Category Archives: Naugachia

भागलपुर : नवगछिया के सौरभ भगत बने डीएसपी,लोगों ने दी बधाई

भागलपुर : नवगछिया बाजार के भगत मेहल्ला निवासी सौरभ भगत के डीएसपी बनने पर नवगछिया के लोगों ने बधाई दी है। सौरभ बाजार के दुर्गा स्थान के पास व्यवसायी ओम प्रकाश भगत और गृहणी रेखा देवी के पुत्र हैं। उनकी सफलता पर नप अध्यक्ष प्रतिनिधि डब्लू यादव, पार्षद मुन्ना भगत,बाल वैज्ञानिक अभिषेक भगत, पार्षद नागेश्वर भगत, मुकेश राणा, शाहजहा ने बधाई दी है।

सौरभ ने अपनी सफलता का श्रेय अपने माता-पिता के साथ डीएवी पब्लिक स्कूल की दिवंगत प्राचार्या दीप्ति दत्ता को दी है। सौरभ ने 2013 में डीएवी मथुरापुर से मैट्रिक व बोकारो चिन्माया स्कूल से 12वीं की परीक्षा पास की। सौरभ अभी दिल्ली रेलवे में अकाउंट असिस्टेंट हैं।

रितिका बनीं आपदा प्रबंधन में पदाधिकारी

भागलपुर। नयाबाजार सखीचन्द घाट रोड निवासी रितिका (कोमल) बीपीएससी परीक्षा में उत्तीर्ण होकर आपदा प्रबंधन विभाग में पदाधिकारी बनी हैं। वह गोपाल रजक की पुत्री हैं। युवा जदयू के राष्ट्रीय सचिव राकेश ओझा के नेतृत्व में मोहल्लेवासियों ने बधाई दी।

सास-ससुर की सेवा ही नारी का धर्म : अनुराग कृष्ण शास्त्री

नवगछिया बाल भारती विद्यालय में चल रहे सात दिवसीय श्रीमद्भागवत कथा के छठे दिन बुधवार को वृंदावन से आए भागवत कथावाचक अनुराग कृष्ण शास्त्री उर्फ श्री कन्हैया जी ने भागवत कथा में रासलीला, श्री कृष्ण मथुरा गमन, गोपी उद्धव संवाद व रुक्मिणी मंगल वर्णन किया।

उन्होंन कहा कि बड़े-बुजुर्ग, सास, ससुर व पति की सेवा करना ही नारी का धर्म है। जो बिना कुछ चाहे सिर्फ प्रीतम का सुख चाहे उसका नाम प्रेम है। मौके पर श्री श्याम भक्त मंडल की तरफ से भागलपुरी सिल्क चादर व बुके देकर अनुराग कृष्ण शास्त्री का सम्मान किया गया।

आयोजन को सफल बनाने में अमित अग्रवाल, मुकेश चिरानिया, रितेश मांवडिया, अशोक केडिया, आदित्य सरार्फ, अमन सरार्फ, श्री धर शर्मा, विक्रम शर्मा, विश्वास शर्मा, राकेश चिरानिया, नीरज केजरीवाल, केशव सरार्फ, अमित चिरानिया, विशाल चिरानिया, मुरारी चिरानिया, बिकाश चिरानिया आदि थे।

ट्रिपल मर्डर करनेवाले बाप बेटा पूर्णिया से गिरफ्तार

भागलपुर : नवगछिया पुलिस जिला के गोपालपुर थाना क्षेत्र के नवटोलिया गाँव में प्रेम विवाह से नाराज पिता पुत्र ने अपने बेटी,दामाद और डेढ़ साल की अबोध नतिनी की बेरहमी से रड से पीटने के बाद गोली मारकर हत्या कर दी थी।

इस घटना को लेकर नवगछिया में हड़कंप मच गई पुलीस ने कसम खाई थी कि हर हाल में अपराधी को बख्शा नहीं जाएगा।महज 30 घंटे में नवगछिया पुलीस ने पुर्णिया जिले के रूपौली थाना क्षेत्र से दोनो पिता पुत्र को गिरफ्तार कर लिया गया है।

साथ ही एसपी सुशांत कुमार सरोज ने कहा कि अपराधी को इस जघन्य अपराध के लिए जरा भी अफसोस नहीं है पर हमें है हर हाल में इसे कड़ी से कड़ी सजा दिलवाया जाएगा।

