28 नवंबर को आशीर्वाद माइक्रो फाइनेंस कंपनी नवगछिया के कलेक्शन एजेंट से लूटकांड का नवगछिया पुलिस ने उद्भेदन किया। सोमवार को नवगछिया पुलिस अधीक्षक सुशांत कुमार सरोज ने प्रेस वार्ता कर बताया कि माइक्रो फाइनेंस कंपनी के क्लेक्शन एजेंट सोनू कुमार ने एक अन्य सहकर्मी के साथ खुद ही लूट की कहानी बनाकर गोपालपुर थाना में लूट का झूठा केस दर्ज करा दिया।

आरोपित कलेक्शन एजेंट मधेपुरा जिला के मुरलीगंज थाना क्षेत्र के भेलाई निवासी सोनू कुमार को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। एसपी ने बताया कि सोनू ने गोपालपुर थाना में अज्ञात के विरुद्ध कलेक्शन का 47 हजार 920 रुपये व एक मोबाइल गोसाईगांव डोमासी के पास लूट का केस दर्ज कराया था। वहीं गोपालपुर पुलिस ने जांच में लूटकांड असत्य पाया। सोनू का मोबाइल उसके पास से ही मिला। कंपनी के मैनेजर विजय कुमार के बयान पर सोनू कुमार व उसके सहयोगी खगड़िया जिला के निवासी सौरव कुमार के विरुद्ध केस दर्ज कराया है। पुलिस उसकी गिरफ्तारी में जुटी है।