Category Archives: National

‘खेला नहीं फ्लोर टेस्ट में मेला लगेगा’ JDU का दावा, मनोज झा का पलटवार- ‘RJD को नहीं जानते’

जनता दल यूनाइटेड के मुख्य प्रवक्ता नीरज कुमार ने दावा किया है कि एनडीए के सभी 128 विधायक एकजुट हैं. उन्होंने कहा कि खेला तो विपक्षी खेमे में होगा. कांग्रेस विधायकों के हैदराबाद शिफ्ट करने पर जेडीयू प्रवक्ता ने कहा कि कांग्रेस के विधायकों के फोन स्वीच ऑफ हैं. विधायक धोती पहनकर मंदिर में कसम खा रहे हैं. उन्होंने कहा कि 12 फरवरी को आरजेडी और कांग्रेस के विधायक भी मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के समर्थन में वोट करेंगे।

”बिहार में जो लोग दावा कर रहे हैं खेला होगा? यहां मेला लगेगा. मेला ऐसा कि गठबंधन के घटक दल, कांग्रेस के विधायकों को मंदिर-मंदिर ले जाकर तेलंगाना में कसम खिलाया जा रहा है, कि महादेव का कसम खाओ कि तुम पार्टी के साथ रहोगे. राष्ट्रीय जनता दल के विधायक लापता है, उनका फोन स्वीच ऑफ है. जिनका मोबाईल ही स्वीच ऑफ है, जिनको मंदिर मंदिर कसम खिलाया जा रहा है. माननीय नीतीश कुमार का काम बोलता हैं, इसका असर 12 फरवरी के फ्लोर टेस्ट पर दिखाई देगा.”- नीरज कुमार, मुख्य प्रवक्ता, जेडीयू

जेडीयू पर आरजेडी का पलटवार: वहीं, जेडीयू प्रवक्ता के दावे पर पलटवार करते हुए आरजेडी सांसद मनोज झा ने कहा कि खेला तो होकर रहेगा. उन्होंने कहा कि 17 साल बनाम 17 महीने के उपलब्धि से मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के साथ-साथ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और गृहमंत्री अमित शाह भी चिंतित हैं. उन लोगों को डर है कि कहीं एनडीए के विधायक खेल ना कर देंगे।

”ये लोग आरजेडी को नहीं जानते हैं. जब हम अपने सबसे निचले दौर पर थे तब भी लोग सफल नहीं हो सके. अभी तो एक लकीक खींच दी है. 17 साल बनाम 17 महीने, और उस लकीर से सबसे ज्यादा चिंतिंत हैं, मोदी और अमित शाह. हम 12 फरवरी को एक सामान्य दिन की तरह ले रहे हैं. हमारे विधायक विधानसभा जाएंगे और हमेशा की तरह कार्यवाही में हिस्सा लेंगे.”- डॉ. मनोज झा, राज्यसभा सांसद, राष्ट्रीय जनता दल

केके पाठक ने सक्षमता परीक्षा को लेकर दिए बड़े संकेत, अब 3 नहीं बल्कि मिल सकते हैं इतने मौके

शिक्षा विभाग के अपर मुख्य सचिव केके पाठक ने सीतामढ़ी में नियोजित शिक्षकों के लिए आयोजित किए जाने वाले सक्षमता परीक्षा को लेकर बड़ा संकेत दिया है। बिहार के लगभग साढ़े तीन लाख नियोजित शिक्षकों को सक्षमता परीक्षा में पास होने के लिए अब तीन के बजाय पांच मौके मिल सकते हैं। नियोजित शिक्षकों के विरोध के बाद विभाग ने सक्षमता परीक्षा के अटेंप्ट बढ़ाने पर विचार कर रहा है।

सीतामढ़ी में डायट भवन के निरीक्षण के दौरान केके पाठक ने कहा कि तीन के बजाय पांच अटेंप्ट करने में कोई बड़ी बात या समस्या नहीं है।सक्षमता परीक्षा में नियोजित शिक्षकों को तीन के बदले पांच मौके मिल सकते हैं। उन्होंने कहा कि परीक्षा से डरने की जरूरत नहीं है। सक्षमता परीक्षा में बहुत ही सरल प्रश्न पूछे जाएंगे। सक्षमता परीक्षा के सवाल बीपीएससी एग्जाम की तरह कठिन नहीं होंगे।