साथ ही छापेमारी दल में शामिल अफसर और सशस्त्र बल को पुरस्कृत किया जाएगा।

पिता और भाई बना जल्लाद .. बहन, बहनोई और मासूम की कर दी निर्मम हत्या

बिहार के भागलपुर जिले से एक सनसनीखेज घटना सामने आई है। यहां एक बेटी को लव मैरेज करना भारी पड़ गया। नाराज पिता ने बेटी, दामाद और नातिन की गोली मारकर हत्या कर दी। घटना नवगछिया पुलिस जिला के गोपालपुर थाना क्षेत्र के नवटोलिया गांव की है। घटना के बाद इलाके में सनसनी फैल गई। घटना के बाद लोगों की भारी संख्या में भीड़ इकट्ठा हो गई। घटना मंगलवार शाम की है।

चंदन कुमार उर्फ चंदू के प्रेम को ऐसी नजरलगी कि दो साल बाद ही दंपती को अपनीजान देकर इसकी कीमत चुकानी पड़ी। उसेक्या पता था कि उसकी प्रेम विवाह ज्यादा दिन तक नहीं चल पाएगी। घटना के बाद गांव में मातम का का माहौल है। सभी की आंखें चंदन और चांदनी के मृत शरीर कोदेखकर कम मगर उसके 2 वर्ष की मासूम रोशनी को देख रो रहा है। सभी एक ही बात कह रहे थे आखिर उस बेचारी ने किसी का क्या बिगाड़ा जो उसे मार डाला।

चंदन को गांव में शादी करना रास ना आया पहले भी परिवार मना करते थे। मगर प्रेम केआगे सब अंधा होता है लड़की के पिता पप्पूसिंह इतने निर्दयी निकलेंगे वह समाज के लोगों ने नहीं सोचा था। अपनी ही बेटी को इस तरह सारे शाम मौत के घाट उतार देंगे यह कल्पना के परे था।

पप्पू सिंह ने पहले भी धमकी दी थी कि शादी के बाद गांव में रहना मुश्किल होगा। मगर दोनों ने इस बात की परवाह किए बिना कोर्ट मैरेज कर लिया। करीब 2 वर्ष बीत जाने के बाद उन्हें लगा कि मामला अब शांत हो गया है। चांदनी को लग रहा था कि पिताजी शांत हो जाएंगे और उन्हें अपना लेंगे।

मगर चांदनी के पिता कुछ और ही खिचड़ी पका रहे थे। पिता को अभिमान था कि उसकी बेटी उससे बाहर नहीं है जिस तरह उसने अपनी बड़ी बेटी की शादी धूमधाम से की थी अपनी छोटी बेटी की शादी धूमधाम से करना चाहते थे। मगर छोटी बेटी चांदनी कुमारी ने उनके अरमानों पर पानी फेर दिया था । इसी गुस्से से पप्पू बदले की आग में सु लग रहा था। 2 महीने तक मामला शांत होता देख पप्पू ने फिर षड्यंत्र रचा अपने बेटे धीरज कुमार के साथ उसने अपने दामाद बेटी और पत्नी की हत्या कर दी।

एक माह पहले ही चंदन बाहर से लौटा था। चंदन शादी के बाद लगातार हो रहे विवाद के कारण परेशान रहता था।

खुद को मुख्यमंत्री और पीएम उम्मीदवार बताने वाला कांग्रेस नेता ठगी के आरोप में गिरफ्तार

नौकरी देने के नाम पर ठगी के मामले में एक कथित कांग्रेस नेता संजीव कुमार सिंह को नवगछिया पुलिस ने दिल्ली के उत्तम नगर स्थित उसके आवास से गिरफ्तार किया। अभियुक्त को द्वारका कोर्ट से 72 घंटे का ट्रांजिट रिमांड हासिल कर उसे बिहार लाया जा रहा है।

संजीव कुमार सिंह खुद को कांग्रेस का बड़ा नेता बताता है और अपना दफ्तर कांग्रेस के दिल्ली मुख्यालय 24 अकबर रोड में होने की बात करता है। ये शख्स आगामी चुनावों में खुद को मुख्यमंत्री और प्रधानमंत्री पद का उम्मीदवार भी बताता है। वह पूर्व में उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव पर भी गंभीर आरोप लगा चुका है कि करोड़ों की रकम लेकर उसे 2019 के लोकसभा चुनाव का टिकट नहीं दिया गया। नवगछिया के नगरह निवासी संजीव सिंह पर नवगछिया के नवादा निवासी चन्देश्वरी सिंह ने नौकरी के नाम पर चार लाख रुपये की ठगी का आरोप लगाते हुए प्राथमिकी दर्ज करायी थी। उसके खिलाफ नवगछिया व्यवहार न्यायालय ने ठगी के केस में कुछ दिनों पूर्व स्थाई वारंट निकाला था। शनिवार को गिरफ्तार करने के बाद रविवार को उसे द्वारका कोर्ट में पेश किया गया। बुधवार को उसे नवगछिया की अदालत में पेश किया जाएगा। खुद को सुप्रीम कोर्ट का वकील भी बताने वाले संजीव के खिलाफ ठगी का मामला 2013 का बताया जा रहा है।

