर दिया जाता है, तीसरा स्थान प्राप्त करने वाले को ₹50000 एक लैपटॉप और एक किंडल इबुक रीडर दिया जाता है. इसके अलावा टॉप टेन में जगह बनाने वाले को भी किंडल इबुक रीडर पुरस्कार दिया जाता है. पिछले वर्ष टॉप 10 में 90 विद्यार्थियों ने जगह बनाई थी।

भागलपुर की बेटी स्वाती कुमारी ने किया जिला का नाम रौशन, 12th कॉमर्स रिजल्ट में बिहार के टॉप 10 में शामिल

बिहार विद्यालय परीक्षा समिति ने शनिवार को इंटर वार्षिक परीक्षा 2024 का रिजल्ट घोषित कर दिया. समिति के अध्यक्ष आनंद किशोर ने परिणाम जारी किया. पिछले छह सालों की तुलना में इस बार का रिजल्ट बेहतर रहा. तीनों संकायों में टॉप-5 में 24 स्टूडेंट शामिल हैं, जिसमें 13 लड़कियां हैं.

पिछले साल की तरह इस बार भी छात्राएं अधिक सफल रही हैं. 88.84% छात्राएं व 85.69% छात्र पास हुए हैं. इस बार कला 87.21% विद्यार्थी उत्तीर्ण रहे, जो पिछले साल से 3.51% अधिक है.

भागलपुर मारवाड़ी कॉलेज की छात्रा सह मंदरोजा की स्वाति कुमारी ने कॉमर्स संकाय में जिला टॉप की है. उन्होंने 459 अंक प्राप्त किये हैं. इस सफलता से परिवार में खुशी का माहौल है. बधाई देने वालों का तांता लगा है. छात्रा ने कहा कि कड़ी मेहनत के बल पर यह सफलता मिली है.

प्रतिदिन रोजाना सात से आठ घंटे खुद से पढ़ाई करती थी. अपने मामा के कोचिंग में भी तैयारी की. कभी-कभी किराना स्टोर भी संभालती थी. स्टोर में व्यस्त रहने के बाद भी वहां तैयारी करती थी. उनका लक्ष्य IPS बनना है. उन्होंने नये छात्रों से कहा कि परीक्षा नहीं, बल्कि लगातार पढ़ाई करें, पिता संतोष कुमार साह बिजनेस करते हैं. मां रूपम देवी हाउसवाइफ हैं.

 

बिहार बोर्ड 12वीं का रिजल्ट जारी, छात्राओं ने मारी बाजी, यहां देखें इंटर के टॉपर्स के नाम

बिहार बोर्ड 12वीं का रिजल्ट जारी हो गया है। परीक्षार्थी अब BSEB की आधिकारिक वेबसाइट biharboardonline.bihar.gov.in पर जाकर परीक्षा परिणाम चेक कर सकते हैं।बिहार विद्यालय परीक्षा समिति के पटना स्थित मुख्य सभागार में समिति के अध्यक्ष आनंद किशोर ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर परीक्षा परिणाम जारी किया। उन्होंने बताया कि इस बार इंटर की परीक्षा में करीब 13 लाख छात्र-छात्राएं शामिल हुए थे। इस बार 87.21 प्रतिशत पास हुए हैं। तीनों संकायों में छात्राओं ने छात्रों से बेहतर प्रदर्शन किया है।

बिहार बोर्ड इंटर रिजल्ट में आर्ट्स में पटना के तुषार कुमार ने टॉप किया है। साइंस में सीवान के मृत्युंजय कुमार ने टॉप किया। कॉमर्स में शेखपुरा की प्रिया कुमारी टॉपर रही हैं। बिहार विद्यालय परीक्षा समिति के अध्यक्ष आनंद किशोर ने बताया कि विज्ञान संकाय में जीएम उच्च विद्यालय इंटर कॉलेज बड़हरिया सीवान के मृत्युंजय कुमार राज्य में सर्वोच्च टॉपर रहे। उन्होंने 481 यानी 96.2% अंक प्राप्त किए हैं। वहीं, आर्ट्स संकाय में तुषार कुमार कॉलेज ऑफ कॉमर्स के छात्र 482 अंक प्राप्त कर 96.4 प्रतिशत अंक लाकर टॉपर बने। वाणिज्य में शेखपुरा की छात्रा प्रिया कुमारी 478 यानी 95.6% अंक प्राप्त किया।

साइंस में टॉप 5 में 11 विद्यार्थी, आर्ट में 5 और कॉमर्स में टॉप 5 में 8 विद्यार्थी हैं। इस प्रकार तीनों संकाय मिलाकर कुल 24 विद्यार्थी टॉप 5 पोजिशन पर रहे हैं। बिहार बोर्ड 12वीं का रिजल्ट जारी हुआ। इस वर्ष इंटर का रिजल्ट कुल 87.21 फीसदी रहा। स्ट्रीम वाइज रिजल्ट की बात करें तो साइंस का रिजल्ट 87.7 फीसदी, कॉमर्स का रिजल्ट 94.88 फीसदी और आर्ट्स का रिजल्ट 86.15 फीसदी रहा।

इंटर टॉपर की सूची

विज्ञान संकाय :मृत्युंजय कुमार, GM उच्च विद्यालय शाह इंटर कॉलेज सीवान (481 अंक)

आर्ट्स संकाय :तुषार कुमार, कॉलेज ऑफ़ कॉमर्स आर्ट एंड साइंस, पटना अंक (482 नंबर)

कॉमर्स संकाय :प्रिया कुमारी, महात्मा गांधी आदर्श उच्च विद्यालय, शेखपुरा (478 अंक)