केके पाठक ने कहा है कि अभी परीक्षा पास करने को तीन मौके दिए जा रहे हैं लेकिन जरूरत पड़ी तो इसे बढ़ाकर पांच किया जाएगा, इसमें कोई बड़ी दिक्कत नहीं है। टीचर्स को रिफ्रेश करने के लिए सक्षमता परीक्षा कराई जा रही है। हर 6 माह पर शिक्षकों को प्रशिक्षण दिए जाएंगे। सभी नियोजित शिक्षक निर्भीक होकर इस परीक्षा में भाग लें। उन्होंने डायट के सभी डायरेक्टर को निर्देश दिया गया है कि शिक्षकों को कंप्यूटर का ज्ञान भी दें। आने वाला समय पूरी तरह डिजिटल होगा।

 

 

 

‘ममता ने मुसलमानों के लिए रेड कारपेट बिछाया’ गिरिराज बोले- चुनाव में बंगाल जाएंगे योगी.. हिम्मत है तो रोक लें

बेगूसराय पहुंचे केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने एक बार फिर बंगाल की ममता बनर्जी सरकार पर हमला बोला है। उन्होंने कहा है कि बंगाल में अभी जो सरकार चल रही है वह दोहरी नीति से चल रही है। रोहंगिया मुसलमानों के लिए वहां रेड कारपेट बिछाया जा रहा है जबकि बंगाल की सरकार एक धर्म विशेष की संरक्षक है तो वहीं बंगाल में योगी आदित्यनाथ का विरोध करने की बात हो रही है।

गिरिराज सिंह ने दावा करते हुए कहा कि चुनाव के दौरान हम लोग बंगाल जरूर जाएंगे जिसको हिम्मत है रोक के बता दे। सीएम योगी आदित्यनाथ ऐसे मुख्यमंत्री हैं जो सबके प्रिय हैं। वहीं उन्होंने बिहार की नई सरकार के फ्लोर टेस्ट पर बेवाकी से बात करते हुए कहा कि आज जो लोग दावा कर रहे हैं उन्हें समझना चाहिए कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के पास इतने विधायक हैं जिससे कि वह स्वाभाविक रूप से मुख्यमंत्री हैं और बने रहेंगे।

उन्होंने केंद्र सरकार पर हमला बोलते हुए कहा कि पूरा देश इस बात को देख चुका है और सदन में भी इस बात की चर्चा हो चुकी है कि वर्ष 2004 से लेकर 2014 तक किस सरकार भ्रष्टाचार में फंसी रही और भारत की वित्तीय हालत इतनी बदतर कर दी की वह कहीं का नहीं रहा। आज नरेंद्र मोदी की सरकार ने एक बार फिर दोबारा अर्थव्यवस्था को दुरुस्त किया है और भारत अर्थव्यवस्था की दृष्टि से पांचवें स्थान पर स्थापित हो चुकी है। कांग्रेस ने भारत को कंगाल बनाने का काम किया लेकिन नरेंद्र मोदी की सरकार जब अगली बार आएगी तो भारत की अर्थव्यवस्था तीसरे स्थान पर पहुंच कर रहेगी।

 

अब शादी करने पर भी मिलेंगे 10 लाख रुपए, अपनाएं ये आसान प्रोसेस

अगर आप इंटरकॅास्ट मैरिज करना चाहते हैं तो आपके लिए खुशखबरी है।क्योंकि सरकार ने ऐसे जोड़े को 10 लाख रुपए देने का प्रावधान किया है। अभी तक ये धनराशि 5 लाख रुपए थी।

मुख्य तथ्य

  • जोड़े को दी जाती है प्रोत्साहन धनराशि, पहले दिये जाते थे पांच लाख रुपए
  • नियम व शर्तों  को करना होगा पूरा, जरूरी डॅाक्यूमेंटेशन के बाद मिलती है धनराशि
  • 35 साल से ज्यादा नहीं होनी चाहिए आवेदक की उम्