नवगछिया रेलवे स्टेशन पर आत्महत्या का प्रयास, असम का है युवक

बिहार के नवगछिया रेलवे स्टेशन से एक अजीबोगरीब मामला सामने आया है. जहां असम का एक व्यक्ति अचानक नवगछिया रेलवे स्टेशन के प्लेटफार्म नंबर दो के फूट ओवर ब्रिज से आत्महत्या की कोशिश की. तभी आरपीएफ ने सूझबूझ से उसे बचा लिया. आरपीएफ जवानों ने फौरन उसे अस्पताल में भर्ती कराया. जहां उसकी हालत गंभीर बनी हुई है. आत्महत्या का प्रयास का पूरी घटना CCTV में कैद हो गई.नवगछिया स्टेशन पर सुसाइड का प्रयास:नवगछिया स्टेशन पर सुसाइड करने का प्रयास करने वाला पीड़ित व्यक्ति की पहचान असम के कामरूप जिला गोरेश्वर थाना के चेउनी निवासी निपेन देका के रूप में की गई.नवगछिया आरपीएफ इंस्पेक्टर मृणाल कुमार ने बताया कि “निपेन देका अम्बेडकर नगर कामख्या एक्सप्रेस से इंदौर से कामख्या जा रहे थे. पांच जनवरी की रात 11 बजे वह नवगछिया स्टेशन पर उतरा. करीब एक बजे रात में स्टेशन के फूट ओवर ब्रिज से आत्महत्या का प्रयास किया.”

उन्होंने बताया कि स्टेशन पर मुस्तैद आरपीएफ जवान चंद्र प्रकाश उसे देखा. उसने फौरन स्टेशन के समाने बने जीआरपी थाना में तैनात सिपाही ने तत्काल दौड़कर लोगों के माध्यम से युवक को बचा लिया. युवक को आननफानन में बेहतर इलाज के लिए नवगछिया अनुमंडल अस्पताल में भर्ती करा दिया गया है. जहां उसकी हालत गंभीर बनी हुई है.

आरपीएफ इंस्पेक्टर मृणाल कुमार ने बताया कि व्यक्ति की पहचान कर उसके परिवार को फोन से जानकारी दे दी गई है. युवक के आत्महत्या के प्रयास से कुछ देर के लिए नवगछिया स्टेशन पर अफरातफरी मच गई. यात्रियों की भीड़ लग गई. युवक के आत्महत्या का प्रयास स्टेशन पर लगे सीसीटीवी में कैद हो गई.

माइक्रो फाइनेंस कंपनी के क्लेक्शन एजेंट ने खुद ही लूट की कहानी बनाकर दर्ज कराया था झूठा केस

28 नवंबर को आशीर्वाद माइक्रो फाइनेंस कंपनी नवगछिया के कलेक्शन एजेंट से लूटकांड का नवगछिया पुलिस ने उद्भेदन किया। सोमवार को नवगछिया पुलिस अधीक्षक सुशांत कुमार सरोज ने प्रेस वार्ता कर बताया कि माइक्रो फाइनेंस कंपनी के क्लेक्शन एजेंट सोनू कुमार ने एक अन्य सहकर्मी के साथ खुद ही लूट की कहानी बनाकर गोपालपुर थाना में लूट का झूठा केस दर्ज करा दिया।

आरोपित कलेक्शन एजेंट मधेपुरा जिला के मुरलीगंज थाना क्षेत्र के भेलाई निवासी सोनू कुमार को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। एसपी ने बताया कि सोनू ने गोपालपुर थाना में अज्ञात के विरुद्ध कलेक्शन का 47 हजार 920 रुपये व एक मोबाइल गोसाईगांव डोमासी के पास लूट का केस दर्ज कराया था। वहीं गोपालपुर पुलिस ने जांच में लूटकांड असत्य पाया। सोनू का मोबाइल उसके पास से ही मिला। कंपनी के मैनेजर विजय कुमार के बयान पर सोनू कुमार व उसके सहयोगी खगड़िया जिला के निवासी सौरव कुमार के विरुद्ध केस दर्ज कराया है। पुलिस उसकी गिरफ्तारी में जुटी है।