अगर आप इंटरकॅास्ट मैरिज करना चाहते हैं तो आपके लिए खुशखबरी है. क्योंकि सरकार ने ऐसे जोड़े को 10 लाख रुपए  देने का प्रावधान किया है. अभी तक ये धनराशि 5 लाख रुपए थी. किसी राज्य में ढाई लाख रुपए देने का भी प्रावधान है. हालांकि सरकार ने इसके लिए कुछ नियम व शर्त भी रखी हैं. जिन्हें पूरा करने के बाद ही आप सरकार द्वारा जारी प्रोत्साहन राशि के लिए आवेदन कर सकते हैं. आपको बता दें कि सरकार दो हिस्सों में लाभार्थी के खाते में पैसा क्रेडिट करती है. इसके लिए मैरिज सर्टिफिकेट सहित कई जरूरी डॅाक्यूमेंट्स आपके पास होना जरूरी है।

इन शर्तों को करना होता है पूरा
जानकारी के मुताबिक सरकार आवेदक को दो हिस्सों में दस लाख रुपए देती है. पहले पांच लाख रुपए पति व पत्नी के ज्वाइंट अकाउंट में क्रेडिट किये जाते हैं. उसके बाद पांच लाख रुपए फिक्स डिपॅाजिट अकाउंट में रखे जाते हैं. आपको बता दें कि पहले ये धनराशि सिर्फ पांच लाख रुपए ही थी. जिसे बढ़ाकर अब 10 लाख रुपए कर दिये  गए हैं. इंटरकॅास्ट मैरिज की सबसे बड़ी शर्त ये है कि वर या वधु में से कोई एक दलित समुदाय से होना जरूरी है. तभी आप योजना का लाभ ले सकते हैं. साथ ही दोनों की सालाना आया भी ढाई लाख रुपए से ज्यादा नहीं होनी चाहिए. यदि आप दोनों शर्तों को पूरा करते हैं तो बेहिचक दस लाख रुपए पाने के लिए आवेदन कर सकते हैं।

ये भी जानना जरूरी
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक दोनों में से किसी की भी उम्र 35 साल से ज्यादा नहीं होनी चाहिए. आवेदन के साथ जाति प्रमाण पत्र भी देना जरूरी होता है. इसके अलावा दोनों पति-पत्नी के पास आधार कार्ड और ज्वाइंट अकाउंट होना जरूरी है. यदि आप उपरोक्त सभी कंडीशन को पूरा करते हैं तो आप डॉ सविता बेन अंबेडकर इंटरकास्ट मैरिज स्कीम के तहत आवेदन कर सकते हैं. हालांकि सिर्फ राजस्थान में ही 10 लाख रुपए देने का प्रावधान है. इसके अलावा पूरे देश में इंटरकॅास्ट मैरिज करने वालों को ढाई लाख रुपए दिये जाते हैं।

फ्लोर टेस्ट से पहले सियासी हलचल तेज: BJP-JDU अलर्ट तो तेजस्वी ने बुलाई विधायक दल की बैठक, HAM ने विधायकों को व्हिप जारी किया

बिहार की नई एनडीए सरकार को आगामी 12 फरवरी को विधानसभा में विश्वासमत हासिल करना है। सदन में फ्लोर टेस्ट को लेकर बिहार में सियासी हलचल तेज हो गई है। एक तरफ जहां संभावित खेला को लेकर बीजेपी और जेडीयू अलर्ट हैं तो मांझी ने अपने विधायकों को व्हिप जारी कर दिया है। उधर, फ्लोर टेस्ट को लेकर तेजस्वी यादव ने विधायक दल की बैठक बुला ली है।

दरअसल, नीतीश सरकार की अग्निपरीक्षा का समय जैसे-जैसे नजदीक आ रहा है बिहार में सियासी सरगर्मी बढ़ती जा रही है। नई सरकार के फ्लोर टेस्ट से पहले सत्तापक्ष और विपक्ष अपनी-अपनी रणनीति बनाने में जुट गए हैं। कांग्रेस ने अपने 16 विधायकों को हैदराबाद भेज दिया है तो वहीं बीजेपी के विधायक प्रशिक्षण शिविर के बहाने दो दिनों तक बोधगया के प्रवास पर रहेंगे।वहीं जेडीयू ने भी अपने विधायकों को भोज और विधानमंडल दल की बैठक के बहाने पटना तलब कर लिया है। जेडीयू के विधायक भी दो दिनों तक नीतीश की निगरानी में रहेंगे।

चार विधायकों के बल पर बिहार की सत्ता में शामिल हुई हम भी फ्लोर टेस्ट को लेकर पूरी तरह से एक्टिव हो गई है। पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष संतोष सुमन ने अपने सभी विधायकों को 12 फरवरी को सदन में रहने को कहा है। इसको लेकर हम ने अपने विधायकों को व्हिप जारी किया है। मांझी ने स्पष्ट रूप से कह दिया है कि वे कुर्सी की लालच में किसी के साथ घोखा नहीं कर सकते हैं। वे और उनकी पार्टी मजबूती से सरकार के साथ सरकार के साथ खड़ी है।

उधर, फ्लोर टेस्ट से पहले बिहार में बड़े खेल की बात कहने वाले तेजस्वी यादव ने अपने सरकारी आवास पर विधायक दल की बैठक बुला ली है। कहा जा रहा है कि इस बैठक में आरजेडी चीफ लालू प्रसाद विधायकों को गुरुमंत्र दे सकते हैं। आरजेडी के विधायकों की शनिवार को 3 बजे से तेजस्वी यादव के आवास पर मीटिंग होगी। अगले दो दिनों तक सभी आरजेडी विधायक पटना में ही रहेंगे। बैठक में आने वाले नेताओं के लिए भोज की भी व्यवस्था की गई है। लालू प्रसाद भी बैठक को संबोधित करेंगे और विधानसभा में फ्लोर टेस्ट के दौरान पार्टी की रणनीति की जानकारी देंगे।

बिहार में खेला का डर! फ्लोर टेस्ट से पहले आज बोधगया कूच करेंगे BJP विधायक, नीतीश ने भोज के बहाने सभी MLA को पटना बुलाया

आगामी 12 फरवरी को नीतीश सरकार के फ्लोर टेस्ट को लेकर बिहार में सियासी हलचल तेज हो गई है। एक तरफ जहां विधायकों के पाला बदलने के डर से कांग्रेस ने अपने सभी विधायकों को हैदराबाद शिफ्ट कर दिया है तो वहीं सत्ताधारी दल जेडीयू और बीजेपी को भी विधायकों के टूटने का डर सता रहा है।

दरअसल, बिहार में नई सरकार के गठन के बाद से ही विपक्षी दल फ्लोर टेस्ट से पहले बड़े खेल की बात कह रहे हैं। सत्ता में एनडीए की वापसी के बाद कांग्रेस ने पार्टी में टूट के डर से अपने 16 विधायकों को हैदराबाद शिफ्ट कर दिया है, जो 12 फरवरी को पटना पहुंचेंगे। आरजेडी और कांग्रेस लगातार इस बात का दावा कर रहे हैं कि नीतीश सरकार फ्लोर टेस्ट की अग्निपरीक्षा पास नहीं कर पाएगी।

ऐसे तमाम तरह के दावों से सत्ताधारी दलों में भी खलबली मची हुई है। भले ही जेडीयू और बीजेपी कह रहे हैं कि उनके पास बहुमत का आंकड़ा है और किसी तरह का कोई खेल नहीं होने जा रहा है हालांकि, अंदर ही अंदर उनमें संभावित खेल का डर भी सता रहा है। संभावित खेल के डर से बीजेपी और जेडीयू ने भी अपनी रणनीति बनाई है और विधायकों को एकजुट रखने पर काम कर रहे हैं।

बीजेपी ने बोधगया में 10 और 11 फरवरी को प्रशिक्षण शिविर का आयोजन किया है, जिसमें सभी 78 विधायक, विधान पार्षद और पार्टी के पदाधिकारियों को बोधगया पहुंचने का निर्देश दिया गया है। बीजेपी के सभी विधायक फ्लोर टेस्ट से पहले पटना से दूर रहेंगे। इस प्रशिक्षण शिविर के जरिए बीजेपी अपने विधायकों को संभावित खेल के डर से बोधगया शिफ्ट कर रही है। आज बीजेपी के सभी विधायक बोधगया कूच कर जाएंगे और 12 फरवरी को फ्लोर टेस्ट के दिन पटना पहुंचेंगे।