रातों-रात करोड़पति बन गया भागलपुर का यह किसान, खाते की रकम देख उड़ गए होश

भागलपुर के एक गरीब किसान के अचानक होश उड़ गए जब उसे पता चला कि उसके खाते में एक करोड रुपये हैं और बैंक ने उसके खाते को फ्रीज कर दिया है। दरअसल यह पूरा मामला पुलिस जिला नवगछिया के गोपालपुर थाना क्षेत्र के अभिया का है जहां के स्थानीय निवासी 75 वर्षिय संदीप मंडल ने अपने पुत्र को पासबुक अपडेट करवाने के लिए एसबीआई बैंक भेजा तो बैंक के कर्मचारियों ने उसे बताया की खाते में कहीं से एक करोड रुपए आ गए हैं जिस वजह से एकाउंट को फ्रीज कर दिया गया है।

यह सुनकर संदीप मंडल का पुत्र हक्का-बक्का हो गया और उल्टे पांव वह घर पहुंचा और पिता को सारी दास्तां बताइ किसान संदीप मंडल ने बताया कि जैसे ही मेरे पुत्र ने यह सारी घटना बताई मैं भागे-भागे बैंक गया और बैंक मैनेजर से जानकारी ली तो उन्होंने बताया कि इस संबंध में आप साइबर थाना में जाकर आवेदन दीजिए वहां से रिपोर्ट आएगा तब जाकर आपका खाता अनफ्रीज किया जाएगा।

किसान संदीप मंडल के अनुसार उनके एसबीआई बैंक के खाते में सिर्फ उनका वृद्धा पेंशन और प्रधानमंत्री किसान सम्मान योजना का पैसा आता है पैसे बिना उनकी मर्जी से खाते में स्थानांतरित हुए हैं, वहीं अचानक इतनी बड़ी रकम बैंक अकाउंट में आ जाने से गरीब किसान की परेशानी भी बढ़ गई है। मामले को लेकर मुख्यालय डीएसपी सुनील कुमार पांडे ने बताया कि जांच में पता चला उनके खाते में लगभग एक करोड रुपए आए हैं, इसके संबंध में तेलंगाना के वारंगल जिला में केस भी हुआ है।

साथ ही बैंक को भी इसके संबंध में नोटिस भेजा गया है मामले की जांच की जा रही है ,तेलंगाना पुलिस अगर संपर्क करती है तो उनका भी पूरा सहयोग करेंगे।मामले को लेकर कई सवाल खड़े हो रहे हैं कि अचानक इतनी बड़ी रकम अकाउंट में कहां से आ गयी और यह पैसे किनके हैं, और क्या यह काले धन को वाइट मनी में तब्दील करने का कोई आसान तरीका तो नहीं क्योंकि नोटबंदी के समय कई ऐसे मामले सामने आए थे जिसमें गरीब लोगों के खाते में बड़ी रकम ट्रांसफर की जा रही थी। और फिर काले धन के सौदागर द्वारा मामूली पैसे देकर उस रकम को खाते से निकाल लिया जाता था।

एसपी नवगछिया ने सब इंस्पेक्टर समेत 3 पुलिसकर्मियों को किया सस्पेंड

भागलपुर के नवगछिया एसपी सुशांत कुमार सरोज ने कार्य में लापरवाही को लेकर एसआई समेत तीन पुलिस कर्मियों को निलंबित कर दिया है। कार्य में लापरवाही करते हुए तीनों पुलिसकर्मियों को रंगे हाथ पकड़ा था।

रात्रि में औचक निरीक्षण करने निकले एसपी रंगरा थाना पहुंचे जहां थाना का निरीक्षण करने के दौरान थाने में मौजुद लैंडलाइन नंबर और वायरलेस को बंद पाया, जिसको लेकर एसपी ने रंगरा थाने में मौजुद एसआई संदीप कुमार झा से पूछा तो एसआई के द्वारा संतुष्ट युक्त जवाब नही दिया गया जिसके बाद नवगछिया एसपी ने कार्य में लापरवाही बरतने को लेकर एसआई संदीप कुमार झा को तत्काल प्रभाव से सस्पेंड कर दिया। वहीं औचक निरीक्षण के दौरान इमरजेंसी डायल 112 के दो पुलिस कर्मियों को भी सस्पेंड किया है।