उधर, 12 फरवरी को विधानसभा में विश्वास मत से पहले जेडीयू ने भी अपने सभी विधायकों को शनिवार तक पटना पहुंचने का निर्देश दिया है। सभी विधायकों को मंत्री श्रवण कुमार के आवास पर शनिवार को आयोजित भोज में आमंत्रित किया गया है। इसके साथ ही जेडीयू ने रविवार को मंत्री विजय कुमार चौधरी के आवास पर अपने विधानमंडल के नेताओं की बैठक बुलाई है। फ्लोर टेस्ट से पहले अगले दो दिनों तक जेडीयू के सभी विधायक नीतीश की नजरों के सामने रहेंगे।

बिहार में खेला शुरू! ‘जीतन राम मांझी अच्छा खेल दिखाएंगे’ मुलाकात के बाद बोले लालू के दूत बनकर आए माले विधायक

जैसे-जैसे नीतीश सरकार के फ्लोर टेस्ट का समय नजदीक आ रहा है, बिहार की सियासत में जोड़-तोड़ की राजनीति तेज हो गई है। नीतीश सरकार विधानसभा में विश्वासमत हासिल नहीं कर सके इसको लेकर बिहार की राजनीति के धुरंधर लालू प्रसाद पूरी तरह से एक्टिव हो गए हैं। लालू ने माले के दो विधायकों को अपना दूत बनाकर जीतन राम मांझी को मनाने के लिए भेजा है।

जीतन राम मांझी और उनके बेटे संतोष सुमन से मुलाकात करने के बाद बलरामपुर से माले विधायक महबूब आलम ने गोल मटोल जवाब दिया और कहा कि जीतन राम मांझी हमारे गार्जीयन हैं, उनके स्वास्थ्य का हाल पूछने के लिए आए थे। खुशी की बात है कि जीतन राम मांझी पूरी तरह से स्वस्थ हैं और मांझी जी अच्छा खेल दिखाएंगे। उन्होंने कहा कि उनकी मांझी से कोई राजनीतिक बात नहीं हुई है।

सियासी उठापटक के बीच मांझी से मुलाकात के सवाल पर माले विधायक महबूब आलम ने कहा कि लंबे समय से हमलोगों की मुलाकात नहीं हुई थी, उनके स्वास्थ्य का हाल पूछने आए थे। इन सब खेल के बीच हमलोग बिल्कुल भी नहीं हैं। खेल करने के पहल में कहीं हमलोगों को किसी ने देखा है, हमलोग इन सबके बीच नहीं हैं।

वहीं माले विधायक सत्यदेव राम ने कहा कि जीतन राम मांझी गरिबों का सवाल उठाते रहे हैं। हम लोग उनसे आग्रह करने आए थे कि आगे भी वे गरीबों के मुद्दों को उठाते रहें। मांझी हमारे गार्जीयन है, उनसे मुलाकात नहीं कर सकते हैं क्या? माले विधायक चाहे जो भी कहें लेकिन मांझी से उनकी मुलाकात के बाद एक बार फिर से जीतन राम मांझी के पाला बदलने के आसार दिख रहे हैं।

 

भागलपुर के प्रॉपर्टी डीलर शंकर यादव को ट्रांजिट रिमांड पर रांची ले गई NIA, गैंगस्टर अमन साहू से सेटिंग का उगलेगा राज

एनआईए की टीम गिरफ्तार प्रॉपर्टी डीलर शंकर यादव को शुक्रवार की दोपहर मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी की अदालत में पेश कर 48 घण्टे की ट्रांजिट रिमांड मांगी। मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी ने अर्जी का अवलोकन कर 24 घण्टे की ट्रांजिट रिमांड को मंजूरी दे दी है। एनआईए की टीम के अनुरोध पर एसएसपी आनंद कुमार ने सुरक्षा दस्ता मुहैया करा रखा था।

एनआईए की टीम ने कड़ी सुरक्षा घेरे में गिरफ्तार शंकर यादव को लेकर रांची के लिए रवाना हो गई। वहां उसे विशेष एनआईए अदालत में पेश करेगी। शंकर को एनआईए आठ फरवरी को बरारी हाउसिंग बोर्ड कॉलोनी स्थित आवास पर छापेमारी कर गिरफ्तार किया था। घर से एक करोड़ 30 लाख रुपये, राइफल, पिस्टल, पांच दर्जन से अधिक कारतूस जमीन के दस्तावेज आदि बरामद हुए थे।

अमन साहू गैंग से नजदीकी रिश्ते के साक्ष्य

एनआईए रांची की टीम इंस्पेक्टर मुकेश कुमार सिन्हा के नेतृत्व में जेल में बंद अमन साहू गैंग से शंकर यादव के नजदीकी रिश्ते के साक्ष्य मिलने पर गिरफ्तार करने पहुंची थी।

अमन साहू का भाई आकाश साहू शंकर यादव के बरारी स्थित घर पर पनाह लेता था। गैंग की तरफ से वसूली गई लाखों की रकम को शंकर जमीन और अन्य धंधों में निवेश किया करता था। मूल रूप से मधेपुरा जिले के रहने वाले शंकर यादव की एक ट्रैक्टर की एजेंसी के अलावा बालू, छर्री, गिट्टी, सीमेंट के अलावा जमीन की खरीद-बिक्री का भी कारोबार है।

एक दिन पूर्व रांची से लौटा था शंकर

आठ फरवरी को एनआईए की छापेमारी के एक दिन पूर्व शंकर रांची से ही भागलपुर लौटा था। उसके रांची प्रवास के दौरान उसकी अमन साहू गिरोह के लोगों से मनी ट्रांजेक्शन, लेवी और बेशकीमती भूखंड पर कब्जे की डील होने की बात कही जा रही है। छापेमारी में एनआईए की टीम को शंकर के कई सहयोगियों से जुड़े दस्तावेज भी हाथ लगे हैं।

शंकर के साथ आधा दर्जन पुलिस पदाधिकारी भी पार्टनर

एनआईए की छापेमारी में जमीन से जुड़े दस्तावेज और एग्रीमेंट पेपर के अलावा हाथ लगी एक डायरी में कई चौंकाने वाली जानकारी सामने आ रही है। भागलपुर में शंकर जमीन की डील में करोड़ों का निवेश कर रखा है। यहां की दो बेशकीमती भूखंड की डील में शंकर के साथ आधा दर्जन दारोगा और इंस्पेक्टर रैंक के पुलिस पदाधिकारी बतौर पार्टनर शामिल हैं। जमीन की खरीद- फरोख्त में अमन साहू गैंग के अलावे उन पुलिस पदाधिकारियों के भी पैसे लगे हुए हैं।

शंकर के साथ जमीन की कई डील में नवगछिया के सधुआ चापर, गोपालपुर प्रखंड के तेरासी, पंचगछिया, सैदपुर, तिनटंगा करारी के अलावा मधेपुरा के चौसा, लौआलगाम, भागलपुर के बाइपास, नाथनगर, मधुसूदनपुर, सबौर और बरारी के कई प्रॉपर्टी डीलर भी शामिल हैं। एनआईए की टीम उनकी अमन साहू गिरोह से जुड़े लोगों से ताल्लुक खंगाल रही है।

न्यायालय में पहुंचे थे दर्जनों करीबी

ट्रांजिट रिमांड पर जब शंकर को एएनआई की टीम लेकर रांची रवाना हो रही थी तब कचहरी परिसर में दर्जनों करीबी टकटकी लगा देख रहे थे। उनमें दो-तीन बेहद करीबी दोस्तों ने स्थानीय अधिवक्ता के अलावा रांची व्यवहार न्यायालय के वकील से मोबाइल पर संपर्क करते देखे गए, ताकि आगे की कानूनी उलझन से शंकर को कैसे उबारा जा सके।

एएनआई की विशेष न्यायालय रांची में शंकर की तरफ से अर्जी देने की भी तैयारी करीबियों ने शुरू कर दी है। सड़क मार्ग से दो लग्जरी गाड़ियों से उंसके करीबी भी रांची रवाना हो गए हैं।

औरंगाबाद में शादी का झांसा देकर तलाकशुदा महिला संग बनाता रहा संबंध, गर्भवती हुई तो सऊदी भागा प्रेमी

औरंगाबाद जिले की एक तलाकशुदा महिला को शादी का झांसा देकर चार वर्ष तक यौन शोषण करने के मामले में सिंहवाड़ा थाने में एक युवक समेत नौ पर प्राथमिकी दर्ज की गई। वरीय पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर यह कार्रवाई की गई है।

महिला गर्भवती हुई तो आरोपी भागा सऊदी

पीड़िता के आवेदन पर सिंहवाड़ा थाना क्षेत्र के निस्ता निवासी विवाहित शहबान अतहर व उसकी मां, अदनान अतहर, शाइस्ता परवीन, फरहत जबीं, मो. दुलारे व उनकी पत्नी कालो खातून और मधुबनी जिला के पतौना थाना क्षेत्र के बरदाहा निवासी शहनवाज व शहबाज को भी नामजद किया गया है।

प्राथमिकी में महिला ने आरोप लगाया शहबान अतहर ने शादी का झांसा देकर चार वर्ष तक यौन शोषण किया। महिला गर्भवती हो गई, तो आरोपी युवक सऊदी अरब मजदूरी करने चला गया।

आरोपी युवक के घरवालों ने महिला को पिला दिया जहर

युवक के स्वजन ने महिला को झांसा देकर 10 अगस्त, 2022 को ऑपरेशन द्वारा गर्भपात करा दिया। उसके बाद महिला को गया शहर में किराया के मकान में रखकर भरोसा दिलाया कि सऊदी अरब से लौटने पर शहबान अतहर उससे निकाह कर लेगा।

आरोपी शहबान अतहर के भाई अदनान अतहर ने महिला को झांसा देकर अपने घर बुलाया। पत्नी, मां व भाभी के साथ मिलकर पीड़िता की हत्या की साजिश रचकर शरबत में जहरीला पदार्थ मिलाकर पिला दिया। तबीयत बिगड़ी तो उसने शोर मचाया जिस पर मोहल्ले के लोग जुट गये।

सऊदी से लौटकर फिर महिला संग किया दुष्कर्म

सभी अचेत हालत महिला को लेकर कमतौल थानाक्षेत्र के ब्रह्मपुर के एक निजी क्लीनिक पर उसका उपचार कराने के बाद उसे वापस गया शहर भेज दिया। इस बीच शहबान महिला को खर्च के लिए रुपये भी भेजता रहा। बाद में शहबान के बहनोई व बहन ने महिला को कोलकाता बुलाया।

वहां पहुंचने पर महिला के साथ मारपीट की गई। इस बीच शहबान सऊदी से लौटकर गांव आया तो उसने महिला को निकाह करने का झांसा देकर फिर से दरभंगा शहर के एक होटल में नौ अक्टूबर, 2023 को बुलाकर महिला के इच्छा के विरुद्ध उसके साथ दुष्कर्म कर मारपीट कर भगा दिया।

इंसाफ मांगने गई तो घरवालों ने पीटा

उक्त घटना के बाद महिला 13 अक्टूबर 2023 को शहबान अतहर के घर निस्ता जाकर घरवालों से इंसाफ की गुहार लगाई। बदले में उसके साथ आरोपी युवक के रिश्तेदारों ने मारपीट की। महिला का आरोप है कि घटना के बाद व शिकायत करने थाने गई तो तत्कालीन थानाध्यक्ष ने कोई कार्रवाई नहीं की।

थक हारकर महिला ने डीआइजी बाबूराम व एसएसपी जगनाथ रेड्डी जगा रेड्डी के कार्यकाल में आवेदन देकर न्याय की गुहार लगाई। जिसके बाद पुलिस हरकत में आई व महिला के आवेदन पर आरोपियों के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज की गई। थानाध्यक्ष मनोज कुमार ने बताया कि एसएसपी के आदेश पर प्राथमिकी दर्ज कर केस का अनुसंधान प्रशिक्षु दारोगा सतीश यादव को सौंपा गया है।